Archive | टेलीविजन

सहारावन का तुझ संग प्रीत लगाई सजना लोकप्रियता की ओर अग्रसर

Posted on 18 May 2012 by admin

क्या सोनाली की प्रार्थनाओं से निराली और उसके अजन्मे बच्चे की जान बच जाएगी?

tuzh-sang1सहारावन चैनल पर लोकप्रियता की ओर अग्रसर धारावाहिक ‘तुझ संग प्रीत लगाई सजना’ में सोनाली घर पहुचंती है और लगातार रोती जाती है। वह निराली की हालत के लिए खुद को दोष देती है और वादा करती है कि निराली के आस-पास भी नजर नहीं आएगी, क्योंकि उसे डर है कि उसका दुर्भाग्य निराली और उसके बच्चे पर बुरा असर डाल सकता है। वह निराली की सलामती के लिए दुआ करती है और अपने कान्हाजी से कहती है कि जब तक निराली अच्छी नहीं हो जाती, वह अन्न और जल ग्रहण नहीं करेगी। इस बीच नरेन पहली बार पारूल पर बहुत नाराज होता है और परिवार में जो कुछ भी बुरा घट रहा है, उसके लिए उसे जिम्मेदार ठहराता है। वह उसे चुप रहने या वहां से चले जाने को कहता है। नरेन के व्यवहार में यह परिवर्तन देखकर पारूल को आश्चर्य होता है। नरोत्तम को पता चलता है कि किकी फई घर छोड़कर चली गई हैं और वह इसके लिए पारूल को दोष देते हैं। वह गुस्से में पारूल को घसीटते हुए घर से बाहर निकालने लगते हैं, तभी सोनाली बीच में आ जाती है और उन्हें ऐसा करने से रोकती है। वह उन्हें कहती है कि उसे जो खानदानी चूिड़यां दी गई हंै वह उसे परिवार के बारे में कोई भी फैसला लेने का अधिकार देती है, वह फैसला करती है कि पारूल को इसी घर में रहने दिया जाए और नरेन को आॅफिस वापस जाने का आदेश देती है। नरोत्तम, नरेन से कहते हैं कि वह परिवार के लोगों की अनुपस्थिति में कारोबार का ध्यान रखे।
दूसरी ओर आॅफिस में नरेन, नरोत्तम की कुर्सी पर बैठा है और उसके चेहरे पर एक कुटिल मुस्कान है। अस्पताल में, निराली को होश आता है, वह दर्द से कराहते हुए सोनाली को पुकारती है। नरोत्तम घर पर ऊषा को फोन करते हैं और उसे सोनाली के साथ जल्द से जल्द अस्पताल पहुचने के लिए कहते हैं।
क्या सोनाली की प्रार्थनाओं से निराली और उसके अजन्मे बच्चे की जान बच जाएगी? यह सब जानने के लिए देखिए सहारा वन पर प्रत्येक सोमवार से शुक्रवार रात 10 बजे से।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

तोशिबा ने लांच किया भारत में अपना पहला 3डी स्मार्ट टीवी अब आपके स्क्रीन पर होगी इंटरनैट की एक नई दुनिया

Posted on 18 May 2012 by admin

vl-20-pictureआविष्कार और अत्याधुनिक तकनीक में विश्व लीडर तोशिबा काॅर्पोरेशन, जापान की 100 प्रतिशत स्वामित्व वाली कंपनी तोशिबा इंडिया ने आज भारतीय बाजार में अपना पहला फुल एचडी 3डी स्मार्ट टीवी ’तोशिबा वीएल20’ लांच किया है। 17एमएम के स्लिम सिल्वर कलर बैज़ल की आउटलाइन वाला वीएल20 3डी स्मार्ट टीवी आकर्षक स्लिम स्वाइवल स्टैंड डिजाइन के साथ पेश किया गया है जो आपके लिविंग स्पेस को और सुंदर बना देगा। जापान में विकसित वीएल20 में टीवी ऐप्लीकेशंस- तोशिबा प्लेसिस के माध्यम से आप भरपूर व इंट्रैक्टिव काॅन्टेंट तक पहुंच सकते हैं।

इस लांच पर तोशिबा इंडिया के डीएस डिविज़न के निदेशक श्री टेंगुओ वू ने कहा, ’’हमारे पहले 3डी स्मार्ट टीवी का लांच निश्चित तौर पर इंट्रैक्टिव कंज्यूमर ऐंटरटेनमेंट के एक नए आयाम में तोशिबा को आगे ले जाने में मददगार होगा। वीएल20 3डी स्मार्ट टीवी सिरीज़ का लांच इस बात का परिचायक है कि तोशिबा उपभोक्ताओं को बेमिसाल क्वालिटी व विश्वसनीयता देने के लिए प्रतिबद्ध है और निरंतर प्रयासरत है।’’

REGZA वीएल सिरीज़
    ऐक्टिव 3डी
    2डी-3डी कन्वर्ज़न
    एमएचएलन्न् (एमएचएल 1 शामिल है)
    तंग बैज़ल डिज़ाइन
    स्मार्ट-टीवीः तोशिबा प्लेसिस
    1920 गुणा 1080 पिक्सल
    100भ््र ड्राइव पैनल
    डाॅल्बी® डिजिटल
    ऐम्बिऐंट लाइट सेंसर
    आॅटो सिग्नल बूस्टर
    ऐक्टिव बैकलाइट कंट्रोल
    3डी कलर मैनेजमेंट
    डोंगल के साथ वायरलैस लैन
    एचडीडी (यूएसबी) काॅन्टेंट्स प्ले
    आॅटोमैटिक पावर डाउन
    डीएमपी (डीएलएनए न्न्)
    3डी ग्लासिस ग्1
    स्क्रीन का आकारः
-40वीएल20ः 102सेमी (40)
-46वीएल20ः 117सेमी (46)

