Archive | March 4th, 2016

विषय- हेल्प यू एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा दिनांक 27.02.2016 को आयोजित हेल्प यू जलोटा अकादमी आॅफ स्प्रिचुअल म्यूजिक की प्रस्तुति “हेल्प यू संजीवनी भजन संध्या“ की प्रेस कवरेज के सन्दर्भ में।

Posted on 04 March 2016 by admin

आपको यह सादर अवगत कराना है कि हेल्प यू एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित एवं हेल्प यू जलोटा अकादमी आॅफ स्प्रिचुअल म्यूजिक की प्रस्तुति ”हेल्प यू संजीवनी भजन संध्या” शनिवार, 27.02.2016 को सायं 04ः00 बजे से 7ः00 बजे तक हनुमान मन्दिर, हनुमान सेतु, लखनऊ विश्वविद्यालय के सामने भजन प्रस्तुत किये जायेंगे।

इस संदर्भ में आपसे निवेदन है कि कृपया अपने पत्रकार एवं छायाकार बन्धु को कार्यक्रम की मीडिया कवरेज हेतु निर्देशित करने का कष्ट करें एवं आज के कार्यक्रम दिनांक 27.02.2016 में भी प्रकाशित करने की कृपा करें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

रादेशिक पुष्प प्रदर्शनी में धन्वन्तरि वाटिका राजभवन द्वारा आयुर्वेदीय औषधि पौधों एवं जड़ी-बूटियों का प्रदर्शन

Posted on 04 March 2016 by admin

राजभवन प्रांगण में दिनांक 27 एवं 28 फरवरी, 2016 को आयोजित होने वाली प्रादेशिक शाक-भाजी, फल एवं पुष्प प्रदर्शनी में धन्वन्तरि वाटिका राजभवन द्वारा आयुर्वेदीय औषधि पौधों एवं जड़ी-बूटियों का एक प्रदर्श लगाया जायेगा। धन्वन्तरि वाटिका द्वारा लगाये जाने वाले इस स्टाल से धन्वन्तरि वाटिका राजभवन द्वारा प्रकाशित ‘शतायु की ओर’ के 15वें अंक, ‘आयुर्वेद और स्वास्थ्य’ तथा ‘आयुर्वेदोऽमृतानाम्’ पत्रकों का निःशुल्क वितरण भी किया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि राजभवन में औषधीय पौधों की एक वाटिका ‘धन्वन्तरि वाटिका’ स्थापित है, चिकित्साधिकारी (आयुर्वेद) एवं प्रभारी अधिकारी धन्वन्तरि वाटिका, आयुर्वेदाचार्य डा0 शिव शंकर त्रिपाठी ने बताया कि इस वाटिका की स्थापना 24 फरवरी, 2001 को हुई जिसका उद्घाटन तत्कालीन राज्यपाल, श्री विष्णुकांत शास्त्री द्वारा कुछ औषधि पौधे रोपित कर किया गया था। जिसका मुख्य उद्देश्य आयुर्वेदीय औषधि पौधों के ज्ञान को जन-जन तक पहुँचाना है। उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शनी में पुत्रजीवक, अकरकरा अन्तमूल, वंशलोचन, पुनर्नवा, अस्थिश्रृंखला, काकमाची, सैरेयक, घृतकुमारी, ब्राह्मी, अश्वगंधा, शतावरी, समी, वासा, कुटज, निर्गुन्डी, स्नुही, अर्जुन, हरीतकी तथा गुड़मार आदि 200 से अधिक दुर्लभ जड़ी-बूटियों एवं औषधि पौधों को प्रदर्शित किया जायेगा।
धन्वन्तरि वाटिका, राजभवन द्वारा प्रकाशित पत्रक ‘शतायु की ओर’ कें 15वें अंक के बारे में  चिकित्साधिकारी (आयुर्वेद) एवं प्रभारी अधिकारी धन्वन्तरि वाटिका, डा0 शिव शंकर त्रिपाठी ने बताया कि आज पूरे विश्व का जड़ी बूटी एवं आयुर्वेदिक औषधियों के प्रति आकर्षण बढ़ा है और उनकी गुणवत्ता पर लोगों का ध्यान पुनः आकृष्ट हुआ है। जड़ी बूटी की यह प्राकृतिक सम्पदा अपने देश में असीमित है जरूरत है इनकी पहचान, संकलन, संरक्षण एवं प्रवर्धन की। इसको ध्यान में रखते हुए ‘शतायु की ओर‘ पत्रक के इस 15वंे अंक में कुछ सर्वसुलभ महत्वपूर्ण औषधीय पौधों यथा तुलसी, नीम, गिलोय एवं हरसिंगार के गुण एवं उपयोगों के बारे में सारगर्भित जानकारी का उल्लेख किया गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

