Archive | राज्य

उद्यमियांे की समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें-ए0डी0एम0 राज्य स्तरीय पुरस्कार के 15-15 हजार के चैक तथा प्रमाण पत्र वितरित

Posted on 02 June 2014 by admin

औद्योगिक क्षेत्र फाउण्ड्री नगर की साफ-सफाई वृहद स्तर पर कराई जाये तथा बिजली घर से बैकुण्ठी देवी कन्या महाविद्यालय रोड तक निकलने वाली सिल्ट को अगले दिन ही उठवाया जाये ताकि आवागमन में किसी तरह की बाधा न हो। साथ ही महावीर नाला से निकलने वाली सिल्ट को भी अगले दिन उठवाना सुनिश्चित करें, औद्योगिक क्षेत्र फाउण्ड्री नगर की सड़कों के निर्माण के साथ ही साइड से नाली निर्माण भी सुनिश्चित करायंे।
अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सी0पी0 सिंह कलक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बन्धु की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि उद्यमियों की समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें। औद्योगिक क्षेत्र सिकन्दरा साइट-सी में सिटी बस संचालन के संबंध में निर्देश दिये कि अगली बैठक से पूर्व ही पूर्ण निस्तारण करायें। क्षेत्र में नालों के निकास के लिए यूपीएसआईडीसी के अधि0 अभियंता को निर्देश दिये। क्षेत्र में नगर निगम की कालोनियों द्वारा डाले जा रहे कूड़े की सफाई के भी निर्देश दिये। उद्यमियों ने एम0जी0 रोड पर अतिक्रमण एवं ट्रेफिक व्यवस्था सुधारने तथा पर्यटक वाहनों से अवैध वसूली को रोकने की मांग की।
डा0 राम मनोहर लोहिया लघु उद्यमी प्रोत्साहन प्रादेशिक पुरस्कार 2011-12 के अंतर्गत सूक्ष्म लघु मद्य उद्यम एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग, उ0प्र0 शासन द्वारा मून नेट वर्क प्रा0लि0 को विज्ञापन/मीडिया सेवा क्षेत्र में उद्यमी विशिष्ट के लिए तथा मै0 कौशल इण्डस्ट्रीज आगरा को विशिष्ट गुणवत्ता पुरस्कार के अंतर्गत श्रेणी मैकेनिकल उत्पाद के लिए 15-15 हजार के चैक तथा प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए अपर जिलाधिकारी ने संस्थानों के और अधिक आगे बढ़ने की कामना की।
जिला उद्योग बन्धु के महाप्रबंधक वीरेन्द्र कुमार ने बैठक में एजेण्डवार प्रगति आख्या प्रस्तुत करते हुए अवगत कराया कि उद्योग विभाग में आन लाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है, जिससे उद्यमियों को अनावश्यक भागदौड़ नहीं करनी पड़ती है। गत माह के लंबित प्रकरणों के अंतर्गत बालूगंज जाने वाली सड़क पर डलाबघर को पक्का कराए जाने, बिजली घर से मदीना होटल तक की सड़क तथा नालियांे का निर्माण के लिए नगर निगम के मुख्य अभियंता को निर्देश दिये। उन्होंने विभिन्न विभागों/ उद्यमियों के सहयोग की अपेक्षा करते हुए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
बैठक में उद्योग जगत से बी0एस0 गोयल, भरत सिंह, एस0के0 साहनी, राजेश वर्मा, हरिओम अग्रवाल, राजीव तिवारी सहित यूपीएसआईडीसी के एस0के0 बेदी, एलडीएम पंकज सक्सैना, नगर निगम के मुख्य अभियंता धर्मवीर गुप्ता, टोरंट पावर सहित विभिन्न विभागांे के अधिकारी गण उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मुख्यमंत्री ने भ्रष्टाचार के आरोपी जनपद रायबरेली के जिला आबकारी अधिकारी को तात्कालिक प्रभाव से निलम्बित करने के निर्देश दिये