3डी स्मार्ट टीवी की यह नई श्रृंखला डाॅल्बी® डिजिटल साॅल्यूशन और एमएचएलन्न् टैक्नोलाॅजी से युक्त है। यह टीवी उन लोगों को संतुष्टि देने में सक्षम है जो प्रखर व स्पष्ट 2डी व 3डी दृश्यों की तलाश में हैं। वीएल20 सिरीज़ में ’तोशिबा प्लेसिस’ इंटरफेस दर्शकों को सोशल नैटवर्किंग सेवाएं इस्तेमाल करने व आॅनलाइन काॅन्टेंट देखने में मदद देता है। एक बटन की क्लिक पर कई स्मार्ट ऐप्लीकेशंस उपलब्ध हैं। आप अपने पंसदीदा टीवी कार्यक्रम 3डी में देख सकते हैं, अपने पसंदीदा गेम्स खेल सकते हैं और इंटरनैट सर्फ कर सकते हैं, दोस्तों के साथ चैट कर सकते हैं तथा फेसबुक, ट्विटर व अन्य सोशल नैटवर्किंग वैबसाइट्स पर अपडेट चैक कर सकते हैं।

तोशिबा प्लेसिस
तोशिबा प्लेसिस इंटरनैट दुनिया के लिए आपका प्रवेशद्वार है। इसका हर ’प्लेस’ उपभोक्ता को यह सुविधा देता है कि वह अपने स्मार्ट टीवी पर काॅन्टेंट की भरीपूरी दुनिया में पहुंच सके।
 म्यूजि़क प्लेस- तोशिबा म्यूजि़क प्लेस से अपने टीवी पर असीमित संगीत का आनंद लीजिए। संगीत की विभिन्न श्रेणियों से आप अपने राहत के पलों के लिए संगीत का चयन कर सकते हैं।
 वीडियो प्लेस- ’वीडियो आॅन डिमांड’ फीचर उपभोक्ता को टीवी पर बाधारहित मूवीज़ स्ट्रीम करने की सुविधा देता है। आपको सिर्फ तोशिबा वीडियो प्लेस पर लाॅग-इन करना है और अपने स्मार्ट टीवी के जरिए आप उत्कृष्ट वीडियोज़ तक पहुंच सकते हैं।
 गेम प्लेस- चाहे आप कैज़्ाुअल गेमर हों या हार्डकोर प्लेयर, गेम प्लेस पर कई तरह के गेम हैं जहां हर आयु वर्ग के लिए गेम मौजूद हैं। बच्चे, बड़े, परिवार सभी यहां गेम का मज़ा ले सकते हैं।
 न्यूज़ प्लेस- खबरों, खेल व अन्य सूचनाओं की ताज़ा जानकारी प्राप्त कीजिए अपने स्मार्ट टीवी पर।
 सोशल प्लेस- अपने दोस्तों व परिवार से फोटोज़ व वीडियोज़ शेयर कीजिए, चाहे वे कहीं भी हों।

बेहतरीन कनैक्टिविटी
कनैक्टिविटी का स्तर बढ़ाते हुए रेग्ज़ा (REGZA) वीएल20 3डी स्मार्ट टीवी बहुत से कनैक्टिविटी फीचर्स के साथ आता है।
 वायरलैस लैन- वीएल20 एक वायरलैस लैन रैडी टीवी है जो उपभोक्ताओं को वायरलैस इंटरनैट अनुभव प्रदान करता है, बिना लाइनों की अस्तव्यस्तता के। 3डी स्मार्ट टीवी यूएसबी वायरलैस डोंगल के साथ आता है जो उपभोक्ता को यह सुविधा देता है कि सरलता से प्लग करें और सुविधापूर्ण वायरलैस फंक्शन का आनंद लें।
 एमएचएलन्न्- मोबाइल हाई-डेफिनिशन लिंक, 1080पी एचडी वीडियो व डिजिटल आडियो समेत डिजिटल काॅन्टेंट को अपलोड करने और वीएल20 टीवी पर प्ले बैक करने की सुविधा देता है। इसके लिए बस एक केबल को 5-पिन इंटरफेस से जोड़नी होती है। यह मोबाइल फोन व एमएचएलन्न् युक्त अन्य उपकरणों से प्लेबैक में मदद देता है और उपभोक्ता को यह सुविधा देता है कि वह अपनी खुद की मूवी समेत काॅन्टेंट की विस्तृत रेंज तक पहुंच, शेयर व मजा ले सके।
 डीएलएनए न्न् डिजिटल लिविंग नैटवर्क अलायंस का स्टैंडर्ड वीएल20 सिरीज़ टीवी इंटिग्रेटिड होम नैटवर्क कनैक्टिविटी देता है। कंप्यूटर, इंटरनैट व अन्य स्त्रोत से टीवी पर काॅन्टेंट को स्ट्रीम करने में मदद देता है। ऐसा नहीं है कि वह स्त्रोत सिर्फ तोशिबा के उत्पाद ही हो सकते हैं, कोई उत्पाद जो डीएलएनए को सपोर्ट करता है वह स्त्रोत बन सकता है।
 वीएल20 सिरीज़ में दो यूएसबी पोर्ट भी हैं जो न सिर्फ आॅडियो फाॅरमैट, जेपीईजी प्लेबैक और 28 किस्म के वीडियो फाॅरमैट (DivX®, MKV) को सपोर्ट देते हैं बल्कि एचडीडी समेत बाहरी उपकरणों को भी सपोर्ट प्रदान करते हैं। एक एचडीएमआई पोर्ट है जो किसी भी एचडीएमआई सक्षम एचडी स्त्रोत से अनकाॅम्प्रैस्ड मल्टीमीडिया स्ट्रीम्स को प्ले कर सकता है। एक पीसी पोर्ट, काॅम्पोजि़ट व काॅम्पोनेंट वीडियो पोर्टस् और डिजिटल आॅडियो आउटपुट इस सैट के बोर्ड कनैक्टिविटी फीचर को संपूर्णता देते हैं।

