Posted on 31 December 2016 by admin
बी.एस.पी. की राष्ट्रीय अध्यक्ष, सांसद (राज्यसभा) व पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सुश्री मायावती जी ने पैग़म्बर-ए-इस्लाम हज़रत मोहम्मद (स.अ.) के जन्म-दिन मिलाद-उन-नबी के पावन अवसर पर समस्त देशवासियों व ख़ासकर उत्तर प्रदेश के मुस्लिम समाज के लोगों को दिली मुबारकबाद व शुभकामनायें दी हैं।
सुश्री मायावती जी ने आज यहाँ जारी एक बयान में कहा कि पैग़म्बर-ए-इस्लाम की पैदाइश पूरी मानवता के लिये इन्सानियत का संदेश था। वे पूरी दुनिया के लिये रहमत बना कर भेजे गये थे और उन्होंने उस अन्धकार युग में आदमी और आदमी के बीच भेदभाव समाप्त करकेे मसावात (बराबरी) को ज़िन्दगी में अपनाने का जो काम करके दुनिया को दिखाया उससे एक नये रौशन युग की शुरूआत हुयी।
हज़रत मोहम्मद (स.अ.) का जीवन आपसी भाईचारा, करूणा, ग़रीबों, बेकसों व बेसहारा लोगों की मदद करने के साथ-साथ अपने पड़ोसी को भूखा नहीं सोने देने एवं सभी लोगों की भलाई के लियेे प्रेरित करता है। उनके जन्म-दिन पर लोगों को उनके इन्सानियत से परिपूर्ण जीवन एवं आदर्शोंं को याद करके उन्हें अपने जीवन में भी उतारने की कोशिश जरूर करनी चाहिये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 31 December 2016 by admin
भारतीय जनता पार्टी के पिछड़े वर्ग सम्मेलनों के क्रम में 12 दिसम्बर को मुरादाबाद जनपद के कांठ एवं ठाकुरद्वारा विधानसभा में सम्मेलन आयोजित किये गये है।
भाजपा प्रदेश मंत्री एवं पिछड़ा वर्ग सम्मेलन सह प्रभारी अमर पाल मौर्य ने बताया कि पिछड़ा वर्ग सम्मेलन आने वाले विधानसभा चुनाव का निर्णय करेंगे और सपा-बसपा की परिवारवादी और भ्रष्टाचारी राजनीति का सफाया करेंगे।
उन्होंने बताया कि जनपद मुरादाबाद के कांठ विधानसभा में पूर्व सांसद एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग एस0पी0 सिंह बघेल एवं ठाकुरद्वारा विधानसभा में पूर्व एमएलसी हरपाल सैनी पिछड़ा वर्ग सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 31 December 2016 by admin
बी.एस.पी. की राष्ट्रीय अध्यक्ष, सांसद (राज्यसभा) व पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सुश्री मायावती जी ने दिनांक 25.12.2016 को क्रिसमस के शुभ अवसर पर देशवासियों व ख़ासकर ईसाई समाज के लोगों को अपनी हार्दिक बधाई व शुभकामनायें दी हैं।
अपने बयान में सुश्री मायावती जी ने कहा कि अपना भारत देश एक ऐसा चमन है जिसमें हर तरह के फूल खिले हैं और अनेक मज़हब के मानने वाले लोग अपने-अपने धर्म व आस्था के हिसाब से अपना जीवन स्वतंत्रतापूर्वक व्यतीत करते हैं। हमें अपने पवित्र संविधान के हिसाब से ही हर मज़हब का सम्मान करना चाहिये। इसी में देश का हित निहित हैं व यहाँ की जनता का कल्याण एवं खुशहाली।
इन्होंने कहा कि मैं सभी के लिए शुभ क्रिसमस और ख़ुशहाल नये साल की कामना करती हूँ। ईश्वर करे कि यह क्रिसमस आशा और प्रसन्नता के साथ-साथ मित्रता और भाईचारे की भावना मनाने का एक अवसर हो। कुदरत से प्रार्थना है कि देश में सभी देशवासियों के हृदय में प्रेम, करुणा और उदारता का प्रकाश हो और इनमें आपसी शांति व सौहार्द भी बना रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 31 December 2016 by admin
