Archive | राज्य

कल 23 मार्च को पूर्वान्ह 10 बजे समस्त अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव एवं सचिवों सहित विभागीय अधिकारियों एवं कर्मियों कोे विभागीय मंत्री द्वारा दिलाई जायेगी स्वच्छता शपथ

Posted on 22 March 2017 by admin

  • प्रदेश के मुख्यमंत्री जी केनिर्देशों का पालन कड़ाई से  सुनिश्चित कराया जाये: मुख्य सचिव
  • स्वच्छता शपथ कार्यक्रम हेतु स्थल निर्धारित कर विभागीय  मंत्री को भी आमंत्रित किया जायः राहुल भटनागर
  • समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्धारित  समय पर कार्यालय में पहुंचकर शासकीय दायित्वों का निर्वहन करना तथा लंच हेतु निर्धारित समय को छोड़कर सम्पूर्ण कार्यावधि में अवश्य उपस्थित रहकर शासकीय कार्यों का निस्तारण नियमानुसार प्राथमिकता से सुनिश्चित करना होगा: मुख्य सचिव
  • डग्गामार बसों एवं टैम्पों का संचालन कतई नहीं, शहरों में चलने वाले टेम्पो का रूट निर्धारित कर यह सुनिश्चित कराना होगा कि सम्बंधित रूट की टेम्पो निर्धारित अपने स्टैण्ड पर ही सवारी उठाने एवं उतारने का कार्य सुनिश्चित हो: राहुल भटनागर
  • विभागीय वेबसाइट पर अद्यावधिक आवश्यक सूचनाओं के साथ समय-समय पर अपलोड न होने पर होगी कड़ी कार्यवाही: मुख्य सचिव
  • मा0 मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार विभागीय योजनाओं एवं प्रगति की जानकारी मा0 मंत्रिपरिषद के समक्ष आगामी कुछ दिनों के उपरान्त  निर्धारित दिवस को प्रजेण्टेशन कर अवगत कराना होगा: राहुल भटनागर

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री राहुल भटनागर ने समस्त अपर मुख्य सचिवों, प्रमुख सचिवों एवं सचिव को निर्देश दिये हैं कि कल 23 मार्च, 2017 को पूर्वान्ह 10 बजे विभागीय अधिकारियों एवं कर्मियों के साथ स्वच्छता शपथ लिया जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि स्वच्छता शपथ ग्रहण हेतु स्थल निर्धारित कर विभागीय मंत्री को भी आमंत्रित किया जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये हैं कि प्रत्येक दशा में सुनिश्चित किया जाये कि विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी कार्यालय के निर्धारित समय पूर्वान्ह 09ः30 बजे से सायं 06ः00 बजे तक अपने प्रभागों एवं कार्यालयों में लंच हेतु निर्धारित आधे घण्टे के समय के अतिरिक्त शेष कार्यावधि में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर शासकीय कार्यों का निस्तारण नियमानुसार प्राथमिकता से सुनिश्चित करायें।

मुख्य सचिव आज अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में समस्त अपर मुख्य सचिवों, प्रमुख सचिवों एवं सचिव की बैठक कर मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा दिये गये निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु निर्देश देते हुए कहा है कि प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री जी के निर्देशों का पालन कड़ाई से सुनिश्चित कराया जाये। उन्होंने कहा  कि कार्यालयों एवं प्रभागों में गंदगी पाये जाने पर सम्बंधित अनुभाग अधिकारियों एवं वरिष्ठ सहायकों की जिम्मेदारी नियत की जाये। उन्होंने कहा कि सम्बंधित वरिष्ठ अधिकारी स्वयं अपने अधीनस्थ कार्यालयों एवं प्रभागों का औचक निरीक्षण कर स्वच्छता एवं कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित करायें। उन्होंने कहा कि शासकीय भवनों के किसी भी काॅरीडोर में पड़े हुए पुराने फर्नीचर एवं पत्रावलियां कतई न रखी होनी चाहिए। वाश बेसिन, प्रसाधन कक्षों की सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये हैं कि विभागीय वरिष्ठ अधिकारी सचिवालय प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों एवं राज्य सम्पत्ति अधिकारी से समन्वय स्थापित कर आगामी 15 दिन के अंदर काॅरीडोर में रखे पुराने फर्नीचर एवं पत्रावलियों का नियमानुसार वीडआउट कराने के साथ-साथ प्रभागों में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु विभागीय नोडल अधिकारी तैनात किये जायें।    श्री भटनागर ने यह भी निर्देश दिये हैं कि संचालित परियोजनाओं के अपूर्ण कार्यों को पूर्ण कराये जाने हेतु स्वीकृति धनराशि में से निर्गत की जाने वाली अवशेष धनराशि को निर्गत किये जाने के पूर्व विभागीय मंत्री को अवगत कराने के उपरान्त ही स्वीकृतियां निर्गत की जायंे। उन्होंने कहा कि डग्गामार बसों एवं टैम्पों का संचालन कतई नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि शहरों में चलने वाले टेम्पो का रूट निर्धारित कर यह सुनिश्चित किया जाये कि सम्बंधित रूट की टेम्पो निर्धारित अपने स्टैण्ड पर ही सवारी उठाने एवं उतारने का कार्य सुनिश्चित करें ताकि अनावश्यक रूप से यातायात बाधित न हो सके।

