Posted on 10 October 2013 by admin
समाजवादी पार्टी की राज्य संसदीय बोर्ड की बैठक आज पार्टी मुख्यालय, लखनऊ में प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में हुर्इ जिसमें लोकसभा चुनाव के मददेनजर अधिकांश सीटों पर जीत दर्ज करने की रणनीति पर विचार किया गया। बैठक में पार्टी की चुनाव तैयारियों की समीक्षा के साथ मतदाता सूची के संबंध में भी चर्चा हुर्इ।
आज की बैठक में सर्वश्री माता प्रसाद पाण्डेय, शिवपाल सिंह यादव, अहमद हसन, बलराम यादव, भगवती सिंह, अवधेश प्रसाद, ओमप्रकाश सिंह, श्रीपति सिंह एवं के0सी0 पाण्डेय के अतिरिक्त प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चौधरी एवं श्री एस0आर0एस0 यादव भी मौजूद थे।
बैठक में निर्णय लिया गया कि समाजवादी पार्टी द्वारा सभी 18 मण्डलों में रैलियां आयोजित की जायेगी। जिन्हें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव सम्बोधित करेगें। प्रथम रैली 29 अक्टूबर,2013 को आजमगढ़ में होगी जिसे नेताजी और मुख्यमंत्री जी सम्बोधित करेगें।
बैठक में तय किया गया कि सरकार की उपलबिधयों का प्रचार-प्रसार गांवो तक किया जाए। बैठक में लोकसभा क्षेत्रवार तथा विधान परिषद के स्नातक तथा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव तैयारियों की भी समीक्षा की गर्इ।
बैठक में प्रदेश के राजनीतिक परिदृश्य पर चर्चा की गर्इ और सांप्रदायिक शकितयों के खिलाफ पार्टी के सतत संघर्ष का संकल्प दुहराया गया। बैठक में आम राय थी कि श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की सरकार ने जो लोक कल्याणकारी कदम उठाएं हैं और योजनाएं चलार्इ है इससे विपक्ष हताश एवं कुंठित है। वह समाजवादी सरकार के विकास एजेण्डा के खिलाफ प्रदेश में अशांति फैलाने और कानून व्यवस्था को बिगाड़ने पर तुला है। समाजवादी पार्टी की सरकार के प्रति प्रदेश में किसानों, नौजवानों, पिछड़ों और महिलाओं सहित मुसिलमो में गहरा विश्वास पैदा हुआ है।
बैठक में यह भी संकल्प लिया गया कि सन 2014 के लक्ष्य को पाने के लिए एकजुट होकर समाजवादी पार्टी के घोषित प्रत्याशियों को जिताने का काम किया जाएगा। प्रदेश सरकार के कामों से जनता को भरोसा है कि समाजवादी पार्टी अपने वायदे निभाएगी अत: वह लोकसभा में भी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी।
बैठक के अंत में राज्यसभा सासद, पूर्व मंत्री एवं पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री मोहन सिंह तथा पार्टी के पूर्व सासद एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री राम नरेश कुशवाहा के निधन पर शोक प्रस्ताव पारित कर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गर्इ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 07 October 2013 by admin
शेरों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिये प्राÑतिक वातावरण में उनके वास स्थल को लायन सफारी की स्थापना कर इटावा में विकसित किया जा रहा है इटावा के 1000 एकड़ क्षेत्र में डेढ़ लाख पौधों से अधिक के वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम को आखिरी पौधा रोपित कर पूर्ण किया गया मुख्यमंत्री ने सिल्क काटन व सांसद श्री मुलायम सिंह यादव ने कल्पतरू पौधा लगाया
