Archive | राज्य

पेंशनर आयकर में छूट हेतु अपनी आय व बचत विवरण कोषागार में 20 फरवरी तक प्रस्तुत करें।

Posted on 10 February 2015 by admin

मुख्य कोषाधिकारी डा0 अमर सिंह ने सूचित किया है कि कोषागार से पेंशन प्राप्त कर रहे समस्त पेंशनर जो आयकर की परिधि में आते है वे वर्ष 2014-15 में प्राप्त की गयी पेंशन/आय से आयकर की कटौती में छूट प्राप्त करने हेतु अपनी बचतों व आय का विवरण, पेन कार्ड की छाया प्रति सहित 20 फरवरी तक कोषागार में अवश्य प्रस्तुत कर दें अन्यथा की स्थिति में किसी भी प्रकार के विलम्ब आदि के लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे। आयकर विवरण तथा पेन कार्ड की छाया प्रति प्राप्त न होने पर आयकर अधिनियम 80 सी, 80 सीसीसी, 80 सीसीडी आदि मेे दी गई छूट को शून्य मानते हुए नियमानुसार आयकर की गणना कर पेंशन से निर्धारित आयकर की कटौती कर ली जायेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

आज भारतीय जनता पार्टी, कानपुर महानगर ने अपने ‘‘सदस्यता अभियान’’ को गति प्रदान करने हेतू प्रदेश द्वारा आये कार्यक्रम ‘‘बूथ चलो, ग्राम चलो’’ दिनांक 8,9,10,11 को लेकर सारा दिन तैयारी पर जोर दिया।

Posted on 09 February 2015 by admin

आज भारतीय जनता पार्टी, कानपुर महानगर ने अपने ‘‘सदस्यता अभियान’’ को गति प्रदान करने हेतू प्रदेश द्वारा आये कार्यक्रम ‘‘बूथ चलो, ग्राम चलो’’ दिनांक 8,9,10,11 को लेकर सारा दिन तैयारी पर जोर दिया। सभी विधानसभा में मण्डल अध्यक्ष, मण्डल प्रभारी, बूथ प्रवासियों से सम्बन्ध स्थापित किया गया। कानपुर में कुल 2183 बूथ है, जिन पर 4 दिन लगातार भा.ज.पा के कार्यकर्ता कार्य करेंगे। चूँकि प्रदेश ने अपने 1.50 करोड़ के लक्ष्य को अब 2 करोड कर दिया है। इस नाते जिलो की जिम्मेदारी एंव जवाब देही बढ़ गयी है। इन चारो दिनों में रोज सांय पार्टी कार्यालय पर बूथों का हिसाब किताब देना अनिवार्य होगा।
चूंकि प्रदेश भी पल-पल की जानकारी चाह रहा है। प्रदेश नेतृत्व भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहता। भारतीय जनता पार्टी इस सदस्यता अभियान सें 2017 के चुनाव में अपनी जीत का रास्ता बनाना चाहती है।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सर्वश्री सुरेन्द्र मैथानी, भूपेन्द्र त्रिपाठी, सुनील बजाज, चिन्ता ंिसह चन्देल, रघुराज सरन गुप्ता, पूनम कपूर, रंजीता पाठक, उपेन्द्र पाठक, दीपक ंिसह, आनन्द शर्मा, रवि प्रकाश ंिसह, अभिज्ञा सिंह, आदि लोग रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

ओरछा में हुआ बंुदेली साहित्य का राष्ट्ीय अधिवेषन कवि कैलाष मड़बैया को इक्यावन हजार रु.का षाॅंति देवी पुरस्कार