मुख्य सचिव ने यह भी निर्देश दिये हैं कि समस्त विभागों की विभागीय वेबसाइट निर्धारित आवश्यक सूचनाओं के साथ समय-समय पर अवश्य अपलोड होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी विभाग की वेबसाइट पर अपूर्ण एवं गलत सूचना अपलोड होने पर सम्बंधित अधिकारी की जिम्मेदारी नियत कर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित होगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिये हैं कि मा0 मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार विभागीय योजनाओं एवं प्रगति की जानकारी मा0 मंत्रिपरिषद के समक्ष आगामी कुछ दिनों के उपरान्त निर्धारित दिवस को प्रजेण्टेशन कर अवगत कराना होगा।

बैठक में समस्त अपर मुख्य सचिव एवं प्रमुख सचिव एवं सचिवगण सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे

Comments (0)

मण्डलायुक्तों, जिलाधिकारियों सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को जनपदों में स्थित पशुवधशालाओं का निरीक्षण कर अवैध रूप से संचालित पशुवधशालाओं को तत्काल प्रभाव से बंद कराना होगा: मुख्य सचिव

Posted on 22 March 2017 by admin

पशुवधशालाओं में अवैध रूप से हो रहे पशु वध को रोके जाने हेतु  जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समिति का गठन: राहुल भटनागर
पशुवधशालाओं के निरीक्षण के समय पुलिस अधीक्षकों को आवश्यकतानुसार पुलिस बल उपलब्ध कराना होगा अनिवार्य: मुख्य सचिव
निरीक्षण की सूचना का सारांश प्रतिदिन पूर्वान्ह 11ः00 बजे तक अपर मुख्य सचिव एवं प्रमुख सचिव पर्यावरण एवं नगर विकास को मेल एवं फैक्स के माध्यम से देना अनिवार्य: राहुल भटनागर

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री राहुल भटनागर ने समस्त मण्डलायुक्तों, जिलाधिकारियों सहित पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों एवं नगर आयुक्तों को कड़े निर्देश दिये हैं कि जनपदों में स्थित पशुवधशालाओं का निरीक्षण कर अवैध रूप से संचालित पशुवधशालाओं को तत्काल प्रभाव से बंद कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि ऐसे दोषी व्यक्तियों क विरूद्ध अधिनियमों एवं नियमों के सुसंगत प्राविधानों के अंतर्गत दण्डात्मक कार्यवाही प्रत्येक दशा में सुनिश्चित करायें। उन्होंने पशुवधशालाओं में अवैध रूप से हो रहे पशु वध को रोके जाने हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है, जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक, क्षेत्रीय अधिकारी उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी, सम्भागीय परिवहन अधिकारी/सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के विहित प्राधिकारी, सम्बंधित नगर आयुक्त/अधिशाषी अधिकारी, नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत/जिला पंचायत को सदस्य नामित किया गया है।