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा कि लायन सफारी इटावा बहुत अच्छे स्तर का पर्यटक स्थल साबित होगा। उन्होंने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ उत्तर प्रदेश को खुशहाली और विकास के रास्ते पर ले जाने का कार्य सपा सरकार तेजी से कर रही है।
मुख्यमंत्री ने आज फिशर वनलायन सफारी क्षेत्र इटावा के 1000 एकड़ क्षेत्र में परिसिथतिकीय पुनरूद्धार हेतु विशिष्ट वृक्षारोपण कार्यक्रम में पौधारोपण के उपरान्त जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस क्षेत्र में इस वर्ष 1.5 लाख से अधिक पौधों का पौधारोपण हुआ है। उन्होंने कहा कि लायन सफारी का कार्य नेताजी ने शुरू किया था, जिसमें आयी कर्इ अड़चनों को दूर करके सफारी प्रोजेक्ट का कार्य निर्विघ्नता के साथ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द ही बब्बर शेर यहां दिखार्इ देंगे।
श्री यादव ने कहा कि दूसरे चिडि़याघरों में जानवरपक्षी पिंजडे़ में रहते हैं और देखने वाले खुले में घूमते हैं, लेकिन इटावा लायन सफारी की खास बात यह होगी कि यहां बब्बर शेर खुले में होंगे और देखने वाले पिंजड़े में। अन्तर्राष्ट्रीय मानकों से बनार्इ जा रही यह लायन सफारी देश की इकलौती सफारी होगी। वृक्षारोपण पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रीन बेल्ट के रूप में 11 लाख पेड़ विभिन्न स्थानों में लगाकर हरित पटिटयां विकसित की जा रही हंै। इस वर्ष के लिए 5 करोड़ से अधिक पौधे रोपित करने का लक्ष्य रखा गया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि विभिन्न योजनाओं जैसे-कन्या विधाधन, बेरोजगारी भत्ता, हमारी बेटी-उसका कल, नि:शुल्क लैपटाप वितरण, किसानों की कर्ज माफी, नि:शुल्क सिंचार्इ सुविधा आदि के लिए बजट का इन्तजाम कर प्रदेश सरकार विकास व कल्याण के कार्य कर रही है। रोजगार के लिए पुलिस में बड़ी संख्या में भर्तियां होंगी। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की भर्ती, उदर्ू अनुवादकों की भर्तियों सहित सभी विभागों में नियुकितयों का कार्य किया जा रहा है। विधुत उत्पादन को बढ़ाने के लिए कारखाने लग रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि एशियार्इ शेरों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिये प्राÑतिक वातावरण में उनके वास स्थल को लायन सफारी की स्थापना कर इटावा में विकसित किया जा रहा है। इसके बनने से आम जनता को बब्बर शेरों के जीवन को प्राÑतिक तौर पर नजदीक से देखने की सुविधा मिल सकेगी। लायन सफारी में एशियार्इ शेरों के प्रजनन हेतु लायन ब्रीडिंग सेन्टर विकसित होगा। सफारी से उच्चस्तरीय इको जागरूकता का सन्देश आम जनता में पहुंचेगा।
श्री यादव ने कहा कि लायन सफारी परियोजना में 45 करोड़ रुपए से अधिक व्यय होगें। इसमें से 30 करोड़ 50 लाख रुपए शेरों के रख-रखाव के कार्यों जैसे-एनीमल हाउस का निर्माण, कंजर्वेशन ब्रीडिंग सेण्टर का निर्माण, वेटनरी हासिपटल आदि का निर्माण किया जा रहा है। सफारी क्षेत्र को पर्यटकों के लिये भी विकसित किया जा रहा है, ताकि देश विदेश के पर्यटक एशियार्इ शेरों को नजदीक से देख सकें। पर्यटक सुविधाओं पर 9 करोड़ से अधिक व्यय हाेंगे, जिसके अन्तर्गत इन्टर प्रिटेशन सेण्टर कम लाइब्रेरी, आंतरिक सड़कें, गार्डन, पार्किंग, वाच टावर, शौचालय आदि को विकसित किया जा रहा है। सफारी क्षेत्र में 50 हेक्टेयर लायन सफारी कोर, 300 हेक्टेयर बफर जोन, 50 हेक्टेयर चैनलिंक फैनिसंग व 350 हेक्टेयर में हैबिटैट विकसित होगा।
