सरस्वती विद्या मन्दिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, विवेकानन्दनगर में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में आज विद्यालय की छात्र संसद के नेतृत्व में सीनियर छात्रों ने प्रधानाचार्य व आचार्य की भूमिका अदा की और कक्षाओं में दिन भर शिक्षण कार्य किया।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वन्दना सभा में शिक्षक दिवस पर आचार्य शेषमणि दूबे, प्रधानाचार्य डाॅ. लालता प्रसाद पाण्डेय व संसद प्रमुख आचार्य राज नारायण शर्मा ने शिक्षक दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। कक्षा एकादश की छात्राओं ने गुरू महिमा के गीत प्रस्तुत किये। विद्यालय के छात्र संसद के प्रधानमंत्री अभय शुक्ला एवं बालिका भारती की प्रधानमंत्री निष्ठा चतुर्वेदी एवं पूर्व प्रधानमंत्री अंकित सिंह ने प्रधानाचार्य की भूमिका अदा की। जिनके नेतृत्व में कक्षा दशम व द्वादश के कुल चयनित 50 से अधिक छात्र-छात्राओं ने आचार्यों के टाइम टेबिल पर प्रथम वेला से अष्टम वेला तक के शिक्षण कार्य पूरे उत्साह एवं मनोयोग के साथ किया। आचार्य व प्रधानाचार्य निरीक्षण की दृष्टि से लगे रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com