मुख्य सचिव ने आज समस्त मण्डलायुक्तों, जिलाधिकारियों, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस उप महानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित  नगर आयुक्तों को परिपत्र जारी कर यह निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि समिति द्वारा जनपद में संचालित पशुवधशालाओं में प्रतिदिन वध किये जाने वाले पशुओं की संख्या, वहां पर पशुधन की उपलब्धता का वास्तविक एवं अद्यतन आंकड़ों के परिप्रेक्ष्य आकलन करते हुए, पशुवधशालाओं के विषय में निर्गत विभिन्न शासनादेशों, अधिनियमों, नियमों तथा दिशा निर्देशों के आधार पर पशुवधशालाओं के संचालन में पाई गई कमियों के परिप्रेक्ष्य में निरीक्षण आख्या/स्पष्ट संस्तुति जिलाधिकारी के माध्यम से शासन को 07 दिन के अंदर उपलब्ध कराई जाये। उन्होंने कहा कि पशुवधशालाओं के निरीक्षण के समय समस्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक द्वारा आवश्यकतानुसार पुलिस बल उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में गोवंशीय पशुओं का वध व तस्करी न हो। उन्होंने निर्देश दिये हैं कि सार्वजनिक मार्गों के किनारे खुले रूप से या अवैध रूप से वधशालाओं का संचालन कतई न होने पाये। साथ ही लाइसेन्स की शर्तों का उल्लंघन करने वाली पशुवधशालाओं के विरूद्ध कानूनों के अधीन कठोर कार्यवाही की जाये।

श्री भटनागर ने निर्देश दिये हैं कि जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा पशुवधशालाओं के निरीक्षण के दौरान यदि ऐसी कमियां, अनियमिततायें या उल्लंघन पाये जायें जिनमें कोई दण्डात्मक, निरोधात्मक या अभियोजन की कार्यवाही वांछित हो तो इसे तत्काल किया जाये। उन्होंने कहा कि सम्बंधित समस्त अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव/सचिव अपने-अपने विभागों हेतु नोडल अधिकारी नामित करते हुए तद्नुसार नामित नोडल अधिकारी के नाम, पदनाम, मो0 नं0 एवं आवासीय पता आदि का विवरण पर्यावरण/नगर विकास विभाग को तत्काल उपलब्ध करायें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये हैं कि उक्त निर्देशों के क्रम में किये गये निरीक्षणों की सूचना का सारांश प्रतिदिन पूर्वान्ह 11ः00 बजे तक अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव, पर्यावरण विभाग को ई-मेल-  एवं फैक्स नं0-0522-2235206 पर तथा प्रमुख सचिव/ सचिव, नगर विकास विभाग को ई-मेल- एवं फैक्स नं0-0522-2238263 पर उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित किया जाये।

Comments (0)

उत्तर प्रदेश मंत्रीमंडल

Posted on 22 March 2017 by admin

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक ने मुख्यमंत्री श्री आदित्य नाथ योगी के प्रस्ताव दोनों उप मुख्यमंत्रियों सहित सभी 22 मंत्री, 9 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा 13 राज्यमंत्रियों को विभाग आवंटित करने पर अपना अनुमोदन प्रदान कर दिया है।

मुख्यमंत्री ने गृह, आवास एवं शहरी नियोजन, राजस्व, खाद्य एवं रसद, नागरिक आपूर्ति, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, अर्थ एवं संख्या, भूतत्व एवं खनिकर्म, बाढ़ नियंत्रण, कर निबंधन, कारागार, सामान्य प्रशासन, सचिवालय प्रशासन, गोपन, सर्तकता, नियुक्ति, कार्मिक, सूचना, निर्वाचन, संस्थागत वित्त, नियोजन, राज्य सम्पत्ति, नगर भूमि, उत्तर प्रदेश पुनर्गठन समन्वय, प्रशासनिक सुधार, कार्यक्रम कार्यान्वयन, राष्ट्रीय एकीकरण, अवस्थापना, समन्वय, भाषा, वाह्य सहायतित परियोजना, अभाव, सहायता एवं पुनर्वास, लोक सेवा प्रबंधन, किराया नियंत्रण, उपभोक्ता संरक्षण, बाट माप आदि विभाग अपने पास रखे हैं।

उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य को लोक निर्माण, खाद्य प्रसंस्करण, मनोरंजन कर, सार्वजनिक उद्यम विभाग का कार्यभार आवंटित किया गया है।

इसके साथ ही उप मुख्यमंत्री डाॅ0 दिनेश शर्मा को माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रानिक्स, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग का कार्यभार आवंटित किया गया है।