उत्कृष्ट तस्वीर
तोशिबा वीएल20 3डी स्मार्ट टीवी सिरीज़ के हृदयस्थल में मौजूद है REGZA इंजिन टैक्नोलाॅजी जो उम्दा पिक्चर क्वालिटी प्रदान करती है। इसकी विविध व प्रचंड पिक्चर क्वालिटी बेमिसाल है। पारंपरिक एलईडी टीवी के मुकाबले इसकी रंग सटीकता काफी बेहतर है। अद्वितीय 3डी व्यूइंग के लिए इस उत्पाद के साथ तोशिबा 3डी ग्लासेस का एक सैट भी दिया जा रहा है।
 क्रांतिकारी तोशिबा टैक्नोलाॅजीस जैसे क्लीयरस्कैन 100 प्रो और 2डी टू 3डी कन्वजऱ्न, वीएल20 पर 3डी काॅन्टेंट देखते हुए फुल एचडी में शानदार व गतिशील पिक्चर क्वालिटी प्रदान करते हैं।
 वीएल20 की 10-बिट वीडियो प्रोसैसिंग शक्ति वीडियो प्रोसैसिंग के समय इनपुट डाटा क्वालिटी की 10-बिट क्वालिटी को बनाए रखती है, जो एक अरब से भी अधिक रंगों का उत्पादन करती है, जिसके फलस्वरूप अधिक कुदरती तस्वीर उत्पन्न होती है।
 वीएल20 3डी स्मार्ट टीवी सिरीज़ में एक विकसित फीचर ’’3डी कलर मैनेजमेंट’’ भी है जो रंग, सैचुरेशन व ब्राइटनैस को एडजस्ट करता है, बिना रंगों पर असर डाले तथा और अधिक कुदरती दिखने वाली तस्वीर पेश करता है।

अन्य सभी तोशिबा पावर टीवी की ही तरह वीएल20 एलईडी टीवी ’आॅटो सिग्नल बूस्टर’ और ’आॅटोव्यू’ फीचरों के साथ आता है। आॅटो सिग्नल बूस्टर संकेतों की संवेदनशीलता को बढ़ाता है और कमज़ोर संकेत वाले क्षेत्रों में व्यूइंग को संभव बनाता है; जबकि आॅटोव्यू फीचर कमरे की ब्राइटनैस पर निगरानी करता है और उसके अनुसार बैकलाइट व तस्वीर संबंधी अन्य मानकों को व्यवस्थित करता है। यह लगातार छवियों के हल्केपन व कालेपन का विश्लेषण करता रहता है, अधिक काॅन्ट्रास्ट बनाए रखने के लिए व्यवस्थित करता है और ऊर्जा की खपत को कम रखते हुए संचालन लागत को कम करता है।

तोशिबा वीएल20 एलईडी पावर टीवी 102सेमी (40) और 117सेमी (46) के स्क्रीन साइज़ में उपलब्ध है। इनकी कीमतें क्रमशः 75,990 रुपए और 85,990 रुपए है। तोशिबा के सभी पावर टीवी अत्याधुनिक जापानी टैक्नोलाॅजी की विश्वसनीयता के साथ आते हैं, जो कि कड़े गुणवत्ता परीक्षणों का परिणाम है। कंपनी ने भारत भर में अपने सेवा केन्द्रों का नैटवर्क भारत के 195 शहरों में फैला लिया है, देश में तोशिबा के कुल 202 सेवा केन्द्र हैं। ये सभी केन्द्र समर्पित काॅलसेंटर से जुड़े हैं जो कि हफ्ते के सातों दिन सुबह 8 बजे से रात के 10 बजे तक काम करते हैं। तोशिबा काॅल सेंटर से 1800-200-8674 / 1800-11-8674 पर काॅल कर से संपर्क किया जा सकता है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सहारावन के ‘झिलमिल सितारों का आंगन होगा’ में राजश्री प्रोडक्शन की अगली बड़ी भारतीय शादी

