Archive | राज्य

रामबाग चैराहे पर आॅटो के जाम से जल्दी मिलेगी निजात-डीएम

Posted on 25 July 2014 by admin

रामबाग चैराहे पर आॅटो, टैक्सी रोड पर खडे़ होने से जन सामान्य को ट्रेफिक जाम से जूझना पड़ता है, इससे निजात पाने के लिए जिलाधिकारी ने क्षेत्राधिकारी को निर्देश दिये कि आॅटो, टैक्सी की पार्किंग पुल के नीचे करायें जिससे कि जाम से आम जनता को निजात मिल सके।
जिलाधिकारी पंकज कुमार कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय उद्याग बन्धु की बैठक में निर्देशित कर रहे थे। उन्होंने क्षेत्राधिकारी पुलिस को निर्देश दिये कि वे स्वयं निरीक्षण करें और एक सप्ताह मंे प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करायें। उन्होंने आॅटो यूनियन के अध्यक्ष से भी कहा कि वे अपने स्तर से भी आॅटो वालों को समझा दें क्यांेकि उनकी भी जिम्मेदारी है कि शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने में प्रशासन का सहयोग करें।
फाउण्ड्री नगर गऊशाला को वाटर वक्र्स स्थित गऊशाला में शिफ्ट कराये जाने के सम्बंध में उपस्थित सभी उद्यमियों द्वारा सहमति प्रदान करते हुए एक अच्छा प्रयास बताया। औद्योगिक क्षेत्र फाउण्ड्रीनगर के अनाधिकृत कब्जे वाले प्लाटों तथा पार्कों को कब्जा मुक्त कराये जाने के संबंध मंें कहा कि यूपीएसआईडीसी सम्बंधित एसडीएम तथा क्षेत्राधिकारी से मिलकर संयुक्त निरीक्षण कर कार्यवाही सुनिश्चित करें। औद्योगिक क्षेत्र सिकन्दरा  साइट-सी में कालोनियों द्वारा डाले जा रहे कूडे की सफाई के सम्बंध में नगर निगम को सफाई कराने के लिए कहा।
बैठक में उद्यमियों द्वारा अवगत कराया गया कि लोड बढाने के लिए आवेदन दिये जाने के वाबजूद टोरन्ट पावर द्वारा समुचित कार्यवाही न कर पेनाल्टी के साथ असिस्मेंट भेज दिया जाता है। इस पर जिलाधिकारी ने टोरन्ट पावर को निर्देश दिये कि इस प्रकार की शिकायतों को प्राथमिकता पर सुनिश्चित करायें। औद्योगिक अवस्थापना से संबंधित समस्याओं के अंतर्गत औद्यागिक क्षेत्र साइट सी में नालांे के निकास, फाउण्ड्री नगर की सड़कों के निर्माण, मरम्मत, औद्योगिक क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था के सम्बंध में विभागों को कार्यवाही सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये।
बैठक का संचालन जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक बीरेन्द्र कुमार ने किया। बैठक में उद्यमी बी0एस0 गोयल, भरत सिंह, संतशरण बरूआ, हरिओम अग्रवाल, भूपेन्द्र सिंह, अतुल बंसल सहित विभिन्न उद्यमी तथा सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

एसाइड योजनान्तर्गत प्रस्ताव 26 तक उपलब्ध करायें

Posted on 22 July 2014 by admin

महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र ने अवगत कराया है कि निर्यात प्रोत्साहन ब्यूरो, उ0प्र0 शासन के द्वारा यह सूचना प्राप्त हुई है कि सी0एफ0सी0 मार्बल क्राफ्ट एण्ड ट्रेनिंग सेन्टर मद में एसाइड योजनान्तर्गत भूमि के अतिरिक्त रू0 12.50 करोड़ का प्रस्ताव 26 जुलाई को सायं 3 बजे तक चाहा गया है। उन्होंने जनपद के मार्बल स्टोन क्राफट् से जुडे़ सभी निर्यातक इकाईयों/संगठनों को सूचित किया है कि यदि इस सम्बंध में कोई प्रस्ताव देना चाहंे तो 26 जुलाई तक कार्यालय में उपलब्ध करा दें। उक्त तिथि के बाद किसी प्रस्ताव पर विचार नहीं किया जायेगा। आवेदन पत्र संलग्नक एवं अन्य विवरण के निर्धारित प्रारूप निर्यात प्रोत्साहन की बेवसाईट पर एसाइड आउटहेड में उपलब्ध हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

