अव्यवस्थाओं की बीच हुई मतगणना
ऽ वरूण गाॅधी अपने कई समर्थकों के साथ मतगणना स्थल पर गये, प्रषासन मूक दर्षक रहा बना
सुलतानपुर। जिला प्रषासन ने अपनी तरफ से जहाॅ पीण्सी व भरतीय तिब्बत पुलिस के साये में मतगणना करवा रही थी परन्तु वरूण गाॅधी के आने पर लगभग तीन बजे मतगणना स्थल पर काफी अनियमितताएं देखने को मिली। दोपहर के समय रिजर्व डफयूटी में लगाये कर्मचारियों ने जहाॅ अपने लिए दोपहर के भेाजन व पानी की व्यवस्था न होने पर जिलाधिकारी के गेट तक पहुॅच गये। अधिकारियों के समझाने पर वे कर्मचारी अपने कैम्प में वापस गये। मीडियाकर्मियों के साथ प्रषासन अपना रौब दिखाता रहा , वहीं वरूण गाॅधी के आने पर जिला प्रषसन मूक दर्षक बन कर उनके साथ दर्जनों कार्यकर्ता मतगणना स्थल पर गये। जबकि मीडिया कर्मियों को यह पाबंदी रही की वे जिला प्रषासन द्वारा बनाये गये मीडिया कर्मियों कैम्प में ही बने रहें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com