Posted on 29 April 2012 by admin

dsc_1938सहारावन चैनल पर लोकप्रियता की ओर अग्रसर धारावाहिक ‘झिलमिल सितारों का आंगन होगा’ सम्पूर्ण पारिवारिक मनोरंजन उपलब्ध कराने की राजश्री प्रोडक्शंस की परम्परा की अगली कड़ी है। ‘मैंने प्यार किया’, ‘हम आप के हैं कौन’, ‘हम साथ-साथ हैं’ और ‘विवाह’ जैसी ऐतिहासिक फिल्मों के नक्शेकदम पर चलते हुए ‘झिलमिल सितारों का आंगन होगा’ एक ऐसी कहानी पेश करता है जिसमें एक लड़का, एक लड़की और एक विशाल संयुक्त परिवार मिलते हैं और एक भव्य शादी का कथानक तैयार होता है।
रोमांस के उतार-चढ़ाव के उपरान्त अंगना रायचंद एवं आकाश शर्मा के लिए अब जश्न मनाने का समय है, यह दोनों शादी की दहलीज पर खड़े हैं। इससे पूर्व ही आकाश को एक ऐसी सच्चाई से रू-ब-रू होना पड़ता है, जो पूर्वस्थापित परम्परा के विýद्ध है, जिसके तहत अंगना विदाई समारोह के बाद आकाश के घर नहीं जाती है, बल्कि आकाश को अंगना के घर ‘घर जमाई’ बन कर जाना पड़ता है। अब यह सच्चाई जानने के बाद परेशान आकाश और दर्शकों के समक्ष कई प्रश्न खड़े होते हैं कि क्या, अंगना की मां कल्याणी देवी (सुधा चंद्रन) की तानाशाही भरी मांगों के विýद्ध अपने आत्मसम्मान एवं मर्यादा की रक्षा करते हुए संतुलन स्थापित कर पायेगा? क्या वह कल्याणी द्वारा पंडित से ‘कन्यादान’ के बजाय ‘वर-दान’ की रस्म अदायगी पर सहमति व्यक्त करेगा? क्या वह दुल्हन की कार में रायचंद के घर जाने के लिए राजी होगा?
धारावाहिक के इस एपिसोड पर चर्चा में श्री सूरज बड़जात्या, राजश्री प्रोडक्शंस ने कहा कि, ‘‘राजश्री के अन्तर्गत हमने अपनी फिल्मों और धारावाहिकों में अनेक वैवाहिक समारोहों की शूटिंग की है, लेकिन, ‘झिलमिल सितारों का आंगन होगा’, निश्चित रूप से सबसे अनूठे समारोह में से एक होगा। इसमें सारी रीत उल्टी होती है और वह भी पूरे रस्मों-रिवाज के साथ यहीं हमारा धारावाहिक एक अनोखा मोड़ लेता है।’’
यह सब जानने के लिए देखिए राजश्री प्रोडंक्शस का धारावाहिक ‘झिलमिल सितारों का आंगन होगा’ 30 अप्रैल रात 9 बजे सहारा वन पर, जिसमें विवाह समारोह का आगाज होने जा रहा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

डिस्कवरी चैनल रिवील्डः द मेकिंग आॅप़फ रा.वन में भारत की सबसे दिलकश विज्ञान कथा फिल्मों में से एक के निर्माण के विवरणों को प्रस्तुत कर रहा है

Posted on 21 March 2012 by admin

shah-rukh-khan-in-making-of-ra रा.वन भारतीय सिनेमा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। ये एक बेहद महत्वाकांक्षी और महंगी विज्ञान कथा पिफल्मों में से है जिसमें विश्वस्तरीय विजुअल इपफैक्ट और एनिमेशन विजर्ड का प्रयोग किया गया है। इसने उच्च गुणवत्ता वाली वी एपफ एक्स पिफल्मों के निर्माण में भारत की महारत साबित कर दी है। डिस्कवरी चैनल अपने एक घंटे के कार्यक्रम रिवील्डः द मेकिंग आॅप़फ रा.वन में अब तक बनी सबसे शानदार पिफल्मों में से इस एक के निर्माण के बारे में बताने जा रहा है, एक घंटे के इस विशेष कार्यक्रम को शुक्रवार, 30 मार्च को रात 8 बजे दिखाया जाएगा। इस कार्यक्रम के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए राहुल जौहरी, सीनियर वाइस प्रैजिडैंट और जनरल मैनेजर - दक्षिण एशिया, डिस्कवरी नैटवक्र्स एशिया-पैसिपिफक ने कहा, ‘डिस्कवरी चैनल उच्च गुणवत्ता वाले ऐसे विविध् और विशेष कार्यक्रमों को प्रस्तुत करता है जो हर क्षेत्रा से ताल्लुक रखते हैं, इनमें विज्ञान और टैक्नाॅलाॅजी, खोज, एडवैंचर तथा अपने दर्शकों के मनोरंजन और ज्ञानवधर््न के लिए ऐसे कार्यक्रम होते हैं जिनमें गहराई से किया गया विश्लेषण नजर आता है और साथ ही अंतरंग दृश्य भी होते हैं। रिवील्डः द मेकिंग आॅप़फ रा.वन नामक यह कार्यक्रम दर्शकों को सिनेमा से जुड़ी एक यात्रा पर ले जाएगा और पिफल्मांकन की अनोखी तकनीकों के बारे में उन्हें बताएगा।’ शाहरूख खान का कहना था, ‘रा.वन एक अतिविशेष पिफल्म है। यह अंतर्राष्ट्रीय मानकों वाली पिफल्में बनाने के प्रति भारतीय प्रतिभा के बढ़ते आत्मविश्वास और क्षमताओं को दर्शाती है। मैं खुश हूं कि डिस्कवरी चैनल उस एकदम अनोखी टैक्नाॅलाॅजी और पहले कभी न देखी गई अवधरणाओं को पेश करने जा रहा है जिनका इस्तेमाल रा.वन को बनाने के दौरान किया गया। दर्शक बहुत ही करीब से इस पूरी सृजन प्रक्रिया को देख पाएंगे और उसका आनंद ले पाएंगे। भारतीय पिफल्मों के हर प्रशंसक को यह कार्यक्रम अवश्य देखना चाहिए।’ रिवील्डः द मेकिंग आॅप़फ रा.वन कार्यक्रम भारत की एक बेहद जानी-मानी विज्ञान कथा पिफल्म के निर्माण के पीछे मौजूद विज्ञान पर से पर्दा उठाएगा, और दर्शक जान पाएंगे कि इस शानदार पिफल्म ने किस प्रकार अनेकों बाधओं को पार करके इस सपने को एक हकीकत में तब्दील किया है। इस कार्यक्रम में दिखाया जाएगा कि किस प्रकार बेहद शानदार एक्शन सीक्वैंस और स्पैशल इपफैक्ट्स को डिजाइन किया गया, किस प्रकार किरदारों के चेहरों-मोहरों और सैट के बारे में निर्णय लिया गया। पिफल्म के निर्देशक अनुभव सिन्हा ने कहा, ‘जब मैंने इस पिफल्म के स्पैशल इपफैक्ट्स पर काम करना शुरू किया तो मुझे पूरा भरोसा था कि हमारे पास इन्हें विजुअलाइज करने और अमली जामा पहनाने के लिए प्रतिभा मौजूद थी। डिस्कवरी चैनल का ये कार्यक्रम उस प्रतिभा और कड़ी मेहनत को दिखाता है जो भारत में बनी, तकनीकी तौर पर सबसे उन्नत पिफल्मों में से एक के निर्माण में लगी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मैक्स ने ‘‘सारे हफ्ते लगे रहो…वीकेंड पर पड़े रहो‘‘ अभियान को किया तेज