फ्रेट सब्सिडी हेतु आन लाइन आवेदन करें

Posted on 22 July 2014 by admin

महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र ने अवगत कराया है कि निर्यातक सूक्ष्म एवं लघु औद्योगिक इकाइयों को गेट वे पोर्ट तक निर्यात हेतु भेजे गये माल के भाडे़ पर अनुदान (फ्रेट सब्सिडी) योजनान्तर्गत निर्यातकों को अधिक सुविधाजनक प्रकार से लाभ दिये जाने हेतु योजना में आवेदन पत्र की प्रक्रिया को तात्कालिक प्रभाव से आन लाइन कर दिया गया है। योजनान्तर्गत सूक्ष्म व लघु उद्यम क्षेत्र की निर्माता निर्यातक इकाई/मर्चेन्ट निर्यातक इकाई निर्यात प्रोत्साहन ब्यूरो की बेवसाईट ूूूण्मचइनचपदकपंण्बवउ के होम पेज पर व्दसपदम थ्पससपदह ।चचसपबंजपवद न्दकमत च्तवउवजपवद ैबीमउम के अंतर्गत दिये गये निर्देशों के अनसार आन लाइन आवेदन फाइल करेंगे तथा आवेदन पत्र की हार्ड कापी एक सप्ताह के अंदर जिला उद्योग केन्द्र को उपलब्ध करायेंगे। विस्तृत जानकारी हेतु किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र नुनिहाई आगरा से सम्पर्क किया जा सकता है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रचण्ड गर्मी बनी नरक सरकारी योजनाये हुई फ्लाप

Posted on 23 June 2014 by admin

दिनांे दिन चढता सूर्य की प्रचण्ड गर्मी के प्रभाव से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। पषु- पक्षी बेहाल  बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। जून माह के प्रथम सप्ताह में  सूर्य आग का गोला बरसा रहा है। दिनों दिन चढ़ता सूर्य का प्रचण्ड पारा लोगों को बेहाल कर रखा है भूमि का जल स्तर घटने  लगा है। वही नहर व तालाबांे मे धूल उड़ रही है । अधिकतर इण्डिया  टू मार्का की स्थित बहुत खराब है। कुछ तो इण्डिया मार्का गन्दे पानी उगल रहे  हैं और कुछ खराब पडे मरम्मत की वाट जोह रहे है ।गौरतलब हो कि शासन द्वारा पोखर व तालाबांे को जलामग्न रखने की योजना हवा हवाई  सबित हुई है। पषु- पक्षी  एक  एक बूंद पानी के लिए दर दर भटकते  नजर आ रहे हंै ।सूत्रों  के अनुसार प्रतापपुर ग्राम पंचायत मे प्रा0 प0 द्वितीय के पास स्थित तालाब सरकारी योजनाओ की खिल्ली उडा रहा है। ग्रीष्म की बात कौन कहे बरसात मे एक बूंद  पानी देखने को लोग तरसते हंै । दूसरी तरफ विद्युत की लगातार कटौती  से लोगो का जीवन नरक बन गया है, जिसकी सुध लेने वाला कोई नही  है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रतिबन्ध के बाद भी नही रूक रही गुटखे की बिक्री

Posted on 23 June 2014 by admin

उच्च न्यायालय के सख्त आदेष के बावजूद भी क्षेत्र की बाजारों में धड़ल्ले से प्रतिबन्धित गुटखे बेचे जा रहे है । आदेष के बाद भी जिले के आलाधिकारी मूक दर्षक बन न्यायालय के आदेषों की धज्जियाॅं उड़ा रहे है। बतातें चलें कि विकास खण्ड बल्दीराय के हलियापुर, भवानीगढ़, विन्देष्वरीगंज, बल्दीराय, टेरी, बघौना, रसूलपुर, वल्लीपुर, पारा, तिरहुत, इसौली, अरवल आदि कई प्रमुख बाजारों में प्रतिबन्धित गुटखा की बिक्री जोरों पर की जा रही है। बताते चलें कि क्षेत्र के किराना एवं पान विक्रेताओं द्वारा पुराने गुटखे के स्टाक को डम्प करके दो रूपये में मिलने वाला गुटखा पाॅच रूपये में ग्राहकों को चुपके से दे रहे है। जिले के आलाधिकारी सिर्फ न्यायालय के आदेष का पालन कागजी घोड़ा दौड़ाकर कर रहे है। क्षेत्र में कभी भी षीर्ष अधिकारियों द्वारा गठित टीम नजर नही आयी। प्रषासनिक अधिकारियों की लापरवाही से गुटखा व्यवसाईयों के हौसले बुलन्द है। उच्च न्यायालय भले ही प्रदेष की सरकार को आदेष का पालन करने हेतु सख्त हिदायत दी है। परन्तु शासन सत्ता के नौकरश्षाही अधिकारियों के ऊपर यह आदेष बेअसर है। अगर जिले के आला अफसर न्यायालय के आदेषों पर अमल करें तो प्रतिबन्धित गुटखों की बिक्री पर तत्काल रोक लग जाय। देखना है कि जिले का प्रषासनिक अमला कितना सार्थक कदम उठाता है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

