Posted on 20 February 2015 by admin
जिला उद्योग केन्द्र के उपायुक्त ने अवगत कराया है कि जिला स्तरीय उद्योग बन्धु की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में दिनांक 25 फरवरी को अपरान्ह 01बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में होगी। उन्होंने संबंधित अधिकारी एवं उद्योग बन्धुओं से ससमय आने का अनुरोध किया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 18 February 2015 by admin
लम्भुआ थाना क्षेत्र के गोसाई का पुरवा गाँव में आज उस समय हड़कंप मच गया। जब मामूली घरेलू कलह में एक महिला ने घर में रखा मिटटी का तेल खुद पर डालकर आग लगा लिया। महिला को जलता देख बचाने पहुँचा पति और बच्चा भी गंभीर रूप से झुलस गए है। घटना के बाद गंभीर झुलसे पति पत्नी और बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लम्भुआ ले जाया गया जहाँ से डॉक्टरों ने हालत नाजुक देखते हुए सभी को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
बताते चले की गोसाई का पुरवा गाँव के रहने वाले अजय झा आज खेत से काम करके अपने घर पहुंचा था कि अजय की पत्नी कंचन ने उससे खाना खाने को पूछा अजय ने खाना कुछ देर बाद खाने को कहा जिससे नाराज होकर कंचन और अजय में बहस हो गयी। जिसके बाद कंचन ने घर में रखा मिटटी का तेल खुद पर डालकर आग लगा ली वहीँ कंचन को बचाने में पति अजय और उसका बेटा भी गंभीर झुलस गए। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है जहाँ उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 18 February 2015 by admin
मौलाना मुफ्ती साहब के निधन पर समाजवादी पार्टी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष विकास चैरसिया की अध्यक्षता में उनके आवास पर एक बैठक कर मौलाना मुफ्ती साहब के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर शोक मनाया गया। इस अवसर पर डा. सुनील, कुलदीप, बृजेश, फरीद, मोहसिन, रोशन, शेषनाथ, विकास, आकाश आदि लोग मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 18 February 2015 by admin
मुगलसराय से चलकर कोयला लादकर रोजा स्टेशन को जा रही मालगाड़ी के इंजन का प्रेशर पाइप खराब हो जाने के कारण इस रूट की टेªनों के आवागमन में काफी कठिनाईयां उत्पन्न हुई। जिससे सभी टेªनों को लूप लाइन से होकर गुजरना पड़ा। यह वाकया सुबह 8.10 मिनट का है, जब मुगल सराय से कोयला लादकर मालगाड़ी रोजा को जा रही थी, अचानक लम्भुआ स्टेशन के मेन लाइन पर मालगाड़ी का प्रेशर पाइप खराब हो गया, जिसके कारण सभी पैसेन्जर व एक्सप्रेस टेªनों को लूप लाइन से होकर गुजरना पड़ा, जिसके कारण टेªनों में बैठे पैसेन्जरों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा।
मालगाड़ी के खराब हो जाने का कारण जब लम्भुआ स्टेशन मास्टर से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मालगाड़ी में 59 डिब्बों में कोयला लदा हुआ था, ओवरलोडिंग के कारण ऐसी समस्या आ गयी, जिसके कारण मालगाड़ी का प्रेशर पाइप खराब हो गया। अफसोस की बात यह है कि केन्द्र सरकार का सबसे बड़ा महकमा रेलवे महकमा कहे जाने वाले इस रेलवे विभाग में इतनी बड़ी लापरवाही किसके कारण हुई। जिस पर रेलवे प्रशासन पर एक सवालिया प्रश्न बनकर उभर रहा है। रेलवे विभाग में हर एक कामों के लिए अलग-अलग विभाग बनाये गये हैं इंजनों में गड़बडि़यां न आएं, रेलवे लाइनों पर किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए, मालगाडि़यों में ओवरलोडिंग न हो आदि चीजों की देख-रेख के लिए रेलवे विभाग द्वारा बनाये गये विभाग द्वारा इतनी बड़ी लापरवाही कैसे हुई ?