Posted on 25 January 2012 by admin

हिन्दी फिल्मों और विशेष कार्यक्रमों का प्रसारण करने वाले भारत के सबसे लोकप्रिय चैनल मैक्स ने सप्ताहांत के दौरान दिखाए जाने वाले कार्यक्रमों को प्रचारित करने के लिए अपने नए अभियान ‘‘सारे हफ्ते लगे रहो…वीकेंड पर पड़े रहो‘‘ को आॅन-ग्राउंड प्रसारित करने की योजना बनाई है। मैक्स ने इस संचार अभियान को हाल ही में अपने चैनल पर शुरू किया था। इस अभियान के माध्यम से मैक्स सप्ताहांत पर दिखाए जाने वाले कार्यक्रमों की दर्शक संख्या अधिक-से-अधिक बढ़ाना चाहता है।

‘‘सारे हफ्ते लगे रहो…. वीकेंड पर पड़े रहो‘‘ अभियान की शुरूआत मैक्स पर वीकेंड के दौरान प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों के प्रति दर्शकों का ध्यान आकर्षित करने के लिए की गई थी। मैक्स पर सप्ताहांत के दौरान सदाबहार सुपरहिट फिल्मों का प्रसारण किया जाता है। वीकेंड प्रोग्राम्स को प्रोमोट करने के लिए टेलीविजन, सोशल मीडिया और आॅनलाइन मंच पर 3 श्रृंखलाओं को पेश किया गया था। ये तीनों हास्य विज्ञापन फिल्में केन्द्रीय संचार थीम पर आधारित थी और इसमें दिखाया गया था कि पूरे सप्ताह काम में व्यस्त रहने के बाद सप्ताहांत पर मैक्स पर दिखाई जाने वाली ब्लाॅकबस्टर फिल्मों को देखना, खुद को तरोताजा करने कर सबसे बेहतर उपाय है।

अब इस अभियान को आॅनग्राउंड (पर्दे से बाहर) शुरू करने के लिए मैक्स ने वीकेंड पर विभिन्न माॅल्स में विशिष्ट कार्यक्रमों को पेश करने की योजना बनाई है। इसके तहत 11 शहरों - मुंबई, दिल्ली, लखनऊ, चंडीगढ़, अहमदाबाद, इंदौर, नागपुर, जयपुर, वाराणसी, मेरठ और आगरा में स्थित माॅल में इस अभियान को शुरू किया जाएगा। इन सभी स्थानों पर मैक्स माॅल में एक बेडरूम/हाॅल सेटअप स्थापित करने जा रहा है। यहां पर एक टीवी स्क्रीन लगाई जाएगा, जिस पर दर्शक पूरे दिन आराम से बैठकर मैक्स पर प्रसारित होने वाली फिल्मों को देख सकेंगे। इसका उद्देश्य मैक्स पर वीकेंड के मनोरंजक कार्यक्रमों को प्रोमोट करना है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सहारा वन टेलीविज़न पेश करता है एक अनोखा नया म्यूजि़क रियलिटी शो

Posted on 22 December 2011 by admin

भारत के हिमेश रेशमिया और पाकिस्तान के आतिफ असलम होंगे टीम के कप्तान
लखनउळ में शनिवार 24 दिसंबर, 2011 को होगा आॅडिशन