मंत्री

(1) श्री सूर्य प्रताप शाही को कृषि, कृषि शिक्षा, कृषि अनुसंधान, (2) श्री सुरेश खन्ना को संसदीय कार्य, नगर विकास, शहरी समग्र विकास, (3) श्री स्वामी प्रसाद मौर्य को श्रम एवं सेवा योजना, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन, (4) श्री सतीश महाना को औद्योगिक विकास, (5) श्री राजेश अग्रवाल को वित्त, (6) श्रीमती रीता बहुगुणा जोशी को महिला कल्याण, परिवार कल्याण, मातृ एवं शिशु कल्याण, पर्यटन, (7) श्री दारा सिंह चैहान को वन एवं पर्यावरण, जन्तु उद्यान, उद्यान, (8) श्री धरमपाल सिंह को सिंचाई, सिंचाई (यांत्रिक), (9) श्री एस0पी0 सिंह बघेल को पशुधन, लघु सिंचाई, मत्स्य, (10) श्री सत्यदेव पचैरी को खादी, ग्रामोद्योग, रेशम, वस्त्रोद्योग, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, निर्यात प्रोत्साहन, (11) श्री रमापति शास्त्री को समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण, (12) श्री जय प्रकाश सिंह को आबकारी, मद्यनिषेध, (13) श्री ओम प्रकाश राजभर को पिछड़ा वर्ग कल्याण, विकलांग जन विकास, (14) श्री बृृजेश पाठक को विधि एवं न्याय, अतिरिक्त उर्जा स्रोत, राजनैतिक पेंशन, (15) श्री लक्ष्मी नारायण चैधरी को दुग्ध विकास, धमार्थ कार्य, संस्कृति, अल्प संख्यक कल्याण, (16) श्री चेतन चैहान को खेल एवं युवा कल्याण, व्यवसायिक शिक्षा, कौशल विकास, (17) श्री श्रीकांत शर्मा को ऊर्जा,    (18) श्री राजेन्द्र प्रताप सिंह को ग्रामीण अभियंत्रण सेवा, (19) श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, (20) श्री मुकुट बिहरी वर्मा को सहकारिता, (21) श्री आशुतोष टण्डन को प्राविधिक शिक्षा एवं चिकित्सा शिक्षा, एवं (22) श्री नंद कुमार नंदी को स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क, पंजीयन नागरिक उड्डयन विभाग आवंटित किया गया है।

राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)

(1) श्रीमती अनुपमा जैसवाल को बेसिक शिक्षा, बाल विकास एवं पुष्टाहार, राजस्व (एम0ओ0एस0), वित्त (एम0ओ0एस0), (2) श्री सुरेश राणा को गन्ना विकास एवं चीनी मिलें, औद्योगिक विकास (एम0ओ0एस0), (3) श्री उपेन्द्र तिवारी को जल सम्पूर्ति, भूमि विकास एवं जल संसाधन, परती भूमि विकास, वन एवं पर्यावरण, जन्तु उद्यान, उद्यान, सहकारिता (एम0ओ0एस0) (4) डाॅ0 महेन्द्र सिंह को ग्रामीण विकास, समग्र ग्राम विकास, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य (एम0ओ0एस0), (5) श्री स्वतंत्रदेव सिंह को परिवहन, प्रोटोकला, ऊर्जा (एम0ओ0एस0), (6) श्री भूपेन्द्र सिंह चैधरी को पंचायती राज, लोक निर्माण (एम0ओ0एस0), (7) श्री धरम सिंह सैनी को आयुष, अभाव सहायता एवं पुनर्वास, (8) श्री अनिल राजभर को सैनिक कल्याण, खाद्य प्रसंस्करण, होमगार्डस, प्रांतीय रक्षक दल, नागरिक सुरक्षा एवं (9) श्रीमती स्वाति सिंह को एन0आर0आई0, बाढ़ नियंत्रण कृषि निर्यात, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार, महिला कल्याण, परिवार कल्याण, मातृ एवं शिशु कल्याण (एम0ओ0एस0) विभाग का कार्य आवंटित किया गया है।