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 18 February 2015 by admin
महाशिवरात्रि का यह त्यौहार ईशानसंहिता के अनुसार ज्योर्तिलिंग का प्रादुर्भाव होने से यह पर्व महाशिवरात्रि के नाम से लोकप्रिय हुआ। इस व्रत को हिन्दू धर्म को मानने वाला प्रत्येक नागरिक करता है, चाहे व स्त्री हो या पुरूष या फिर किसी भी जाति वर्ग का। निष्काम तथा सकाम भाव से सभी व्यक्तियों के लिए यह महान व्रत परमहित कारक माना गया है शिव महिमा है कि जिनकी जीह्वा के अग्रभाग पर भगवान शंकर का नाम शिव विराजमान रहता है वह धन तथा महात्मा पुरूष है। शिवजी सबको सौभाग्य प्रदान करने वाले हैं। भगवान शिव कार्य और करण से परे हैं ये निर्गुण निराकार, निर्बाद, निर्विकल्प, निरिह, निरंजन, निष्काम, निराधार तथा सदा नित्य, मुक्त हैं। भगवान शिव पंचाक्षर और शडाक्षर, मंत्र, विहित हैं तथा केवल ओम नमः शिवाय कहने मात्र से ही वे प्रसन्न हो जाते हैं। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर आज शहर के शिव मन्दिरों पर श्रद्धालुओं की भारी संख्या भीड़ देखने को मिली। महिलाएं और पुरूष सुबह से ही भोलेनाथ के दर्शन के लिए मन्दिरों में पूजा अर्चना का थाल सजाये हुए शिव की आराधना करने में मशगूल दिखाई पड़े। कुड़वार नाका के शिव मन्दिर में भारी संख्या में महिलाएं थालों में फूल, धतूर, बेल पत्र, मदार, अबीर आदि पूजन सामग्री को लेकर शिव मन्दिर में पूजा अर्चना करती हुई दिखीं। वहीं रूद्रनगर के संकट मोचन मन्दिर में भी भारी संख्या में भोलेनाथ को खुश करने के लिए लोग दिनभर पूजा अर्चना करते हुए दिखे। इसी के साथ चैक घण्टाघर के हनुमान मन्दिर में भी भारी तादाद में महिलाएं, पुरूष व बच्चे अपने घर की सुख शांति के लिए पूजा आराधना की। इसी कड़ी में लोहरामऊ मां दुर्गा के मन्दिर में दूर-दराज से आये हुए श्रद्धालु मां भगवती, बजरंग बली व भोलेनाथ का दर्शन कर जीवन में सुख शान्ति, स्मृद्धि के लिए हवन पूजन किया। इसी के साथ जिले के कादीपुर मार्ग पर स्थित विजेथुआ महावीरन जिसके बारे में कहा जाता है कि पवन पुत्र हनुमान ने इस विजेथुआ महावीरन में कालनेमि राक्षस का वध किया था, जिसके कारण पूरे देश में विख्यात विजेथुआ महावीरन में आज भोर से ही दूर-दराज से आये श्रद्धालु भोलेनाथ का दर्शन तो किए ही वहीं संकटों को हरने वाले पवन पुत्र हनुमान के भी दर्शन कर जीवन में सुख, समृद्धि की मनोकामना की।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 18 February 2015 by admin
जमीन की डीलिंग से लेकर जमीन पर कब्जा कराने का आरोप अक्सर हल्का लेखपालो पर लगता रहता है। वैसे तो चर्चाएं आम हैं, हल्का लेखपाल आज कल अपने कामों से ज्यादा प्रापर्टी डीलिंग के कामों में ज्यादातर मशगूल रहते हैं। यही वजह है चाहे शहर की जमीन हो या हो गांव की जमीन, सभी जगह की जमीनों में विवादों का मामला आये दिन खड़ा रहता है। ऐसा ही एक मामला लोहरामऊ ग्राम का है जहां के रहने वाले ग्रामीणों ने हल्का लेखपाल पर गम्भीर आरोप मढ़ दिये हैं। ग्रामीणों का कहना है