इस महीने सहारावन टेलीविज़न दो पड़ोसी देशों, भारत और पाकिस्तान के बीच प्रतिद्वंद्विता का अगाज कर रहा है, पर युद्ध से अलग हटकर एक अलग मैदान में। सर्वश्रेष्ठ और अपने पसंदीदा गायक हस्तियों को एक शो में प्रतिभाशाली गायकों का नेतृत्व करते और उन्हें ‘जज‘ करते हुए इस सनसनीखेज रियलिटी शो सुर-क्षेत्र, जिसमें भारत और पाकिस्तान के प्रतिभाशाली गायकों (सिंगिंग टैलेंट्स) को अपनी गायन प्रतिभा दिखाने और अपने प्रतिद्वंद्वी से बेहतर गाने का एक मौका मिलेगा। भारत के छह शहरों और पाकिस्तान के 3 शहरों में आॅडिशन के साथ सुर-क्षेत्र की शुरळआत  24 दिसंबर, 2011 से होने जा रही है। लखनउळ में यह आॅडिश्न 24 दिसंबर, 2011 को होगा।
भारत और पाकिस्तान में आॅडिशन्स के बाद चुने गए गायक योद्धा ग्राउंड जीरो में जमा होंगे। उसके बाद दोनों देशों की टीम में जगह बनाने (चुने जाने) के लिए इन योद्धाओं को सख्त चयन प्रक्रिया के विभिन्न स्तरों से गुजरना होगा। जानेमाने गायक-संगीत निर्देशक और अब अभिनेता बने हिमेश रेशमिया भारत के गायकों के कप्तान होंगे, जबकि गायक से अभिनेता बने पाकिस्तान के आतिफ असलम, पाकिस्तानी गायकों का नेतृत्व करेंगे।
सहारा वन मीडिया एण्ड एनटरटेनमेंट लिमिटेड के निदेशक श्री बोनी कपूर ने सहारा वन पर शुरू हो रहे इस नये शो पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि, ‘‘मेरे द्वारा चैनल की कमान संभालने के बाद ‘सुर-क्षेत्र’, सहारा वन का एक मेगा वेंचर (बड़ा कार्यक्रम) है। सहारा वन लगातार आगे बढ़ रहा है और इसे शीर्ष पांच चैनलों में शामिल करने के लिए काफी मेहनत की जा रही है, जो योजना तैयार की गई हैं, वह अब तक की योजनाओं की तुलना में अधिक विशिष्ट और उच्च है।‘‘
सहारा वन मीडिया एण्ड एनटरटेनमेंट लिमिटेड के सहायक निदेशक, श्री सुरेश मिश्रा ने नए रियलिटी शो पर अपने उत्साह को जाहिर करते हुए कहा कि, ‘‘राजनीतिक सीमाओं ने हालांकि, हमारे दो देशों को बांट रखा है, लेकिन संगीत एक ऐसी विधा है, जिसने दोनों देशों के बीच के साधारण और सामंजस्यपूर्ण बंधन को हमेशा ही मजबूत किया है। हमारे नए रियलिटी शो सुर-क्षेत्र के जरिए हम सुनहरे युग को दोबारा जीवंत करने और भारत और पाकिस्तान के सर्वश्रेष्ठ गायक प्रतिभाओं को अपने दर्शकों के सामने पेश करने की कोशिश कर रहे हैं। हमें पूरा भरोसा है कि हमारे नए शो के जरिए दोनों देशों और दुनिया भर के दर्शक नयी पीढ़ी के सिंगिंग टैलेंट का लुत्फ उठा पाएंगे।‘‘
साईंबाबा टेलीफि़ल्म के संस्थापक और प्रबंध निदेशक श्री गजेन्द्र सिंह ने कहा कि, ‘‘संगीत ने मुझे हमेशा नए रास्ते तलाशने की प्रेरणा दी है। सुर-क्षेत्र के द्वारा हमारा उद्देश्य नई ऊंचाई को छूना और संगीत के एक नए संसार का निर्माण करना है। मैं सहारावन और खासकर बोनी जी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे यह चुनौतिपूर्ण अवसर प्रदान किया और मैं वाकई इस शो को लेकर काफी उत्साहित हूं।‘‘
शो में एंट्री के लिए सुर-क्षेत्र का पहला दौर भारत में 17 दिसंबर से लखनऊ में और पाकिस्तान में 18 दिसंबर से लाहौर में शुरू हो रहा है। भारत में शो में भाग लेने के इच्छुक गायकों को रजिस्ट्रेशन के लिए ।न्क्प्ज्प्व्छ लिखकर 59090 पर एसएमएस करना होगा, जिसके बाद सभी इच्छुक गायक प्रतिभागियों को एक एमएमएस प्राप्त होगा, जिसमें उनके शहरों में होने वाले आॅडिशन्स में भाग लेने के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी जाएगी। दोनों देशों के इच्छुक गायक रिप्लाई एसएमएस दिखाकर पंजीकृत प्रतिभागी के रूप में शहर स्तर के आॅडिशन में भाग ले सकते हैं। जिन इच्छुक गायकों ने शो के लिए पंजीकरण नहीं कराया होगा, वो भी इस आॅडिशन में भाग ले सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि सहारा वन टेलीविज़न अपने सिंगिंग रियलिटी शो सुर-क्षेत्र के जरिए भारत और पाकिस्तान के प्रतिभाशाली गायकों को एक मंच प्रदान करेगा। सुर-क्षेत्र का निर्माण और निर्देशन साईंबाबा टेलीफि़ल्म्स के गजेन्द्र सिंह द्वारा किया गया है। गजेन्द्र सिंह सारेगामा, वाॅइस आॅफ़ इंडिया, म्यूजि़क का महा मुक़ाबला और छोटे उस्ताद जैसे कई अग्रणी और सुपरहिट रियलिटी शो का निर्माण और निर्देशन कर चुके हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

रणबीर ने खुशबू और शिखा को अपने टाॅवेल डांस से सम्मोहित कर दिया!