Posted on 09 February 2015 by admin

झाॅंसी,वेत्रवती तट पर स्थित पावन,प्रसिद्ध और ऐतिहासिक तीर्थ ओरछा में दो दिवसीय बुन्देली बंुदेली भाषा और साहित्य का राष्ट्ीय अधिवेषन नूतन वर्षाभिनन्दन 2015 पर सम्पन्न हुआ।अखिल भारतीय बुन्देलखण्ड साहित्य एवं संस्कृति परिषद के तत्वावधान में आयोजित इस साहित्य सम्मेलन में एक सौ से अधिक बंुदेलखण्ड के 50 जिलों के प्रतिनिधि साहित्कारों ने चार स़त्रों में भागीदारी की। अधिवेषन में सर्वसम्मति से भारत षासन से बुन्देली भाषा को आठवीं अनुसूची में अब तक स्थान नहीं दिये जाने पर तीब्र आक्रोष व्यक्त किया गया। साथ ही राजा राम के प्रसिद्ध तीर्थ ओरछा में,उक्त रेल लाइन पर आने जाने बाली रेलों के स्टोपेज बनाये जाने की माॅंग की गई। इस भव्य साहित्य समारोह में लब्ब्धप्रतिष्ठित कवि कैलाष मड़बैया भोपाल को राष्ट्ीय षाॅंति देवी साहित्य पुरस्कार-2015,‘लाइफ टाइम एचीवमेण्ट’ स्वरुप इन्क्यावन हजार रुपये, अंगवस्त्र,साॅंल,श्री फल और साहित्यादि प्रदान किया गया। पुरस्कार पूर्व सांसद झाॅंसी एवं मध्यदेष के पूर्व सम्पादक विष्वनाथ षर्मा, पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री प्रदीप जैन आदित्य,ओरछेष मधुकरषाह जू देव दिल्ली और फिल्म अभिनेता राजा बुन्देला के आतिथ्य में प्रदान किया गया। वीरसिंह देव पुरस्कार-15 डाॅं. कामिनी प्राचार्या सेंव़ढ़ा/दतिया को प्रदान किया गया। विविध सत्रों में बंुदेली भाषा के विविध पक्षों पर उ0प्र0और म0प्र0 के बंुदेली विद्वानों द्वारा अपने षोध पत्र प्रस्तुत किये गये। यथा सद्यःप्रकाषित अभूतपूर्व ग्रंथ‘बंुदेली के ललित निबंध’  पर 60 साहित्यकारों ने समीक्षायें प्रस्तुत कर एक नया रिकार्ड बनाया कि किसी एक ग्रंथ को एक साथ इतने विद्वानों ने पढ कर दो माह में अपने आलेख तैयार किये और उस पर अपनी अपनी राय च्यक्त की।दरअसल यह बंुदेली में गद्य साहित्य को समर्थ और सक्षम बनाने की दिषा में एक विषिष्ट उपक्रम था। साथ ही बंुदेली की बोलियों में बटे होने के कारण उसे मानकीकरण करते हुये भाषायी रूवरुप प्रदान करने की दिषा में महत्वपूर्ण चरण था। बंुदेली में समीक्षायें लिखने की भी यह पहल थी। इसी तरह बंुदेली में सात्रा वृतान्त लिखने के लिये नेपाल की हाल ही में की गई यात्रा के माध्यम से षोध आलेख पढ़ कर मंथन किया गया। एक सत्र विलुप्त होती बंुदेली लोक कथाओ पर सम्पन्न किया गया। सर्वसम्मति से नेपाल में हुये अन्तर्राष्ट्ीय सम्मेलन की सफलता पर धन्यवाद ज्ञापन भी किया गया।इस अवसर पर हुये बंुदेली काव्य पर राष्ट्ीय कवि सम्मेलन में सर्वश्री कैलाष मड़बैया भोपाल,आषा पाण्डे ग्वालियर,देवदत्त द्विवेदी छतरपुर, बेंधड़क झाॅंसी, रामस्वरुप दतिया,पथ एवं षिवेन्द्र भिण्ड, स्वदेष सोनी एवं पुरुषोत्तम पस्तोर ललितपुर, राजीव राणा  एवं रामगोपाल रायकवार ठीकमगढ,जवाहर द्विवेदी गुना,लखनखरे षिवपुरी,उमेष खरे,हेमा बुखारिया,प्रभा खरे,प्रज्ञा एवं पोषक पृथ्वीपुर,़प्रो.षीलचंद पालीवाल विदिषा,संतोष पटैरिया खजुराहो,रजनीष ओरछा एवं सागर,जबलपुर,मउरानीपुर,जालौन, काल्पी,महोबा आदि आदि जनपदों से आये नये पुराने लगभग 50 कवियों ने रात्रि के अन्तिम पहर तक काव्यपाठ किया।पूरे समय ओरछा नरेष मधुकरषाह और बंुदेलखण्ड के राष्ट्ीय अध्यक्ष डाॅ.कैलाष मड़बैया भोपाल विद्यमान रह, सक्रिय भागीदारी करते रहे। अधिवेषन में सम्पूर्ण बंुदेलखण्ड में नियमित कार्य करते रहने के लिये एक वार्षिक आयोजना कलेंण्डर2015 भी लोकार्पित कर ,सभी जिला प्रतिनिधियों को प्रदान किया गया। समारोह में श्री रामस्वरुप स्वरुप दतिया की काव्यकृति और षिरोमणिसिंह पथ भिण्इ के बंुदेली कथा संग्रह अरगनी का लोकार्पण भी मूर्धन्य साहित्यकार कैलाष मड़बैया जी एवं अन्य अतिथियों द्वारा किया गया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मण्डल, को प्रदेश में प्रथम श्रेणी में लाने का प्रयास करें ं-मण्डलायुक्त

