Posted on 02 January 2016 by admin
प्रधानमंत्री ने दिल्ली . मेरठ एक्सप्रेसवे की आधारशिला फलक का अनावरण किया
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज नोएडा के सेक्टर 62 में दिल्ली . मेरठ एक्सप्रेसवे की आधारशिला फलक का अनावरण किया।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने ब्रितानी शासन से आजादी के लिए 1857 के आंदोलन में मेरठ की भूमिका का स्मरण किया और कहा कि दिल्ली.मेरठ एक्सप्रेसवे प्रदूषण से मुक्ति प्रदान करेगा।
विकास के लिए लोगों की आकांक्षाओं का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि अच्छी सड़कें विकास की प्रथम पूर्व. शर्तों में से एक हैं। उन्होंने कहा कि यह एक्सप्रेसवे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में विकास को बढ़ावा देगा। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना एवं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के जरिये देश को आपस में जोड़ने के विजन का स्मरण किया।
प्रधानमंत्री ने किसानों के लिए पर्याप्त सिंचाई सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना समेत अन्य विकास योजनाओं की चर्चा की।
प्रधानमंत्री ने कहा कि श्रेणी . प्प्प् एवं श्रेणी . प्ट वर्गों में सरकारी नौकरियों के लिए साक्षात्कार को खत्म करने के द्वारा सरकार 1 जनवरीए 2016 को देश के युवाओं को एक अनोखा उपहार दे रही है।
प्रधानमंत्री ने सभी राजनीतिक दलों से 2016 में एक संकल्प करने की अपील की कि वे संसद का कार्य चलने देंगे और गरीबों के लाभ के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा कि भारत के नागरिकों ने अपने प्रतिनिधियों का निर्वाचन संसद में बहस करनेए परिचर्चा करने एवं विचार.विमर्श करने के लिए किया है इसलिए यह उनका दायित्व है।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईकए केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरीए केंद्रीय राज्य मंत्री ;स्वतंत्र प्रभारद्ध डॉण् महेश शर्मा एवं केंद्रीय राज्य मंत्री श्री पी राधाकृष्णन भी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 02 January 2016 by admin
प्रधानमंत्री तथा नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली के बीच टेलीफोन पर बातचीत
नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को टेलीफोन किया तथा उन्हें नेपाल के राजनीतिक घटनाक्रमों की जानकारी दी।
प्रधानमंत्री ने नेपाल के सामने आ रही राजनीतिक समस्याओं का एक दीर्घकालिक समाधान ढूंढने के महत्व पर बल दिया जो सर्वसम्मति या ष्सहमतिष् पर आधारित हो।
प्रधानमंत्री ने नव वर्ष 2016 के लिए नेपाल के लोगों को अपनी शुभकामनाएं व्यक्त कीं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 02 January 2016 by admin
राष्ट्र पति श्री प्रणब मुखर्जी ने नव वर्षए 2016 की पूर्व संध्या् पर राष्ट्रे को बधाई दी है। अपने बधाई संदेश में राष्ट्रुपति ने कहा कि नव वर्ष के उल्लाीसपूर्ण अवसर पर मैं देश और विदेश में रहने वाले सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। मेरी यही दुआ है कि नव वर्ष आप सब के लिए खुशियां और समृद्धि लाएं।
नव वर्ष के अवसर पर आप नई शुरूआत करें और व्यकक्तिगत तथा सामूहिक विकास के लिए नया संकल्पर लें। आइये हम समावेशी समाज का निर्माण करने के लिए अपने आप में प्रेमए करूणाए सहिष्णुसता का समावेश करें ताकि समाज में शांति और सद्भाव कायम रहे। यह सभ्य ता के उन मूल्योंण को मजबूत करने का समय हैए जो आधुनिक भारत की जटिल विविधता को एक सूत्र में बांधते हैं और हमारे लोगों और दुनिया के बीच इन मूल्योंि को बढ़ावा देते हैं।