पूर्व रक्षा मंत्री एवं सांसद श्री मुलायम सिंह यादव ने फिशर वन क्षेत्र में 153240वां पौधा रोपित कर 1000 एकड़ के वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम को पूर्ण किया। श्री मुलायम सिंह यादव ने लायन सफारी कार्य को तेजी से पूर्ण करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की सपा सरकार शिक्षा व स्वास्थ्य को प्राथमिकता पर ले रही है। उन्होंने कहा कि जब नौजवान छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा मिलेगी व स्वस्थ शरीर होगा, तभी वह अपने तथा देश के विकास में सहभागिता कर सकेंगे।
सांसद श्री यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सपा सरकार ने किसानों का कर्ज माफ किया और ऐसी नीति बनार्इ कि किसान की कोर्इ जमीन अब नीलाम नहीं होगी। उत्तर प्रदेश ऐसा राज्य है जहां सिंचार्इ मुफ्त, पढ़ार्इ मुफ्त, दवार्इ मुफ्त तथा गम्भीर बीमारियों के इलाज का खर्च सरकार पूरा वहन करती है। बिजली के सम्बन्ध में उन्होंने कहा कि 1200 मेगावाट बिजली मिलने लगी है। विधुत कारखानों को स्थापित करने का कार्य चल रहा है, जिससे आने वाले समय में शीघ्र ही बिजली का संकट दूर हो सकेगा।
इस अवसर पर पूर्व रक्षा मंत्री श्री यादव ने कहा कि साम्प्रदायिक शकितयों को सख्ती के साथ कुचलने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इटावा पहले डकैतों के लिये जाना जाता था, लेकिन आज उन्हीं बीहड़ों में पर्यावरणीय विकास किया जा रहा है। डकैतों का उन्मूलन हो चुका है। इटावा राजनैतिक क्षेत्र में भी बहुत आगे बढ़ा है। नेताजी ने लायन सफारी इटावा को विश्वस्तर पर प्रसिद्ध बनाए जाने पर बल दिया। अपने भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री व नेताजी ने लायन सफारी सिथत पर्यटक स्थल का भी निरीक्षण किया, जहां से पर्यटक लायन सफारी का लुफ्त उठा सकेंगे। प्रदेश के पर्यटन मंत्री श्री ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि लायन सफारी आगे चलकर ऐतिहासिक क्षेत्र बनेगा। उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद ने मुख्यमंत्री को उत्तराखण्ड के दैवीय आपदा राहत हेतु 20 लाख रुपए का चेक प्रदान किया।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक एवं अपार जन-समूह उपसिथत रहा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 05 October 2013 by admin
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव आज जनपद देवरिया में दिवंगत सांसद स्व0 मोहन सिंह की आत्मा की शानित हेतु उनके आवास पर आयोजित त्रयोदश संस्कार में समिमलित हुए। उन्होंने स्व0 मोहन सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिजनों के प्रति हार्दिक सहानुभूति एवं संवेदना व्यक्त की। उन्होंने शोक की इस घड़ी में परिजनों को ढांढ़स बंधाते हुए कहा कि श्री मोहन सिंह के निधन से पार्टी की अपूर्णीय क्षति हुर्इ है। वे समाजवादी सिद्धान्तों में विश्वास रखते थे।
श्री यादव ने इस अवसर पर कहा कि डा0 राम मनोहर लोहिया व नेताजी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर समाजवादी विचाराधारा को आगे बढ़ाने के लिए स्व0 मोहन सिंह निरन्तर संघर्षरत रहे। उन्होंने गरीब व शोषित वर्गों के साथ-साथ किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए सदैव आवाज उठार्इ। स्व0 सिंह ने अपने पूरे राजनैतिक जीवन में कमजोर व बेसहारों का साथ दिया। उनका सामाजिक व राजनैतिक जीवन बेदाग रहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि दु:ख की इस बेला में प्रदेश सरकार व समाजवादी पार्टी पूरी तरह शोक संतप्त परिवार के साथ है।
