Archive | राज्य

आचार्य वंदन, छात्र अभिनन्दन’ कार्यक्रम आज

Posted on 05 September 2014 by admin

सरस्वती विद्या मन्दिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय विवेकानन्द नगर में शिक्षक दिवस पर आज प्रातः 9.30 बजे से ‘आचार्य वंदन, छात्र अभिनन्दन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें विद्यालय की ओर से कक्षा दशम व द्वादश के मेधावियों के साथ आचार्यों का सम्मान किया जायेगा।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डाॅ. लालता प्रसाद पाण्डेय ने बताया कि वर्ष 2014 में हाईस्कूल में 10 सीजीपीए ग्रेड में 21 परीक्षार्थी तथा इण्टरमीडिएट के 80 प्रतिशत के ऊपर अंक अर्जित करने वाले 28 छात्र-छात्राओं को मेडल प्रदान कर उनका अभिनन्दन किया जायेगा। इस मौके पर विद्या भारती की ओर से आयोजित प्रान्तीय मेधावी छात्र योग्यता परीक्षा में प्रान्त स्तर पर द्वितीय स्थान पाने वाले विशाल शुक्ला सहित चयनित नौ छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया जायेगा। समारोह में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में विद्यालय के आचार्यों को प्रबन्ध समिति की ओर से सम्मानित किया जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में शिक्षकों के सम्मान में सीनियर विद्यार्थियों ने सभाली कक्षाएं

Posted on 05 September 2014 by admin

सरस्वती विद्या मन्दिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, विवेकानन्दनगर में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में आज विद्यालय की छात्र संसद के नेतृत्व में सीनियर छात्रों ने प्रधानाचार्य व आचार्य की भूमिका अदा की और कक्षाओं में दिन भर शिक्षण कार्य किया।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वन्दना सभा में शिक्षक दिवस पर आचार्य शेषमणि दूबे, प्रधानाचार्य डाॅ. लालता प्रसाद पाण्डेय व संसद प्रमुख आचार्य राज नारायण शर्मा ने शिक्षक दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। कक्षा एकादश की छात्राओं ने गुरू महिमा के गीत प्रस्तुत किये। विद्यालय के छात्र संसद के प्रधानमंत्री अभय शुक्ला एवं बालिका भारती की प्रधानमंत्री निष्ठा चतुर्वेदी एवं पूर्व प्रधानमंत्री अंकित सिंह ने प्रधानाचार्य की भूमिका अदा की। जिनके नेतृत्व में कक्षा दशम व द्वादश के कुल चयनित 50 से अधिक छात्र-छात्राओं ने आचार्यों के टाइम टेबिल पर प्रथम वेला से अष्टम वेला तक के शिक्षण कार्य पूरे उत्साह एवं मनोयोग के साथ किया। आचार्य व प्रधानाचार्य निरीक्षण की दृष्टि से लगे रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

हेराफेरी करना पड़ा महंगा, कार्यक्रम अधिकारी निलम्बित

Posted on 05 September 2014 by admin

मातृत्व लाभ योजना की धनराशि में हेराफेरी करना व गबन करना कार्यक्रम अधिकारी को महंगा पड़ गया। जिला कार्यक्रम विभाग में सात लाख रूपये के गबन मामले में जिला कार्यक्रम अधिकारी रामसूरत मौर्य निलम्बित हो गए। बाल विकास एवं पुष्टाहार के डायरेक्टर ने इन्दिरा मातृत्व लाभ योजना में सात लाख का गबन मामले में यह कारवाई की है।
शासन की ओर से महिलाओं के लिये इन्दिरा मातृत्व लाभ योजना के तहत धनराशि जारी की थी। विभाग के अधिकारियों की माने तो दो सप्ताह पहले योजना के तहत सात लाख की धनराशि में हेराफेरी की गयी। जिला कार्यक्रम समन्वयक पूजा उपाध्याय पर योजना की सात लाख की धनराशि अपने खाते में डालने के आरोप में जिला कार्यक्रम अधिकारी ने मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दिया थ। उनकी सेवा समाप्ती के लिए शासन को पत्र भेजा था। शासन ने मामले में कड़ा रूख अपनाया। गबन के आरोप में बाल विकास एवं पुष्टाहार के डायरेक्टर आनन्द सिंह ने जिला कार्यक्रम अधिकारी राम सूरत मौर्य के खिलाफ निलम्बन की कार्रवाई की। निलंबित जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री मौर्य ने बताया कि जिला कार्यक्रम समन्वयक पूजा की ओर से सात लाख रूपये अपने खातें में डाल लिया गया था। मुकदमा दर्ज कराने व अन्य कार्रवाई के लिए पत्र भेजा गया है। इस मामले में कई अन्य कर्मचारी भी दोषी है। जिनके खिलाफ कार्रवाई शुरू की गयी तो उन्हें बचाने के लिए मुझे निलंबित कर दिया गया है। लेकिन विभाग की जाॅच में देखना यह है कि इस गबन में अभी और कितने चेहरे सामने आ रहे है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