आइए हम सब 2016 को ऐसा बनाने का संकल्प लें जिसमें देश की जनता मानव और प्रकृति के दरम्यायन सहजीवी संबंध का संरक्षण करने की दिशा में कार्य करे। हमें अपने देश को स्वरच्छय और हरा.भरा तथा पर्यावरण प्रदूषण से मुक्तक बनाने के लिए जोरदार प्रयास करना है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 02 January 2016 by admin
जिला मैजिस्टेªेट श्री राज शेखर ने नव वर्ष की पूर्व संघ्या पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में विभिन्न संस्थाओं/व्यक्तियों द्वारा लोकशान्ति व लोक व्यवस्था भंग किये जाने की आशंका को रोकने तथा कार्यक्रमों में व्यवस्था भंग होने से बचाने के उद्देश्य से दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा-144 के अन्तर्गत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए प्रतिबन्धात्मक आदेश पारित किये है।
जिला मैजिस्टेªेट श्री राज शेखर ने कहा है कि नव-वर्ष की पूर्व संध्या पर लखनऊ जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न संस्थाओं, फार्म हाउसों, क्लबों, होटलों, रिसार्टस में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे जिनमे देर रात्रि तक लोगों की भीड़ एकत्र रहती है, इन कार्यक्रमों में कतिपय कार्यक्रम प्रशासन की बिना अनुमति के आयोजित किये जा सकते है तथा निर्देशों के विपरीत देर रात्रि तक ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग किया जा सकता है एवं मद्यपान कर विवाद-झगडा आदि कर शांति व्यवस्था, लोक व्यवस्था व लोकशान्ति भंग करने का प्रयास किया जा सकता है।
उन्होने बताया कि नव वर्ष की पूर्व संघ्या पर जिला मैजिस्टेªेट/अपर जिलाधिकारी (नगर पूर्वी, परिचमी, टी0जी0, प्रशासन)/ क्षेत्रीय मैजिस्टेªेट की अनुमति के बिना किसी भी व्यक्ति/संस्था द्वारा ऐसा कोई कार्यक्रम आयोजित नही किया जायेगा, जिसनमे सम्मिलित होने वालों की संख्या 50 से अधिक हो, किसी भी संस्था, फार्म हाउस, क्लब, होटल, रिसोर्ट के स्वामी, प्रबन्धक, कार्यकता आदि के द्वारा प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से नियम विरूद्ध मद्यपान को प्रोत्साहन, अश्लीलता का प्रदर्शन व प्रोत्साहन एवं उसमे सहयोग, किसी भी कार्यक्रम में किसी भी प्रकार से अश्लीलता का प्रदर्शन, नियमों के विरूद्ध सार्वजनिक स्थल पर न तो मद्यपान किया जायेगा और नहीं मद्यपान कर वाहन चलाया जायेगा।
श्री राज शेखर ने कहा कि नववर्ष की पूर्व संध्या पर किसी भी व्यक्ति द्वारा हेलमेट, सीट बेल्ट, दो पहिया वाहनों पर दो से अधिक सवारी बैइने/बैठाने मोटर वाहनों पर निर्धारित संख्या से अधिक सवारी बैठाने, वाहन की गति 45 किमी प्रति घंटा से कम रखे जाने आदि यातायात नियमों का उल्लंघन नही किया जायेगा, कोई भी व्यक्ति शस्त्र लेकर न तो चलेगा और न ही शस्त्र प्रदर्शन करेगा,रात्रि 10.00 बजे बाद किसी भी दशा में ध्वनि वर्धक यंत्र का प्रयोग नही किया जायेगा, प्रत्येक दशा में सभी आयोजन 12.30 बजे रात्रि के पूर्व समाप्त कर लिए जायेंगे। उन्होने कहा कि लोक व्यवस्था व लोक शान्ति बनाये रखने के हित में अपरिहार्यता एवं समयाभाव के दृष्टिगत यह आदेश एक पक्षीय रूप से पारित किया गया है। उक्त आदेश का उल्लघंन करने पर सम्बन्धित व्यक्ति के विरूद्ध धारा-188 भा0द0वि0 के अधीन कार्यवाही की जायेगी। शस्त्र धारण न किये जाने सम्बन्धी आदेश प्रशासकीय मैजिस्टेªट/ पुलिस एवं समस्त बलों के अधिकारियों/कर्मचारियों पर प्रभावी नही होगा। उन्होनेन बताया कि यह आदेश 31 दिसम्बर 2015 से 01 जनवरी 2016 तक प्रभावी रहेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 02 January 2016 by admin