इस अवसर पर नगर विकास मंत्री श्री मोहम्मद आजम खां ने भी शोक की घड़ी में परिजनों के प्रति सांत्वना व्यक्त करते हुए कहा कि स्व0 मोहन सिंह ने समाजवादी पार्टी को अपनी सोच एवं त्याग के बल पर मजबूती प्रदान की और उच्च शिखर पर पहुंचाया, जिसके लिए पार्टी सदैव आभारी रहेगी। प्रदेश के कारागार मंत्री श्री राजेन्æ चौधरी ने भी दु:ख की इस घड़ी में र्इश्वर से परिजनों के लिए धैर्य और हिम्मत प्रदान करने की प्रार्थना की। होमगार्ड मंत्री श्री ब्रह्रााशंकर त्रिपाठी ने कहा कि स्व0 मोहन सिंह के निधन से पूर्वांचल को एक बड़ा आघात लगा है। वे समाजवादी पार्टी के सच्चे सिपाही थे।
इस अवसर पर समाजवादी पाटी के पदाधिकारीगण, विधायकगण, कार्यकर्ता सहित शासन व प्रशासन के अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 04 October 2013 by admin
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर हम सब को आपसी भार्इचारा व प्रेम को बढ़ाने का संकल्प लेना चाहिए। बापू का अहिंसा और सत्याग्रह का संदेश आज भी प्रासंगिक है। उन्होंने कहा कि गांधी जी के रास्ते पर चलकर देश और प्रदेश को खुशहाल बनाया जा सकता है।
मुख्यमंत्री कल गांधी जयंती के अवसर पर हजरतगंज सिथत क्षेत्रीय श्री गांधी आश्रम में आयोजित एक कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी। श्री यादव ने चरखा काता तथा गांधी आश्रम द्वारा तैयार किए गए नवीन वस्त्र डेनिम खादी का लोकार्पण भी किया।
श्री यादव ने कहा कि गांधी जी के सपनों को साकार करने के लिए गांव, गरीब और किसान की खुशहाली जरूरी है। यह भी आवश्यक है कि किस प्रकार गरीब जनता के दु:ख-दर्द को कम किया जाए। इन लक्ष्यों को हासिल करने के लिए राज्य सरकार अनेक उपाय कर रही है। महात्मा गांधी की जयंती एक ऐसा अवसर है, जब हम सब को गांव में रहने वाले गरीबों के बारे में खास तौर पर सोचना चाहिए। उन्होंने संसाधनों का सदुपयोग किए जाने पर भी बल दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान समय में देश में आर्थिक संकट नजर आ रहा है। इसके अलावा लोगों के बीच खार्इ पैदा करने वाले तत्व भी मौजूद हैं। इन तमाम चुनौतियों का सामना करने की भी जरूरत है। उन्होंने कहा कि खादी से जुड़ी विभिन्न संस्थाओं की जरूरतों को पूरा करने और इनकी समस्याओं के समाधान के लिए राज्य सरकार संकल्पबद्ध है। आगामी बजट में इस संबंध में प्रावधान किया जाएगा।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अहमद हसन ने कहा कि गांधी जी ने ऐसे भारत का सपना देखा था, जहां सभी लोग आपसी भार्इचारे और मोहब्बत के साथ रहते हैं। गांधी जी के इस सपने को साकार करने के लिए पूरी निष्ठा से काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि गांधी जयंती पर हम सब को बापू के सपनों के अनुरूप देश व प्रदेश के निर्माण का संकल्प लेना चाहिए।
