ज.द.(यू) इकाई की बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश उपाध्याय ने सभी पार्टी पदाधिकारियों सहित प्रान्तीय कार्यकर्ता सम्मेलन का स्वागत कर सभी साथियों सहित कार्यक्रम में भाग लेने की घोषणा कर कहा कि प्रश्न प्रदेश बन गये उ.प्र. की दशा एवं दिशा पर गहन चर्चा प्रान्तीय सम्मेलन में होगा। प्रान्तीय अध्यक्ष सुरेश निरंजन भैय्या की अध्यक्षता में आहुत कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव एवं अन्य राष्ट्रीय नेता कार्यक्रम को सम्बोधित करेंगे। श्री उपाध्याय ने प्रदेश एवं जिलों की कानून व्यवस्था की ध्वस्त स्थिति तथा अराजकता पर गहरी चिन्ता व्यक्त कर कहा कि आम जनता ही नहीं सरकारी कर्मचारी भी अराजकता के शिकार हैं, माफियागिरी का बोलबाला चल रहा है, चाहे खाद्यान्न माफिया हो या शिक्षा माफिया, परिवहन माफिया इनका बोलबाला है, ऐसी ही स्थिति रही तो अगला मुख्यमंत्री माफिया होगा। बिहार से तो जंगलराज खत्म हो गया, किन्तु उत्तर देने वाला उ.प्र. आखिर कब बनेगा। इस मौके पर प्रमोद सिंह, महेश त्रिपाठी, अजय मिश्रा, राजीव श्रीवास्तव, सुरेन्द्र निषाद, शकील, ओमप्रकाश पाल तथा रामनाथ मिश्रा आदि रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com