जिलाधिकारी श्री राज शेखर ने लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में नई रोस्टर व्यवस्था/ समय सारिणी के अनुसार खाद्यान्न चीनी एवं मि0तेल के वितरण की व्यवस्था को जनपद में पारदर्शी एवं सुदृढ किये जाने के सम्बन्ध में शासन के निर्देशों का अनुपालन सम्बन्धित अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा प्राथमिकता के आधार पर करने निर्देश दिये है।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद हेतु आवंटित खाद्यान्न का ब्लाकवार आंबटन माह की प्रत्येक तीन तारीख तक जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा कर दिया जायेगा। खाद्यान्न उठान करने वाली संस्था एस0एफ0सी0 द्वारा 08 तारीख तक भारतीय खाद्य निगम में धनराशि जमाकर 10 तारीख तक भारतीय खाद्य निगम द्वारा एस0एफ0सी0 के पक्ष में रिलीज आर्डर (आर0ओ0) अवश्य जारी कर दिया जायेगा। उन्होने बताया कि विभिन्न योजनाओं से आच्छादित योजना का गेहूं/चावल/चीनी का उठान भारतीय खाद्य निगम/चीनी मिलों से 11 तारीख से आरम्भ कर दिया जायेगा। उचित दर विक्रेता द्वारा सम्बन्धित ब्लाक गोदामों से खाद्यान्न प्राप्त करने हेतु आवंटन माह के पूर्ववर्ती माह की प्रथम तिथि से 20 तारीख तक खाद्यान्न का मूल्य विभाग में जमा कराया जायेगा। आवंटन माह में पूर्ववर्ती माह की 21 तारीख से 30/31 तारीख तक आवश्यक वस्तु निगम के ब्लाक गोदामों से उचित दर विक्रेता द्वारा गेहूं/चावल/चीनी की पूरी आवंटित मात्रा का उठान एक साथ किया जायेगा, उक्त व्यवस्था से यह सुनिश्चित होगा कि माह में वितरित होने वाले खाद्याान्न व चीनी आदि वस्तुए उचित दर विक्रेता की दुकानों पर माह की पहली तारीख से ही वितरण हेतु उपलब्ध रहेगी।
उन्होने बताया कि तेल कम्पनियां यह सुनिश्चित करेगी की वितरण माह के पूर्ववर्ती माह की 20 तारीख तक शत-प्रतिशत मि0तेल का उठान हो जाये। थेक विक्रेता द्वारा उचित दर विक्रेता को एक बार में अधिकतम् 2400 लीटर तक की तेल निर्गत किया जायेगा, जिन मामलों में आवंटन 2400 लीटर से अधिक हो, उनमे नियमानुसार 03 माह में परीक्षण कर दूसरी उचित दर की दुकान खोले जाने की कार्यवाही की जायेगी। प्रत्येक थोक विक्रेता के पास न्यूनतम 40 किलो ललीटर मि0तेल की भण्डारन क्षमता अनिवार्य है, उचित दर विक्रेता द्वारा मि0तेल एवं खाद्यान्न के वितरण का कार्य यथा सम्भव एक तिथि में किया जायेगा, ताकि उपभोक्ताओं को उचित दर दुकान पर माह में एक ही बार जाना पडे।
उन्होने बताया कि खाद्यायुक्त की अनुमति से किसी भी थोक विक्रेता का अनुचित रूप से आवंटन उसी आयल कम्पनी के अधिक आवंटन वाले थोक विक्रेताओं से समानुपातिक रूप से कटौती कर दूर की जायेगी। उचित दर विक्रेताओं को समीपवर्ती मिट्टी के तल के थोक विक्रेता से ही सम्बन्ध किया जायेगा। उन्होने बताया कि प्रथम स्टेज में खाद्यान्न/चीनी के भारतीय खाद्य निगम के गोदाम/चीनी मिलो से ब्लोक स्तरीय गोदामों पर पहुंचने का सत्यापन, मिट्टी के तल के प्रथम स्टेज के सत्यापन का कार्य जिलाधिकारी द्वारा नामित राजपत्रित अधिकारी द्वारा किया जायेगा। मिट्टी तेल के डिपो से उठाकर जितनीबार टैंकर से थोक विक्रेता के