कि हल्का लेखपाल शैलेन्द्र प्रताप सिंह प्रापर्टी डीलरों से मिलकर गांव की जमीनों में विवाद उत्पन्न कर, जमीनों को औने-पौने दामों पर खरीदने का काम कर रहे हैं। यही नहीं ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि हल्का लेखपाल ग्रामसभा की सरकारी जमीनों, तालाबों व आबादी की जमीनों पर डीलरों से रूपये लेकर उन्हें कब्जा दिलवा दिया है। जिसके साक्ष्य के साथ ग्रामवासियों ने जिलाधिकारी से यह मांग की है कि इस पूरे प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए हल्का लेखपाल के खिलाफ जांच कराई जाए। ग्रामवासियों ने जिलाधिकारी को दिये गये शिकायती पत्र में लेखपाल के खिलाफ साक्ष्य प्रस्तुत करते हुए कहा है कि हल्का लेखपाल द्वारा गाटा संख्या 465 खाता नम्बर 1 मुख्यमार्ग, गाटा संख्या 790 नवीन परती, गाटा संख्या 644, 807,782 खलिहान, गाटा संख्या 647 नाली, गाटा संख्या 355 सार्वजनिक आबादी, गाटा संख्या 645 तालाब, गाटा संख्या 759, 641 आदि गाटा संख्यों पर हल्का लेखपाल द्वारा रूपया लेकर कब्जा कराया गया। पूर्व में भी ग्रामवासियों ने हल्का लेखपाल के खिलाफ राजस्व विभाग के उच्चाधिकारियों से शिकायत की थी, लेकिन हल्का लेखपाल के आगे ग्रामवासियों की शिकायत फीकी पड़ गई। देखना तो अब यह है कि ग्रामवासियों ने जिलाधिकारी, मण्डलायुक्त फैजाबाद, अध्यक्ष राजस्व परिषद लखनऊ, राजस्वसचिव लखनऊ को हल्का लेखपाल के कारनामों की शिकायत की है। ग्रामवासियों की यह शिकायत इन अधिकारियों द्वारा कितना असर दिखाएगी यह आने वाले समय में देखना है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 18 February 2015 by admin
भले ही शासन द्वारा फरवरी माह से ग्राम पंचायतों की गणना का निर्देश दिया गया हो, लेकिन जिला प्रशासन द्वारा ग्राम पंचायतों में जनगणना का कार्य शुरू नहीं कराया जा रहा है। जनगणना कार्य शुरू नहीं होने से इसके निर्धारित समय में पूरा होने की सम्भावना नहीं दिख रही है। फिलहाल पंचायतराज विभाग निर्धारित समय में कार्य पूरा करने का दावा कर रहा है।
त्रिस्तरीय पंचायतों के परिसीमन के मद्देनजर शासन ने 12 फरवरी से ग्राम पंचायतों की गणना करने का निर्देश दिया है। जनसंख्या की गणना के बाद ही ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत के वार्डों का परिसीमन होना है। नई जनसंख्या के आधार पर ही ग्राम पंचायत वार्डों, क्षेत्र पंचायत वार्डों एवं जिला पंचायत वार्डों का निर्धारण होना है। पिछड़ों एवं अनुसूचित जातियों की गणना के आधार पर ही वार्डों का आरक्षण कार्य भी किया जाना है। शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित को गणना करने का निर्देश देते हुए कार्यक्रम जारी कर दिया था। जिला पंचायतराज अधिकारी को माॅनीटरिंग करने को कहा था। निर्देश के बाद भी जिले की सभी ग्राम पंचायतों में गणना का कार्य शुरू नहीं हो सका। गणना शुरू नहीं होने से निर्धारित समय में इसके पूरा होने की सम्भावना नहीं दिख रही है। इससे विलम्ब से परिसीमन के कार्य में देरी होगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 18 February 2015 by admin