इसके पूर्व, गांधी आश्रम के मंत्री श्री रामेश्वर नाथ मिश्र ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए संस्था की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने खादी संस्थाओं की पिछले 5-6 साल की लमिबत धनराशि का वर्ष 2012 में राज्य सरकार द्वारा भुगतान किए जाने के लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार भी व्यक्त किया।
इस अवसर पर खादी एवं ग्रामोधोग मंत्री श्री कैलाश यादव, खाध एवं रसद तथा कारागार मंत्री श्री राजेन्द्र चौधरी, पूर्व मंत्री श्री भगवती सिंह, पूर्व मंत्री डा0 अशोक बाजपेर्इ, मुख्यमंत्री के परामर्शी श्री आमोद कुमार सहित खादी संस्थाओं के कार्यकर्तागण एवं अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 03 October 2013 by admin
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव दिनांक 02 अक्टूबर, 2013 को समाजवादी पार्टी कार्यालय, लखनऊ में महात्मा गांधी एवं श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि देते हुए।
Posted on 25 September 2013 by admin
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने चक गंजरिया फार्म में प्रस्तावित विभिन्न परियोजनाओं के संबंध में तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं के लिए आवश्यक औपचारिकताओं को पूरा करते हुए कार्य शीघ्र शुरू कराया जाए ताकि इनका लाभ प्रदेश की जनता को मिल सके।
मुख्यमंत्री आज यहां शास्त्री भवन में चक गंजरिया फार्म पर प्रस्तावित विभिन्न परियोजनाओं के सम्बन्ध में प्रस्तुतीकरण का अवलोकन कर रहे थे। उन्होंने प्रस्तुतीकरण को देखने के बाद अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि उच्च स्तरीय कैंसर संस्थानमेडिसिटी के साथ-साथ आर्इ.टी. हब, टि्रपल आर्इ.टी. कैम्पस, डेयरी प्रोजेक्ट आदि के साथ ही क्षेत्र को हरा-भरा बनाए रखने पर भी ध्यान दिया जाए।
बैठक में राज्य सरकार के सलाहकार (वाहय सहायतित परियोजना) श्री मधुकर जेटली, मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री राकेश गर्ग, प्रमुख सचिव आवास एवं सूचना श्री सदाकांत, सचिव मुख्यमंत्री श्रीमती अनीता सिंह, श्री शम्भू सिंह यादव, मुख्यमंत्री के परामर्शी श्री आमोद कुमार, सचिव आवास श्री राजीव अग्रवाल, विशेष सचिव मुख्यमंत्री श्री पंधारी यादव एवं अन्य अधिकारी उपसिथत थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 23 September 2013 by admin
बैठक के दौरान कृषि तकनीकों तथ फसलों की रक्षा इत्यादि मुददों पर चर्चा हुर्इ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव से आज यहां उनके सरकारी आवास पर अमेरिका में ओबामा प्रशासन के मुख्य कृषि वार्ताकार श्री इस्लाम सिददीकी ने भेंट की। भेंट के दौरान दोनों ने कृषि के क्षेत्र में विभिन्न स्तरों पर उत्तर प्रदेश तथा अमेरिका के मध्य सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा की।
बैठक के दौरान अमेरिका सिथत कृषि विश्वविधालयों तथा उत्तर प्रदेश के कृषि विश्वविधालयों के मध्य तकनीकी सहयोग पर भी सकारात्मक चर्चा हुर्इ। प्रदेश में कृषि को और बढ़ावा देने तथा उपज की हानियों (पोस्ट हार्वेस्ट लासेज) को कम करने के लिए अमेरिकी तकनीकी के उपयोग पर भी विस्तृत चर्चा हुर्इ। श्री सिददीकी ने मुख्यमंत्री को कृषि तकनीकियों, कटार्इ के उपरान्त फसलों के प्रबन्धन (पोस्ट हार्वेस्ट मैनेजमेण्ट) तथा कृषि के मशीनीकरण (फार्म मैकेनाइजेशन) को समझने तथा स्व-अनुभव के लिए अमेरिका आमंत्रित किया।
