आज दिनंाक 25.2.2016, अपरान्ह 02.00 बजे लखनऊ के पूर्व मेयर डा0 दाऊ जी गुप्त जी के निवास नन्द निकेतन पर एक वैश्य गोष्ठी का आयोजन हुआ। जिसमंे लखनऊ महानगर के वैश्य उपवर्गो के सम्मानित पदाधिकारियों ने भाग लिया इस बैठक की अध्यक्षता डा0 दाऊ जी गुप्ता जी के नेतृत्व मंे बैठक का शुभारम्भ लखनऊ महानगर मंे विशाल होली मिलन समारोह पर चर्चा हुई। सभी उपवर्गो के प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से अप्रैल माह 2016 को विशाल होली मिलन समारोह की स्वीकृति का निर्णय लिया।
इस आयोजन की एक समिति डा0 दाऊजी गुप्ता के नेतृत्व मंे बनी जिसमंे डा0 धनन्जय गुप्ता, अजय जायसवाल वरिष्ठ पत्रकार, ओमप्रकाश साहू, सतीश गुप्ता, सुरेन्द्र अग्रवाल, संगमलाल, दोसर वैश्य के नेतृत्व में समिति बनी। आयोजन समिति भी बनीं जिसमंे प्रमुख रूप से संगठनलाल दोसर महेश साहू दद्दू, सतीश गुप्ता हलवाई, हरीकृष्ण कसौधन, रामनारायण मोदनवाल, इं0 आर0सी0 अग्रहरी, आर0एन0 चैरसिया जी, बुद्धसेन वैश्य, गौरीशंकर अग्रहरी, संकठा प्रसाद, हरीकृष्ण कसौधन, रितेश कुमार, संजय गुप्ता, सत्यप्रकाश, कैलाशनाथ मोदनवाल, डा0 राजाराम, गिरिजाशंकर जायसवाल, अमरनाथ गुप्ता पत्रकार, के0सी0 गुप्ता रौनियार, जे0पी0 गुप्ता केसरवानी, सुभाष केसरवानी, अवधेश कौशल यह आयोजन समिति लखनऊ महानगर अप्रैल माह में होने वाले विशाल होली मिलन समारोह का धन, मन, धन से प्रचार-प्रसार कर सर्व वैश्य समाज को एकत्रित करने का कार्य करेंगे।
इसके साथ डा0 दाऊ जी गुप्ता जी ने हीरालाल गुप्ता माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड उ0प्र0 अध्यक्ष का चयनित होने पर वैश्य समाज ने सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया। अन्त मंे वैश्य समाज के रामकुमार गुप्ता रौनियार जी के आकस्मिक निधन पर समाज को एक अपूर्णीय क्षति हुई उनको श्रद्धांजली अर्पित कर सभा का समापन किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com