Posted on 30 August 2014 by admin
जिलाधिकारी अदिति सिंह ने आज जनपद के मोतिगरपुर विकास खण्ड के अन्र्तगत डा0 लोहिया समग्र ग्राम भैरवपुर तथा करौदीं में चैपाल लगाकर विकास व राजस्व कार्यो की समीक्षा की तथा सी0सी0 रोड का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण में सी0सी0 रोड तथा के0सी0 ड्रेन की गुणवत्ता में कमी पाये जाने पर जिलाधिकारी ने ग्रामीण अभियन्त्रण सेवा के सहायक अभियन्ता एस0के0 सक्सेना तथा अवर अभियन्ता अवधेश सिंह को लिखित चेतावनी जारी करने का निर्देश दिये तथा कहा कि यदि एक माह के अन्दर बनाई गयी सी0सी0 रोड ठीक नही हुई तो सम्बन्धित ए0ई0 व जे0ई0 के वेतन से व्यय की गई धनराशि की वसूली की जायेगी।
जिलाधिकारी ने लोहिया समग्र ग्राम भैरवपुर में चैपाल में ग्रामीणों से विकास कार्यो की जानकारी ली। यहा पर 520 मीटर सी0सी0 रोड तथा 255 मीटर के0सी0 ड्रेन का निर्माण हुआ है। अभी 128 मीटर के0सी0 ड्रेन का निर्माण अवशेष है। जिलाधिकारी ने अवशेष कार्य को एक सप्ताह के अन्दर पूर्ण कराने के निर्देश दिये। इस ग्राम में 9 लोहिया आवास के सापेक्ष 8 आवास पूर्ण है तथा 35 इन्दिरा आवास के सापेक्ष 33 इन्दिरा आवास पूर्ण बताये गये। अवशेष आवासों को 15 दिन के अन्दर पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये। इस ग्राम में 87 को वृद्धा पेंशन, 12 को विधवा पेंशन व 7 को विकलांग पेंशन मिल रही है। यहां पर समाजवादी पेंशन के 58 फार्म भरायें गये है। इस ग्राम में 157 शौचालय बनाये गये।
जिलाधिकारी ने करौदीं लोहिया ग्राम में चैपाल में विकास कार्यो की समीक्षा की। यहां पर 42 हैण्ड पम्प स्थापित है, 38 को वृद्धा पेंशन, 6 को विधवा पेंशन तथा 9 को विकलांग पेंशन मिल रही है। यहां पर 162 में 85 शौचालय पूर्ण बताये गये। कोटेदार की कोई शिकायत नही मिली लेकिन ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि कोटेदार दूसरे ग्राम का है जो सम्बद्ध है। जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को बैठक कराकर नये कोटेदार के चयन के निर्देश दिये है।
जिलाधिकारी ने किसानो को किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा के लिए जिला कृषि अधिकारी को 30 अगस्त को भैरवपुर तथा 2 सितम्बर को करौदीं में कैम्प लगाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने करौदीं में पीपल का पौघ रोपित किया।
ग्रामीणों की शिकायत पर जिलाधिकारी ने दोनो समग्र ग्रामों का पैदल चलकर सी0सी0 रोड व के0सी ड्रेन का निरीक्षण किया। सी0सी0 रोड की गुणवत्ता में कमी पाये जाने पर आर0ई0एस0 के ए0ई0 व जे0ई0 को लिखित चेतावनी जारी करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी के भ्रमण के समय सी0डी0ओ0 श्रीकान्त मिश्र, सी0एम0ओ0 के0बी0 सिंह, डी0डी0ओ0 हरिशंकर सिंह, बी0एस0ए0 रमेश यादव, डी0पी0आर0ओ0 हरिकेश बहादुर, पी0डी0, एस0डी0एम0, बी0डी0ओ0 तथा सम्बन्धित उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 26 August 2014 by admin
