दिनांे दिन चढता सूर्य की प्रचण्ड गर्मी के प्रभाव से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। पषु- पक्षी बेहाल बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। जून माह के प्रथम सप्ताह में सूर्य आग का गोला बरसा रहा है। दिनों दिन चढ़ता सूर्य का प्रचण्ड पारा लोगों को बेहाल कर रखा है भूमि का जल स्तर घटने लगा है। वही नहर व तालाबांे मे धूल उड़ रही है । अधिकतर इण्डिया टू मार्का की स्थित बहुत खराब है। कुछ तो इण्डिया मार्का गन्दे पानी उगल रहे हैं और कुछ खराब पडे मरम्मत की वाट जोह रहे है ।गौरतलब हो कि शासन द्वारा पोखर व तालाबांे को जलामग्न रखने की योजना हवा हवाई सबित हुई है। पषु- पक्षी एक एक बूंद पानी के लिए दर दर भटकते नजर आ रहे हंै ।सूत्रों के अनुसार प्रतापपुर ग्राम पंचायत मे प्रा0 प0 द्वितीय के पास स्थित तालाब सरकारी योजनाओ की खिल्ली उडा रहा है। ग्रीष्म की बात कौन कहे बरसात मे एक बूंद पानी देखने को लोग तरसते हंै । दूसरी तरफ विद्युत की लगातार कटौती से लोगो का जीवन नरक बन गया है, जिसकी सुध लेने वाला कोई नही है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com