Posted on 09 February 2015 by admin

मण्डलायुक्त प्रदीप भटनागर ने आज कमिश्नरी सभागार में आयोजित विकास कार्यो की मण्डलीय समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी तथा मुख्य विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने जनपदों में लापरवाह/ढीले अधिकारी व कर्मचारियों के विरूद्व अभी से कार्यवाही सुनिश्चित करें ताकि वित्तीय वर्ष में संचालित कार्यो में अपेक्षित प्रगति लायी जा सके। इस पर जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारियों ने अपने जनपदों में की गई कार्यवाही से अवगत कराया, जिस पर मण्डलायुक्त ने इस ओर और अधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। परियोजना अधिकारी नेडा द्वारा आगरा,मथुरा, फिरोजाबाद तथा मैनपुरी जनपदों में सोलर-पार्क स्थापित/प्रदर्शित किये जाने के सम्बन्ध में अपेक्षित जानकारी न प्रस्तुत करने पर स्पष्टीकरण के निर्देश दिये एवं नोडल अधिकारी के रूप में आगरा सहित अन्य जनपदों में भ्रमण कर जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी से समन्वय स्थापित कर कार्यवाही सुनिश्चित कराने के स्पष्ट निर्देश दिये।
मथुरा के जिलाधिकारी राजेश कुमार ने मण्डलायुक्त को ग्रामीण क्षेत्रों में खारा एवं फिलोराइड युक्त पानी की समस्या से अवगत कराया जिस पर उन्होंने कहा कि अपने जनपद में एनजीओं के माध्यम से  ‘‘ ॅ।ज्म्त् ।ज्ड  लगाये जाने की योजना तैयार की जायेगी। इस सम्बन्ध में मण्डलायुक्त ने सभी डीएम व सीडीओ को निर्देश दिये कि इस ओर प्रभावी कार्यवाही करते हुये योजना को लागू करायें। राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन के अन्तर्गत पाइप वाटर सप्लाई स्कीम तथा टीटीएसपी के सही तरीके से संचालित नहीं होने पर असंतोष प्रकट करते हुये जल निगम के अधीक्षण अभियन्ता को प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
उन्होंने यह भी कहा कि अगले वर्ष से हैण्डपम्प लगाने तथा रीबोर का कार्य अप्रैल माह से ही शुरू कराया जाय, जिससे गर्मी के मौसम में पेयजल की समस्या से बहुत हद तक निजात मिलेगी, और इस दौरान वाटर लेबिल नीचा होने से हैण्डपम्प लगाने से बाद में स्तर नहीं गिरेगा और ढंग से कार्य करेंगे।
ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ शौचालय निर्माण की समीक्षा करते हुये उप निदेशक पंचायत को निर्देश दिये कि खुले में शौच होने से तमाम बीमारियां फैलती है और विकास के दृष्टिकोंण से भी अच्छी बात नहीं है इसलिए इस कार्य को विशेष प्राथमिकता देते हुये गुणवत्ता के साथ स्वच्छ शौचालय निर्माण कराना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि निर्माण कार्यों के हिसाब से इस समय मौसम बहुत अच्छा है इसलिए कार्यदायी संस्थाओं पर लगाम कसे रहें जिससे कार्यो को समय से पूर्ण कराया जा सकेगा।
अक्षय पात्र स्वंय सेवी संस्था द्वारा अछनेरा विकास खण्ड के 159 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों को हाॅट कुकड योजना के अन्तर्गत खाना उपलब्ध कराया जाता है, जिसकी गुण्वत्ता बहुत अच्छी होने पर मण्डलायुक्त ने सभी जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारियों से कहा कि इस योजना को अपने जनपदों में पूर्ण रूप से लागू करायें, जिससे बच्चों को गुणवत्ता के साथ खाना उपलब्ध कराया जा सके।
स्वाइन फ्लू की खबरों के दृष्टिगत अपर निदेशक स्वास्थ्य को निर्देश दिये कि इसको बहुत ही गम्भीरता से लेते हुये रोकथाम/बचने के उपाय जन सामान्य को जानकारी देते रहें और इस ओर
प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें, जिससे कि जन समान्य में भय व्याप्त न हो। टीकाकरण अभियान