दवा की दुकानों पर छापेमारी से व्यवसाईयों में हड़कम्प

Posted on 05 September 2014 by admin

दिल्ली से आयी टीम द्वारा मेडिकल स्टोरों की चेकिंग से मेडिकल व्यवसाइयों में हड़कम्प मचा हुआ है। जिले की अधिकतर दुकानें बन्द मिली। दिल्ली से आयी टीम द्वारा जनपद के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में भी टीम द्वारा जाॅच की गयी। जिसमें कुछ मेडिकल स्टोरों पर कार्यवाही भी गयी है। दिल्ली से आयी टीम की इस छापेमारी से दवा व्यवसाईयों में जहां एक तरफ हड़कम्प मचा हुआ है वहीं दवा के लिए लोग इधर-उधर भटकते दिखें। शहर की अधिकतर मेडिकल स्टोर बन्द मिलें। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अभी जाॅच जारी रहेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

आपदा प्रबन्धन के प्रशिक्षण सत्र का षुभारम्भ

Posted on 05 September 2014 by admin

आपदा प्रबन्धन हेतु क्षमता निर्माण कार्यक्रम की शुरूआत हुई। यह कार्यक्रम 3 सितम्बर से शुरू होकर 29 सितम्बर तक पूरे जनपद के अलग-अलग तिथियों में होगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को ग्राम पंचायत नकराही के प्राथमिक विद्यालय में प्रबन्धक और प्रशिक्षकों की उपस्थिति में आरम्भ हुआ। आयोजक मण्डल के अन्तर्गत क्षेत्रीय लेखपाल राम मिलन मिश्रा व प्रभारी कानूनगो सदर कमलेश तिवारी रहे व प्रबन्धन के प्रशिक्षकों में राजबहादुर तिवारी, महेश कुमार यादव आपदा प्रबन्धन समिति के पदाध्किारियों व सद्स्यों को विधिवत कार्यक्रम के द्वारा प्रशिक्षित किया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए आयोजक राममिलन ने बताया कि कार्यक्रम अनवरत 10 बजे से सायं 5 बजे तक तीन दिन तक चलेगा। उपरोक्त का आदेश शासन के निर्देश पर जिले की 120 ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया है। सभी कार्यक्रमों की जिम्मेदारी तहसीलदारों को सौंप दी गयी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

विधायक ने किया पूजा पर्व के दौरान रात्रि में सतत विद्युत आपूर्ति की मांग

Posted on 30 August 2014 by admin

विधायक अनूप सण्डा ने विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण व नागरीय परिधि में गणेशोत्सव पर्व के दौरान सायं 05ः00 बजे से 05ः15 बजे तक निर्वाध बिजली आपूर्ति की मांग की है।
विधायक श्री सण्डा ने यू0पी0 कार्पोरेशन लि0 शक्ती भवन के मुख्य अभियन्ता विद्युत प्रणाली नियन्त्रण को प्रेषित पत्र में कहा है कि 29 अगस्त से विधानसभा क्षेत्र ग्रामीण व शहरी इलाकों में गणेशोत्सव पर्व पूरी भव्यता से मनाया जा रहा है, मौजूदा बिजली कटौती का अपरान्हन 03ः00 बजे से 07ः00 बजे तक का रोस्टर जनजीवन के सुविधा के सर्वथा प्रतिकूल है, मुख्य अभियन्ता सिस्टम कन्ट्रोल के साथ-साथ पावर कार्पोरेशन के प्रबन्ध निदेशक को भी पृष्ठांकित पत्र में श्री सण्डा ने पूजा पर्व के दौरान रात्रि में सतत विद्युत आपूर्ति की मांग की है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मनुष्य सृष्टी का निर्माण करता है-एस0के0 श्रीवास्तव