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालया के माधव सभागार में बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के 61वें परिर्निवाण दिवस पर श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय मंत्री डा0 महेन्द्र सिंह ने कहा कि एक राष्ट्र एक विधान ओर एक निशान के पक्षधर बाबा साहब थे। पंड़ित श्यामा प्रसाद मुखर्जी भी उक्त विचारों के आधार पर ही जनसंघ की नींव डाली थी। संविधान के निर्माता के रूप में जो पहचान है कही उसे बड़ा काम उन्होंने दलित समाज को उनका सम्मान और अधिकार दिलाने का काम किया। नेहरू सरकार द्वारा जब धारा 370 पेश करने को कहा तब उन्होंने उस विभाजनकारी धारा का विरोध किया और संविधान सभा के सामने पेश नहीं किया। दूसरे सदस्य ने पेश किया।
अध्यक्षता करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष रामनरेश रावत ने कहा कि बाबा साहब अम्बेडकर युग दृष्टा थे। दुनिया के बड़े अर्थशास्त्री थे। बाबा साहब ने सन् 1932 में ‘‘प्राबलम्ब आफ द रूपीज’’ थीसिस पर पीएचडी मिली थी। उसी पुस्तक में उन्होंने कहा था कि कागजी मुद्रा प्रति दस वर्ष में चलन से बाहर करके नयी मुद्रा लानी चाहिए।
इस अवसर पर हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि बाबा साहब को सच्ची श्रद्धाजंलि उनके स्वप्नों का भारत बनाना जो कार्य भारत के प्रधानमंत्री आदरणीय नरेन्द्र मोदी जी कर रहे है। प्रधानमंत्री मोदी जी की सरकार गरीबों को समर्पित सरकार है।
प्रदेश महामंत्री अनुसूचित जाति मोर्चा रामचन्द्र कनौजिया ने अभ्यागतो का आभार व्यक्त किया। उक्स अवसर पर शिव भूषण सिंह, अजय सिंह, अम्बरीश रावत, रामचन्द्र बनौधा, विद्यासागर अवस्थी, चैधरी जगदीश धानुक, राज किशोर रावत, उमेन्द्र प्रताप, शनी श्रीवास्तव, राहुल तिवारी आदि उपस्थित थे। उपस्थित सभी लोगों ने तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयलालिता जी को कुछ क्षण मौन रखकर श्रद्धाजंलि दिया तथा उन्हें गरीबों का हितैषी, लोकप्रिय, जननेता बताया। उक्त सभी उपस्थित लोगों के साथ डा0 बी0आर0 अम्बेडकर की हजरतगंज चैराहे पर लगी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 31 December 2016 by admin
भारतीय जनता पार्टी पिछडा वर्ग सम्मेलनों के माध्यम से प्रत्येक विधानसभा स्तर पर जनसंवाद स्थापित कर उत्तर प्रदेश में परिवर्तन का शंखनाद कर रही है। 20 दिसम्बर 2016 को आगरा कैन्ट-आगरा ग्रामीण विधानसभा में पिछड़ा वर्ग सम्मेलन को पूर्व मंत्री नवाब सिंह नागर एवं पूर्व विधायक उदयभान जी, छाता-गोवर्धन विधानसभा में पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग एसपी सिंह बघेल, करहल-मैनपुरी विधानसभा में राष्ट्रीय अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग दारा सिंह चैहान, पूर्व मंत्री विनय शाक्य एवं पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाजयुमो राजेश यादव, बरौली-अतरौली विधानसभा में केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार एवं सांसद राजवीर सिंह, अम्मापुर-पटियाली विधानसभा सम्मेलन को सांसद मुकेश राजपूत एवं क्षेत्रीय प्रभारी दुर्विजय शाक्य, मेहदावल-खलीलाबाद विधानसभा सह प्रभारी उ0प्र0 रामेश्वर चैरसिया एवं प्रदेश महामंत्री अशोक कटारिया, महोबा-चरखारी विधानसभा पूर्व मंत्री हरगोविन्द कुशवाहा एवं पूर्व विधायक सुन्दरलाल लोधी, धामपुर-बड़ापुर विधानसभा में पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य एवं सदस्य प्रदेश कार्यसमिति ओम प्रकाश गोला, आंवला-बिथरी विधानसभा प्रदेश मंत्री धर्मवीर प्रजापति एवं पूर्व विधायक हरपाल सैनी, बिल्सी-बदायूं विधानसभा में पूर्व मंत्री बहोरनलाल मौर्य एवं सदस्य प्रदेश कार्यसमिति ओम प्रकाश गोला, अमरोहा-नौगांव सादात विधानसभा प्रदेश उपाध्यक्ष जसवन्त सैनी एवं पूर्व विधायक लोकेश प्रजापति, गंगोह-थानाभवन सांसद रमेश बिधूड़ी एवं प्रदेश महामंत्री स्वतंत्र देव सिंह पिछड़ा वर्ग सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 31 December 2016 by admin