———-2
-2-
को समय से सुनिश्चित करायें जिससे गर्भवती महिला तथा बच्चों को समय से टीकाकरण की सुविधा का लाभ मिल सके।
फिरोजाबाद के जिलाधिकारी विजय किरन आनन्द ने बताया कि कामधेनु डेयरी योजना के अन्तर्गत जनपद फिरोजाबाद की प्रगति प्रदेश स्तर पर प्रथम श्रेणी में रही है, इस पर मण्डलायुक्त ने बधाई देते हुये अन्य जिलाधिकारियों को भी इस क्षेत्र में प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
उन्होंने कौशल विकास मिशन, कुकुट पालन विकास योजना,पुस्तक एवं यूनीफार्म वितरण, समाजवादी पेंशन योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, विधवा पेंशन, नये राशन कार्ड जारी करने, इन्दिरा आवास, लोहिया ग्रामीण आवास निर्माण, विद्युत सब स्टेशनों का निर्माण, ग्राम पंचायतों में मनरेगा की प्रगति, प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना, ट्रेड टैक्स, परिवहन,स्टाम्प डयूटी सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर प्रगति लाने के निर्देश दिये।
बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त निशा गोयल, अपर आयुक्त प्रशासन आर0आर0 सिंह, आगरा के प्रभारी डी0एम0 एन0के0 पालीवाल, सहित समस्त जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी सहित मण्डलीय अधिकारी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

रासायनिक आपदा से बचाव के उपाय करें-डीएम

Posted on 06 February 2015 by admin

रासायनिक हमलों से बचने के लिए एनडीआरएफ द्वारा आयोजित कोर्डिनेशन काॅन्फ्रेंस में  जिलाधिकारी पंकज कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में कहा कि रासायनिक/कैमीकल आपदा से बचने के लिए सतर्कता बहुत जरूरी है, उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति से बचने के लिए जिला आपदा प्रबंधन के अन्तर्गत सिविल डिफेन्स, नगर निगम, टोरन्ट, परिवहन, अग्निशमन, उद्योग, चिकित्सा, पुलिस, एयरफोर्स, आर्मी जैसे महत्वपूर्ण विभागों की अहम भूमिका होगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि पूर्व से कार्य योजना बनालें जिससे कि ऐसी स्थिति आने पर क्या-क्या करना है, ताकि अनावश्यक परेशानियों से बचा जा सके।
बैठक में एनडीआरएफ के प्रतिनिधि, मुख्य विकास अधिकारी एन0के0 पालीवाल, अपर जिलाधिकारी,राजकुमार, हरनाम सिंह, राजेश कुमार श्रीवास्तव, अतुल सिंह, उप जिलाधिकारी सदर ए0 दिनेश, एसपी सिटी समीर सौरभ, एयरफोर्स तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं उद्यमी संघो के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। ————-

