Posted on 26 November 2014 by admin
उ0प्र0 में किसानों/पशुपालकों के पशुओं को खुरपका/मुंहपका रोगों से बचाव हेतु किसानों के डोर-टू-डोर चलाये जा रहे सघन निःशुल्क टीकाकरण अभियान में अब तक
4.21 करोड़ से अधिक पशुओं का टीकाकरण किया जा चुका है।
यह जानकारी प्रदेश के पशुधन विकास मंत्री श्री राजकिशोर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि यदि किसी भी पशुपालक/किसान के पशुओं का टीकाकरण नहीं हो सका हो तो उसे वे 0522-2740394 पशु रोग नियंत्रण कक्ष अथवा रोग नियंत्रण अधिकारी उप निदेशक डाॅ0 पी0के0 त्रिपाठी के मो0नं0 9415152898 पर सूचित करें। पशु टीकाकरण की टीम उनके घर शीघ्र पहुंच जायेगी और छूटे हुए पशुओं को निःशुल्क टीके लगाये जायेंगे।
पशुधन विकास मंत्री ने प्रदेश के समस्त मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारियों/ पशुचिकित्सालयों के प्रभारी/चिकित्सा अधीक्षकों को निर्देशित किया है कि वे टीकाकरण अभियान की स्वयं चेकिंग करें। यदि पशु टीकाकरण से वंचित रह गये हों तो किसान/ पशुपालक संबंधित जनपदों के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारियों (सी0वी0ओ0) एवं निकट के पशु चिकित्सा केंद्रों के पशुचिकित्सा अधिकारियों को सूचित करें जिससे तत्काल वहां टीकाकरण हेतु कर्मियों को मौके पर भेजा जा सके। कोई भी पशु टीकाकरण से वंचित न रहने पाये। उन्होंने लावारिश गायों/भैंसों को भी मुंहपका/खुरपका रोगों से बचाव हेतु टीके लगाने के भी निर्देश दिये हैं।
Posted on 26 November 2014 by admin
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास 23 नवम्बर को
यह एक्सप्रेस-वे देश का सबसे लम्बा एक्सप्रेस-वे होगा
प्रदेश के विकास में मील का पत्थर साबित होगा यह एक्सप्रेस-वे
राज्य सरकार प्रदेश के आर्थिक विकास
और जनता की खुशहाली के लिए कटिबद्ध
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास 23 नवम्बर, 2014 को होगा। यह जानकारी आज यहां देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि पूर्व केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री मुलायम सिंह यादव, मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव की उपस्थिति में, कल यहां इस परियोजना का शिलान्यास करेंगे।
प्रवक्ता ने कहा कि 302 कि0मी0 लम्बाई वाला प्रवेश नियंत्रित यह एक्सप्रेस-वे देश का सबसे लम्बा एक्सप्रेस-वे होगा। उत्तर प्रदेश के विकास में मील का पत्थर साबित होने वाले इस एक्सप्रेस-वे के बन जाने पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश तथा राजधानी लखनऊ के बीच तेज गति की सुगम यातायात सुविधा उपलब्ध होगी। साथ ही ईधन की महत्वपूर्ण बचत के साथ-साथ प्रदूषण भी नियंत्रित होगा। यह एक्सपे्रस-वे जिन क्षेत्रों से गुजरेगा, वहां सामाजिक और आर्थिक विकास के साथ ही कृषि, वाणिज्य, पर्यटन तथा उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा। एक्सप्रेस-वे के समीपवर्ती इलाकों में बड़ी कृषि मण्डियों का प्राविधान भी किया जाएगा, जिसका लाभ किसानों को मिलेगा।
प्रवक्ता के अनुसार यह परियोजना आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, कन्नौज, कानपुर नगर, उन्नाव, हरदोई तथा लखनऊ जनपदों को आच्छादित करेगी। एक्सप्रेस-वे में 06 लेन डिवाइडेड कैरिजवे, मुख्य यातायात मार्गाें हेतु इण्टरचेन्जेज़, पैदल यात्रियों व पशुओं हेतु अण्डरपासेज़, सर्विस रोड तथा ग्रीन बेल्ट का प्राविधान किया गया है। साथ ही, सड़क के दोनों ओर दो-दो स्थलों पर विश्राम गृह, पेट्रोल पम्प, सर्विस सेण्टर, भोजनालय आदि का भी प्राविधान परियोजना मंे किया गया है। इसका निर्माण 5 पैकेजों में कराया जाएगा। एक्सपे्रस-वे आगरा के ग्राम एतमादपुर मदरा से प्रारम्भ होकर लखनऊ जनपद में मोहान रोड के ग्राम सरोसा-भरोसा पर समाप्त होगा।