आशुतोष टण्डन ‘गोपाल जी‘ द्वारा दिनांक 23.02.2016 को विधान सभा सदन में नियम 301 के अन्तर्गत उठाया गया।

Posted on 04 March 2016 by admin

राजधानी लखनऊ में फैजाबाद रोड गोमती नगर में माननीय उच्च न्यायालय के नवीन परिसर का निर्माण हुआ है जिसमें शीघ्र ही माननीय उच्च न्यायालय शिफ्ट होने की सम्भावना है। जैसे ही उक्त भवन में कार्य आरम्भ होगा, प्रतिदिन हजारों वाहन का आवागमन वहाॅ पर होगा जिसके कारण ट्रैफिक जाम की समस्या की आंशका है। इस समस्या के निदान हेतु फैजाबाद रोड से हाई कोर्ट परिसर में शहर के विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले वाहनों के प्रवेश हेतु एक भूमिगत मार्ग (अण्डर पास) का अतिशीघ्र निर्माण आवश्यक है।
अतः लोक महत्व के अवलिम्बनीय विषय की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट करते हुए उक्त भूमिगत मार्ग (अण्डर पास) के अतिशीघ्र निर्माण कराये जाने हेतु कार्यवाही की मांग करता हूॅ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

आज दिनंाक 25.2.2016, अपरान्ह 02.00 बजे लखनऊ के पूर्व मेयर डा0 दाऊ जी गुप्त जी के निवास नन्द निकेतन पर एक वैश्य गोष्ठी का आयोजन हुआ।