भदई अमावस्या में प्राचीन मुखारविंद के नजदीक हुए हादसे के बाद सतना पुलिस द्वारा उस ओर बैरीकेडिंग लगा दी गयी है। यहां अब भी बिखरे हुए कपड़े और भगदड़ में गिरे सामान को पड़ा देखा जा सकता है। रह.रहकर यहां कुछ ऐसे लोग भी यह देखने पहुंच जाते है कि हादसे में शिकार हुए लोगों में उनका अपना तो कोई नही है। सोमवार की भोर कामतानाथ परिक्रमा मार्ग पर हुआ दर्दनाक हादसा स्थानीय लोगों के लिए न भुलाने वाला ऐसा मंजर बन गया है जिसको लेकर हर वक्त लोगों की जुबान में र्चचाएं तो रहेंगी। वहीं मन्नत पूरी करने वाले बाबा कामतानाथ में दंडवत परिक्रमा की जो परम्परा सदियों से चली आ रही है उसको करने वाले श्रद्धालु भी अब ऐसी भीड़ में एक बार यह सोचने को जरूर मजबूर होंगे कि वह मठमंदिरों के बीच धीरे.धीरे संकरे होते जा रहे कामतानाथ परिक्रमा मार्ग में अपना शीश कब नवायें। सोमवार की सुबह हादसे के प्रत्यक्षदर्शी रहे मूलचंद्र निवासी हमीरपुर ने बताया कि कामतानाथ के जयकारे लगाते हुए वह लोग आगे बढ़ रहे थेए प्रमुख द्वार के पास श्रद्धालुओं को भीड़ के चलते दो रास्तों में बांट दिया गया था। इसके चलते वहां एक ही ओर से लोग आ जा रहे थे लेकिन प्राचीन मुखारबिंद के पास वह पहुंचा तो पहले आवाज आयी कि विजली की तार गिरी है और फिर एक महिला उछलती दिखी। लेकिन लोग समझ पाते कि इसके पहले भीड़ में शामिल श्रद्धालु जो कुछ पल पहले तक एक.एक कदम एक दूसरे से जुड़कर आगे बढ़ रहे थे वह धक्का देते हुए दौड़ पड़े। इसके बाद जब वह नजदीक पहुंचा तो वहां जमीन में दंडवती परिक्रमा कर रहे श्रद्धालु पड़े हुए थे। किसी की छाती में पैर रखा जाना प्रतीत हो रहा था तो कई की गर्दन ही भगदड़ में डेढ़ी हो चुकी थी। सुरक्षा कर्मियों के विषय में मूलचंद्र ने कहा कि तीन चार लोग दिखे लेकिन वह भगदड़ वाले उस क्षेत्र से काफी दूर थे। जिस किनारे में श्रद्धालु लेटी हुई परिक्रमा कर रहे थे। कामतानाथ प्राचीन मुखारविंद के पुजारी भरत शरण दास जो मंदिर की ओर बैठे हुए थेए कहते हैं कि जयकारे लग रहे थेए जिसके चलते पहले कुछ समझ में ही नही आया और फिर जब चीखें सुनाई दी तो वह भीड़ को चीरते हुए परिक्रमा मार्ग में पहुंचे जहां एक के बाद एक महिलाएं पुरु ष अचेत पड़े हुए थे। कुछ तड़पते हुए जान बचाने की गुहार लगा रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि दो घंटे से अधिक समय तक स्वास्थ्य सुविधाओं के नाम पर कोई नहीं आया। वहीं लोग भीड़ का रेला देख दूर से ही लोगों से चिरौरी करते हुए किनारे से निकलने की अपील कर रहे थे। बातचीत के दौरान भावुक हो चुके भरतशरणदास ने कहा कि अगर वाकया मध्य रात्रि के आस पास का होता तो शायद मंजर और वीभत्स होता। इधर बुजुर्ग पत्रकार चंद्रभूषण अवस्थी बताते है कि 1985 में कामतानाथ परिक्रमा मार्ग में कई मौतें जेष्ठमास की अमावस्या के दौरान पानी के इंतजाम न होने के कारण हो गयी थी। लेकिन इसके पहले या बाद में उन्होंने ऐसी घटनाएं न ही देखी और न ही सुनी। जबकि अमावस्या के मेला में भीड़ का रेला इससे बहुत ज्यादा वह आधा सैकड़ा से अधिक बार कामतानाथ परिक्रमा मार्ग में देख चुके है। प्राचीन मुखारविंद के पास श्रद्धालुओं की मौत और घायल होने की खबर के बाद बहुत से साथियों से विछड़े हुए श्रद्धालु जानकीकुंड चिकित्सालय साथियों का पता लगाने पहुंच रहे थेए लेकिन मृतकों और घायलों ने अपने बीच का व्यक्ति न मिलने पर राहत की सांस लेते हुए ईर से पीड़ितों के परिवार को शांति की प्रार्थना जरूर करते हुए देखे जा रहे थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 23 August 2014 by admin