भूमिगत टैंक में डाला जाये, तत्समय सत्यापन अधिकारी उपस्थित रहेगे। तिथिवार मि0तेल की आमद/प्राप्ति को इन्वायस पर अंकित करके थोक विक्रेता को भी उसकी एक प्रति उपलब्ध करायी जायेगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि दूसरी स्टेज में ब्लाक गोदाम से उचित दर विक्रेता द्वारा दर विक्रेता को खाद्यान्न/चीनी के उठान का शत-प्रतिशत सत्यापन सम्बन्धित आपूर्ति निरीक्षक द्वारा किया जायेगा, मि0तेल की दूसरी स्टेज में थोक विक्रेता के यहां से उचित मि0तेल की निकासी के समय जिलाधिकारी द्वारा नामित पूर्ति निरीक्षक द्वारा निर्धारित प्रारूप पर सत्यापन किया जायेगा। उन्होने बताया कि तीसरी स्टेज में खाद्यान्न एवं चीनी उचित दर विक्रेता की दुकान पर पहुंच गयी है इसका सत्यापन सम्बन्धित ग्राम पंचायत अधिकारी/ग्राम विकास अधिकारी/लेखपाल द्वारा आवंटन माह की 01 तारीख तक प्रत्येक दशा मे कर लिया जायेगा, सत्यापन के उपरान्त ही उचित दर विक्रेता द्वारा लाभार्थियों को उक्त सामग्री का वितरण किया जायेगा। ग्रामीण/ शहरी उचित दर विक्रेता के कार्य स्थल पर वितरण की तिथि में लेखपाल/ग्राम पंचायत कर्मी उपस्थित रहेगे और इनके द्वारा निर्धारित सत्यापन किया जायेगा पात्र राशन काड धारको को ही निर्धारित मात्रा में मि0तेल वितरित किया जायेगा।
उन्होने बताया कि लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत वितरित किये जाने वाले खाद्यान्न चीनी एवं मि0तेल का राशन कार्ड में वितरण आवंटन माह को 5 से 20 तक विक्रेतावार पर्यवेक्षणीय अधिकारियों की उपस्थित में कैम्प कराकर किया जायेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि तैनात पर्यवेक्षणीय अधिकारी से वितरण को पूरी रिपोर्ट ली जायेगी, तथा उनके कार्यो का रैण्डम सैम्पुलिंग के आधार पर चंकिंग करायी जायेगी रैण्डम चेकिंग के समय जिन
पर्यवेक्षणीय अधिकारियों के कार्यो में शिथिलता या उदासीनता पायी जायेगी ऐसे अधिकारियो/कर्मचारियों के खिलाफ सम्बन्धित नियुक्ति/नियंत्रक अधिकारी द्वारा तत्काल विभागीय अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि रैण्डम चेकिंग हेतु अधिकारियों की डयूटी लगायी गई है जो अपने अपने आवंटित क्षेत्रों में रेण्डम चेकिंग करके वस्तुस्थिसति से अवगत करायेगें। उन्होने बताया कि विकास खण्ड बी0के0टी0, चिनहट(आंशिक) एवं नगर पंचायत बी0के0टी0/इटौंजा/महोना हेतु उपजिलाधिकारी बी0के0टी0, विकास खण्ड काकोरी, चिनहट(आंशिक) एवं नगर पंचायत काकोरी हेतु उपजिलाधिकारी सदर, विकास खण्ड मलिहाबाद, माल, एवं नगर पंचायत मलिहाबाद हेतु उपजिलाधिकारी मलिहाबाद, विकास खण्ड मोहनलालगंज, गोसाईगंज एवं नगर पंचायत नगराम/अमेठी/गोसाईगंज हेतु उपजिलाििधकारी मोहनलालगंज, विकास खण्ड सरोजनीनगर हेतु उपजिलाधिकारी सरोजनीनगर, समस्त शहरी क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र हेतु जिला पूर्ति अधिकारी, तथा समस्त शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र हेतु जिला खाद्य विपणन अधिकारी को डयूटी लगाई गयी है जो क्ष्ज्ञेत्र भ्रमण के दौरान उचित दर विक्रेताओं की वितरण व्यवस्था को देखने के साथ साथ जिलाधिकारी द्वारा तैनात ऐसे अधिकारीगण पर्यवेक्षणीय अधिकारियों के क्रिया कलापो पर भी नजर रखेगें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 02 January 2016 by admin
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने वर्ष 2016 का स्वागत करते हुए प्रदेशवासियों को नववर्ष की बधाई दी है और उनके सुखसमृद्धि की कामना की है।
