प्रभारी ऐच्छिक ब्यूरो में पति पत्नी से सम्बन्धित विवादों को सुलह समझौते से दो जाड़े यक साथ रहने के लिए राजी हुए जिन्हें उनके ससुराल भेजा गया। ऐच्छिक ब्यूरो में कुल 41 पत्रावली सुलह समझौते हेतु आयी हुई थी। सात पत्रावली में अनेक बार नोटिस भेजने और तामीला होने के पश्चात भी उभय पक्ष के न आने के कारण उनके प्रकरण को ब्यूरो से खारिज कर दिया गया। न्यायालय से सम्बन्धित मामले में दोनों पक्षों को न्यायालय में पैरवी करने के लिए कहा गया। जिन मामलों में एक ही पक्ष उपस्थित रहा, उन्हें अग्रिम नियत तिथि 7 सितम्बर 2014 को बुलाया गया है। एक जोड़े को समझा बुझाकर उनकी आपसी सहमति से विदाई की गयी। शकुन्तला पुत्री भारत विश्वकर्मा निवासिनी ककवा थाना कादीपुर की विदाई उनके पति रंजीत पुत्र रघुराज निवासी राघवपुर थाना कादीपुर के साथ की गयी और बीच-बीच में ऐच्छिक ब्यूरो को हाल-चाल की सूचना देने की भी बात कही है। सुलह समझौता कराने में डाॅ0 रामनाथ मिश्र, सलीम अहमद, मो0 इलियास, नीलम उपाध्याय, अंजलि श्रीवास्तव, इन्दु शर्मा आदि की अहम भूमिका रही।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com