बदलते हुए परिवेश में नारी शक्ति की एक अलग पहचान बनाने के लिए यह आवश्यक है कि नारी स्वयं एक शक्ति के रूप में समाज में प्रदर्शित हो। इसके लिए आवश्यक है वह स्वयं को आत्म विश्वास एवं मार्शल आर्ट के माध्यम से इतनी सशक्त बनाये जिससे कि वह बुरे वक्त में प्रतिघाती को मुॅहतोड़ जबाव दे सके।
उक्त विचार आकांक्षा समिति की अध्यक्षा संगीता भटनागर ने सूरसदन में महिलाओं के लिए आयोजित मार्शल आर्ट कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में नारी को अपनी अलग सशक्त पहचान बनाने की आवश्यकता है इसके लिए सर्व प्रथम उसे अपने आत्म विश्वास को जागृत करना होगा और कोई भी व्यक्ति यदि उस पर कुदृष्टि रखता हैै या हानि पहुॅचाने का प्रयत्न करता है तो तुरन्त पूरे आत्म विश्वास के साथ उसका मुकाबला करते हुए मुहूॅतोड़ जबाव देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि आकांक्षा समिति महिलाओं को आर्थिकए सामाजिक एवं मानसिक रूप से सशक्त करने के लिए सदैव ही कार्य करती रहती है एवं समय.समय पर महिलाओं के लिए व्यापारिक गुणवत्ता एवं आत्म विश्वास बढ़ाने के लिए अनेक कार्यक्रमों का आयोजन करती है।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी पंकज कुमार ने कहा कि कोई भी देश या समाज जब ही पूर्ण रूप से उन्नति कर सकता है जब समाज में रहने वाली 50 प्रतिशत महिलाओं का पूर्ण विकास हो। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में महिलाओं में अपने अधिकार एवं सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ी है और वह निरन्तर सशक्त होती जा रही है साथ ही वह देश के विकास हेतु प्रत्येक क्षेत्र में अपना योगदान दे रही है।
उन्होंने कहा कि शासन और प्रशासन की ओर से महिलाओं की सुरक्षा के लिए अनेकों कदम उठाये गये हैं। यदि किसी व्यक्ति द्वारा महिला को प्रताडि़त किया जाता है तो वह उसका पूरे आत्म विश्वास के साथ उसका मुकाबला करे और प्रशासन उसका पूरा साथ देगा।
इस अवसर पर सहायक पुलिस अधीक्षक शैलेष कुमार ने कहा कि प्रशासन द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के लिए टोल फ्री नं0 1090 बनाया गया है। उन्होंने 1090 पर किये गये फोन पर होने वाली कार्यवाही की जानकारी विस्तृत रूप में दी ।
कार्यशाला में फिलीपिन्स से आई मुख्य ट्रेनर जैम जमाला लकन गुरो ने कहा कि मुसीबत के समय यदि नारी अपना धैर्य बनाये रखे तो छोटी.छोटी वस्तु उसका हथियार बन जाती हैं। उन्होंने कार्यक्रम में मोबाइल फोनए पेनए रिंगए हेयर क्लिपए पर्स एवं अन्य छोटी.छोटी वस्तुओं से प्रहार करके दिखाया। उन्होंने प्रतिघाती द्वारा महिलाओं को विभिन्न प्रकार से पकड़ने और उन पर बार करने की प्रक्रिया कोे अपने सहयोगी की सहायता से दर्शाया।