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

7.35 करोड से होगा नुनिहाई औद्योगिक आस्थान का विकास

Posted on 06 February 2015 by admin

मण्डलायुक्त प्रदीप भटनागर ने कमिश्नरी लघु सभागार में आज मण्डलीय उद्योग बन्धु बैठक की अध्यक्षता करते हुये बताया कि नुनिहाई क्षेत्र, औद्योगिक आस्थान में सड़क, नाली, पुलिया, रोड, साइड ग्रीनरी तथा एडी ब्लाक के विकास हेतु भारत सरकार की क्लस्टर विकास योजना के अन्तर्गत 7 करोड़ 35 लाख की धनराशि उपलब्ध करायी है जिससे क्षेत्र का अच्छा विकास होगा। इस कार्य को राजकीय निर्माण निगम द्वारा एक वर्ष में पूर्ण कराया जायेगा। इसी योजना के अन्तर्गत शिकोहाबाद औद्योगिक क्षेत्र के विकास के लिए 4 करोड़ 85 लाख की धनराशि मिली है। इसके अतिरिक्त फाउण्ड्रीनगर क्षेत्र के विकास हेतु 03 करोड़ रूपये का प्रस्ताव औद्योगिक विकास कोष उ0प्र0 शासन को प्रेषित किया जा चुका है, जिसके निकट भविष्य में ही मिलने की सम्भावना है।
मण्डलायुक्त ने उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी से कहा कि जब फिरोजाबाद में चूड़ी पकाई की 111 भट्टिया बंद कराई जा चुकी  है तो यहां पर भी शेष कोयला संचालित पेठा भट्टियों को भी शत-प्रतिशत बन्द कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने यमुना में बढ़ रहे प्रदूषण की रोकथाम के लिए सक्रियता के साथ कार्य करने के सख्त निर्देश दिये। प्रधानमंत्री ग्राम्य स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों को ऋण उपलब्ध कराने सम्बन्धित आवेदन पत्रों का निस्तारण आगरा, मथुरा तथा मैनपुरी जनपदों में मानक के अनुरूप न होने पर संयुक्त निदेशक उद्योग को निर्देश दिये कि  वह इस सम्बन्ध में जिलाधिकारियों को पत्र भिजवायें जिससे कि बैकर्स की बैठक बुलाकर आवेदन पत्रों का निस्तारण सुनिश्चित कराया जा सकें।
उद्यमी बी0एस0 गोयल तथा विष्णु भगवान अग्रवाल ने बोदला औद्योगिक फीडर से हो रही विद्युती कटौती न कराने की मांग की, जिस पर मण्डलायुक्त ने विद्युत विभाग को निर्देश दिये कि आवश्यकतानुसार ट्रांसफार्मर का लोड बढायें, जिससे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।
बैठक में नगर आयुक्त इन्द्र विक्रम सिंह, संयुक्त निदेशक उद्योग विनय कुमार, उपायुक्त उद्योग आगरा वीरेन्द्र कुमार, मथुरा, फिरोजाबाद तथा मैनपुरी के उपायुक्त उद्योग,  आवास विकास परिषद, उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकाकारी ए0के0 आनन्द , टोरन्ट सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

अज्ञात व्यक्तियों द्वारा की गई बीड़ी व्यवसायी की हत्या का पुलिस ने किया अनावरण

Posted on 06 February 2015 by admin

नगर के बीड़ी व्यवसायी मो0 अलीम उर्फ हाजी मुन्ने पुत्र मुस्मकीम सेठ  निवासी लोलेपुर की 18 जनवरी को हुई हत्या का अनावरण पुलिस ने किया। हत्यारे अज्ञात थे इस कारण पुलिस को थोडभ् परेषानी का सामना अवष्य करना पड़ा।  अज्ञात व्यक्तियों द्वारा की गई हत्या के सम्बन्ध में पुजीकृत मु0अ0सं0- 40/15 धारा- 302 भादवि थाना कोतवाली नगर के अभियोग के अनावरण के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देष पर गठित टीम अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी नगर कि निर्देषन में प्र0नि0 कोतवाली नगर आर0पी0षाही, उप निरीक्षक षिव प्रकाष सिंह, उ0नि0 हरदेव सिंह क्राइम ब्रान्च द्वारा व सुराग में थे कि मुखबिर की सूचना पर सौरमउ क्रासिंग पर जलीष उर्फ फिरोज अहमद पुत्र निसार अहमद को पुलिस ने घेर कर पकड़ लिया। जिसमें  जलीष के अतिरिक्त दिलषाद पुत्र मो0 कलीम, नि0 बजूपुर, रिषू सिंह उुफ देवांष सिं पुत्र बृज कुमार सिंह निवासी बरवारीपुर थाना कोतवाली कादीपुर, सौरभ सिंह पुत्र सत्य प्रकाष सिंह निवासी उमरी थानार अखण्ड नगर ,राहुल धूरिया पुत्र राम लौट धुरिया निवासी जलालपुर थाना कोतवाली कादीपुर  तथा रूकसार पुत्र जियाउल्ल निवासी बजूपुर थाना कोतवाली देहात  जनपद सुलतानपुर को पुलिस ने तलाषी के दौरान पिस्टल, 32 बोर 2 कारतूष , मोटर साइकल तमुचा के साथ गिरफ्तार किया। पूॅछ-ताछ के दौरान जलीष ने बताया कि उसके चाचा कून्नू हाषमी के साथ 24 दिसम्बर 2010 को अलीम ने घटना करवाई थी। जिसके प्रतिषोध मैने व दिलषाद तथा इकरार आदि ने बदले की भावना से ष्रिषू,सिंह, सौरभ सिंह व राहुल धुरिया व रूकसार को रूप्ये देकर हत्या कराई है।  गिरफ्तार षूटरों   व अभियुक्तों को पुलिस ने जेल भेज दिया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सूफी मोहब्बत अली शाह की मजार पर डी0एम0 ने चादर चढ़ाई

