मंत्रिपरिषद नें गाजियाबाद नगर में मेट्रो रेल परियोजना (द्वितीय चरण) के अन्तर्गत दिलशाद गार्डन, नई दिल्ली से नया बस अड्डा, गाजियाबाद तक विस्तार किये जाने के दृष्टिगत दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन एवं गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के मध्य प्रस्तावित मेमोरेंडम आॅफ अन्डरस्टैंडिंग (एम.ओ.यू.) पर अपना अनुमोदन प्रदान कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि मेट्रो रेल सेवा का विस्तार दिल्ली से गाजियाबाद तक होने की स्थिति में गाजियाबाद नगर एवं आस-पास के क्षेत्रों को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन एवं राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के अन्य महत्वपूर्ण स्थानों से सीधे आवागमन का माध्यम उपलब्ध हो जायेगा। जिससे सड़क परिवहन निगम की बसों पर निर्भरता घटेगी तथा गाजियाबाद शहर जो कि एक महानगर के स्वरुप में विकसित हो रहा है को एक तीव्र एवं प्रदूषण रहित परिवहन की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। इससे गाजियाबाद शहर एवं आस-पास के क्षेत्रों में व्यवसायिक गतिविधियां बढ़ेगी तथा राज्य सरकार के राजस्व में भी वृ़़ि़़़द्ध होगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com