हज यात्री टीकाकरण एवं प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। जिसमें हज यात्रा पर जाने वाले जायरीनों का जमावड़ा हुआ। चिकित्सा विभाग की विशेष टीम ने शिविर में आए प्रशिक्षणार्थियों को टीके लगाए। विशेषज्ञों ने प्रशिक्षण दिया।
जामे अरबिया मदरसा परिसर में निसार अहमद की सदारत व प्रबंधक सलीम सेठ के संयोजन में हज यात्रियों के प्रशिक्षण शिविर का शुरुआत पूर्वाह्न हुई। मुख्य विकास अधिकारी श्रीकांत मिश्र के मुख्य आतिथि में चैक जामा मस्जिद के पेश इमाम मौलाना लतीफ, हाजी मोहम्मद हारुन, मौलाना मंजूर आदि ने मक्का मदीना की तीर्थयात्रा पर निकलने वाले करीब ढाई सौ जायरीनों को प्रशिक्षित किया। उन्हें बताया कि किस तरह, कैसे और कहां? नमाज पढ़नी है, कहां से कंक्रीट लानी है और एहराम कैसे बांधा जाएगा। मुख्य चिकित्साधिकारी डा.केबी सिंह द्वारा गठित चिकित्सीय दल ने तीर्थयात्रियों को टीके लगाए। पोलियो ड्रॉप भी पिलाए गए। वहीं जामे इस्लामिया में भी हज यात्री प्रशिक्षण एवं टीकाकरण शिविर लगा। जिसमें पालिकाध्यक्ष प्रवीन अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com