प्रवक्ता ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार राज्य के आर्थिक विकास और जनता की खुशहाली के लिए कटिबद्ध है। इसके दृष्टिगत अनेक योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। इनमें लखनऊ, गाजियाबाद तथा नोएडा-ग्रेटर नोएडा की मेट्रो रेल परियोजनाएं लखनऊ में आई0टी0 सिटी तथा अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, कैंसर संस्थान आदि का निर्माण, 376 एकड़ क्षेत्रफल में जनेश्वर मिश्र पार्क का विकास शामिल है।
राज्य सरकार द्वारा समाजवादी पेंशन योजना संचालित की जा रही है जो देश की सबसे बड़ी सामाजिक सुरक्षा योजना है। ग्रामीण इलाकों के समग्र विकास के लिए डाॅ0 राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम विकास योजना एवं जनेश्वर मिश्र ग्राम योजना संचालित की जा रही है। किसानों की खुशहाली के लिए कामधेनु डेयरी योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
Posted on 26 November 2014 by admin
आदि गंगा गोमती नदी के निर्मल एवं अविरल प्रवाह
हेतु जन जागरूकता
के लिए निर्मित लघु फिल्म ‘चले गोमती पथ पर’ भाग-1 का विमोचन संत गाडगे
प्रेक्षागृह, संगीत नाटक अकादमी, गोमती नगर में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
प्रदेश के लोकायुक्त न्यायमूर्ति एन.के.मेहरोत्रा जी के कर कमलों द्वारा किया
गया । इस अवसर पर उन्होंने इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि नदियों की देख
रेख व स्वच्छता की जिम्मेदारी प्रत्येक व्यक्ति की है ।
आदि गंगा निर्मल एवं अविरल प्रवाह अभियान के अंतर्गत निर्मित फिल्म ‘चले
गोमती पथ पर’ भाग-1 में गोमती के उदगम पीलीभीत जनपद के फुलहर झील से लखनऊ तक
गोमती मार्ग पर पड़ने वाले प्रमुख स्थलों स्मारकों आदि का विस्तृत वर्णन करते
हुए फिल्म के माध्यम से गोमती नदी की पौराणिकता को भी दर्शाया गया है । वर्तमान
में गोमती से जुडी समस्याओं तथा प्रदूषण के प्रभाव के कारण उपजी विकट
परिस्थितियों को भी सामने रखने का प्रयास किया गया है ।
फ़िल्मके प्रदर्शन से पूर्व आयोजित ‘नदियाँ –जीवन आधार ’ विषयक
संगोष्ठी में मौजूद विभिन्न क्षेत्रो से आये विद्वत जनों ने नदियों की मानव
जीवन में प्रासंगिकता और आवश्यकता पर बल देते हुए नदी के संरक्षण की अपील
की, संगोष्ठी
की अध्यक्षता कर रहे उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री व लखनऊ के पूर्व सांसद
लालजी टंडन ने बताया कि गोमती लखनऊ की जीवन रेखा है, उन्होंने फिल्म निर्माण
को एक अच्छी पहल बताया । भारत सरकार के राष्ट्रीय गंगा नदी बेसिन प्राधिकरण के
विशेषज्ञ सदस्य मोहन सिंह रावत गांववासी ने बिना नदियों के जीवन को असंभव
बताया ।
संगोष्ठी में पूर्व लोक निर्माण मंत्री सरजीत सिंह डंग ने गोमती की
अलौकिकता का वर्णन किया, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री रमापति शास्त्री ने आदि काल
से अब तक और भविष्य में नदियों का क्या महत्त्व रहेगा बताया । नवाब ज़ाफर मीर
अब्दुल्ला ने अवध की इस महत्वपूर्ण नदी से जुडी इतिहास को सबके बीच रखा ।
गोमती के पास स्थित लखनऊ के प्रसिद्द मनकामेश्वर मंदिर की महंत देव्या गिरी ने
नदी संरक्षण पर बल दिया । गोमती के सामाजिक व आर्थिक पहलू पर प्रो. शतदल
मित्रा द्वारा प्रकाश डाला गया ।
अभियान के संयोजक और फिल्म के शोधकर्ता व लेखक राजेश राय ने नदी
के संरक्षण हेतु कुछ उपाय रखने के साथ ही अभियान को और अधि तेजी दिए जाने की
बात कही ।
लघु फिल्म ‘चले गोमती पथ पर’ भाग-1 के निर्देशक शरद मिश्र ने