आगामी बृहस्पतिवार से शुरू होने वाली बोर्ड परीक्षा की तैयारियां जिला प्रशासन ने पूरी कर ली है। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से प्रधानाचार्य व उनके प्रतिनिधियों को कक्ष निरीक्षकों का परिचय पत्र वितरित कर दिया गया। प्रधानाचार्यों ने सम्बन्धित शिक्षकों को परिचय पत्र देते हुए परीक्षा केन्द्रों पर 18 फरवरी तक पहुंचने के लिए कहा है। इस बार बोर्ड परीक्षा मंे करीब चार हजार शिक्षकों की तैनाती की गयी है।
हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा 19 फरवरी से शुरू हो रही है। परीक्षा की तैयारियांे में जहां छात्र-छात्राएं जुटे हुए हैं, वहीं शिक्षा महकमा भी बोर्ड परीक्षा की तैयारियांे को लेकर कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है। जिले के सभी 232 माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्योंं व उनके प्रतिनिधियों को विद्यालय के कक्ष निरीक्षकों का परिचय पत्र वितरित किया गया। परीक्षा सहायक भानु प्रताप सिंह ने बताया कि करीब चार हजार शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। इसमें 1200 शिक्षक बेसिक शिक्षा के हैं। 18 फरवरी तक सभी कक्ष निरीक्षकों को परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचना अनिवार्य है। जिले में 158 परीक्षा केन्द्र निर्धारित किए गये हैं। इस बार बोर्ड परीक्षा में 83,418 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 16 February 2015 by admin
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आज आगरा में विश्व प्रसिद्ध ताजमहल के समीप ताजनेचर वाक में आयोजित कार्यक्रम में ’मेरा आगरा केम्पेन’ के विजेताओं को पुरस्कारांे का वितरण किया तथा आगरा की नयी पहचान व अदभुत शान ’आगरा लोगो’ का उदघाटन एवं सफेद संगमरमर से बने ड्रीम इन मारबल ताजमहल के साये में सदियों पहले परिकल्पित एवं पदमश्री सुदर्शन पटनायक द्वारा निर्मित एक काले ताजमहल की आकृति का अनावरण करते हुए उत्तर प्रदेश-’होम आफ द ताज की विश्वभर की सफल ब्राडिंग हेतु अभियान प्रारम्भ किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में पर्यटन की अपार सम्भावनाओं के दृष्टिगत अधिकाधिक देशी-विदेशी पर्यटकों को आकर्षित कर उन्हें विश्व स्तरीय पर्यटक सुविधायें उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य कर रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सम्पूर्ण विश्व में भारत की पहचान ताजमहल से है जिसने दुनियाभर के लोगों को मोहब्बत की अमर निशानी देकर सभी को जोड़ने का काम किया है, लेकिन कम लोग ही जानते हैं कि ताजमहल उत्तर प्रदश में है। अतः उत्तर प्रदेश ’होम आफ द ताज’ की सम्पूर्ण विश्व में ब्रांड इमेज मेकिंग का अभियान प्रारम्भ किया गया है ताकि विश्वभर में अधिकाधिक देशों से पर्यटकों को आकर्षित किया जा सके। उन्होंने कहा कि मुगल बादशाह शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज महल की याद में ताजमहल बनवाया था और दुनिया को खूबसूरती और प्रेम का ऐसा अनुपम उपहार दिया, जो देश-विदेश के सैलानियों, कवियों, शायरों, राष्ट्राध्यक्षों के साथ-साथ हर वर्ग के लागों के लिए प्रेंम का प्रतीक बना हुआ है।