राज्यमंत्री

(1) श्रीमती गुलाबो देवी को समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण, (2) श्री जय प्रकाश निषाद को पशुधन एवं मत्स्य, राज्य सम्पत्ति, नगर भूमि, (3) श्रीमती अर्चना पाण्डेय को खनन, आबकारी, मद्यनिषेध, (4) श्री जय कुमार सिंह जैकी को कारागार, लोक सेवा प्रबंधन, (5) श्री अतुल गर्ग को खाद्य-रसद, नागरिक आपूर्ति, किराया नियंत्रण, उपभोक्ता संरक्षण, बाट माप, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, (6) श्री रणवेन्द्र प्रताप सिंह को कृषि, कृषि शिक्षा, कृषि अनुसंधान, (7) श्री नीलकंठ तिवारी को विधि-न्याय, सूचना, खेल एवं युवा कल्याण, (8) श्री मोहसिन रज़ा को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रानिक्स, सूचना प्रौद्योगिकी, मुस्लिम वक्फ, हज, (9) श्री गिरीश यादव को नगर विकास, अभाव सहायता एवं पुनर्वास, (10) श्री बलदेव ओलाख को अल्पसंख्यक कल्याण, सिंचाई, सिंचाई (यांत्रिक), (11) श्री मन्नु कोरी को श्रम सेवा योजना, (12) श्री संदीप सिंह को बेसिक, माध्यमिक, उच्च, प्राविधिक, चिकित्सा शिक्षा तथा (13) श्री सुरेश पासी को आवास, व्यवसायिक शिक्षा, कौशल विभाग का कार्यभार आवंटित किया गया है।
यूपी.मंत्री & विभाग-1

Comments (0)

घायल हो रही गंगा-जमुनी तहजीब को मरहम दे गया आईना का खिचड़ी भोज

Posted on 15 January 2017 by admin

aina-2017-01-15-at-55136-pmलखनऊ। पत्रकारों के संगठन ‘‘आईना’’ आॅल इण्डिया न्यूज़ पेपर ऐसोसिएशन के खिचड़ी भोज ने आज मिसाल कायम कर दी। लखनऊ से पल-बस कर देश भर को रौशन करने गंगा-जमुनी तहजीब को चुनौती देने वालों को ‘‘आईना’’ ने साम्प्रदायिक सौहार्द का आईना दिखा दिया। मकर संक्रांति के मौके पर सनातन धर्म के धार्मिक-साँस्कृतिक कार्यक्रम के खिचड़ी भोज में घायल हो रही गंगा-जमुनी तहजीब को मरहम देते हुए पत्रकारों की इस जमात ने धर्म-जाति की हर सरहद को तोड़ दिया। इस कार्यक्रम के आयोजन मंडल से लेकर इसमे सम्मलित होने वालो में हिन्दू भाईयो से कहीं अधिक मुसलमान भाईयो की तादाद थी। विकास दीप मे आयोजित खिचड़ी भोज में समाज में विशिष्ट योगदान देने वालों/ कलमकारो के सम्मान समारोह के इस काबीले तारीफ पहलू को देख कर ही विशिष्ट अतिथि एवं मान्यता प्राप्त समिति के अध्यक्ष हेमंत तिवारी ने कहा कि नफरत के इस दौर मंे हिन्दू-मुसलमानों के सौहार्द्ध की अलख जलाने वाला यह कार्यक्रम दिमाग से ही नही बल्कि कलेजे की भावना व्यक्त करता है।

इस सम्मान समारोह में सामाजिक सेवा एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में एक अलग पहचान बनाने वाली प्रमुख हस्तियों आनन्द कृष्ण मिश्र, सिद्धार्थ कलहंस, मानस श्रीवासतव, रजा रिजवी, प्रणय विक्रम सिंह, हरी मेहरोत्रा, मो0 अतहर रजा, तमन्ना फरीदी, मनीष श्रीवास्तव, राजेन्द्र प्रसाद, शाशवत तिवारी, मो0 शाहिद खान, इरशाद त्यागी, विशाल सिंह, आनन्द तिवारी, रफीक अहमद, मुर्तुजा अली, अंकुर तिवारी, मनोज मिश्रा, तमन्ना किन्नर आदि को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रामजी क्षेत्रीय संघ प्रचारक एवं मनकामेश्वर मन्दिर की महंत दिव्यागिरी एवं राज्य मुख्यालय मान्यता प्राप्त समिति के अध्यक्ष हेमन्त तिवारी, यूपी वर्किग जर्निलिस्ट यूनियन के अध्यक्ष हसीब सिद्दीकी, वरिष्ट पत्रकार प्रमोद गोस्वामी, प्रतापगढ़ के सांसद हरिवंश सिंह, समाजसेवी मुरलीधर आहूजा, न्यूज टाइम्स पोस्ट के संपादक सौरभ मिश्र थे।

