रामबाग चैराहे पर आॅटो, टैक्सी रोड पर खडे़ होने से जन सामान्य को ट्रेफिक जाम से जूझना पड़ता है, इससे निजात पाने के लिए जिलाधिकारी ने क्षेत्राधिकारी को निर्देश दिये कि आॅटो, टैक्सी की पार्किंग पुल के नीचे करायें जिससे कि जाम से आम जनता को निजात मिल सके।
जिलाधिकारी पंकज कुमार कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय उद्याग बन्धु की बैठक में निर्देशित कर रहे थे। उन्होंने क्षेत्राधिकारी पुलिस को निर्देश दिये कि वे स्वयं निरीक्षण करें और एक सप्ताह मंे प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करायें। उन्होंने आॅटो यूनियन के अध्यक्ष से भी कहा कि वे अपने स्तर से भी आॅटो वालों को समझा दें क्यांेकि उनकी भी जिम्मेदारी है कि शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने में प्रशासन का सहयोग करें।
फाउण्ड्री नगर गऊशाला को वाटर वक्र्स स्थित गऊशाला में शिफ्ट कराये जाने के सम्बंध में उपस्थित सभी उद्यमियों द्वारा सहमति प्रदान करते हुए एक अच्छा प्रयास बताया। औद्योगिक क्षेत्र फाउण्ड्रीनगर के अनाधिकृत कब्जे वाले प्लाटों तथा पार्कों को कब्जा मुक्त कराये जाने के संबंध मंें कहा कि यूपीएसआईडीसी सम्बंधित एसडीएम तथा क्षेत्राधिकारी से मिलकर संयुक्त निरीक्षण कर कार्यवाही सुनिश्चित करें। औद्योगिक क्षेत्र सिकन्दरा साइट-सी में कालोनियों द्वारा डाले जा रहे कूडे की सफाई के सम्बंध में नगर निगम को सफाई कराने के लिए कहा।
बैठक में उद्यमियों द्वारा अवगत कराया गया कि लोड बढाने के लिए आवेदन दिये जाने के वाबजूद टोरन्ट पावर द्वारा समुचित कार्यवाही न कर पेनाल्टी के साथ असिस्मेंट भेज दिया जाता है। इस पर जिलाधिकारी ने टोरन्ट पावर को निर्देश दिये कि इस प्रकार की शिकायतों को प्राथमिकता पर सुनिश्चित करायें। औद्योगिक अवस्थापना से संबंधित समस्याओं के अंतर्गत औद्यागिक क्षेत्र साइट सी में नालांे के निकास, फाउण्ड्री नगर की सड़कों के निर्माण, मरम्मत, औद्योगिक क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था के सम्बंध में विभागों को कार्यवाही सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये।
बैठक का संचालन जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक बीरेन्द्र कुमार ने किया। बैठक में उद्यमी बी0एस0 गोयल, भरत सिंह, संतशरण बरूआ, हरिओम अग्रवाल, भूपेन्द्र सिंह, अतुल बंसल सहित विभिन्न उद्यमी तथा सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com