Posted on 03 October 2011 by admin

लिव माइ लाइफ के आगामी एपिसोड में एक नहीं बल्कि दो प्रशंसक रणबीर कपूर के जीवन को पूरे एक दिन जीने का अवसर प्राप्त करेंगे। हरियाणा की 23 वर्षीय खुशबू मिनोचा एवं मुंबई की 22 वर्षीय शिखा शर्मा एक-दूसरे से उस समय ईष्र्या से भर उठी जब उन्हें इस शो में एक साथ उपस्थित होने की बात पता चली। उन्होंने लगातार यह शिकायत की कि, ‘‘यह उचित नहीं है!‘‘
खैर जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया ये दोनों अनेक रोचक गतिविधियों में निमग्न होती चली गयीं। अब बारी थी मुंबई एफसी टीम के साथ एक फुटबाॅल मैच की-यह वही टीम है जिसके साथ रणबीर ने बीइंग ह्यूमन के लिये खेला था। दिन की उत्तरावस्था में यह प्रतिस्पद्र्धा और अधिक मुश्किल होती चली गयी जब लड़कियों से यह कहा गया कि उनमें से किसी एक को ही रणबीर से मिलने का अवसर मिलेगा जो उसके लिये कमरे को बेहतर तरीके से सजाने में सफल होगी। ये लड़कियां तेजी से इस टास्क को करने के लिये तैयार हो गयीं। आखिरकार इसका नतीजा अनमोल जो था। इसी दौरान चैंकाते हुये नीतू सिंह अचानक प्रकट हुयीं और उन्होंने इन्हें स्वादिष्ट ‘कपूर खाना’ खिलाया और रणबीर के विषय में कुछ रोचक बातें बतायीं। लड़कियों ने उनके विषय में और अधिक कुछ भी नहीं पूछा लेकिन उनके मन में ढ़ेर सारी बाते घुमड़ रही थी। शीघ्र ही रणबीर भी आश्चर्यजनक तरीके से वहां पहुंच गये। उनकी सहजता ने लड़कियों को सम्मोहित कर दिया। वह अपने घुटनों के बल चल कर आया और उनके हाथों को चूमा (और माथे को भी) और उनके साथ डांस भी किया। और इतना ही नहीं उसने उनके लिये सावरियां वाला टाॅवेल डांस भी किया। लड़कियां अवाक रह गयीं, उन्हें यह विश्वास नही हो पा रहा था कि यह सच है या केवल एक सपना है?
देखिये लिव माइ लाइफ, इस रविवार, 9 अक्टूबर 2011 को जिसमें खुशबू और शिखा अपने पसंदीदा सुपरस्टार ‘रणबीर कपूर’ से मिलने के लिये झगड़ा करेंगी!

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

प्रिटी के साथ जुड़ना एक शानदार अनुभूति के समान है: युवराज सिंह

Posted on 03 October 2011 by admin

भारतीय क्रिकेट टीम के नयनाभिराम खिलाड़ी युवराज सिंह काफी फ्लर्ट किस्म के इंसान हैं और प्रिटी जिंटा इस बात से सहमत हैं। युवी को अपने चैट शो अप क्लोज एंड पर्सनल विद पीजेड में स्वागत करने के समय से लेकर अंत तक प्रिटी इस पूरे एपिसोड में उसे गले लगाने से बचती रहीं। मीडिया में यह खबर फैली थी कि आइपीएल के दौरान दोनो एक दूसरे के साथ डेटिंग कर रहे थे। लेकिन जब प्रिटी निर्दोष रुप से इस संदर्भ में युवी के साथ इस विषय में बात कर रही थी तो इस पंजाबी लड़के ने हंसते हुये यह स्वीकार किया कि, ‘‘मैं आप के साथ लिंक-अप होकर काफी शानदार महसूस कर रहा था, लेकिन दुर्भाग्य वश यह सच नही था।’’ इन दोनों ने मिलकर इस बात को सिरे से खारिज किया।

क्रिकेट के सुपरस्टार्स बहुमुखी प्रतिभा के धनी होते हैं और युवराज भी इसके अपवाद नहीं हैं। उन्होंने प्रिटी के सामने यह स्वीकार किया कि बचपन में उनकी तमन्ना बाल कलाकार के रुप में पंजाबी फिल्म में काम करने की थी और अपने बचपन के दिनों की याद ताजा करते हुये वह बताते हैं कि, उनके पिता ने यह चेतावनी की थी कि यदि वे क्रिकेट नहीं खेलेंगे तो वे उसका पैर तोड़ देंगे। युवराज ने यह स्वीकार किया कि भारत में क्रिकेटर बनने का दबाव काफी मुश्किल में डाल देता है। इसलिये मैं कभी भी अपने बेटे को क्रिकेटर बनने के लिये नहीं कहूंगा। वह इस खेल के बारे में बात करते हुये काफी भावुक हो गये खासकर विश्वकप जीतने की बात को लेकर, टीम से अनेक बार बाहर निकाले जाने तथा आइपीएल सीजन 4 के दौरान प्र्रिटी द्वारा अपनी टीम में चयन न किये जाने को लेकर भी।

अपने मनोरंजक स्वभाव को प्रदर्शित करते हुये युवराज ने तुरंत ही एक क्रिकेट टूर के लिये अपने आप को एक संभावित कैंडीडेट के रुप में पेश किया और प्रिटी ने उसके जवाब में अपने आपको चयन समिति के कठोर अधिकारी के समान पेश किया।

युवराज सिंह को प्रिटी जिंटा के साथ बातें करते देखिये, इस शनिवार 8 अक्टूबर को शाम 7 बजे केवल यूटीवी स्टार्स पर!

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

माही गिल और जिम्मी शेरगिल यूटीवी बिन्दास के डेट ट्रैप में समीना और रौनक को उनके अत्यंत खराब डेट पर ले गये

Posted on 29 September 2011 by admin

11-7यह समय है आप के लिय अपने प्रिय मित्र को यूटीवी बिन्दास के शो डेट ट्रैप मंे सबसे खराब डेट पर ले जाने का! सैफुल्ला एवं गुरप्रीत ने बोल्ड और सेंसेशनल माही गिल तथा हैंडसम जिम्मी शेरगिल के साथ मिल कर उनके मित्रों को सबसे भयावह डेट पर ले जाने का स्वांग रचा है। यह एक ऐसा डेट होगा जो दोनो ही प्रतिभागियांे एवं दर्शकों को हंसा-हंसा कर लोट पोट कर देगा।

देखिये इन दो प्रतिभागियों को एक पुरस्कार राशि जीतने के लिये जान बूझकर अपने बेस्ट फ्रेंड्स-समीना एवं रौनक को उनके सबसे खराब डेट पर ले जाते हुये!