इस कार्यक्रम के आयोजन में माध्यमिक शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक अरविन्द कुमार पाण्डेए उप शिक्षा निदेशक आर0पी0 शर्माए जिला विद्यालय निरीक्षक प्रथम धमेन्द्र शर्माए द्वितीय कमलेश कुमार के साथ उच्च शिक्षा अधिकारी डा0 चमन लाल का भी विशेष सहयोग रहा।
आकांक्षा समिति की ओर से सरोज प्रशांतए बीना पोद्दारए रेखा अग्रवाल वीना खण्डेलवालए अनीता माथुरए सरिता सिंह आदि का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन अपूर्णा पोद्दार ने किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 22 August 2014 by admin
मौजूदा समय में छात्रों को आय प्रमाण व जरूरी कागजात बनवाने के चक्कर में तहसीलदार की उपस्थिति न होने से दर-दर भटकना पड़ रहा है। जिससे छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
बतातें चलें कि तहसीलदार का पद तहसील में काफी दिनों से रिक्त चल रहा है जिससे आय प्रमाण पत्र व अन्य जरूरी कागजात नहीं बन पा रहा है। क्षेत्रीय जनता ने प्रशासन से तहसीलदार की नियुक्ति करने की मांग की हैं
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 22 August 2014 by admin
राज्य कर्मचारी कल्याण समिति का अधिवेशन एवं द्विवार्षिक चुनाव हाजी रजा चुनाव अधिकारी एवं रामचरन स0 चुनाव अधिकारी की देख रेख में जिला चिकित्सालय परिसर स्थित संघ कार्यालय में सम्पन्न हुआ, जिसमें ओमप्रकाश अध्यक्ष, डाॅ0 के0 के0 तिवारी वरिष्ठ उपाध्यक्ष, परवीन उपाध्यक्ष प्रथम, राजकुमार गुप्ता उपाध्यक्ष द्वितीय, अखिलेश सिंह महासचिव, धर्मेन्द्र यादव सचिव प्रथम, विमला पाण्डेय सचिव द्वितीय, रवीन्द्र बहादुर सिंह संगठन मंत्री प्रथम, हृदयराम श्रीवास्तव संगठन मंत्री द्वितीय, जयभीम बौद्ध संगठन मंत्री तृतीय आदि निर्वाचित हुए।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 22 August 2014 by admin
छात्र संगठन एसएफआई की जिला कमेटी के तत्वाधान जिला कार्यालय से जुलूस निकाल कर जिले भर के महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं की समस्याओं को लेकर दो सूत्रीय मांग पत्र जिलाधिकारी को सम्बोधित सिटी मजिस्टेªट को सौंपा। सत्र 2013-2014 की छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति का वितरण सभी महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं के खाते में सुनिश्चित की जाए, जिससे कि सभी छात्र व छात्रा अगली कक्षा में प्रवेश ले सकें। बदहाल विद्युत व्यवस्था को सुधारते हुए शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद प्रदेश अध्यक्ष विवेक विक्रम सिंह ने बताया कि ये प्रकरण 2013-2014 का जिले के सभी महाविद्यालयों के तमाम छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति न होने से कक्षाओं में प्रवेश लेने में आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं जो बहुत ही गम्भीर समस्या है।