Posted on 30 August 2014 by admin

कमला नेहरू भौतिक एवं सामाजिक विज्ञान संस्थान में भौतिकी विभाग के तत्वाधान में संस्थान परिसर में दिनांक 30 अगस्त 2014 दिन शनिवार को मुख्य तथा सृष्टि के बीच सम्बन्धों को परिभाषित करने वाले एक व्याख्यान का आयोजन किया गया है। भौतिकी विभाागाध्यक्ष डा0 एस0के0 श्रीवास्त्व ने बताया कि इसके अन्तर्गत अमेरिका के प्रख्खात वैज्ञानिक प्रो0 ग्रेम ब्राडेन  के विख्यसत ब्याख्यान का प्रसारण किया जायेगा। यह व्याख्यान स्पष्ट रूप से व्याख्या करता है कि विख्यता वैज्ञानिक अलबर्ट आइन्सटीन ने मनुष्य की शक्तियों को समझने में कहां भूल की और मनुष्य को मात्र इस सृष्टी का प्रेक्षक मान लिया। आज विज्ञान इस निष्कर्ष पर पहुंच चुका है कि मानव मात्र प्रेक्षक ने अपितु उसकी चेतना ही रचइता है। ये व्याख्या ब्रम्हाण का अनन्त विस्तार मानव की शोध का ही परिणाम है। यह व्याख्यान बताता है कि किस प्रकार मनुष्य की भावना उसके डीएनए को बदल देती है, और यह डीएनए इस सृष्टी को यह बताता है कि किस प्रकार हम वर्तमान में परिवर्तन करके न मात्र भविष्य अपितु अपने भूतकाल को भी परिवर्तित कर सकते है। जो पूर्व में ही घटित हो चुका है। यह भी जानना रोचक है कि आज जो सोध व निष्कर्ष विज्ञान निकाल रहा है वह पूर्ण में ही हमारे अध्यात्म तथा दर्शन में मौजूद है।
प्राचार्य डाॅ0 ए0के0 श्रीवास्तव द्वारा सभी अध्यापकगण तथा प्रबुद्धजनों को इसमे आमन्त्रित किये गये, आयोजनों में लोगों को सम्बोधित किया गया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

उपरिगामी सेतु का कार्य प्रत्येक दशा में 30 सितम्बर तक पूर्ण किया जाय-डीएम

Posted on 30 August 2014 by admin

जिलाधिकारी अदिति सिंह ने आज इलाहाबाद रोड पर निर्माणाधीन उपरिगामी रेलवे सेतु तथा कुड़वार नाका पर निर्माणाधीन उपरिगामी सेतु का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने बताया कि इलाहाबाद रोड पर निर्माणाधीन उपरिगामी सेतु का रेलवे से सम्बन्धित कार्य पूर्ण हो चुका है, सेतु निगम द्वारा कार्य किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने सेतु निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे प्रत्येक दशा में 30 सितम्बर तक इलाहाबाद रोड के उपरिगामी सेतु का कार्य पूर्ण करें। जिलाधिकारी ने बताया कि रेलवे तथा विधुत विभाग से जो समस्यायें थी उनका निराकरण कर लिया गया है। उन्होनें कहा कि इस उपरिगामी सेतु के निर्माण की प्रगति की समीक्षा प्रत्येक सप्ताह की जायेगी तथा फोटोग्राफी कराई जायेगी। उन्होनें उपरिगामी सेतु के बगल सड़क के किनारे नाली की समस्या के निदान के लिए भी  सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने कुड़वार नाका पर निर्माणाधीन उपरिगामी सेतु का भी निरीक्षण किया। उन्होनें रेलवे विभाग तथा सेतु निगम को प्रगति में और तेजी लाने हेतु निर्देश दिये। उन्होनें कहा कि इस उपरिगामी सेतु की भी प्रत्येक सप्ताह प्रगति की समीक्षा व फोटोग्राफी कराई जायेगी। विधुत विभाग के अभियन्ता ने कहा कि वे विधुत समस्या का प्राथमिकता पर निदान करेगें। रेलवे के अधिकारी ने कहा कि नवम्बर माह तक रेलवे सम्बन्धी कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा। सेतु निगम से सम्बन्धित कार्य के बारे में सेतु निगम के अभियन्ता द्वारा मार्च, 2015 तक का समय कार्य पूर्ण करने हेतुु दिया गया है। डी0एम0 ने सभी सम्बन्धित को उक्त निर्धारित समय सीमा के अन्दर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये है।
जिलाधिकारी के निरीक्षण के समय मुख्य विकास अधिकारी श्रीकान्त मिश्र, जिला विकास अधिकारी हरिशंकर सिंह, अर्थ एवं संख्याधिकारी विनोद कुमार सिंह तथा सेतु निगम, रेलवे, विधुत विभाग के अभियन्ता उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जनधन योजना के शुभारम्भ पर ग्राहक गोष्ठी व शिविर का हुआ आयोजन