फिल्म के अनुभव को बेहद भावनात्मक बताते हुए कहा कि यह उनका माँ गोमती को
समर्पित एक प्रयास है । कार्यक्रम का संचालन अखिल आनंद द्वारा व धन्यवाद
ज्ञापन समीर गुप्तेश्वर सिंह द्वारा किया गया ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
Posted on 26 November 2014 by admin
समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में विपक्षी दलों का रवैया विकास और लोकतंत्री मर्यादाओं का विरोधी है। मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जहां विकास की नई सम्भावनाओं की तलाश और हर वर्ग के कल्याण की योजनाओं को अमली जामा पहनाने की कोशिशों में लगे हैं वहीं विपक्षी दल इनमें अवरोध पैदा करने की ही साजिशें रचते रहते है। समाजवादी सरकार कानून का राज और समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है। विपक्षी विकास में सहयेागी बनने के बजाय नकारात्मक गतिविधियों को अंजाम देने का काम कर रहे हैं।
प्रदेश का दुर्भाग्य रहा है कि पिछली गैर समाजवादी सरकारों ने राज्य के विकास में रूचि नहीं ली। राज्य से लोकसभा में भाजपा के सर्वाधिक साॅसद चुने गए हैं और केन्द्रीय मंत्रिमण्डल में भी प्रदेश का पर्याप्त प्रतिनिधित्व है। लेकिन बिडंबना है कि प्रदेश के विकास में न तो भाजपा साॅसद रूचि ले रहे हैं और नहीं इस राज्य के प्रति केन्द्रीय उपेक्षा के खिलाफ आवाज उठा रहे है।
जनता ने समाजवादी पार्टी को पूर्ण बहुमत देकर उसकी सरकार बनाई है। इससे क्षुब्ध विपक्षी जब प्रदेश में अशांति फैलाने में विफल रहे तो अब श्री मुलायम सिंह यादव के जन्म दिन को लेकर अनर्गल बयानबाजी पर उतर आए हैं। इन विपक्षियों को वे दिन भूल गए जब एक नेता के जन्मदिन पर ठाठबाठ सजता था। उन्हें नोटों की माला पहनाने के लिए जबरन चंदा वसूली होती थी जिसमें एक विधायक ने तो पीट-पीटकर एक अभियन्ता की ही जान ले ली थी। कुछ अफसरों ने उनसे परेशान होकर आत्महत्या कर ली थी।
श्री मुलायम सिंह यादव का रामपुर में जन्मदिन का समारोह स्वतः स्फूर्त कार्यकर्ताओं के उत्साह और अथाह प्रेम का प्रदर्शन था। मो0 आजम खाॅ के बारे में निराधार खबरंे छपी। सब जानते हैं कि श्री मुलायम सिंह यादव ने सादगी और ईमानदारी का जीवन जीते हुए गांव-गरीब, किसान, मुसलमान की लड़ाई लड़ी है। श्री मुलायम सिंह यादव का जीवन समाजवादी विचारधारा को आगे बढ़ाने में बीता है। जो इस विचारधारा से चिढ़ते हैं उनके द्वारा अपनी क्षुद्र मानसिकता दर्षाते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय नेता पर उंगली उठाने की कोशिश दुर्भाग्यपूर्ण हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
Posted on 26 November 2014 by admin
संस्थापक दिवस के अवसर पर, आंध्रा बैंक ने एक वित्तीय साक्षरता और बैंकिंग पर इंटर स्कूल क्विज का आयोजन किया। कोलंबस इंटर कालेज, गोमती नगर सहित शहर के दस स्कूलों ने क्विज में भाग लिया। न्यायमूर्ति आर डी निमेश, निमेश पूछताछ आयोग के अध्यक्ष ने विजेता, जूनियर वर्ग में नई बाल भारती स्कूल और सेंट कोलंबस इंटर कालेज को ट्राफियां भेंट किया।
श्री विनय वर्मा, आंध्र बैंक के आंचलिक प्रबंधक यह छात्रों के बीच देश के वित्तीय क्षेत्र के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए बैंक की ओर से एक पहल की गई है। प्रश्नोत्तरी मोहम्मद द्वारा आयोजित किया गया। जय प्रकाश त्रिपाठी द्वारा संचालन किया गया इरफान अंसारी ने सहयोग किया। प्रश्नोत्तरी शहर में आंध्रा बैंक की आंध्र बैंकों सप्ताह लंबे संस्थापकों दिन उत्सव का हिस्सा था। एन आर सत्यपथी वरिष्ठ शाखा प्रबंधक आंध्रा बैंक गोमती नगर शाखा ने आभार व्यक्त किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com