श्री यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश को आदर्श प्रदेश बनाने की दिशा में नववर्ष में नया संकल्प लेकर चलेगें। समाजवादी पार्टी गांव-गरीब और किसान, नौजवान और अल्पसंख्यको की खुशहाली के लिए प्रतिबद्ध है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 02 January 2016 by admin
अपने शिविर कार्यालय स्थित सभा कक्ष में बुद्धिजीवियों एवं समाजवादियों की उपस्थिति में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व महान समाजवादी नेता राजनारायण को याद करते हुए शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि जो बात राममनोहर लोहिया के लिए बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर ने कहा था वही कथन मैं लोकबन्धु राजनारायण के लिए कहना चाहता हूँ कि जो लोकबन्धु राजनारायण को नहीं जानता उसे राजनीति करने का कोई हक नही। मैं यहाँ नेताजी मुलायम सिंह यादव के शब्दों को भी दोहराना चाहूँगा कि ‘‘डा0 राममनोहर लोहिया के बाद अन्याय का प्रतिकार करने व शोषण के खिलाफ आंदोलन जारी रखने की परम्परा को राजनारायण जी ने आगे बढ़ाया’’।
वे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और समाजवाद के योद्धा थे। आज ही के दिन वर्ष 1986 को उन्होंने अंतिम सांस ली थी। वे समाज के अंतिम व्यक्ति के लिए अंतिम सांस तक लड़ते रहे।
आज जब राजनीति में अनावश्यक चमक-दमक बढ़ रही है। सिद्धांत और सेवा जैसे मूल्य कमजोर हो रहे हों लोकबन्धु की याद आना स्वाभाविक है।
मुझे उन्हें बेहद करीब से देखने और उनकी सभा कराने का सौभाग्य प्राप्त है। उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला। ये वो लोग थे जो अपने आप में इतिहास व संघर्ष व ज्ञान की जीती जागती प्रतिमा थे।
वे सच्चे समाजवादी थे। लोहिया व समाजवादी आंदोलन से वे वर्ष 1942 में जुड़े। अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान उन्होंने वाराणसी में युवाओं की अगुवाई की। उनके ऊपर अंग्रेजी सरकार ने पांच हजार रूपये का इनाम घोषित किया। वे दो महीने तक पूरी ब्रिटानिया हुकूमत के आंख के किरकिरी बने रहे।
उन्होनें काशी विश्वविद्यालय से परास्नातक व वकालत की डिग्री ली, लेकिन डिग्री का इस्तेमाल अपना कैरियर बनाने की बजाय देश-सेवा की। आजादी के बाद वर्ष 1952 में उत्तर प्रदेश विधान सभा के सदस्य व प्रथम नेता प्रतिपक्ष बने। उत्तर प्रदेश की विधानसभा में उन्होंने गाँव, गरीब व कमजोरों के सवालों को मुद्दा बनाया, उनके बाद यह काम चैधरी चरण सिंह, मुलायम सिंह यादव सदृश नेताओं व हम जैसे कायकर्ताओं ने किया।
आपातकाल के दौरान तानाशाही से लड़ने वालों में उनका नाम अगली कतार में आता है। उन्होंने इंदिरा गाँधी को अदालत व चुनाव दोनों में हराया। स्वास्थ्य मंत्री बनते ही उन्होंने निर्देश दिया कि दवाओं पर हिन्दी में लिखा जाये ताकि लोग जानें कि उन्हें क्या खिलाया जा रहा है। लोहिया की तरह उन्होंने भी औघड़ जीवन जिया और संघर्ष का लम्बा इतिहास जीकर चले गये थे।
आज उत्तर प्रदेश की समाजवादी सरकार उनके सपनों के अनुरूप नीतियाँ बनाकर विकास के पथ पर इस तरह चल रही है कि कोई गरीब, कमजोर, पिछड़ा, शासित न छूटें। यही कारण है कि यू0पी0 औसत आमदनी दो गुना और किसानों की औसत आय में ढ़ाई गुना दर्ज की गयी है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 02 January 2016 by admin