पहले ट्रैप के तहत समीना को एक रेस्त्रां मे साहिल से मिलवाया जाता है। साहिल बासी चाकलेट्स से भरा हृदय के आकार का एक बाॅक्स देता है और ऐसी हर तरह की हरकत करता है जिससे उसे खीज हो, अपनी भूतपूर्व गर्ल फ्रेंड के विषय में बातें करने से लेकर मजाकिया कविता सुनाने तक वह अनेक उबाऊं हरकत करता है तथा अपने मित्र कूकी को बुलाता है जो मजाकिया योगाभ्यास सिखाना शुरु कर देता है। इसके साथ ही माही समीना को लेकर काफी दुखी हो जाती है, जो एक विचित्र स्थिति में फंस जाती है। माही ने कहा कि, ‘‘मुझे इस शो में बहुत मजा आया और मैं इसमें दोबारा आना चाहूंगी, लेकिन उस व्यक्ति के रुप में नहीं जो ट्रैप किया जाता है।’’

दूसरा ड्रामा जिम्मी शेरगिल और गुरप्रीत से ताल्लुक रखता है, जिसमें वे अपने मित्र रौनक को एक रेस्त्रां में बुलाते हैं, जहां पर वह नफीसा (अभिनेत्री) से मिलता है। इस शो को अत्यंत रोचक बनाते हुये नफीसा उसे तंग करने का हर संभव प्रयास करती है। इस ट्रैप से जिम्मी काफी प्रभावित होता है तथा अभिनेत्री के मनोरंजक अभिनय के लिये उसकी प्रशंसा के पुल बांध देता है। जिम्मी ने कहा कि, ‘‘इस शो का हिस्सा बनना काफी मनोरंजन रहा है, मैंने इसके पहले कभी भी अपने मित्र के साथ ऐसा मजाक नहीं किया और यह कभी नहीं चाहुंगा कि मेरे साथ ऐसा मजाक किया जाये।‘‘

देखिये कौन विजेता का ताज पहनेगा, क्योंकि माही और जिम्मी सैफुल्ला एवं गुरप्रीत के साथ मिल कर एक ईविल क्यूपिड की भूमिका निभाने जा रहे हैं और इस एपिसोड को एक आनंददायी शो में तब्दील करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।

देखिये इस जोरदार ऐक्शन को डेट ट्रैप 2 में इस शुक्र्रवार 30 सितंबर को सायं 7 बजे केवल यूटीवी बिन्दास पर!

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मैं प्लेब्वाय के लिये पोज दूंगा यदि इसके मुख पृष्ठ पर पुरूषों को स्थान दिया जायेगा, अक्षय कुमार ने यूटीवी स्टार्स के शो अप क्लोज एंड पर्सनल विद पीजेड में इस का खुलासा किया !

Posted on 27 September 2011 by admin

_mg_6117आखिर कौन ऐसा होगा जो एक पत्रिका के मुखपृष्ठ पर नहीं आना चाहता है? नामचीन हस्तियां अति प्रतिष्ठित पत्रिकाओं के मुख पृष्ठ पर आये दिन नजर आती रहती हैं। और अब बात करें प्लेब्वाय मैगनीज की जिसके बारे में प्रायः सभी जानते हैं। हम सभी यह जानते हैं कि यह किसके लिये प्रसिद्ध है और अपना अक्की इसके लिये पोज देना चाहता है। लेकिन उसकी एक ही शर्त है, उनका कहना है कि, ‘‘मैं तभी प्लेब्वाय के लिये पोज दंूगा जब इसके मुख पृष्ठ पर पुरूषों को स्थान मिलेगा।‘‘

अप क्लोज एंड पर्सनल विद पीजेड में पुराने साथी अक्की और पीजेड एक दूसरे से दिलफरेब बातें करते नजर आयेंगे। प्रिटी ने जब अक्की से उनके पुराने दिनों तथा फिल्म इंडस्ट्री में श्री गणेश के विषय में पूछा तब अक्की ने कहा कि, ‘मेरे पिता मेरे सबसे बड़े प्रशंसक हैं।’’ फिल्मों के विषय में बात करते हुये अक्की ने प्रिटी के साथ की गयी एक फिल्म के एक वाक्ये के विषय में बताया। एक शाॅट के पूर्ण होने के उपरान्त प्रिटी अक्षय के पीछे-पीछे आने लगी और एक सीमा के बाद अक्षय ने अपना धैर्य खो दिया और झंुझला कर कहा कि, ‘‘मेरे पीछे-पीछे क्यों आ रही है  मेरी मां, मैं बाथरूम जा रहा हूं।’’

बाॅलीवुड की कार्य नैतिकता पर चर्चा करते हुये अक्षय ने प्रिटी के समक्ष यह खुलासा किया कि एक बार एक निर्देशक ने कहा था कि ईश्वर स्क्रिप्ट लिखता है। इससे प्रेरित हो कर अक्षय स्वयं ही अपने लिये एक सीन हेतु स्क्रिप्ट की ड्राफ्टिंग कर रहे हैं और अपने सह-कलाकार के लिये डायलाॅग लिख रहे हैं।

देखिये आकर्षक, भावुक एवं साफ दिल अक्षय कुमार को अप क्लोज एंड पर्सनल विद पीजेड में 1 अक्टूबर 2011 को सायं 7 बजे केवल यूटीवी स्टार्स पर!

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

May 2024
M T W T F S S
« Sep    
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in