Posted on 06 February 2015 by admin

जिलाधिकारी अदिति सिंह ने जनपद के गोशाईगंज कस्बा स्थित सामप्रदायिक एकता के प्रतीक प्रसिद्ध सूफी मोहब्बत अली शाह की मजार पर चादर चढ़ाकर अमन चैन कायम रखने की दुआ मांगी। उन्हांेने देश में सूफी संतो के योगदान तथा अध्यात्मिक विषय पर उपस्थित लोगों से विस्तार से चर्चा की। इससे पूर्व दरगाह के सज्जादानशीन मौलाना नसीमुद्दीन कादरी ने डी0एम0 का स्वागत किया। इस मौके पर नातियां कव्वाली का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने सज्जादानशीन को आशवस्त किया कि उर्स मुबारक को शान्तिपूर्ण एवं सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरा सहयोग करेगा। इस अवसर पर एस0डी0एम0 जयसिंहपुर नलिनीकान्त सिंह, मो0 निजामुद्दीन कादरी, राम विशाल तिवारी, आसिफ जिलानी, सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

राजस्व ग्रामों की खतौनियों में निर्विवाद उत्तराधिकार दर्ज कराये जाने हेतु अभियान- डी0एम0

Posted on 06 February 2015 by admin

जिलाधिकारी अदिति सिंह ने बताया कि जमीदारी विनाश अधिनियम के क्षेत्रान्तर्गत स्थित राजस्व ग्रामों की खतौनियों मे निर्विवाद उत्तराधिकार दर्ज कराये जाने हेतु अभियान की समय सारणी जारी कर दी गयी है, समय सारणी के अनुसार 07 फरवरी तक भ्रमण सत्यापन कार्यक्रम निर्गत कर व्यापक प्रचार-प्रसार किया जायेगा तथा दिनांक 08 फरवरी से 31 मार्च 2015 तक राजस्व ग्रामों में खतौनियों को पढ़ा जायेगा तथा मृत पाये गये खातेदारों हेतु फार्म- पी0ए0-11-ए0 भरा जायेगा। साथ ही राजस्व निरीक्षकों द्वारा पी0ए0-11-ए0 की जांच कर निर्विवादित उत्तराधिकारियों के नाम दर्ज करने हेतु आदेश पारित किया जायेगा तथा रजिस्ट्रार कानूनगो द्वारा इन आदेशो को कम्प्यूटरीकृत खतौनी में प्रविष्टि कराते हुए उसकी नकलें निर्गत की जायेगी। दिनांक 14 फरवरी, 28 फरवरी, 14 मार्च तथा 31 मार्च 2015 को जनपद की प्रगति रिपोर्ट निर्धारित प्रारूप-1 (क) (ख) (ग) तथा (घ) में परिषद की वेबसाइड पर फीड किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने बताया 01 अप्रैल से 15 अप्रैल 2015 तक जनपद के प्रत्येक तहसीलों के 10 प्रतिशत ग्रामों को रैण्डमली चिन्हित करते हुए जनपद स्तरीय अधिकारियों से जांच कराया जायेगा। दिनांक 16 अप्रैल 2015 को जांच में अवशेष पाये गये प्रकरणों की संख्या तथा उत्तरदायी कर्मचारियों के खिलाफ की गयी अनुशासनात्मक कार्यवाहियों का विवरण निर्धारित प्रारूप-2 में फीड किया जायेगा। जिलाधिकारी ने यह जानकारी आज कलेक्ट्रेट में राजस्व कार्यो की प्रगति समीक्षा के दौरान दी।
जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारियों/तहसीलदारों को निर्देशित किया कि अभियान को सफल बनाने हेतु निर्धारित समय सारणी के अनुसार कार्यवाही अपने स्तर से सुनिश्चित कराते हुए निर्धारित प्रारूप पर सम्बन्धित तिथि को वांछित सूचना प्रत्येक दशा में बिना किसी विलम्ब के परिषद को प्रेषित किये जाने हेतु भूलेख मुख्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता अथवा लापरवाही क्षम्य नही होगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि अभियान की समाप्ति पर 31 मार्च को प्रत्येक लेखपाल, राजस्व निरीक्षक, तहसीलदार तथा उपजिलाधिकारी को इस आशय का प्रमाणपत्र देना होगा कि उनके क्षेत्र में निर्विवाद उत्तराधिकार का कोई भी प्रकरण दर्ज होने से अवशेष नही है।
जिलाधिकारी ने बैठक में मुख्यमंत्री संदर्भ, शासन व परिषद तथा मण्डलायुक्त स्तर से प्राप्त होने वाले संदर्भो की समीक्षा करते हुए सभी उपजिलाधिकारियों/तहसीलदारों को निर्देशित किया कि प्राप्त संदर्भो का शत-प्रतिशत निस्तारण/अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। जिलाधिकारी ने राजस्व वादों की समीक्षा के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन को निर्देशित किया कि जिस मजिस्ट्रेट का राजस्व वादों का निस्तारण मानक से कम हो उनसे स्पष्टीकरण प्राप्त किया जाय।
जिलाधिकारी ने बैठक में करकरेतर राजस्व वसूली की समीक्षा की। जिसमें व्यापार कर, परिवहन तथा विद्युत देय की वसूली/आय निर्धारित मानक से कम पाये जाने पर इन विभागों की प्रति सप्ताह प्रगति समीक्षा के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने प्रगति समीक्षा में स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन, आबकारी, मनोरंजन, वाटमाप, की मासिक प्रगति शत-प्रतिशत पाये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की तथा कहा कि इसी प्रकार आगे भी आय/वसूली की प्रगति को बढाया जाय। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन कृष्णलाल तिवारी, सी0आर0ओ0 बी0के0दोहरे व सम्बन्धित उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