समाजवादी पार्टी मुख्यालय स्थित सभागार में किसान नेता व भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चैधरी चरण सिंह की जयंती ‘‘किसान दिवस’’ के रूप् में मनायी गई। इस उपलक्ष्य में समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता व सचिव दीपक मिश्र द्वारा चैधरी चरण सिंह के व्यक्तित्व विचार व विरासत पर केन्द्रित पुस्तक ‘‘चैधरी चरण सिंह’’ का विमोचन विधान परिषद सदस्य डा0 अशोक बाजपेयी एवं समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव ओम प्रकाश सिंह ने किया। इस अवसर पर आयोजित संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए प्रदेश महासचिव ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि चरण सिंह किसानों एवं कमजोरों को मुख्य धारा में लाने के लिए सदैव प्रयासरत रहे। उनके महाप्रयाण के बाद यह दायित्व नेताजी मुलायम सिंह यादव व समाजवादी पार्टी निभा रही है। चैधरी चरण सिंह ने हमेशा तानाशाही व हर तरह के मानवीय अन्याय का प्रतिकार किया। श्री मुलायम सिंह यादव चैधरी चरण सिंह के राजनीतिक मानस पुत्र हैं जो उनकी विरासत को पूरी प्रतिबद्धता से आगे बढ़ा रहे हैं।
डा0 अशोक बाजपेयी ने कहा कि जमींदारी का उन्मूलन कर जो भूमि सुधार और किसानों के हित की शुरूआत चैधरी साहब ने किया था, उसे नई राजस्व संहिता लागू कर शिवपाल सिंह यादव ने गति प्रदान की। चैधरी साहब डा0 लोहिया की तरह गांधीवादी समाजवाद के प्रबल पैरोकार थे। किसानों का भला केवल लोहिया व चरण सिंह की नीतियो ंसे ही सम्भव है। लोकभूषा व लोकभाषा की जो राजनीति लोहिया व चरण सिंह की थी वही मुलायम सिंह यादव की है।
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता व सचिव दीपक मिश्र ने कहा कि चैधरी चरण सिंह अर्थशास्त्र व कृषि के उत्कट विद्वान थे। उन्होंने नोटबंदी को भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए अव्यवहारिक व हानिकर बतलाया था। मोरारजी देसाई ने नोटबंदी की थी जिसे चरण सिंह ने प्रधानमंत्री बनने के बाद समाप्त कर दिया। चरण सिंह को ‘‘भारतरत्न’’ घोषित न करना केन्द्र सरकार की गांव, गरीब व किसान विरोधी मानसिकता को दर्शाता है। समाजवादियों की मांग है कि चैधरी साहब के योगदान को सम्मान देते हुए केन्द्र सरकार तत्काल ‘‘भारतरत्न’’ घोषित करें। उनके पूर्व और पश्चात के सभी प्रधानमंत्रियों को भारत रत्न मिल चुकाहै।
स्ंगोष्ठी को उच्च शिक्षा मंत्री शारदा प्रताप शुक्ला, पूर्व मंत्री व विधायक नारद राय, प्रदेश सचिव रघुनन्दन सिंह ‘‘काका’’ विधान परिषद सदस्य मधु गुप्ता, मो0 शाहिद व कार्यालय सचिव वीरेन्द्र सिंह ने भी सम्बोधित किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 31 December 2016 by admin
देश.विदेश नाम है एक अन्तराष्ट्रीय बैण्ड का जो अवध की संगीतमय धरोहर को पाश्चात्य सुरों में पिरोकर संगीतमय प्रस्तुति देता चला आ रहा है। इस बैण्ड की प्रेरणा स्रोत है इतिदा और राहुल मिश्रा । ये दोनो बनारस घराने के विलक्षण प्रतिभा के धनी शास्त्रीय गायक है जो कि स्वनाम धन्य पद्म विभूषण डॉ0 गिरिजा देवी के शिष्य है। इतिदा अमेरिका में रहने के बाद भी अपनी मिट्टी की सौंधी खुशबू को नही भूली है।
इस बैण्ड के अन्य बहुमुखी प्रतिभा के धनी कलाकार है बनारस घराने के गायक राहुल और रोहित मिश्राए सरोद वादक अंशुमान महाराज और विदेशी धरा की सुगन्ध बिखेरते हुए ईदू गफनी ;इजराइल .ड्रम्स द्धए कोनर गालब्रेथ ;स्कॉटलैंड .गिटारद्ध और यहव मेमन ;इजराइल .बासद्ध ।