Posted on 24 May 2014 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने अवैध वसूली के आरोपी जनपद रायबरेली के जिला आबकारी अधिकारी श्री निरंकार नाथ पाण्डेय को तात्कालिक प्रभाव से निलम्बित करते हुए जांच आख्या शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं।
यह जानकारी देते हुए शासन के प्रवक्ता ने आज यहाॅ बताया कि श्री अभिषेक जायसवाल पुत्र श्री विजय कुमार जायसवाल महानगर लखनऊ ने 25 अप्रैल, 2014 को श्री पाण्डेय के विरुद्ध भ्रष्टाचार के गम्भीर आरोप लगाते हुये उप आबकारी आयुक्त लखनऊ से शिकायत की थी। श्री जायसवाल ने श्री पाण्डेय द्वारा सरकारी कार्य सम्पादन में पैसा मांगते हुए इनकी आवाज रिकार्ड की सीडी भी उपलब्ध करायी है, जो उप आबकारी आयुक्त, लखनऊ की जांच में सही पायी गयी है। उप आबकारी आयुक्त की जांच आख्या के आधार पर श्री पाण्डेय को तात्कालिक प्रभाव से निलम्बित करते हुए संयुक्त आबकारी आयुक्त मेरठ जोन को जांच अधिकारी बनाया गया है। जांच अधिकारी से इस प्रकरण में 30 दिन के अन्दर जाॅच आख्या प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

ऐसा डाक घर जहा तीस वर्षो से हो रही प़़़त्र-पत्रिकाओ की चोरी

Posted on 22 May 2014 by admin

इलाहाबाद मण्डल के डाक विभाग के आला अफसर जहां विभाग की उपलब्धियो मेें इजाफा  करने का दावा करते हैं वहीं तहसील मुख्यालय करछना स्थित डाकघर में विगत तीन दशकों से निरन्तर पत्र पत्रिकाओं की हो रही चोरी को रोक पाने में पूरी तरह नाकाम रहे है।
गौर तलब है कि करछना डाकघर में कई कर्मी ऐसे हैं जो बीसों वर्ष से वहाॅ जमंे हेैं और पत्रिका चोरों के गिरोह को संरक्षण प्रदान करते हैं ऐसे में पत्र-पत्रिकाओ की बडे़ पैमाने पर चोरी कभी रूक नहीं सकती। यहॅंा जो कर्मचारी डाक की छॅटाई का करते हैं वे मुगारी की डाक खड़सरा में बेन्दौ की डाक बरांव में जानबूझ कर डाल देते हैं और बाद में मिस डाक ’’ को वापस करने से पहले ही गायब कर देते हैं। बेन्दौ की डाक सबसे अधिक गायब होती है क्योंकि कह सस्थाओं की डाक व पत्र पत्रिकाएं यहाॅ प्राय; रोज ही आते हैं। यघपि इधर पन्द्रह बीस दिन से बेन्दौ उप डाकघर से शायद ही कोई डाक बाॅटी गई हो। इस शाखा डाकघर के अन्तर्गत ग्राम गॅंधियांव से प्रकाशित होने वाली पत्रिका साहित्यंाजलि प्रभा के सम्पादक ने आरोप आरोप लगाया है कि उनकी डाक प्राय; गायब कर दी जाती है। भारतीय राष्ट्ीय पत्रकार महासंद्य के संयोजक डा0 भगवान प्रसाद उपाध्याय ने बताया कि करछना डाकघर में मनी आर्डर भी गायब कर दिये जाते हैं। 29 मई 2012 को सानपाड़ा डाकघर नवीं मुम्बई से मनी आर्डर संख्या 069199120529011504 से चार सौ का मनी आर्डर भेजा गया जो 31 मई 2012 को वापस गया और भेजने वाले को आज तक वापस नहीं मिला । 14 अगस्त 12 को जाॅच के माध्यम से पता चला कि 29 जुलाई 2012 को करछना से पेड दिखाया गया है प्रश्न यह कि लगभग डेढ़ माह तक उक्त मनी आर्डर कहाॅ था। पेड होने पर हस्ताक्षर किसका हैं? प्राप्त कर्ता और भेजने वाले दोनों को नहीं मिला तो भुगतान किसने लिया? करछना डाकघर में लापरवाही का आलम यह कि यहॅा अनेक प्रतियोगी छात्रों के पत्र तब मिलते हैं जब उनकी  परीक्षा  समाप्त हो चुकी होती है। चोरी की गयी पत्रिकाएं एवं समाचार पत्रों के पन्ने कभी दुकानों से किराना सामग्री लेने पर मिल जाते हैं जो यह दर्शाते हैं कि एकत्रित पत्र पत्रिकाएं रद्दी के भाव बेच दी जाती हैं। कदाचित डाक विभाग के उच्चाधिकारी कभी कभार करछना डाकघर का आकस्मिक निरीक्षण करते तो वास्तविकता का पता उन्हें भी चल जाता।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