रात होते ही जिला अस्पताल में दारू का दौर षुरू

Posted on 23 June 2014 by admin

चिकित्सको ंको भगवान का दूसरा रूप माना जाता है। परन्तु जैसे ही दिन ढला और  अॅधेरे ने जैसे अपना दामन फैलाया और रात को आने की दावत दी वैसे ही जिला अस्पताल में दारू का दौर षुरू हो जाता है। इमरजैन्सी वार्ड के बगल  के कमरे में बना वीपीएल वार्ड में दारू के षौकीन चिकित्सक व फोर्मेसिस्ट तथा वार्ड व्याय सभी कमरे में बैठ कर दारू का दौर षुरू कर देते है। इसकी जानकारी इस प्रकार हुई कि  षुक्रवार की  रात लगभग 9 बजे एक तीमार दार अपने मरीज को दिखाने  इमरजेन्सी कक्ष में गया और मरीज को फर्ती कराया। इस समय इमरजेन्सी में अपनी ड्यूटी कर रहे चिकित्सक इमरेजेन्सी वार्ड में नही थे पता करने पर ज्ञात हुआ कि इमरजेन्सी वार्ड के बगल दूसरे कमरे में डाक्टर गये है। मरीज का तीमार दार उस कमरे में डाक्टर को ढूढ़ते- ढूॅढ़ते   पहुॅच गया। अन्दर जाने पर उसे षराब की गंध मालूम हुई चिकित्सक ने दूर से ही अन्दर जाने से रोक दिया। सूत्रों द्वारा ज्ञात करने पर पता चला कि यह तो प्रतिदिन का रवैया है। जिला अस्पताल में इमरजेन्सी वार्ड के बगल वीपीएल वार्ड में रात होते ही दारू का दौर ष्षूरू हो जाता है। इमरजेन्सी में  आने वाले मरीज को दूसरे भगवान का यह रूप देखने को मिलेगा लोग आपस में चर्चा करते देखे गये। आम नागरिकों ने तथा तीमार दारों ने जिला चिकित्साल में हो रही  इस प्रकार की निन्दीय कार्य को रोकने के लिए जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीेक्षक तथा जिलाधिकारी से  समाचार पत्र के माध्यम से रोकने की मांग की है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

बेरोकटोक जारी है हरे पेड़ों की कटाई

Posted on 23 June 2014 by admin

जिले में बेरोकटोक हरे पेड़ों की कटाई जारी है। पुलिस और वन विभाग महकमा उदासीन बना हुआ है। इन दोनों महकमों की मिली भगत से ही हरे पेड़ों की कटाई धड़ल्ले से जिले के अलग-अलग स्थानों पर की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक हर थाने में हरे पेड़ों की कटाई की फीस निर्धारित है । पेड़ों को काटने वाले ठेकेदार पेड़ों की कटाई से पहले फीस थाने में पहुंचा देते है। और उसके बाद बेधड़क होकर पेड़ों की कटाई करते है। पेड़ों की अन्धाधुन्ध कटाई से पर्यावरण विभाग भी अनभिज्ञ बना हुआ है। वन विभाग से ठेकेदार हरे पेड़ों को सूखा पेड़ दिखाकर रिष्वत देकर कटाई की परमिट प्राप्त कर रहे हैं। इसी तरह से हरे पेड़ों की कटाई चलती रही तो, वह दिन दूर नही जब पेड़ की छांव में बैठने व षुद्ध हवा के लिए लोगों को तरसना पड़ेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

