सेना के आपरेशन सदभावना के तहत प्रदेश भ्रमण पर आए हैं लददाखी छात्र
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आज अपने सरकारी आवास, 5 कालिदास मार्ग पर लददाख के स्कूली बच्चों से भेंट की। ये बच्चे सेना के आपरेशन सदभावना के अंतर्गत प्रदेश भ्रमण पर आए हैं।
मुख्यमंत्री ने प्रदेश भ्रमण पर आए सदभावना दल के सदस्यों का स्वागत किया तथा बच्चों को उपहार भी भेंट किया। श्री यादव ने बच्चों से परिचय प्राप्त किया और उनकी पढ़ार्इ तथा खेल सम्बन्धी रुचियों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने राष्ट्रीय एकीकरण के उददेश्य से सेना के इस प्रयास की सराहना भी की।
ज्ञातव्य है कि भारतीय सेना की बिहार रेजीमेंट की द्वितीय बटालियन द्वारा राष्ट्रीय एकीकरण के उददेश्य से आपरेशन सदभावना के तहत जम्मू और कश्मीर राज्य के लददाख क्षेत्र के 15 स्कूली छात्रों को देश के विभिन्न राज्यों का भ्रमण कराया जा रहा है। ये छात्र आर्मी गुडविल स्कूल में अध्ययनरत हैं और पशिचमी लददाख की नुबरा घाटी के सुदूरवर्ती गांवों के रहने वाले हैं। इस मौके पर बच्चों ने लददाख का पारम्परिक नृत्य भी प्रस्तुत किया। सदभावना दल द्वारा मुख्यमंत्री को महात्मा बुद्ध की प्रतिमा तथा लददाख का पारम्परिक वस्त्र भेंट किया गया।
लददाख के छात्रों के साथ आए उनके शिक्षक श्री गुलाम मोहम्मद ने बताया कि लखनऊ आने से पूर्व उनके दल ने चण्डीगढ़ और नर्इ दिल्ली के विभिन्न स्थानों का भ्रमण किया। लखनऊ के पश्चात ये लोग आगरा भी जाएंगे।
इस अवसर पर लघु उधोग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भगवत शरण गंगवार, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री राकेश गर्ग, मुख्यमंत्री के परामर्शी श्री आमोद कुमार, जिलाधिकारी लखनऊ श्री अनुराग यादव सहित शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारीगण तथा अन्य गणमान्य व्यकित भी उपसिथत थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com