बच्च®ं के लिए ग्रीश्मकालीन ट्रैकिंग कैंप वायु सेना स्टेषन भवाली

Posted on 20 May 2014 by admin

प्रत्येक वर्श मध्य वायु सेना कमान की वायु सेना पत्नि कल्याण संस्था ;क्षेत्रीय द्ध द्वारा वायुय¨द्धाअ®ं के बच्च®ं के लिए ग्रीश्मकालीन ट्रैकिंग कैंप का आय®जन किया जाता है ।  ट्रैकिंग कैंप का आय®जन प्रत्येक वर्श वायु सेना स्टेषन भवाली, नैनीताल में किया जाता है । इस वर्श 18 मई से 25 मई 14 तक 12 से 17 वर्श के लड़के अ©र लड़कियाँ के लिए विभिन्न साहसिक गतिविधियाँ आय®जित करने के लिए कैंप लगाया जा रहा है । इस वर्श 54 लड़के अ©र लड़किय®ं का दल , ज® कि मध्य वायु सेना कमान के विभिन्न वायु सेना स्टेषन®ं से कैंप के लिए आ रहे हैं ।

सभी प्रतिभागी सर्वप्रथम वायु सेना स्टेषन बरेली में 18 मई 14 क® रिपर्®ट करेगें वहाँ उन्हे आधुनिक लड़ाकू विमान अ©र हेलिकाॅप्टर के बारे में बताया जाएगा ।

19 मई 14 क® सभी प्रतिभागी वायु सेना स्टेषन बरेली से रवाना ह®गें अ©र बनबसरा पनबिजली बाँध क® देखते हुए वायु सेना स्टेषन भवाली, नैनीताल में 05 दिन®ं के कैंप के लिए पहुँचेंगें । ट्रैकिंग कैंप का उदघाटन वायु सेना पत्नि कल्याण संस्था ;स्थानीय द्ध की अध्यक्षा श्रीमति उमा रामानाथन द्वारा किया जाएगा । प्रथम दि नही सारे प्रतिभागी घ®ड़ाखाल स्थित श्री ग®लू देव मंदिर तक ट्रैकिंग करेंगें ।
अगले 05 दिन®ं में सभी बच्चे मन®रंजक एवं षैक्षणिक क्रियाकलाप मे भाग लेंगें जैसै चिडि़याघर ज® कि 2100 मीटर की उँचाई पर स्थित है , केव गार्डन , आर्यभट्ट अनुसंधान संस्थान , बटरफ्लाई संग्रहलाय जहाँ 2000 से ज्यादा तितलिय®ं का संग्रह है । प्रतिभागिय®ं क® नैनीताल क्षेत्र स्थित घने जंगल® जैसै महेष खान वन क्षेत्र , पदमपुरी अ©र लरियाकंटा से नैनीताल  का वन क्षेत्र इत्यादि । बच्च®ं क® विभिन्न साहसिक गतिविधिय®ं क® प्रर्दषित कर समझाया जायगा जैसै राॅक क्लाम्बिगं, रेपलिंग, नदी पार करना, फ्लाइिंग फाॅक्स ।
कैंप का समापन 24 मई 14 क® वायु सेना स्टेषन भवाली, नैनीताल में किया जाएगा जहंा मध्य वायु सेना कमान के एयर अफसर कमांडिंग इन चीफ एयर मार्षल जे च©हान पीवीएसएम,  एवीएसएम, वीएसएम, ,  एडीसी मुख्य अतिथि ह®गें । कार्यक्रम के द©रान वायु सेना पत्नि कल्याण संस्था, क्षेत्रीय की अध्यक्षा श्रीमति हरमिंदर च©हान विभिन्न प्रतिय®गिता के विजेताअ®ं क® पुरस्कृत करेंगी । इसके अलावा नैनीताल में रह रहे तीन® सेनाअ® के सेवानिवृत अफसर अ©र गणमान्य सिविलियन भी समापन समार®ह मे भाग लेंगें । समाप्ति के पहले बच्च®ं अ©र मेहमान® के लिए कैंप फायर का आय®जन किया जाएगा ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के स्टाफ में शीघ्र वृद्धि होगी -मुमताज अली