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता वैभव महेश्वरी ने प्रदेशवासियों को नववर्ष 2016 की शुभकामनाये देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है ।
उन्होंने प्रदेश की जनता से अपील की है कि इस नव वर्ष में सभी लोग आपस में भाई-चारे से रहे और राजनीतिक लोग ईमानदारीपूर्वक जनसेवा के भाव से समाज में
काम करें जिससे जनता का जीवन खुशहाल हो सके |
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 02 January 2016 by admin
गंगा नदी के 200 मीटर की परिधि में रहने वालो को वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा भेजी जा रही नोटिसए तोड़फोड़ आदि से ट्रस्ट होकर आज प्रभावित लोगों औत साझा संस्कृति मंच से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल मंडलायुक्त श्री नितिन रमेश गोकर्ण से मिला और उन्हें मामले में ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में निवेदन किया गया है कि 28 दिसम्बरए 2015 को मनीष अग्रवाल द्वारा आत्मदाह के प्रयास के संदर्भ में हम नगवां में रहने वाले 105 परिवारों को वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा अपने घर हटाए जाने का जो कारण बताओ नोटिस दिया गया है उससे हम भी मनीष अग्रवाल जैसे मानसिक परिस्थिति से ही गुजर रहे हैं। इस सम्बंध में हमें निम्नलिखित कहना हैः
1ण् कौटिल्य सोसाइटी बनाम उण्प्रण् सरकार मामले में अस्सी घाट से लेकर राजघाट को ही हेरिटेज जोन माना गया है जबकि हमारे घर इस जोन से बाहर हैं।
2ण् अस्सी घाट से सामने घाट के बीच 200 मीटर की परिधि में मकानों का जो
सर्वेक्षण हुआ है उसमें सिर्फ 105 घरों को ही क्यों लिया गया है जबकि यहां
लगभग 4000.5000 घर हैं। घाटवार ;सामनेघाटए नगवांए अस्सीए दशाश्वमेधए राजघाटद्ध
के ठीक पीछे 200 मीटर क्षेत्र की नापीध्सीमांकन लम्बाई.चौड़ाई के आंकड़े में
पूर्ण क्षेत्रफल में स्पष्ट हो। इस क्षेत्र में आने वाले हरेक निर्माण को
नोटिस मिलनी चाहिए।
3ण् 1998 के बाद से 200 मीटर की परिधि में जो भी आवासीयए गेस्ट हाऊस एवं
व्यवसायिक निर्माण हुए उसके नक्शे पास कैसे हुए और इसके लिए कौन दोषी हैघ् जिन
परिवारों को नोटिस दी गई है उसमें से कुछ दशकों से रहे हैं। उन्हें अभी इतने
वर्षों बाद नोटिस दिय जाने का क्या औचित्य हैघ् नक्शा नियमित न पाए जाने की
स्थिति में सर्वप्रथम क्षेत्र के जेण्ईण्ध्इंस्पेक्टर पर कार्यवाही सुनिश्चित हो।
4ण् 1998 के बाद से जिन भूमि पर भवनों के नक्शे नहीं पास हुए उनका पंजीकरणए
दाखिल.खारिजए नगर महापालिका से भवन संख्या का आवंटनए पानीए बिजलीए सीवर
कनेक्शनए सड़कों की अनुमति रोकने के लिए सम्बंधित विभागों को वाराणसी विकास
प्राधिकरण द्वारा आपत्ति क्यों नहीं दर्ज कराई गईघ्
5ण् हमारे घरों को हटाने का विचार किसी भी तरह से न्यायसंगत नहीं है। अतः
हमारे प्रति सहानुभूति रखते हुए हमारे घरों का नियमितिकरण किया जाए। जर्जर
मकानों को मरम्मत हेतु छूट दी जाए।
6ण् हेरिटेज के सौंदर्य को अप्रभावित करते हुए निर्माण के विकल्प पर विचार
किया जाए।
ज्ञापन स्वीकारते हुए मंडलायुक्त महोदय ने प्रतिनिधिमंल की बात सहृदयता पूर्वक
सुनी साथ ही न्यायालय के आदेश के अनुपालन हेतु प्रशासन की बाध्यता जताते हुए
कहा कि आदेश के दायरे में किसी के साथ अन्याय न हो यह सुनिश्चित किया जाएगाण्
प्रतिनिधिमंडल में चिंतामणि सेठए अनूप कुमार श्रमिकए धनञ्जय त्रिपाठीए
प्रेमनाथ सोनकरए वल्लभाचार्य पाण्डेय और ण्रामसेवक तिवारी शामिल रहेण्
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com