मुख्य मन्त्री ने कहा कि आज जबकि समाज में प्रेंम और भाईचारे की जरूरत है, ऐसे में ताजमहल की खूबसूरती मोहब्बत की याद दिलाती है। हम ताजमहल की खूबसूरती की बराबरी तो नहीं कर सकते, परन्तु हमारा यह दायित्व है कि उसकी सुन्दरता और धरोहर को कायम रखें। इसी के मद्देनजर आज 14 फरवरी को दुनियाभर में मोहब्बत, प्यार व प्रेंम की बेमिसाल निशानी ताजमहल को विश्व पटल पर उजागर करने हेतु आज के दिन को ’ताज डे’ के रूप में मनाया जा रहा है।
मुख्यमंत्री श्री यादव ने कहा कि राज्य सरकार ने ताजमहल और आगरा की खूबसूसरती को बनाए रखने के लिए अनेक कार्य किए हैं। इन कार्यों में इनर रिंग रोड, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे, हैरिटेज आर्क इत्यादि के साथ-साथ आगरा के समीपवर्ती ब्रज क्षेत्र एवं बटेश्वर, लायन सफारी को भी आकर्षण के तौर पर विकसित किया जा रहा है ताकि पर्यटक यहां आयें।
मुख्यमन्त्री ने कहा कि जनमानस खासतौर पर युवा वर्ग में आगरा और उसकी विरासत के प्रति जागरूकता लाने के लिए ’मेरा आगरा अभियान’ की शुरूआत की गई है। यह अभियान एक साथ तीन उपलब्धियों को पूरा करता है जिसके अंतर्गत ताजमहल और आगरा की खूबसूरत विरासत को जनता के सामने पेश करना, जनमानस को आगरा के विकास के प्रति जागरूक बनाना और पर्यटन को बढ़ावा देना शामिल है। मुख्यमंत्री ने युवा वर्ग का आहवान किया कि वे अपने जीवन के लक्ष्य को निर्धारित कर सच्ची मेहनत, लगन व निष्ठा से कार्य कर मंजिल तक पहंुचें।
पर्यटन मंत्री श्री ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि मेरा आगरा कैम्पेन के तहत ’मेरा आगरा कान्टेस्ट’ भी आयोजित किया गया तथा लोगों से यह जानने की कोशिश की गई कि वे अपने शहर को किस रूप में देखते हैं और कैसा बनाना चाहते हैं। स्लोगन के साथ इस कम्पटीशन में ताज के साथ आगरा की विरासत और संस्कृति को दर्शाया गया। इससे यहां के नागरिकों को अपनी ऐतिहासिक, सांस्कृतिक तथा सामाजिक विरासतों के प्रति जागरूक होने की प्रेरणा मिली और पर्यटन उद्योग की सम्भावनाओं को लोगों के दिमाग में बैठाने में भी सफलता हासिल हुई।
मण्डलायुक्त प्रदीप भटनागर ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि शासन-प्रशासन का प्रयास है कि हम आगरा को विश्व के सर्वश्रेष्ठ टूरिस्ट डेस्टीनेशन के रूप में विकसित करें। उन्होंने कहा कि यदि हम पर्यटकों को उत्तम सुविधाएं देंगे तो हमारा राज्य ज्यादा से ज्यादा पर्यटकों को आकर्षित कर सकेगा, इससे पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही नौजवानों को रोजगार के नये अवसर भी सुलभ होंगे जो कि हमारी सबसे बड़ी आवश्यकता है।