बैठक के दौरान बुन्देलखण्ड क्षेत्र की समृद्धि के लिए वहां जैतून, कपास तथा मसालों की खेती को बढ़ावा देने पर भी चर्चा हुर्इ। यही नहीं पूरे प्रदेश में होने वाली फसलों के व्यापक सर्वेक्षण के उपरान्त समीक्षा पर भी विचार-विमर्श हुआ तथा फसल नियोजन (क्राप प्लानिंग) पर भी वार्ता हुर्इ।
बैठक के दौरान उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव, कृषि मंत्री श्री आनंद सिंह, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री राकेश गर्ग तथा एग्रीकल्चर टुडे ग्रुप के डा0 एम0जे0खान भी उपसिथत थे।
ज्ञातव्य है कि अविभाजित उत्तर प्रदेश के हल्द्वानी क्षेत्र में जन्म लेने वाले श्री इस्लाम सिददीकी ने उत्तर प्रदेश एग्रीकल्चर यूनीवर्सिटी (वर्तमान में गोविन्द बल्लभ पंत यूनीवर्सिटी आफ एग्रीकल्चर एण्ड टेक्नोलाजी) पंतनगर से बी0एस0 की डिग्री प्राप्त की। कृषि क्षेत्र में उनके योगदान को देखते हुए उन्हें ओबामा एडमिनिस्ट्रेशन में मुख्य कृषि वार्ताकार (चीफ एग्रीकल्चरल नेगोशिएटर) नियुक्त किया गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 21 September 2013 by admin
सेना के आपरेशन सदभावना के तहत प्रदेश भ्रमण पर आए हैं लददाखी छात्र
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आज अपने सरकारी आवास, 5 कालिदास मार्ग पर लददाख के स्कूली बच्चों से भेंट की। ये बच्चे सेना के आपरेशन सदभावना के अंतर्गत प्रदेश भ्रमण पर आए हैं।
मुख्यमंत्री ने प्रदेश भ्रमण पर आए सदभावना दल के सदस्यों का स्वागत किया तथा बच्चों को उपहार भी भेंट किया। श्री यादव ने बच्चों से परिचय प्राप्त किया और उनकी पढ़ार्इ तथा खेल सम्बन्धी रुचियों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने राष्ट्रीय एकीकरण के उददेश्य से सेना के इस प्रयास की सराहना भी की।
ज्ञातव्य है कि भारतीय सेना की बिहार रेजीमेंट की द्वितीय बटालियन द्वारा राष्ट्रीय एकीकरण के उददेश्य से आपरेशन सदभावना के तहत जम्मू और कश्मीर राज्य के लददाख क्षेत्र के 15 स्कूली छात्रों को देश के विभिन्न राज्यों का भ्रमण कराया जा रहा है। ये छात्र आर्मी गुडविल स्कूल में अध्ययनरत हैं और पशिचमी लददाख की नुबरा घाटी के सुदूरवर्ती गांवों के रहने वाले हैं। इस मौके पर बच्चों ने लददाख का पारम्परिक नृत्य भी प्रस्तुत किया। सदभावना दल द्वारा मुख्यमंत्री को महात्मा बुद्ध की प्रतिमा तथा लददाख का पारम्परिक वस्त्र भेंट किया गया।
लददाख के छात्रों के साथ आए उनके शिक्षक श्री गुलाम मोहम्मद ने बताया कि लखनऊ आने से पूर्व उनके दल ने चण्डीगढ़ और नर्इ दिल्ली के विभिन्न स्थानों का भ्रमण किया। लखनऊ के पश्चात ये लोग आगरा भी जाएंगे।
इस अवसर पर लघु उधोग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भगवत शरण गंगवार, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री राकेश गर्ग, मुख्यमंत्री के परामर्शी श्री आमोद कुमार, जिलाधिकारी लखनऊ श्री अनुराग यादव सहित शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारीगण तथा अन्य गणमान्य व्यकित भी उपसिथत थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 18 September 2013 by admin
पशिचमी उत्तर प्रदेश के पांच मण्डलों के 18 जनपदों के 170 विकासखण्डों में क्राप डाइवर्सिफिकेशन प्रोजेक्ट वर्तमान वित्तीय वर्ष में ही प्रारम्भ कराकर किसानों को कम पानी की खपत वाली फसल पैदा करने हेतु प्रोत्साहित किया जाएगा : मुख्य सचिव