Posted on 20 May 2014 by admin

अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट /सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुमताज अली ने अवगत कराया है कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा दिये गये निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय कार्यालय में दो तृतीय श्रेणी कर्मचारी जो स्नातक एवं कम्प्यूटर का ज्ञान रखते हो एवं े आशुलिपिक का कार्य जानते हो साथ ही हिन्दी व अंग्रेजी टाइप का ज्ञान हो के दो पदों पर 31 मार्च 2015 तक मासिक 9000 पर एवं चतुर्थ श्रेणी चपरासी एवं  चैकीदार, जो जूनियर हाईस्कूल पास तथा एक सफाई कर्मचारी छठवी पास कक्षा उत्तीर्ण हो को दिनांक 31 मार्च 2015 तक मासिक 7000 रूपये मासिक पर आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति 5 जून 2014 के सायं 5 बजे तक अपना आवेदन कर सकते है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

अव्यवस्थाओं की बीच हुई मतगणना

Posted on 17 May 2014 by admin

अव्यवस्थाओं की बीच हुई मतगणना
ऽ    वरूण गाॅधी अपने  कई समर्थकों के साथ मतगणना स्थल पर गये, प्रषासन मूक दर्षक रहा बना
सुलतानपुर। जिला प्रषासन ने अपनी तरफ से जहाॅ पीण्सी व भरतीय तिब्बत पुलिस के साये में मतगणना करवा रही थी परन्तु वरूण गाॅधी के आने पर लगभग  तीन बजे मतगणना स्थल पर काफी अनियमितताएं देखने को मिली।  दोपहर के समय रिजर्व डफयूटी में लगाये कर्मचारियों ने जहाॅ अपने लिए दोपहर के भेाजन व पानी की व्यवस्था न होने पर जिलाधिकारी के गेट तक पहुॅच गये। अधिकारियों के समझाने पर वे कर्मचारी अपने कैम्प में वापस गये। मीडियाकर्मियों के साथ प्रषासन अपना रौब दिखाता रहा , वहीं वरूण गाॅधी के आने पर जिला प्रषसन मूक दर्षक बन कर  उनके साथ दर्जनों कार्यकर्ता मतगणना स्थल पर गये। जबकि मीडिया कर्मियों को यह पाबंदी रही की वे जिला प्रषासन द्वारा बनाये गये मीडिया  कर्मियों कैम्प  में ही बने रहें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मोदी की सुनामी से विपक्षियों के ढहे किले, भाजपा प्रत्याषी वरूण गाॅधी भरी अन्तर से जीते

Posted on 17 May 2014 by admin

मोदी की सुनामी से विपक्षियों के ढहे किले, भाजपा प्रत्याषी वरूण गाॅधी भरी अन्तर से जीते
ऽ    4 लाख 16 हजार 348 मत पाकर वरूण गाॅधी सांसद निर्वाचित
ऽ    2 लाख 31 हजार 446 मत पाकर बसपा के पवन पाण्डेय रहे दूसरे स्थान पर
ऽ    सपा प्रत्याषी षकील अहमद को 2 लाख 28 हजार 144 मत मिले
मोदी की सुनामी में जहाॅ विपक्षी दलों के प्रत्याषियों के किले ढह गये वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याषी व पार्टी के राष्टीय  महासचिव वरूण गाॅधी 4 लाख 16 हजार 348 मत पाकर 38 लोकसभा सुलतानपुर सीट से सांसद निर्वाचित घोषित किए गये। बहुजन समाज पार्टी प्रत्याषी पूर्व विधायक पवन पाण्डेय 2 लाख 31 हजार 446 मत पाकर दूसरे स्थान पर रहे वहीं सपा के ष्षकील अहमद को 2 लाख 28 हजार 144 मत मिले। सुलतानपुर क्षेत्र से 5 वर्ष पूर्व मंत्री अमिता सिंह को मात्र 41983 मतों से ही संतोष करना पड़ा। इन चुनावों में जहाॅ बड़े-बड़े राजनैतिक पंडितों की भविष्य बाणी झूठी साबित हुई, वहीं गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम की सुनामी में विपक्षी प्रत्याषियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया। मॅहगाई व भ्रष्टाचार के मुछ्दे पर हुए आंदोलन से पैदा हुई आम आदमी पार्टी प्रत्याषी ष्षैलेन्द्र प्रताप ंिसंह को मात्र 5835 मतों से ही संतोष करना पड़ा। इन नतीजों को जहाॅ मतदाताओं के बदलाव के मूड के रूप में देखा जा रहा है, वहीं नरेन्द्र मोदी के सुषासन व विकास के दावों का असर भी रीाजनैतिक पंडित मान रहे है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