लोकवाणी केन्द्रों से आम जनता को नही मिल पा रहा लाभ

Posted on 23 June 2014 by admin

भले ही सरकार द्वारा लोकवाणी केन्द्र लोगों की समस्याओं को देखते हुए खुलवा दिया गया लेकिन आमजनता को लोकवाणी का लाभ अधिकारियों की षिथिलता के वजह से मिलता नजर नही आ रहा है। स्थानीय तहसील क्षेत्र के गाॅवों को लोकवाणी केन्द्रों का लाभ नही मिल पा रहा है। षिकायतों के बावजूद अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे है। ग्रामीणों को आय, जाति, निवास जैसे जरूरी प्रमाण पत्रों को बनवाने के लिए तहसील को चक्कर न लगाना पड़े इसके लिए सरकार ने ई-डिस्ट्रिक्ट व्यवस्था लागू कर न्याय पंचायत स्तर पर लोकवाणी केन्द्रों की स्थापना की है। बावजूद इसके तहसील क्षेत्र के गोसाईगंज व दोस्तपुर थानों में पड़ने वाले गाॅवों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। लोकवाणी संचालक लोगों को यह कहकर वापस कर देते है कि इन दोनों थाना क्षेत्र की फीडिंग नहीं हुई है। ग्रामीण इस बात की षिकायत कई बार तहसील स्तर के अधिकारियों से कर चुके हैं लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

डग्गामार वाहनों से राजस्व को लाखों का हो रहा नुकषान

Posted on 23 June 2014 by admin

बिना परमिट चल रहे डग्गामार वाहनों द्वारा प्रति माह षासन को लाखों रूपये का चपत लगाया जा रहा है। जिले के सभी  मार्गो पर डग्गामार वाहन वे रोकटोक के चल रहे है। इन्हें न तो स्थानीय पुलिस ध्यान दे रही है न ही आरटीओ विभाग।  खास कर क्षेत्र के -कूरेभार मार्ग, अलीगंज मार्ग, पारा-सुलतानपुर मार्ग, वल्लीपुर-देहली मार्ग आदि मार्गो पर सवारी वाहनों की भरमार है। इन वाहनों पर सवारियों को भूंसे की तरह भरकर उनके गंतव्य तक पहुंचाया जाता है। यही नहीं वाहन चालकों द्वारा सवारियों से ज्यादा किराया भी जबरन वसूला जाता है न देने पर सवारियों के साथ बदसलूकी से निपटा जाता है। सूत्र यहां तक बताते है कि वाहन स्वामियों द्वारा विभाग को मोटी रकम देकर जनपद मुख्यालय तक बेधड़क बिना परमिट एवं बिना वाहन कागजात के ही चलाये जा रहे है। अगर ऐसे ही विभाग उदासीन बना रहा तो विभाग को अत्यधिक घाटे में जाना पड़ सकता है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

गाजियाबाद में मेट्रो रेल परियोजना (द्वितीय चरण) के विस्तार के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन एवं गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के मध्य प्रस्तावित मेमोरेंडम आॅफ अन्डरस्टैंडिंग (एम.ओ.यू.) का अनुमोदन

Posted on 13 June 2014 by admin

मंत्रिपरिषद नें गाजियाबाद नगर में मेट्रो रेल परियोजना (द्वितीय चरण) के अन्तर्गत दिलशाद गार्डन, नई दिल्ली से नया बस अड्डा, गाजियाबाद तक विस्तार किये जाने के दृष्टिगत दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन एवं गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के मध्य प्रस्तावित मेमोरेंडम आॅफ अन्डरस्टैंडिंग (एम.ओ.यू.) पर अपना अनुमोदन प्रदान कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि मेट्रो रेल सेवा का विस्तार दिल्ली से गाजियाबाद तक होने की स्थिति में गाजियाबाद नगर एवं आस-पास के क्षेत्रों को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन एवं राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के अन्य महत्वपूर्ण स्थानों से सीधे आवागमन का माध्यम उपलब्ध हो जायेगा। जिससे सड़क परिवहन निगम की बसों पर निर्भरता घटेगी तथा गाजियाबाद शहर जो कि एक महानगर के स्वरुप में विकसित हो रहा है को एक तीव्र एवं प्रदूषण रहित परिवहन की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। इससे गाजियाबाद शहर एवं आस-पास के क्षेत्रों में व्यवसायिक गतिविधियां बढ़ेगी तथा राज्य सरकार के राजस्व में भी वृ़़ि़़़द्ध होगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in