Posted on 04 March 2016 by admin

आज दिनंाक 25.2.2016, अपरान्ह 02.00 बजे लखनऊ के पूर्व मेयर डा0 दाऊ जी गुप्त जी के निवास नन्द निकेतन पर एक वैश्य गोष्ठी का आयोजन हुआ। जिसमंे लखनऊ महानगर के वैश्य उपवर्गो के सम्मानित पदाधिकारियों ने भाग लिया इस बैठक की अध्यक्षता डा0 दाऊ जी गुप्ता जी के नेतृत्व मंे बैठक का शुभारम्भ लखनऊ महानगर मंे विशाल होली मिलन समारोह पर चर्चा हुई। सभी उपवर्गो के प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से अप्रैल माह 2016 को विशाल होली मिलन समारोह की स्वीकृति का निर्णय लिया।
इस आयोजन की एक समिति डा0 दाऊजी गुप्ता के नेतृत्व मंे बनी जिसमंे डा0 धनन्जय गुप्ता, अजय जायसवाल वरिष्ठ पत्रकार, ओमप्रकाश साहू, सतीश गुप्ता, सुरेन्द्र अग्रवाल, संगमलाल, दोसर वैश्य के नेतृत्व में समिति बनी। आयोजन समिति भी बनीं जिसमंे प्रमुख रूप से संगठनलाल दोसर महेश साहू दद्दू, सतीश गुप्ता हलवाई, हरीकृष्ण कसौधन, रामनारायण मोदनवाल, इं0 आर0सी0 अग्रहरी, आर0एन0 चैरसिया जी, बुद्धसेन वैश्य, गौरीशंकर अग्रहरी, संकठा प्रसाद, हरीकृष्ण कसौधन, रितेश कुमार, संजय गुप्ता, सत्यप्रकाश, कैलाशनाथ मोदनवाल, डा0 राजाराम, गिरिजाशंकर जायसवाल, अमरनाथ गुप्ता पत्रकार, के0सी0 गुप्ता रौनियार, जे0पी0 गुप्ता केसरवानी, सुभाष केसरवानी, अवधेश कौशल यह आयोजन समिति लखनऊ महानगर अप्रैल माह में होने वाले विशाल होली मिलन समारोह का धन, मन, धन से प्रचार-प्रसार कर सर्व वैश्य समाज को एकत्रित करने का कार्य करेंगे।
इसके साथ डा0 दाऊ जी गुप्ता जी ने हीरालाल गुप्ता माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड उ0प्र0 अध्यक्ष का चयनित होने पर वैश्य समाज ने सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया। अन्त मंे वैश्य समाज के रामकुमार गुप्ता रौनियार जी के आकस्मिक निधन पर समाज को एक अपूर्णीय क्षति हुई उनको श्रद्धांजली अर्पित कर सभा का समापन किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता एवं कैबिनेट मंत्री मोहम्मद आजम खां द्वारा

Posted on 04 March 2016 by admin

समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता एवं कैबिनेट मंत्री मोहम्मद आजम खां द्वारा कल रामपुर में प्यार और मुहब्बत की निशानी एवं विश्व के सात अजूबों में से एक तथा हिन्दुस्तान के गौरव ताजमहल सहित भारत की तमाम ऐतिहासिक धरोहरों को गिराये जाने की वकालत करने और यह कहने कि जिस दिन यह धरोहर गिरायी जायेगी, मैं भी आगे-आगे रहूंगा, सम्बन्धी दिये गये बयान की उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन हाजी सिराज मेंहदी पूर्व एमएलसी ने कड़ी निन्दा की है।
श्री मेंहदी ने कहा कि मोहम्मद आजम खां ऐसा बयान देकर मीडिया की सुर्खियों में बने रहना चाहते हैं। उन्होने यह बयान मौलाना अहमद बुखारी की दुबारा सपा से हमदर्दी और प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के साथ एक घण्टे हुई मीटिंग के सबब में अपने गुस्से का इजहार करते हुए दिया है। सीधे तौर पर वह गुस्सा मुख्यमंत्री पर निकाल नहीं सकते इसलिए उलूल-जुलूल बयान देकर अपने गुस्से का इजहार कर रहे हैं।
श्री मेंहदी ने सपा मुखिया श्री मुलायम सिंह यादव से मोहम्मद आजम खां के इस बयान पर पार्टी और अपने दृष्टिकोण को स्पष्ट करने की मांग की है।
श्री मेंहदी ने कहा कि मौलाना अहमद बुखारी और श्री अखिलेश यादव की मीटिंग के बाद यह तो साफ हो गया है कि मौलाना बुखारी ने मिल्लत और कौम के लिए नहीं बल्कि अपने खानदान की परवरिश के लिए आत्मसमर्पण कर दिया है। मौलाना बुखारी के साथियों ने भी उनके इस कदम पर अपना त्यागपत्र दे दिया है। उन्होने कहा कि मौलाना अहमद बुखारी ने हमेशा चाहे लोकसभा हो अथवा विधानसभा का चुनाव हो, कभी भी एक मंच पर नहीं रहे, जबकि उनके पिता स्व0 अब्दुल्ला बुखारी की साख पूरे देश में अच्छी मानी जाती रही है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

March 2016
M T W T F S S
« Feb   Apr »
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  
-->









 Type in