आज 16वीं लोकसभा के चुनाव का परिणाम आते ही पूरे देश मे भा.ज.पा कार्याकर्ताओ एंव जनमानस मे हर्ष की लहर दौड़ गयी है।

Posted on 17 May 2014 by admin

आज 16वीं लोकसभा के चुनाव का परिणाम आते ही पूरे देश मे भा.ज.पा कार्याकर्ताओ एंव जनमानस मे हर्ष की लहर दौड़ गयी है। इन चुनाव परिणामो पर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी हुयी थी। भारतीय जनता पार्टी, कार्यकर्ता अपने लोकप्रिय जननायक माननीय नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व मे पूरे देश मे हुयी पार्टी की भारी जीत से अति उत्साहित है एंव खुशी से फूले नही समा रहे है। आज दिनांक 16-5-2014 को जैसे-जैसे परिणाम आते रहे। खुशी और उत्साह का माहौल बढ़ता गया एंव कार्यकर्ताओ का उत्साह देखने का बन रहा था। भारतीय जनता पार्टी, कानपुर महानगर से लोकसभा के प्रत्याशी माॅ॰ मुरलीमनोहर जोशी जी जैसे ही भारी मतो से घोसित हुये। पार्टी कार्यालय नवीन मार्केट पर हजारो कार्यकर्ताओ का एक विशाल हुजूम एकत्रित हो गया। कार्यकर्ता उत्साहित होकर भारतीय जनता पार्टी जिन्दाबाद। माननीय नरेन्द्र मोदी जिन्दाबाद। डाॅ;॰ मुरलीमनोहर जोशी जिन्दाबाद। के नारे लगा रहे थे। पार्टी की अभूतपूर्व सफलता की खुशी मे कार्यालय मे जमकर आतिशवाजी की गयी एंव सौ किलो लड्डू एंव मिष्ठान वितरण किया गया। कार्यकर्ताओ ने आपस मे जमकर अबीर-गुलाल से होली खेली। कार्यक्रम मे उपस्थित भा.ज.पा महानगर अध्यक्ष श्री सुरेन्द मैथानी ने कहा कि पूरे देश मे भारतीय जनता पार्टी का परचम लहरा गया है। उन्होने कहा कि माननीय नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व मे बनने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार देश को विकास की ऊँचाईयो तक ले जायेगी।
कार्यँक्रम मे प्रमुख रूप से सर्वश्री सुरेन्द्र मैथानी, सतीश महाना, सत्यदेव पचैरी, सलिल विश्नोई, राकेश सोनकर, नीलिमा कटियार, रवीन्द्र पाटनी, बाबूराम शुक्ला, सुनील बजाज, भूपेन्द्र त्रिपाठी, चिन्ता ंिसह चन्देल, राकेश तिवारी, सत्येन्द्र पाण्डेय, रघुराज सरन गुप्ता, हरीश मतरेजा, सूर्य नारायण त्रिपाठी, सत्येन्द्र मिश्रा, आनन्द राजपाल, राधा दुबे, जगदीश राठौर, जगदीश तिवारी, दीपक सिंह, अनीता त्रिपाठी, अनीता गुप्ता, दिनेश गुप्ता, प्रमिला पाण्डेय, दिलीप गुप्ता, फैसल सिद्दीकी, उपेन्द्र पासवान, पूनम कपूर, रंजीता पाठक सुरेश बाजपेयी, अतुल शुक्ला, मोनू गुप्ता, मुकुन्द स्वरूप मिश्रा, अनूप पचैरी, प्रीती शुक्ला, उपेन्द्र शुक्ला, आदित्य पाण्डेय, सरोज सिंह, पप्पी पण्डेय, मुकेश भाटिया, अचल गुप्ता, मनीष त्रिपाठी, एस.डी प्रजापति, प्रमोद विश्वकर्मा, गुड्डी शर्मा, जीतू सोनकर, रवि प्रकाश सिंह, (कम्पयूटर आपरेटर), राकेश चैरसिया, आदि प्रमुख थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

