मोदी की सुनामी से विपक्षियों के ढहे किले, भाजपा प्रत्याषी वरूण गाॅधी भरी अन्तर से जीते
ऽ 4 लाख 16 हजार 348 मत पाकर वरूण गाॅधी सांसद निर्वाचित
ऽ 2 लाख 31 हजार 446 मत पाकर बसपा के पवन पाण्डेय रहे दूसरे स्थान पर
ऽ सपा प्रत्याषी षकील अहमद को 2 लाख 28 हजार 144 मत मिले
मोदी की सुनामी में जहाॅ विपक्षी दलों के प्रत्याषियों के किले ढह गये वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याषी व पार्टी के राष्टीय महासचिव वरूण गाॅधी 4 लाख 16 हजार 348 मत पाकर 38 लोकसभा सुलतानपुर सीट से सांसद निर्वाचित घोषित किए गये। बहुजन समाज पार्टी प्रत्याषी पूर्व विधायक पवन पाण्डेय 2 लाख 31 हजार 446 मत पाकर दूसरे स्थान पर रहे वहीं सपा के ष्षकील अहमद को 2 लाख 28 हजार 144 मत मिले। सुलतानपुर क्षेत्र से 5 वर्ष पूर्व मंत्री अमिता सिंह को मात्र 41983 मतों से ही संतोष करना पड़ा। इन चुनावों में जहाॅ बड़े-बड़े राजनैतिक पंडितों की भविष्य बाणी झूठी साबित हुई, वहीं गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम की सुनामी में विपक्षी प्रत्याषियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया। मॅहगाई व भ्रष्टाचार के मुछ्दे पर हुए आंदोलन से पैदा हुई आम आदमी पार्टी प्रत्याषी ष्षैलेन्द्र प्रताप ंिसंह को मात्र 5835 मतों से ही संतोष करना पड़ा। इन नतीजों को जहाॅ मतदाताओं के बदलाव के मूड के रूप में देखा जा रहा है, वहीं नरेन्द्र मोदी के सुषासन व विकास के दावों का असर भी रीाजनैतिक पंडित मान रहे है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com