जिला मंत्री महेश तिवारी ने बताया कि हम पिछले सत्र की छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति के इस प्रकरण को लेकर हम छात्र संगठन एसएफआई के छात्र व छात्र प्रतिनिधि तीन बार जिला समाज कल्याण अधिकारी से मिल चुके हैं और उन्होंने पिछली बार 30 जून को 15 दिन का समय लिया था और पूरा एक महीना बीत जाने के बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है और जिला समाज कल्याण अधिकारी अपनी जवाबदेही से पल्ला झाड़ते हुए चैन की नींद सो रहे हैं जो कि इनकी भ्रष्टाचार में संलिप्त होने का प्रमाण देता है। अगर सिटी मजिस्टेªट द्वारा दिये गये एक हफ्ते 28 अगस्त को हमारी दोनों मांगों को नहीं पूरा किया गया तो आगे की रणनीति बनाकर हम उग्र आन्दोलन कने के बाध्य होंगे, जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 22 August 2014 by admin
भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष करूणा शंकर द्विवेदी के नेतृत्व में भाजपा कार्यालय पर पे्रसवार्ता के दौरान जिले में चल रही पांच दिवसीय विकलांग सहायता शिविर के बारे में बताया।
भाजपा सांसद वरूण गांधी ने संकल्प लिया है कि समाज के सभी दबे कुचले एवं शोषित पीडि़त जनों की मद्द एवं आंसू पोछने में आगे रहेंगे। सांसद वरूण गांधी ने अपनी उदार एवं परोपकारी सोच के तहत जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में अलग-अलग तिथियों में विकलांग सहायता शिविर का आयोजन कर अपनी सोच को कार्यों में परिवर्तित किया है। 16 अगस्त से 20 अगस्त तक पांच दिन तक चले विकलांग सहायता शिविर में कुल 2076 विकलांग का परीक्षण कर चयनित किया गया। जिन्हें उपकरण देकर लाभान्वित किया जायेगा। उक्त बातें करूणा शंकर द्विवेदी ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान बताई।
सांसद वरूण गांधी की सोच है कि सेवा की मार्ग में जाति, धर्म, मजहब, वर्ग के लिए कोई स्थान नहीं है, और यह तथ्य उनके द्वारा आयोजित विकलांग सहायता शिविरों में प्रत्यक्ष दिखाई पड़ रही है। जिसमें सभी जाति, धर्म सम्प्रदाय के लोगों ने अपना पंजीयन व परीक्षण कराया है। सांसद वरूण गांधी सदैव से सामाजिक एवं सेवा कार्यों के प्रति प्रतिबद्ध रहे हैं और भविष्य में भी समय-समय पर उनके द्वारा जिले में सेवा प्रकल्प आयोजित किये जायेंगे। समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की मद्द करना एवं उसे राहत देना ही सांसद के जीवन का मकसद है जिसे वह पूरा करने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रख रहे हैं और यह कारण है कि आज भाजपा के कार्यकर्ता व पदाधिकारियों के अलावा जिले की जनता भी उनकी भूरि-भूरि सराहना कर रहे हैं। इस मौके पर सुशील त्रिपाठी, करूणा शंकर द्विवेदी, ओमप्रकाश पाण्डेय, डाॅ0 सीताशरण त्रिपाठी, विजय सिंह रघुवंशी, चैधरी हृदयराम वर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 22 August 2014 by admin
प्रभारी ऐच्छिक ब्यूरो में पति पत्नी से सम्बन्धित विवादों को सुलह समझौते से दो जाड़े यक साथ रहने के लिए राजी हुए जिन्हें उनके ससुराल भेजा गया। ऐच्छिक ब्यूरो में कुल 41 पत्रावली सुलह समझौते हेतु आयी हुई थी। सात पत्रावली में अनेक बार नोटिस भेजने और तामीला होने के पश्चात भी उभय पक्ष के न आने के कारण उनके प्रकरण को ब्यूरो से खारिज कर दिया गया। न्यायालय से सम्बन्धित मामले में दोनों पक्षों को न्यायालय में पैरवी करने के लिए कहा