गाॅजे का अवैध कारोबारी केन्द्र बनता जा रहा जयसिहंपुर तहसील क्षेत्र

Posted on 12 May 2014 by admin

आज कल युवाओं में तथा कम उम्र के बच्चों में नषे की लत लगने की होड़ सी लग गई हे।जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र व कोतवाली कस्बा बगिया चैराहा, बरौसा, विरसिंहपुर सहित आस पास के ग्रामीण क्षेत्रो में गांजे का धन्धा बहुत ही तेजी से फल फूल रहा है । गांजे से जुडे कारोबारियों व खरीददारो में पुलिस का भय खत्म हो गया है यही वजह है कि कस्बा सहित आस पास के ग्रामीण क्षेत्र में गांजे के लती चिन्हित स्थानो पर एकत्रित होते है व अपने धन्धे को चलाने के लिए गांजे के व्यापारी व गजेड़ी अक्सर कोडवर्ड से खरीद फरोख्त करते है ।
गांजा पीने वाले कभी- कभी इतने नशे में होते है कि लोग उनको उनके घर तक पहुंचाते है ऐसा नही है कि इस नशे के अवैध कारोबार से पुलिस अनजान है आखिर क्या कारण है कि सब कुछ जानते हुए भी इन गजेडियों को न तो कभी रोकने की कोशिश की न टोकने की तभी तो ये गांजा पीने वाले पुलिस की आंख में धूल झोककर मौके का फायदा उठाने में लगे हुए है ।
सूत्रो के अनुसार कस्बा में कुछ सार्वजनिक स्थानो के साथ ही सरकारी अस्पताल के पीछे व इनके अलावा कई जगहो पर गांजे के विक्रेताओं व खरीददारो का जमावडा लगता है इस नशे मे शामिल जहां कुछ लोगो को मौज मिल रही है वही इस नशे में शामिल अधिकांश लोग अपनी पूंजी गंवा कर बर्बाद हो रहे हे ।इस गांजे के धंधे के साथ ही कोतवाली क्षेत्र में अवैध गांजे की दुकानो पर हजारो का वारान्यारा हो रहा है वही पुलिसिया कार्यवाही भी महज औपचारिकता निभाते नजर आ रहे है ।
कस्बा समेत ग्रामीण स्तर के नुमाए, करसा, दौलतपुर, फजीलपुर समेत दर्जनो गांवो में दुकाने सजी हुई है । स्थानीय पुलिस की निष्क्रियता का लाभ जुआरी खुल कर उठा रहे है शायद यही कारण है कि इन जुए की फडों पर व स्मैक, चरस, गांजा अवैध कच्ची शराब के कारोबार में नाबालिक बच्चे व महिलाऐं शामिल है ।
यदि समय रहते इन अवैध धन्धो पर अकुंश न लगाया तो आने वाले समय में स्थित और भयावह हो सकती है। इस अवैध कारोबार से जहां राजस्व विभाग को लाखों का चूना लग रहा ह,ै वही सरकार जिन युवाओं की देश का भविष्य बताती है, वही युवा इस दल दल में फंसते जा रहे है । वर्तमान समय में इन कारोबार से जुडें़ व्यापारियों व खरीददारो पर नकेल कसना अति आवश्यक है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मद्य निषेध महकमा निःप्रयोज्य साबित

Posted on 12 May 2014 by admin

लोगों में बढ़ रही नषा खोरी से न केवल व्यक्ति, बल्कि पूरा परिवार प्रभावित होता है। ऐसे में  समाज को सुधारने में लोगों केा प्रभावी कदम उठाने होगें। इन्हें रोकने के  लिए बनाया गया मद्य निषेध महकमा तो अफसरों के लिए सैरगाह बन गया है। आला अफसर भी वेतन निकासी इनके काम काज् पर ध्यान नहीं दे रह हैं। सार्वजनिक स्थलों पर धूम्र पान पर  रोक के लिए बने कानून का पालन होता तो दूर यहाॅ डी0एम0, एस0पी0 व सी0एम0ओ0 की अगुआई में बनी जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक तक नही होती। यही कारण है कि कलेक्टेट, अस्पताल व अन्य सरकारी कार्यालय के बगल रोक के बाद भी सिगरेट व पान की धड़ल्ले से बिक्री हो रही है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in