एक महिला दो परिवारो को जोड़ती है , महिला देश भक्त व देश द्रोही पैदा कर सकती है। महिलाये राष्ट्र के विकास में सहयाक है उक्त बाते राष्ट्रीय बालिका सप्ताह के समापन पर सरिता यादव ने कहा ।

Posted on 03 February 2015 by admin

एक महिला दो परिवारो को जोड़ती है , महिला देश भक्त व देश द्रोही पैदा कर सकती है। महिलाये राष्ट्र के विकास में सहयाक है उक्त बाते राष्ट्रीय बालिका सप्ताह के समापन पर सरिता यादव ने कहा ।
राष्ट्रीय बालिका सप्ताह के समापन पर प्रताप सेवा समिति के  द्वारा एम0 टी0 आई0 कार्यालय में एक कोष्ठी का आयोजन अक्षय परियोजना के जिला समन्वक  सौमित्र मिश्रा मुख्य अतिथि के उपस्थिति में किया गया । गोष्ठी में बोलते हुए श्रीमती  रजनी ने कहा कि  यदि महिलाये ंसुरक्षित है तभी समाज सुरक्षित होगा। महिलाओं को जागरूक होना आवश्यक है परिवार परामर्श केन्द्र की  परामर्शदात्री प्रियंका ने कहा कि लड़कियों के साथ प्रति दिन घटनायें हो रही है उन घटनाओं को हमें रोकना होगा। जब हम सजग होगे तभी सुरक्षित रहेगें। अतिथि सौमित्र मिश्राा ने कहा कि बालिकाओं को शिक्षित होना आवश्यक है शिक्षा के साथ ही ब्यवसायिक  शिक्षा होना चाहिये।  मिश्रा ने कहा कि यदि किसी  केा दो सप्ताह से लगातार खाॅसी आ रही हो  तो अपने बलगम की जाॅच कराये। एम0 टी0 आई0 के निदेशक  श्री सरवर रहमान ने कहा कि यदि को लड़की कम्प्यूटर का प्रशिक्षण लेना चाहे तो वह तीन माह का निःशुल्क प्रशिक्षण ले सकती है। संस्था आत्म निर्भर बनाने के लिये प्रशिक्षण देती है। संस्था सचिव विजय विद्रोही ने सभी का आभार प्रकट किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in