संस्थापक दिवस के अवसर पर, आंध्रा बैंक ने एक वित्तीय साक्षरता और बैंकिंग पर इंटर स्कूल क्विज का आयोजन किया। कोलंबस इंटर कालेज, गोमती नगर सहित शहर के दस स्कूलों ने क्विज में भाग लिया। न्यायमूर्ति आर डी निमेश, निमेश पूछताछ आयोग के अध्यक्ष ने विजेता, जूनियर वर्ग में नई बाल भारती स्कूल और सेंट कोलंबस इंटर कालेज को ट्राफियां भेंट किया।
श्री विनय वर्मा, आंध्र बैंक के आंचलिक प्रबंधक यह छात्रों के बीच देश के वित्तीय क्षेत्र के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए बैंक की ओर से एक पहल की गई है। प्रश्नोत्तरी मोहम्मद द्वारा आयोजित किया गया। जय प्रकाश त्रिपाठी द्वारा संचालन किया गया इरफान अंसारी ने सहयोग किया। प्रश्नोत्तरी शहर में आंध्रा बैंक की आंध्र बैंकों सप्ताह लंबे संस्थापकों दिन उत्सव का हिस्सा था। एन आर सत्यपथी वरिष्ठ शाखा प्रबंधक आंध्रा बैंक गोमती नगर शाखा ने आभार व्यक्त किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com