किसानों को एस.एम.एस. के माध्यम से बाजार मूल्य एवं अन्य तकनीकी जानकारियां समय से उपलब्ध करार्इ जाए : मुख्य सचिव
परियोजना का क्रियान्वयन यू.पी. डास्प द्वारा
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी ने कहा कि पशिचमी उत्तर प्रदेश के पांच मण्डलों के 18 जनपदों के 170 विकासखण्डों में क्राप डाइवर्सिफिकेशन प्रोजेक्ट वर्तमान वित्तीय वर्ष में ही प्रारम्भ कराकर किसानों को मक्का, खरीफ उर्द, खरीफ मूंग, ग्वार तथा पापलर पौधा रोपण के साथ-साथ पापलर में अन्त: फसली खेती-चना, मटर व मसूर की फसल पैदा करने हेतु प्रोत्साहित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के तहत 125.28 करोड़ रुपए व्यय किए जाएंगे। इस परियोजना से सहारनपुर मण्डल के सहारनपुर, मुजफ्फरनगर व शामली, मेरठ मण्डल के मेरठ, बागपत, बुलन्दशहर, गाजियाबाद व हापुड़, बरेली मण्डल के बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर व पीलीभीत, मुरादाबाद मण्डल के मुरादाबाद, अमरोहा, रामपुर, बिजनौर व सम्भल तथा अलीगढ़ मण्डल का अलीगढ़ जनपद लाभानिवत होगा। उन्होंने कहा कि लगभग 70500 हेक्टेयर धान के क्षेत्रफल को उपरोक्त फसलों से प्रतिस्थापित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस परियोजना से कम भूमि जल की आवश्यकता होने के कारण इन फसलों के उत्पादन को प्रोत्साहित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पापलर पेड़ के उत्पादन से किसानों को प्रतिवर्ष लाभानिवत कराने हेतु उधोगों से समन्वय स्थापित कर उन्हें विक्रय मूल्य का प्रतिवर्ष कुछ धनराशि प्रतिपूर्ति करार्इ जाए ताकि किसानों को निरंतर आय प्राप्त होती रहे। उन्होंने कहा कि किसानों को इन फसलों के उत्पादन हेतु निशिचत अनुदान पर फार्म मशीनें भी उपलब्ध करार्इ जाएंगी। किसानों को उत्पाद का उचित मूल्य दिलाने हेतु छोटी प्रसंस्करण इकाइयाों की स्थापना भी कराने हेतु अनुदान भी उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों को एस.एम.एस. के माध्यम से बाजार मूल्य एवं अन्य तकनीकी जानकारियां समय से उपलब्ध करार्इ जाएगी।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन सिथत अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में पशिचमी उत्तर प्रदेश में क्राप डाइवर्सिफिकेशन प्रोजेक्ट क्रियानिवत करने हेतु आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि योजना का क्रियान्वयन 10-10 हेक्टेयर के क्लस्टर बनाकर कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि परियोजना में किसान, लाभार्थी व अन्य किसी के द्वारा प्राप्त शिकायतों का निस्तारण सुनिशिचत कराने हेतु सप्ताह में प्रत्येक बुधवार को यू.पी. डास्प के जिला परियोजना समन्वयक जनपद स्तर पर तथा परियोजना मुख्यालय पर तकनीकी समन्वयक पूर्वान्ह 10 बजे से 01 बजे तक कार्यालय में उपसिथत रहकर निराकरण करेंगे। उन्होंने कहा कि विवाद की सिथति में परियोजना समन्वयक, डास्प स्वयं अथवा जांच समिति गठित कर शिकायतों का निस्तारण सुनिशिचत करेंगे। उन्होंने कहा कि इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि प्राप्त शिकायतों का निस्तारण एक माह के अंदर अवश्य सुनिशिचत कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि परियोजना का क्रियान्वयन यू.पी. डास्प द्वारा किया जाएगा।
