उच्च न्यायालय के सख्त आदेष के बावजूद भी क्षेत्र की बाजारों में धड़ल्ले से प्रतिबन्धित गुटखे बेचे जा रहे है । आदेष के बाद भी जिले के आलाधिकारी मूक दर्षक बन न्यायालय के आदेषों की धज्जियाॅं उड़ा रहे है। बतातें चलें कि विकास खण्ड बल्दीराय के हलियापुर, भवानीगढ़, विन्देष्वरीगंज, बल्दीराय, टेरी, बघौना, रसूलपुर, वल्लीपुर, पारा, तिरहुत, इसौली, अरवल आदि कई प्रमुख बाजारों में प्रतिबन्धित गुटखा की बिक्री जोरों पर की जा रही है। बताते चलें कि क्षेत्र के किराना एवं पान विक्रेताओं द्वारा पुराने गुटखे के स्टाक को डम्प करके दो रूपये में मिलने वाला गुटखा पाॅच रूपये में ग्राहकों को चुपके से दे रहे है। जिले के आलाधिकारी सिर्फ न्यायालय के आदेष का पालन कागजी घोड़ा दौड़ाकर कर रहे है। क्षेत्र में कभी भी षीर्ष अधिकारियों द्वारा गठित टीम नजर नही आयी। प्रषासनिक अधिकारियों की लापरवाही से गुटखा व्यवसाईयों के हौसले बुलन्द है। उच्च न्यायालय भले ही प्रदेष की सरकार को आदेष का पालन करने हेतु सख्त हिदायत दी है। परन्तु शासन सत्ता के नौकरश्षाही अधिकारियों के ऊपर यह आदेष बेअसर है। अगर जिले के आला अफसर न्यायालय के आदेषों पर अमल करें तो प्रतिबन्धित गुटखों की बिक्री पर तत्काल रोक लग जाय। देखना है कि जिले का प्रषासनिक अमला कितना सार्थक कदम उठाता है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com