इस बैण्ड ने सम्पूर्ण विश्व को अपनी प्रस्तुतियों सें मंत्र.मुग्ध कर दिया हैं और अभी अपने भारत प्रवास के दौरान ष्सैफई महोत्सवष् में उ0 प्र0 के माननीय मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी तथा माननीय सासंद श्रीमती डिम्पल यादव जी नें इस बैण्ड की प्रस्तुति की भूरि.भूरि प्रशंसा की हैं और उनकी बेटी ष्अदितिष् नें इस बैण्ड के साथ गाया भी है।
इनकी प्रस्तुतियों में सम्मिलित है उत्तर प्रदेश का लोक संगीतए सूफी तथा बनारस घराने की प्रतिनिधि रचनाये जैसे बन्नोए मस्त कलन्दर और एक बहुत ही खास गाना जानिया हानिया ।
ष्हंगामा म्यूजिकष् नें इसी बैण्ड का ष्देश.परदेशष् के नाम से एक मशहूर ष्फ्यूजन एलबमष् प्रस्तुत किया हैं जिसमें इस बैण्ड की कुछ मौलिक प्रस्तुतियाँ है। यह एल्बम धूम मचा रहा है तथा इसे मशहूर संगीतकार ए0 आर0 रहमान की संस्था ष्फल्न्ज्ञप्ष् ने अनुबंधित किया है । देश परदेस एक मात्र ऐसे बैण्ड के रूप में है जो उत्तर प्रदेश की गंगा जमुनी सांस्कृतिक विरासत का प्रतिनिधित्व करता है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 31 December 2016 by admin
अमेरिकी पत्रिका टाइम्स से टाइम्स पर्सन आॅफ द इयर अवार्ड प्राप्त प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आत्ममुग्ध होने के बजाय इटली के प्रधानमंत्री मैटियो रैंजीसे जनता का सम्मान करना सीखें, जिन्होंने मतदाताओं द्वारा संवैधानिक बदलाव को खारिज करने के बाद प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है।
अम्बेडकर परिनिर्वाण दिवस पर पार्टी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में डा0 अम्बेडकर को श्रद्धा-सुमन अर्पित करने के बाद बहुजन विजय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष केषव चन्द्र ने कहा कि मोदी के आदर्श पूंजीवादी व्यवस्था के प्रतीक गांधी हैं न कि अम्बेडकर। अगर मोदी अम्बेडकर भक्त होते तो वे नोटों पर अम्बेडकर की फोटो लगाते न की गांधी की। अम्बेडकर ने स्पष्ट कहा था कि हर दस साल पर करेंसी बदल देनी चाहिए जबकि गांधी का ऐसा कोई आर्थिक चिंतन था ही नहीं। अम्बेडकर की नकल कर करेंसी बदलना और इसके बावजूद गांधी की फोटो लगाना पूंजीवादी व्यवस्था को बढ़ावा देना ही है। उन्होंने नोटों पर गांधी के बजाय अम्बेडकर की फोटो लगाने की मांग की।
बीवीपी अध्यक्ष ने कहा कि अमेरिकी पत्रिका टाइम्स से टाइम्स पर्सन आॅफ द इयर अवार्ड के लिए जीते नरेन्द्र मोदी को वास्तविक पुरस्कार अमेरिकी पत्रिका के बजाय भारत की जनता से लेना चाहिए जो अब नोटबंदी के मामले में त्राहि-त्राहि कर रही है तथा इन कथित अच्छे दिनों की तुलना में अपने पुराने बुरे दिनों की मांग कर रही है। उन्होंने कहा कि अब यह तय होना चाहिए कि नोटबंदी का उद्देष्य व कार्यषैली दोनों राष्ट्रहित में है या नहीं। अब नोटबंदी पर नेताओं के बयानों के बजाय जनमत संग्रह हो तथा इटली की तरह जनमत संग्रह से प्राप्त परिणामों से यह तय हो कि प्रधानमंत्री अब कुर्सी पर रहें अथवा नहीं।
इटली के प्रधानमंत्री मैटियो रैंजी के इस्तीफे को एक श्रेष्ठ राजनीतिक उदाहरण बताते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि सच्चाई यह है कि मोदी कभी भी रैंजी की ऊँचाई नहीं छू सकते क्योंकि इतिहास में अमर होने की विकलता के चलते वे आम जनता के दुख-दर्द से कोसों दूर हैं। लोग मर रहे हैं, लाषों को लेकर कतारों में खड़े हैं, दवाआंे के अभाव में मासूम बच्चे-बूढे़ सभी मर रहे हैं, शादियाँ टूटने के सदमे से लड़कियांे के पिता मर रहे हैं, घरों में चूल्हे नहीं जल पा रहे हैं। फैक्ट्रियों, भठ्ठों, उद्योगों के बंद होने से मजदूर बेरोजगार हो गये। लाखों की रोजी-रोटी समाप्त हो गयी, किन्तु मोदी अमेरिकी पुरस्कार प्राप्त कर प्रसन्न हैं।