श्री उस्मानी ने कहा कि इस परियोजना में 20 प्रतिशत अल्पसंख्यक लाभार्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि परियोजना में लाभानिवत होने हेतु लाभार्थियों को निर्धारित प्रारूप पर आवेदन पत्र विकासखण्ड अथवा डास्प जिला कार्यालय में देना होगा। लाभार्थियों को आवेदन पत्र के साथ फोटोग्राफ के साथ-साथ धान फसल की खतौनी लगाना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि लाभार्थियों का चयन मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में गठित चयन समिति (प्रोजेक्ट मैनेजमेंट ग्रुप) द्वारा पारदर्शिता के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने हेतु राज्य स्तरीय कार्यशाला, सेमीनार आदि भी आयोजित कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि परियोजना में उत्कृष्ट उत्पादकता वाले लाभार्थियों को किसान सम्मान दिवस
(23 दिसम्बर) के अवसर पर सम्मानित भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि परियोजना में नामित प्रतिनिधियों को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के संस्थानों पर विशेष प्रशिक्षण दिलाया जाएगा ताकि मानव संसाधन की कौशल व क्षमता का विकास हो सके।
बैठक में कृषि उत्पादन आयुक्त श्री आलोक रंजन, प्रमुख सचिव विज्ञान एवं प्रौधोगिकी, श्री हरशरण दास,प्रमुख सचिव कृषि श्री देवाशीष पाण्डा, प्रमुख सचिव समन्वय एवं परियोजना समन्वयक, डास्प श्री राजन शुक्ला सहित, प्रमुख सचिव, उधान,सुश्री जूथिका पाटकर अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपसिथत थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 11 September 2013 by admin
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आज यहां स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री भारत रत्न पण्डित गोविन्द वल्लभ पंत की जयन्ती के अवसर पर विधान भवन के सामने स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर कारागार मंत्री श्री राजेन्द्र चैधरी, विधायक श्री शारदा प्रताप शुक्ला सहित अन्य जनप्रतिनिधि, सचिव, सचिवालय प्रशासन
श्री अरविन्द नारायण मिश्रा, सूचना निदेशक श्री प्रभात मित्तल व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
ज्ञातव्य है कि पं0 गोविन्द वल्लभ पन्त का जन्म 10 सितम्बर, 1887 को अल्मोड़ा जनपद में हुआ था। आजादी की लड़ाई में पन्त जी का योगदान उल्लेखनीय है। सन् 1928 में साइमन कमीशन का बाहिष्कार करते समय उन्हें पुलिस के क्रूर लाठी आघातों का सामना करना पड़ा, जिससे उन्हें गम्भीर चोटें आयीं।
आजादी से पहले 1937 में प्रान्तीय सरकारों के गठन होने पर वे संयुक्त प्रान्त के प्रधान मंत्री हुए। आजादी के बाद वे उत्तर प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री भी बने। पं0 पन्त 1955 से लेकर 1961 तक भारत सरकार में गृह मंत्री रहे। उन्हें एक महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के साथ-साथ एक कुशल प्रशासक के रूप में भी जाना जाता है। 7 मार्च, 1961 को उनका देहान्त हुआ।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव 10 सितम्बर, 2013 को लखनऊ में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तथा पूर्व मुख्यमंत्री पं0 गोविन्द वल्लभ पंत की जयन्ती पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com