कार्यक्रम के आयोजक एवं संस्था के अध्यक्ष मो0 कामरान ने बताया कि सालों से चली आ रही परम्परा का निर्वहन करते हुये आईना संस्था का उद्देश्य समाचार पत्रों के हितों की रक्षा एवं समाचार पत्रों से जुड़े कर्मियों के अधिकारों एवं दायित्वों की रक्षा करते हुये एकता एवं निष्पक्षता से कार्य करना है।

आयोजन को सफल बनाने के लिए आईना के संरक्षक मोहम्मद हारून, उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद मनीष श्रीवास्तव, महामंत्री अजय वर्मा, अर्चना यादव, परवान अंसारी, सचिन शर्मा, सै0 दानिश जमील, शकील अहमद, मो0 वसीम, नावेद शिकोह, वारिस अंसारी, जितेन्द्र कुमार खन्ना आदि का विशोष योगदान रहा।

Comments (0)

चेकिंग में पकड़ी 7 लाख 88 हजार रूपये की नई करन्सी…

Posted on 10 January 2017 by admin

800x535update_jhansi_police_checking_nwabad_holding_more_than_5_million_in_cash_and_two_young_men1झाँसी :- आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद एसएसपी अखिलेश चौरसिया के निर्देशन में जनपद के थानों की पुलिस चेकिंग तेज कर दी है। पुलिस ने चैकिंग के दौरान अलग अलग चार पहिया बहन से 7 लाख 88 हजार रूपये की नई करन्सी बरामद की. पकड़े गये सभी युवकों को थाने लाकर पूछतांछ की जा रही है।

मंगवार को नवाबाद थाना प्रभारी बीएल यादव अपने हमराह के साथ जेल चौराहे पर चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान उन्हें वहां सीएमएस कम्पनी की मार्शल कार नजर आई। जहां रोककर जब उसकी तलाशी ली गई। तो उसमें 5 लाख 38 हजार रुपये की नकदी मिली। शक होने पर पुलिस ने कार और चालक समेत तीन लोगों को थाने ले आई। जहां उनसे पूछतांछ की जा रही है। नवाबाद थाना प्रभारी बीएल यादव के अनुसार पूछताछ में पकड़े युवक ने अपना नाम नीरज और सुमेर कुमार बताया। फिलहाल जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी गई है।

वही बबीना थाना प्रभारी प्रवीण कुमार अपने हमराह के साथ वाहन टोल बेरियल के नजदीक चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें तीन अलग-अलग कार संदिग्ध नजर आई। जिसे रोककर जब कार की तलाशी ली गई तो पुलिस दंग रह गई।

बबीना थाना प्रभारी के अनुसार कार की तलाशी लेने पर एक कार से 66 हजार रुपये नकद, दूसरी कार से एक लाख रुपये नकद व तीसरी से 1 लाख 10 हजार रुपये नकद मिले। पुलिस ने मौके से 4-5 व्यक्तियों को भी पकड़ लिया और थाने ले आई। जहां उनसे पूछतांछ की गई। पूछतांछ में उन्होंने बताया वह दिल्ली से यह रकम लेकर आये है और महाराष्ट्र में भण्डरा कराने के लिये जा रहे थे। पूछतांछ कर इसके बारे में जिलाधिकारी समेत अन्य उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है।

Comments (0)

नेता जी ने अपनी पोती से कहा - जिद्दी है तुम्हारा बाप, बेटी ने कहा अखिलेश यादव से , जानिए अखिलेश ने क्या कहा

Posted on 10 January 2017 by admin

images

प्रदेश में इन दिनों समाजवादी पार्टी की पारिवारिक लड़ाई चरम पर है ये जगजाहिर है । इस बीच अगल बगल में जुड़े घर में रह रहे इस परिवार में ऐसा लग रहा है मानो खेमेबंदी हो गई हो। लेकिन इस परिवार की दो बच्चियां इस सियासी जंग से बेपरवाह होकर दोनों खेमों में रौनक लाती रहती हैं और शांति और सुलह बहाली की उम्मीदें जगाती रहती हैं। सियासी संवादों से हटकर पारिवार के बीच ऐसे संवाद का बीड़ा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की बेटी 15 वर्षीय अदिति और 10 वर्षीय टीना ने उठाया है।

