उत्तर प्रदेश कंाग्रेस कमेटी द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी के जन्मदिन 09 दिसम्बर,2015 से 07 जनवरी,2016 तक प्रदेश के विभिन्न मंडलों के प्रमुख शहरों में महंगाई, साम्प्रदायिक तनाव, ध्वस्त कानून व्यवस्था, गन्ना किसानों की समस्या, विभिन्न भर्ती घोटालों एवं कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेताओं के विरूद्ध मोदी सरकार द्वारा लगाये जा रहे के अनर्गल एवं मिथ्या आरोप के विरोध में आयोजित की जाने वाली ‘सद्भाव बढ़ाओ-अभाव मिटाओ’ सद्भावना पदयात्रा के तहत आज 11वीं एवं अन्तिम चरण की पदयात्रा लखनऊ में सम्पन्न हुई, जिसमें लखनऊ, फैजाबाद एवं देवीपाटन मंडल के कांग्रेसजन शामिल रहे।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश कंाग्रेस के कम्युनिकेशन विभाग के वाइस चेयरमैन वीरेन्द्र मदान ने बताया कि आज की पदयात्रा प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री जी के नेतृत्व में मनकामेश्वर मंदिर- डालीगंज पर एकत्रित जनसमूह को अखिल भारतीय कंाग्रेस कमेटी के महासचिव-प्रभारी उ0प्र0 श्री मधुसूदन मिस्त्री एवं प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री जी द्वारा सम्बोधन के पश्चात शुरू होकर हनुमान सेतु, परिवर्तन चैक, कैसरबाग चैराहा, बासमण्डी, डीएवी कालेज से होते हुए ऐशबाग ईदगाह पर जनसभा के उपरान्त समाप्त हुई। डालीगंज पर आयोजित जनसभा ंकार्यक्रम का संचालन प्रदेश कंाग्र्रेस के महासचिव एवं लखनऊ प्रभारी श्री संजीव कुमार सिंह तथा श्री अरविन्द यादव वार्ड अध्यक्ष ने मंच पर मौजूद अतिथियों को माला पहनाकर स्वागत किया।
पदयात्रा के शुभारम्भ के मौके पर एकत्रित हजारेां की संख्या में कांग्रेसजनों एवं जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए अ0भा0 कंाग्रेस कमेटी के महासचिव-प्रभारी उ0प्र0 श्री मधुसूदन मिस्त्री ने कहा कि अपनी कमियों को छिपाने के लिए देश में मोदी सरकार साम्प्रदायिकता को बढ़ावा देने का काम कर रही है जिसके चलते अपने सिद्धान्तों के अनुसार हम सभी कंाग्रेसजन समाज में सद्भावना और एकता बनाये रखने के लिए इस प्रकार की पदयात्राएं आयोजित कर रहे हैं।
प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री ने कहा कि हम सभी कंाग्रेसजन सद्भाव बढ़ाओ-अभाव मिटाओ के नारे के साथ केन्द्र और प्रदेश की सरकार को जगाने के लिए पदयात्रा कर रहे हैं। केन्द्र की मोदी सरकार और प्रदेश की अखिलेश यादव सरकार जिस प्रकार नारों के द्वारा प्रदेश की जनता को बेवकूफ बना रही है उसे हम प्रदेश की जनता के बीच पदयात्राओं के माध्यम से ले जाकर इन सरकारों की असलियत उजागर कर रहे हैं। उन्होने कहा कि कांग्रेसजनों का जो उत्साह है वह बनाये रखने की आवश्यकता है तथा समाज में सद्भावना बनाये रखने की जरूरत है।
मनकामेश्वर मंदिर से उत्तर प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री के नेतृत्व में गननभेदी नारों के साथ हजारों की संख्या में कंाग्रेस कार्यकर्ताओं ने देश और प्रदेश की सरकार विरोधी नीतियों को उजागर करते हुए हनुमान सेतु, कैसरबाग चैराहा, बासमण्डी, डीएवी कालेज होते हुए ऐशबाग ईदगाह पर पदयात्रा का समापन हुआ।
समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए अ0भा0 कंाग्रेस कार्यसमिति के सदस्य श्री राजबब्बर, सांसद ने कहा कि आज देश और प्रदेश की सरकार की पोल खोलने के लिए हजारों की संख्या में जिस उत्साह से कांग्रेसजन आये हैं वह एक मिशाल है। कांग्रेस उपाध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी ने देश में जिस प्रकार सद्भाव बढ़ाने का बीड़ा उठाया है उसे आज केन्द्रीय और प्रदेशीय नेतृत्व ने पूरा करने का जो कार्य किया जा रहा है वह सराहनीय है।
जनसभा को राष्ट्रीय अनु0जाति आयोग के चेयरमैन एवं सांसद श्री पी0एल0 पुनिया, राज्यसभा सदस्य डाॅ0 संजय सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री जितिन प्रसाद, कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता श्री प्रदीप माथुर, विधान परिषद दल के नेता श्री नसीब पठान, जिलाध्यक्ष श्री गौरव चैधरी एवं शहर अध्यक्ष श्री बोधलाल शुक्ला ने सम्बोधित किया।
इस मौके पर साम्प्रदायिक सौहार्द एवं शान्ति के प्रतीक सफेद कबूतर को अ0भा0 कंाग्रेस कमेटी के कार्यसमिति के सदस्य एवं सासद श्री राजबब्बर, प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री एवं सांसद श्री पी0एल0 पुनिया ने आकाश में उड़ाये।
पदयात्रा के समापन के बाद अ0भा0 कंाग्रेस कमेटी के महासचिव श्री मधुसूदन मिस्त्री, प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री, राष्ट्रीय सचिवगण श्री जुबेर खान, श्री नसीब सिंह एवं श्री प्रकाश जोशी, कांग्रेस विधान परिषद दल के नेता श्री नसीब पठान, पूर्व सांसद श्री जफरअली नकवी ने ईदगाह ऐशबाग में इमाम ईदगाह मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली से मुलाकात की।
श्री मदान ने बताया कि कंाग्रेसजनों द्वारा पदयात्रा के पूरे मार्ग को जगह-जगह तोरणद्वारों से सजाया गया, जिसमें स्वतंत्रता संग्राम में अग्रणी भूमिका निभाने वाले अमर शहीदों एवं साम्प्रदायिक सौहार्द के प्रतीक रहे महापुरूषों जैसे राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां, मौ0 अबुल कलाम आजाद, प0 कमलापति त्रिपाठी, मौ0 हसरत मोहानी, मौलाना कल्बे आबिद, स्व0 हेमवती नन्दन बहुगुणा, रफी अहमद किदवई आदि तमाम तोरण द्वार लगाये गये तथा हार्डिंगों एवं तिरंगी झण्डियों से सजाया गया।
श्री मदान ने बताया कि पदयात्रा में अन्य प्रमुख नेताओं में राष्ट्रीय सचिवगण-प्रभारी उ0प्र0 श्री जुबेर खान, श्री प्रकाश जोशी एवं श्री नसीब सिंह, विधायक डाॅ0 मुस्लिम एवं श्री राधेश्याम कनौजिया, पूर्व मंत्री सर्वश्री श्री रामकृष्ण द्विवेदी, डाॅ0 अम्मार रिजवी, श्री सत्यदेव त्रिपाठी, श्री राजबहादुर एवं श्री सतीश शर्मा, पूर्व राष्ट्रीय सचिव श्री अब्दुल मन्नान, पूर्व सांसद श्री जफर अली नकवी, डाॅ0 संतोष सिंह, पूर्व विधायक सर्वश्री राजेश पति त्रिपाठी, हरीश बाजपेयी, सिराज मेंहदी, डाॅ0 भोला पाण्डेय, विनोद चैधरी, हरेन्द्र अग्रवाल, श्यामकिशोर शुक्ल, भगवती प्रसाद चैधरी, सतीश अजमानी, फजले मसूद, माधव प्रसाद, मंगलदेव सिंह, रामगोपाल मिश्रा, राकेश मिश्रा एवं श्री परमात्मा प्रसाद सिंह, श्री ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह, सुश्री अनुसुइया शर्मा, श्री प्रदीप कंसल, श्री मारूफ खान, श्री सुबोध श्रीवास्तव,युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव श्री बीवी श्रीनिवास एवं राष्ट्रीय सचिव डाॅ0 उमाशंकर पाण्डेय, श्रीमती प्रेमा अवस्थी, श्री द्विजेन्द्र त्रिपाठी, श्री सिद्धार्थ प्रिय श्रीवास्तव, श्री प्रमोद सिंह, श्री ओंकारनाथ सिंह, चै0 सत्यवीर सिंह, श्री विनोद मिश्र, श्री नरेश बाल्मीकि, श्री सत्यदेव सिंह, श्री के0के0 आनन्द, श्री गिरीश मिश्रा, श्री घनश्याम सहाय, सेवादल के मुख्य संगठक डाॅ0 प्रमोद पाण्डेय, महिला कंाग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती प्रतिमा सिंह, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री बोधलाल शुक्ला एवं जिला कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री गौरव चैधरी, श्री रमेश श्रीवास्तव, श्री अमरनाथ अग्रवाल, श्री शिव पाण्डेय, श्री एसजेएस मक्कड़, श्री अमित श्रीवास्तव त्यागी, श्री रमेश मिश्र, श्री पंकज तिवारी, श्री आबिद हुसैन, श्री अरशी रजा, श्रीमती नूतन बाजपेयी, श्रीमती संतोष श्रीवास्तव, श्री शैलेन्द्र तिवारी, श्री संतोष श्रीवास्तव, श्री विजय प्रताप सिंह, पार्षद श्री मुकेश सिंह चैहान एवं श्री प्रदीप कनौजिया, एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष श्री कनिष्क पाण्डेय, श्री करूणेश राठौर, श्री गिरजाशंकर अवस्थी, श्री सुभाष श्रीवास्तव, अ0भा0 कंाग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के कोआर्डिनेटर श्री शशांक शुक्ला, डाॅ0 आर0सी0 उप्रेती, श्री रंजन दीक्षित, श्री राजेश शुक्ला, डाॅ0 विनोद चन्द्रा, श्री बलदेव चैधरी, श्री विजय बहादुर, श्री कोनैन हुसैन, श्री राजेन्द्र प्रताप सिंह, सुश्री परवीन खान, श्री बिपिन बिहारी शुक्ला, श्री रामस्वरूप वर्मा, श्री प्रभुजोत बत्रा लकी, श्री मनोज पाठक, श्री अखिलेश वर्मा, श्री सोमेश सिंह चैहान, श्रीमती नीलम स्विंग, श्री आर.एस.तिवारी, श्री शंकर लाल गौतम, श्री शरद सिंह, श्री डी0पी0 सिंह, डा0 पी0के0 त्यागी, श्री राजेश विद्यार्थी, श्री कमाल अहमद हीरू, श्री अन्वेष सिंह चैहान, श्री महेश बाल्मीकि, श्री मेंहदी हसन, श्री पिण्टू शुक्ला, श्री विकास गुप्ता, श्रीमती सिद्धिश्री, श्रीमती सुमन उपाध्याय, श्रीमती सुशीला सोनकर, श्रीमती सुशीला शर्मा, साबरा खातून, श्रीमती शीला मिश्रा, श्रीमती मनू सिंह मनीषा, श्रीमती अनन्ता तिवारी, श्री नसीम खान, श्री शशिकान्त तिवारी, श्री ब्रजेन्द्र सिंह, श्री शशिकान्त पाण्डेय, श्री यूसुफ खान, श्री रामगोपाल सिंह, श्री कोणार्क दीक्षित, श्री सलमान कादिर, श्री ओम प्रकाश पाल, श्री मुन्ना लाल भारती, मो0 नासिर, श्री अयूब सिद्दीकी, श्री बी0बी0 सिंह, श्री राजेन्द्र पाण्डेय, श्री माता प्रसाद नेता, श्री नावेद नकवी, श्री राहुल शुक्ला संजू, डा0 सनाउल हक, श्री के0के0 शुक्ला, श्री के0डी0 शुक्ला, श्री आ0बी0 सिंह, श्री रईस अहमद, श्री ज्ञान प्रकाश राय, श्री खुशनूर अली सहित लखनऊ, फैजाबाद एवं देवीपाटन मंडल के हजारेां की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com