Posted on 30 August 2014 by admin

प्रधानमंत्री जनधन योजना के शुभारम्भ के अवसर पर हरौरा शाखा पर आयोजित ग्रामीण विकास-ग्राहक गोष्ठी व शिविर में 1000 से अधिक किसानों व ग्रामीणों ने शिरकत की। शिविर में आए ग्रामीणों को जनधन योजना के बारे में तथा किसान क्रेडिट कार्ड संयुक्त देयता समूह (जेएलजी) स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) जवाहर लाल नेरूह सोलर मिशन (सोलर लाइट) जनरल क्रेडिट कार्ड, स्वरोजगार क्रेडिट कार्ड आदि योजनाओं के बारे में विस्तार से शाखा प्रबन्धक अजय द्विवेदी ने जानकारी दी।
शाखा के सहायक प्रबन्धक वे जनधन योजना के प्रभारी नितिन कुमार ने बताया कि जनधन योजना देश से गरीबी उन्मूलन की एक सार्थक कोशिश है। हरौरा शाखा द्वारा इस अभियान के तहत 500 से अधिक खाते खोले जा चुके है। सम्पूर्ण वित्तीय समावेशन अभियान के तहत हरौरा शाखा द्वारा आरडीह गाॅव के सभी परिवारों में मुखिया व उसकी पत्नी के खाते खोलकर संतृप्त किया गया है। अगले चरण में सेवा सेज के अन्य गाॅवों में भी अभियान चलाया जायेगा।
शिविर में उमड़ी भीड़ को सम्बोधित करते हुए एल0पी0 शर्मा सहायक प्रबन्धक द्वारा किसानों से किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया गया। समारोह व शिविर में हन्न हरौरा के ग्राम प्रधान इन्द्रपाल सिंह ने ग्रामीणों से जनधन योजना के तहत खाता खुलवाने तथा रोजी रोजगार व खेती किसानी के लिए ग्रामीण बैंक की सेवाओं का उपयोग करने की सलाह दी। हरौरा शाखा द्वारा आयोजित शिविर व ग्राहक गोष्ठी में सायं 4 बजे से विज्ञान भवन दिल्ली में जनधन योजना के शुभारम्भ समारोह का प्रसारण जनता को दिखाया गया।
प्रधानमंत्री जनधन योजा के प्रति जनता के उत्साह को देखते हुए आने वो दिनों में शाखा द्वारा गाॅव-गाॅव में शिविर व चैपाल लगाकर खाता खोलने व ग्रामीण बैंक की अन्य लाभकारी योजनाओं की जानकारी देने का अभियान चलाया जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जनपद की बेटी ने किया बालीवुड में जिले का नाम रोशन

Posted on 30 August 2014 by admin

जनपद के कोतवाली नगर थानाक्षेत्र की रहने वाली मल्लिका राजपूत की रिलीज हुई नयी एलबम ‘‘यारा तुझे हुई डिजिटली’’ ने अपने परिवार के साथ-साथ जिले का भी नाम रोशन किया है।
आपको बतातें चलें कि मल्लिका राजपूत के पिता स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत रहे जो सेवानिवृत्त हो चुके है। जिनका शुरू से ही अच्छा और उत्तम व्यवहार रहा है और बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ उनको संगीत खेल कूद व अन्य प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए हमेशा से उकसाते रहते थे। जिसका नतीजा आज उनके सामने है। मल्लिका राजपूत के पिता बब्बन सिंह ने एक भेंट में बताया कि काफी दिनों से ये प्रयासरत रही मल्लिका राजपूत का आज एलबम रिलीज  हो ही गया। ये डिजिटल युग है। जाहिर है इसका असर संगीत पर भी पड़ना ही था। डिजिटल संगीत की रिकार्डिंग तो लगभग डेढ़ दशक पहले से ही शुरू हो चुकी थी। लेकिन अब दौर आ गया है डिजिटली रिलीज होने का। ‘कोलावरी डी’ याद है न तो डिजिटली रिलीज हुई थी। हाल ही में अलबम ‘‘यारा तुझे’’ डिजिटली रिलीज किया गया। आप इसके गाने यूटयूब पर देख सकते हैं। शान और मल्लिका राजपूत का गाया गीत ‘‘याता तुझे बाहारों में भर लूं’’ को एक्टर राहुल कोहली और मल्लिका राजपूत पर फिलमाया गया है। आस्ट्रेलिया से आए राहुल एक हैंडसम नौजवान है जिसकी मंजिल बाॅलीवुड की ऊॅचाई को छूना है। उसने शाहरूख खान की फिल्मी ‘‘हैप्पी न्यूर’’ में एक कैमियों से शुरूआत की है। ‘‘यारा तुझे’’ की सरप्राइज आइटम है मल्लिका। जी हाूं, मल्लिका क्योंकि उसमें कई खूबिया एक साथ है। वह गायिका और अभिनेत्री तो है ही पर इसके पहले वह लेखिका है। उसने एक पुस्तक भी लिखी है ‘‘भय्यूजी महराज मेरे शब्दों में’। इस अलबम ‘‘यारा तुझे’’ के छह गीत उसी ने लिखे है। यही नहीं वह गीतों के धुन भी बनाती है। सुलतानपुर की रहने वाली मल्लिका वैसे पूरी मुम्बई में अपनी घटा बिखेर चुकी है। ‘‘यारा तुझे’ के निर्माता राकेश सभ्भरवाल और निर्देशक अरशद खान है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in