एक टीवी चैनल की खबर के मुताबिक सियासी खींचतान के बीच कुछ दिनों पहले सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने अपनी 10 वर्षीय पोती टीना को चिढ़ाते हुए कहा कि तुम्हारा बाप बहुत जिद्दी है। यह सुनते ही थोड़ी ही देर में टीना ने जाकर अपने पिता मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को हु-ब-हू संवाद सुना दिया। इसके जवाब में अखिलेश यादव ने मुस्कुराते हुए कहा, हां, वो तो है। अखिलेश और डिंपल यादव की बेटियां सियासी खींचतान की परवाह किए बिना अक्सर अपने दादा मुलायम सिंह से मिलने पहुंच जाती है।

Comments (0)

टेसूए झेंझी लेकर बच्चों के घर.घर भ्रमण शुरू

Posted on 14 October 2016 by admin

आगरा के ग्रामीण क्षेत्रों के गली मोहल्लों में घरों में टेसू झेंझी लेकर बच्चों का भ्रमण शुरू हो गया है। शाम होते ही छोटे.छोटे बच्चे व लड़कियां टोली के रूप में टेसू और झेंझी को लेकर घर.घर दस्तक देकर अनाज और पैसा निकलते हैं। यह खेल दशहरा से शरद पूर्णिमा तक चलेगा।  शरद पूर्णिमा के दिन ग्रामीण क्षेत्र में छोटे.छोटे बच्चों में टेसू झेंझी को लेकर खासा उत्साह देखा जा सकता है।
दहतोरा और अन्य गांव के बच्चैं कुणालए चायनाए मंजुलाए शिवम्ए लवलीए सोनूए लवए पल्लवीए विवेकए जतिनए खुशए शभ्याए पियूष निधिए भूमि आदि बच्चों का कहना है कि टेसू खेलना उन्हें बेहद अच्छा लगता है। उनका कहना है कि वो रोज शाम ढलते ही टेसू और झांझी का खेल खेलते हैं। टेसू के साथ गाये जाने वाले गीत अपनी संस्कृति का अहसास कराते हैं। पांच दिन टेसू झेंझी खेलने के बाद शरद पूर्णिमा को दूल्हा राजा बने टेसू महाराज और दुल्हन झेंझी का विवाह धूम धाम से किया जाता है। लड़कों की टोलियां टेसू और लड़कियों का झुंड झेंझी को दुल्हन की तरह सजाकर गली मोहल्ले कूंचों में घर.घर जाकर अनाज व पैसे मांगने के लिये प्रत्येक दिन शाम ढलते ही दस्तक देने लगते हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मुख्यमंत्री ने जनपद बिजनौर की घटना के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए

Posted on 17 September 2016 by admin

गृह सचिव तथा अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था)  को तत्काल मौके पर जाने के निर्देश दिए

मुख्यमंत्री द्वारा मृतकों के परिजनों को 20-20 लाख रु0 तथा  घायलों को 5-5 लाख रु0 की आर्थिक सहायता की घोषणा
घटना में पीड़ित लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ  प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराने के मण्डलायुक्त को निर्देश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने जनपद बिजनौर की घटना के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने घटना की जानकारी मिलते ही गृह सचिव श्री मणि प्रसाद मिश्रा तथा अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) श्री दलजीत सिंह चैधरी को तत्काल मौके पर जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कानून व्यवस्था के मुद्दे पर कोई समझौता नहीं करती।
श्री यादव ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए इसमें मारे गए लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 20-20 लाख रुपए तथा घायलों को 5-5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की है। उन्होंने अधिकारियों को घायलों के मुकम्मल इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने को भी कहा है।
मुख्यमंत्री ने मुरादाबाद के मण्डलायुक्त को निर्देशित किया है कि इस घटना में पीड़ित लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराया जाए।

*आकाशीय बिजली के गिरने से पाठा समेत जिले में सात लोगो की हुई मौत और आधा दर्जन  लोग बुरी तरह से झुलसे*