मुख्यमंत्री श्री यादव ने ’मेरा आगरा कैम्पेन’ की लगभग 7000 प्रविष्टियों में से जिन दस सर्वश्रेष्ठ प्रविष्ठियों हेतु हुनरबाज विजेताओं को राज्य सरकार की ओर से 12.50 लाख रू0 के पुरस्कारों का वितरण किया, उनमें 18 वर्ष से आयु वर्ग केटेगरी में अमृता मदान को 3 लाख, तृप्ति श्रीवास्तव को 2 लाख तथा प्रदीप देवनाथ, बालाजी एससीडी व अमित रंजन को 1-1 लाख रूपए का पुरस्कार प्रदान किया गया। 18 वर्ष से कम आयु वर्ग में अनुष्का सिंह को 2 लाख, राहिल कोष्टी को 1 लाख तथा ओसामा जिया खान, प्रीति गुप्ता व रूचि तिवारी को 50-50 हजार रू0 का पुरस्कार प्रदान किये। इसके अतिरिक्त अखिल थाॅमस, नीलमणि कुमार, विकास कुमार विमल, जिशन कबीर को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये। इसके अलावा इशानी, तिलोतमा, इरा, शुभम तथा इंकित शर्मा को स्कालरशिप हेतु चयन किया गया।
कार्यक्रम में नीदरलेन्ड के उपराजदूत सीसबानसेमा, सांसद श्रीमती डिम्पल यादव, प्रदेश के केबिनेट मंत्री राजा महेन्द्र अरिदमन सिंह, प्रविधिक शिक्षा राज्य मंत्री रामसकल गुर्जर, पूर्व केन्द्रीय मंत्री रामजीलाल सुमन, विधायक छोटेलाल वर्मा, शिवकुमार राठौर, सुदर्शन पटनायक, आईजी जोन, जिलाधिकारी पंकज कुमार, डीआईजी लक्ष्मी सिंह, उपाध्यक्ष एडीए मनीषा त्रिघाटिया, एसएसपी राजेश डी मोदक के अतिरिक्त मेरा आगरा कैम्पेन के विजेता एवं स्कूली छात्र/छात्राएं उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 16 February 2015 by admin
पंचायत प्रतिनिधि महासभा के मण्डल अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह ने ग्राम आयूबपुर में आयोजित युवक मंगल दल के सम्मेलन में युवाआंें से प्रधानी लड़ने की अपील की।
शैलेन्द्र सिंह ने ग्राम विकास हेतु युवाओं से आगे आकर प्रधान पद का चुनाव लड़ने की बात कही। उन्होनंे कहा कि युवा दूसरे को जिताने के लिए काम करना छोड़ खुद नेतृत्व करें। सपा व्यापार सभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सद्स्य प्रेमलाल ने कहा कि भ्रष्ट, अपराधी व माफिया जेल जाने से बचने तथा सरकारी व व्यापारियों का धन लूटने हेतु पंचायत चुनाव लड़ने की ताक में है। जिसे अपने वोट की ताकत से रोककर युवाओं में से ईमानदार छवि के लोगों को नेतृत्व देना होगा। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव सरकार हर गाॅव में सचिवालय बनाकर गाॅव से जुड़े विभागों पर नियंत्रण का अधिकार ग्राम पंचायतों को देने की योजना बना रही है। युवा कल्याण अधिकारी अवधेश सिंह ने युवाओं से सामाजिक सरोकार के कार्यो में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि उनका विभाग हर ब्लाक में मिनी स्टेडियम बनाने हेतु भूमि खोज रहा है और सक्रिय युवक मंगल दलों को प्रतोसाहन राशि दी जा रही है। इस मौके पर मुख्य अतिथि व युवाओं ने तालाब पर दो सौ वृक्ष लगाये, युवक मंगल दल अध्यक्ष नवनीत सिंह, सचिव बिन्दू पाण्डेय, कोषाध्यक्ष, रिंकू श्रीवास्तव पर राहुल मिश्र, गोवर्धन मिश्र, राणा सिंह, आरिफ खाॅ, अंकित सिंह, निखिल कुमार व गोलू आदि ने भी अपने विचार देकर संचालन राज नरायन तिवारी ने किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com