गया। जिन मामलों में एक ही पक्ष उपस्थित रहा, उन्हें अग्रिम नियत तिथि 7 सितम्बर 2014 को बुलाया गया है। एक जोड़े को समझा बुझाकर उनकी आपसी सहमति से विदाई की गयी। शकुन्तला पुत्री भारत विश्वकर्मा निवासिनी ककवा थाना कादीपुर की विदाई उनके पति रंजीत पुत्र रघुराज निवासी राघवपुर थाना कादीपुर के साथ की गयी और बीच-बीच में ऐच्छिक ब्यूरो को हाल-चाल की सूचना देने की भी बात कही है। सुलह समझौता कराने में डाॅ0 रामनाथ मिश्र, सलीम अहमद, मो0 इलियास, नीलम उपाध्याय, अंजलि श्रीवास्तव, इन्दु शर्मा आदि की अहम भूमिका रही।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 22 August 2014 by admin
ज.द.(यू) इकाई की बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश उपाध्याय ने सभी पार्टी पदाधिकारियों सहित प्रान्तीय कार्यकर्ता सम्मेलन का स्वागत कर सभी साथियों सहित कार्यक्रम में भाग लेने की घोषणा कर कहा कि प्रश्न प्रदेश बन गये उ.प्र. की दशा एवं दिशा पर गहन चर्चा प्रान्तीय सम्मेलन में होगा। प्रान्तीय अध्यक्ष सुरेश निरंजन भैय्या की अध्यक्षता में आहुत कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव एवं अन्य राष्ट्रीय नेता कार्यक्रम को सम्बोधित करेंगे। श्री उपाध्याय ने प्रदेश एवं जिलों की कानून व्यवस्था की ध्वस्त स्थिति तथा अराजकता पर गहरी चिन्ता व्यक्त कर कहा कि आम जनता ही नहीं सरकारी कर्मचारी भी अराजकता के शिकार हैं, माफियागिरी का बोलबाला चल रहा है, चाहे खाद्यान्न माफिया हो या शिक्षा माफिया, परिवहन माफिया इनका बोलबाला है, ऐसी ही स्थिति रही तो अगला मुख्यमंत्री माफिया होगा। बिहार से तो जंगलराज खत्म हो गया, किन्तु उत्तर देने वाला उ.प्र. आखिर कब बनेगा। इस मौके पर प्रमोद सिंह, महेश त्रिपाठी, अजय मिश्रा, राजीव श्रीवास्तव, सुरेन्द्र निषाद, शकील, ओमप्रकाश पाल तथा रामनाथ मिश्रा आदि रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 22 August 2014 by admin
हज यात्री टीकाकरण एवं प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। जिसमें हज यात्रा पर जाने वाले जायरीनों का जमावड़ा हुआ। चिकित्सा विभाग की विशेष टीम ने शिविर में आए प्रशिक्षणार्थियों को टीके लगाए। विशेषज्ञों ने प्रशिक्षण दिया।
जामे अरबिया मदरसा परिसर में निसार अहमद की सदारत व प्रबंधक सलीम सेठ के संयोजन में हज यात्रियों के प्रशिक्षण शिविर का शुरुआत पूर्वाह्न हुई। मुख्य विकास अधिकारी श्रीकांत मिश्र के मुख्य आतिथि में चैक जामा मस्जिद के पेश इमाम मौलाना लतीफ, हाजी मोहम्मद हारुन, मौलाना मंजूर आदि ने मक्का मदीना की तीर्थयात्रा पर निकलने वाले करीब ढाई सौ जायरीनों को प्रशिक्षित किया। उन्हें बताया कि किस तरह, कैसे और कहां? नमाज पढ़नी है, कहां से कंक्रीट लानी है और एहराम कैसे बांधा जाएगा। मुख्य चिकित्साधिकारी डा.केबी सिंह द्वारा गठित चिकित्सीय दल ने तीर्थयात्रियों को टीके लगाए। पोलियो ड्रॉप भी पिलाए गए। वहीं जामे इस्लामिया में भी हज यात्री प्रशिक्षण एवं टीकाकरण शिविर लगा। जिसमें पालिकाध्यक्ष प्रवीन अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com