शुक्रवार को अचानक तेज हवा और बारिश के बीच बिजली की कड़कड़ाहट होने पर मानिकपुर तहसील के ग्राम पंचायत रामपुर कल्याणगढ़ में तालाब के पास जानवर चरा रहे छंगू 55 वर्ष पुत्र बनाफर कोरी  व रवि 11 वर्ष पुत्र कामता प्रसाद साहू की मौके पर ही मौत हो गयी ।
ग्राम पंचायत छेरिहा खुर्द में खेत में काम कर रही भोळी 38 वर्ष पत्नी मुन्ना यादव की मौत हो गयी इसी तरह अगरहुडा के बनवारी पुरवा में निशा 11 वर्ष पुत्री शिव प्रसाद की मौत हो गयी है ग्राम बगरेही थाना रैपुरा में एक मौत हुई है गुरौला गांव में तीन लोग आकाशीय विजली से झुलस गए है जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानिकपुर में किया जा रहा है ।
और राजापुर के ग्राम हरदौली रामपुर पतेरे में दो की मौत और दो लोग झुलस गए है जिनका इलाज जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है बताया गया पहाड़ी सा0 स्वा0 केंद्र में डॉक्टरों के न होने की वजह से दो लोगो की इलाज के अभाव में मौत हुई है जबकि मानिकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डा0 राजेश सिंह ने घायलो को तत्काल इलाज कर स्थित को काबू में कर लिया है आकाशीय विजली की घटना को लेकर मानिकपुर उपजिलाधिकारी शंकर प्रसाद और तहसीलदार राजू कुमार वर्मा व नायब तहसीलदार राजेश कुमार घटना के बाद से रामपुर , छेरिहा , गुरौला , अगरहुडा आदि सभी गावो में पहुचकर घायलो को तत्काल एम्बुलेन्स के जरिये अस्पताल भेजे और मृतको के परिवार से मिल उनको सांत्वना देकर उनको सरकार की ओर से आर्थिक मदद दिलाने का आस्वाशन दिया है
*घनश्याम पाण्डेय*
(पत्रकार )
*राष्ट्रीय सहारा*

Comments (0)

हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिए अधिक प्रयास की जरूरत

Posted on 15 September 2016 by admin

हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में आकाशवाणी द्वारा हिन्दी पखवाड़े का आयोजन किया गया। इस दौरान बुधवार को एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इसमें वक्ताओं ने
हिंदी के महत्व और इसके भविष्य पर विस्तार से चर्चा की।  कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि खैर कन्या महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. बॉबी शर्मा ने कहा कि अन्य भाषाओं के आने से हिंदी का महत्व कम नहीं हुआ। उन्होंने पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि डेनमार्क, ओमान, कतर, श्रीलंका, इजरायल, हिब्रो सहित पश्चिमी देशों में उनकी अपनी राष्ट्र भाषा है लेकिन आज तक भारतवर्ष में हिंदी को राष्ट्रभाषा का दर्जा नहीं दिया गया। आज भी सभी काम अंग्रेजी और अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में हो रहे हैं, यह बड़ा खेद का विषय है। इस पर साहित्यकारों को ध्यान देने की जरूरत है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपमहानिदेशक रमेश चंद्र ने कहा कि हिन्दी भाषा के प्रचार-प्रसार और उसके विकास पर ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हिंदी का प्रचार-प्रसार करने में आकाशवाणी का विशेष योगदान सदैव रहा है। कार्यक्रम में सहायक निदेशक जगपाल सिंह ने राजभाषा और राष्ट्रभाषा के अंतर को विस्तार से स्पष्ट किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में अपने विचार व्यक्त करते हुए फोटो जर्नलिस्ट मनोज अलीगढ़ी ने कहा कि फोटोग्राफी के माध्यम से लोगों को हिंदी के प्रति जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पूरे वर्ष में सरकारी विभागों को हिंदी की याद केवल हिंदी दिवस के चार दिन में ही क्यों आती है? उन्होंने कहा कि हिंदी के विकास के लिए पूरे साल सतत प्रयास करने की जरूरत है। अतिथियों का स्वागत सहायक अभियंता वाईके वर्मा ने और संचालन पीएल पिप्पल ने किया। धन्यवाद ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी बृजनंदन ने किया।

सेमिनार में राजेंद्र सिंह, वीके मिश्रा, एचके आदिल, हरीश चंद्र सक्सैना, वीपी सिंह, भगवती प्रसाद, मुकुल कुमार, राजकुमार सहित अनेक अधिकारी व कर्मचारी और
वक्ता मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मुख्यमंत्री ने गाजियाबाद विकास प्राधिकरण मुख्य अभियन्ता को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने के निर्देश दिए

Posted on 06 September 2016 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के मुख्य अभियन्ता श्री सुशील चन्द्र द्विवेदी को कर्तव्यों एवं दायित्वों के निर्वहन में शिथिलता व लापरवाही बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से निलम्बित किए जाने के निर्देश दिए हैं।
यह जानकारी आज यहां एक सरकारी प्रवक्ता ने दी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments Off

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in