केषव चन्द्र ने कहा कि आधी-अधूरी, बिना सोची-समझी व पक्षपातपूर्ण गतिविधियों का ही नतीजा है कि भ्रष्ट बैंक मैनेजर, चार्टर्ड एकाउन्टेन्ट, कालाबाजारियेव सक्षम लोग मोदी के अभियान को जबरदस्त झटका दे रहे हैं तथा आगे भी देते रहेंगे। जिनके विरूद्ध अभियान था वे तो रास्ते निकाल चुके हैं किन्तु दलित वर्ग व पिछड़े, इस नोटबंदी से सर्वाधिक उत्पीड़ित हो रहे हैं।उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि अगर हिम्मत है तो मोदी नोटबंदी पर रैंजी जैसे जनमत संग्रह कराकर देख लें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 31 December 2016 by admin
शिक्षक कुम्हार की भांति होता है, बच्चा कच्ची माटी की तरह होता है। उसे चाहे तो उस माटी से गणेश बना दें जो वह मूर्तिमान होकर सबके लिये सदा पूजनीय एवं वन्दनीय हो जाता है। अभिभावक भी घर में सच्चे और अच्छे शिक्षक होते हैं। अध्यापकों के साथ-साथ अभिभावक भी बच्चों के सर्वांगीण विकास में अहम् भूमिका अदा करते हैं। ये बातें आज चारबाग स्थित रविन्द्रालय आडोटोरियम में आयोजित एस0एस0 पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में पधारे पूर्व विधायक सुरेश चन्द्र श्रीवास्तव व विद्यासागर गुप्ता ने कही। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चों को अतिथिगणों ने पुरस्कार प्रदान किये।
स्कूल की प्रबन्धक, श्रीमती राजेश्वरी राणा ने समारोह में उपस्थित सभी अभिभावकों, शिक्षकों तथा अतिथिगणों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सबके सहयोग से ही समारोह का कुशलतापूर्वक संचालन संभव हो सका। समारोह में मुख्य रूप से पूर्व विधायक सुरेश चन्द्र श्रीवास्तव, पूर्व विधायक विद्यासागर गुप्ता, भाजपा नेता नरेन्द्र सिंह राणा, अमित गुप्ता, भाजपा मुख्यालय सह प्रभारी अतुल अवस्थी, शिव सिंह व रामचन्द्र जायसवाल आदि उपस्थित रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 31 December 2016 by admin
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने भीषण ठण्ड एवं शीत लहर को देखते हुए गरीबों और निराश्रितों को राहत पहुंचाने के लिए सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था करने और जरूरतमन्दों को कम्बल वितरित कराने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही, उन्होंने जिलाधिकारियों को आवश्यकतानुसार अस्थायी सेल्टर संचालित करने के निर्देश भी दिए है, जिससे शीत लहर के दौरान निराश्रित एवं भवनहीनों को असुविधा न हो। उन्होंने आगाह किया है कि राहत कार्य में किसी भी स्तर पर शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
यह जानकारी देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में सभी जिलों को शीत लहर से बचाव के लिए पर्याप्त धनराशि पहले ही उपलब्ध करायी जा चुकी है। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों से यह भी अपेक्षा की है कि वे सार्वजनिक स्थानों पर जलाए जा रहे अलावों तथा निराश्रितों को उपलब्ध कराए गये सेल्टरों में दी जा रही सुविधा की जांच के लिए अधिकारियों की टीम गठित करें। श्री यादव ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को नगरीय क्षेत्रों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने तथा अस्पतालों में चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं, ताकि शीतलहर के चलते किसी भी प्रकार की कठिनाई जनता को न हो। मुख्यमंत्री ने प्रत्येक दशा में यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि कि अत्यधिक ठण्ड एवं शीतलहरी के कारण किसी की मृत्यु भोजन, वस्त्र, आश्रय एवं चिकित्सा सुविधा के अभाव में नहीं होनी चाहिए।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com