समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में विपक्षी दलों का रवैया विकास और लोकतंत्री मर्यादाओं का विरोधी है। मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जहां विकास की नई सम्भावनाओं की तलाश और हर वर्ग के कल्याण की योजनाओं को अमली जामा पहनाने की कोशिशों में लगे हैं वहीं विपक्षी दल इनमें अवरोध पैदा करने की ही साजिशें रचते रहते है। समाजवादी सरकार कानून का राज और समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है। विपक्षी विकास में सहयेागी बनने के बजाय नकारात्मक गतिविधियों को अंजाम देने का काम कर रहे हैं।
प्रदेश का दुर्भाग्य रहा है कि पिछली गैर समाजवादी सरकारों ने राज्य के विकास में रूचि नहीं ली। राज्य से लोकसभा में भाजपा के सर्वाधिक साॅसद चुने गए हैं और केन्द्रीय मंत्रिमण्डल में भी प्रदेश का पर्याप्त प्रतिनिधित्व है। लेकिन बिडंबना है कि प्रदेश के विकास में न तो भाजपा साॅसद रूचि ले रहे हैं और नहीं इस राज्य के प्रति केन्द्रीय उपेक्षा के खिलाफ आवाज उठा रहे है।
जनता ने समाजवादी पार्टी को पूर्ण बहुमत देकर उसकी सरकार बनाई है। इससे क्षुब्ध विपक्षी जब प्रदेश में अशांति फैलाने में विफल रहे तो अब श्री मुलायम सिंह यादव के जन्म दिन को लेकर अनर्गल बयानबाजी पर उतर आए हैं। इन विपक्षियों को वे दिन भूल गए जब एक नेता के जन्मदिन पर ठाठबाठ सजता था। उन्हें नोटों की माला पहनाने के लिए जबरन चंदा वसूली होती थी जिसमें एक विधायक ने तो पीट-पीटकर एक अभियन्ता की ही जान ले ली थी। कुछ अफसरों ने उनसे परेशान होकर आत्महत्या कर ली थी।
श्री मुलायम सिंह यादव का रामपुर में जन्मदिन का समारोह स्वतः स्फूर्त कार्यकर्ताओं के उत्साह और अथाह प्रेम का प्रदर्शन था। मो0 आजम खाॅ के बारे में निराधार खबरंे छपी। सब जानते हैं कि श्री मुलायम सिंह यादव ने सादगी और ईमानदारी का जीवन जीते हुए गांव-गरीब, किसान, मुसलमान की लड़ाई लड़ी है। श्री मुलायम सिंह यादव का जीवन समाजवादी विचारधारा को आगे बढ़ाने में बीता है। जो इस विचारधारा से चिढ़ते हैं उनके द्वारा अपनी क्षुद्र मानसिकता दर्षाते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय नेता पर उंगली उठाने की कोशिश दुर्भाग्यपूर्ण हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com