Archive | राज्य

भारत सरकार की महत्वपूर्ण येाजना उदय (उज्जवल डिस्काम एष्योरेन्स योजना) पर उ0प्र0 पावर कारपोरेशन लि0, द्वारा किया गया एक दिवसीय कार्यशाला “उदय यात्रा” का आयोजन

Posted on 20 January 2018 by admin

नोयडा 20.01.2018। श्री आलोक कुमार, ;प्।ैद्ध अध्यक्ष उ0प्र0 पावर कारपोरेशन एवं प्रमुख सचिव (ऊर्जा) उ0प्र0 शासन की अध्यक्षता एवं श्री कमल सक्सेना ए0डी0जी0 (विजिलेंस), उ0प्र0 पावर कारपोरेशन लि0, लखनऊ श्रीमती अर्पणा यू ;प्।ैद्ध प्रबन्ध निदेशक उ0प्र0 पावर कारपोरेशन लि0, लखनऊ, की गरिमामयी उपस्थिति में भारत सरकार की योजना उदय के सम्बन्ध में एक कार्यशाला “उदय यात्रा” का आयोजन दिनांक 20.01.2018 को पाॅवर मैनंेजमेंट इंस्टीट्यूट सेक्टर 16-ए, नोयड़ा में किया गया।

कार्यशाला “उदय यात्रा” का षुभारम्भ मुख्य अतिथि पं0 श्रीकांत शर्मा, माननीय ऊर्जा मंत्री उ0प्र0 षासन, के कर कमलो द्वारा किया गया। मुख्य भाषण में माननीय मंत्री जी द्वारा कहा गया कि उदय योजना के क्रियान्वयन को सुविधाजनक बनाने में सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाना होगा। योजना के सभी पहलुओं पर कार्य करने की आवश्यकता है जिससे कि आने वाले समय में उपभोक्ताओं को 24 घण्टे बिजली देने के साथ-साथ कारपोरेशन की लाईन हानियों को सीमित किया जा सके।

एक दिवसीय कार्यषाला के षुभारम्भ के अवसर माननीय ऊर्जा मंत्री, द्वारा षहरी एवं ग्रामीण फीडरों पर विषेष ध्यान देने हेतु निर्देषित किया जिससे कि उपभोक्ताओं को बाधारहित विद्युत आपूर्ति सुनिष्चित कराई जा सके। इस सम्बन्ध में उन्होंने कहा कि हम सभी सौभाग्यषाली है कि माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा हर घर बिजली योजना (सौभाग्य) लागू की गई है। अब हर घर को रोषन किया जा सकेगा। इस सम्बन्ध में अधिकारियों को निर्देषित किया गया कि सौभाग्य योजना के अन्तर्गत सभी संयोजन मीटर लगाकर दिये जायें।

इस अवसर पर मा0 ऊर्जामंत्री, द्वारा कार्यशाला में प्रतिभाग करने आये प्रदेश भर के सभी डिस्काम के समस्त प्रबन्ध निदेशक, निदेशकगण एवं क्षेत्रीय मुख्य अभियन्ताओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि प्रत्येक डिस्काॅम को अपनी तकनीकी क्षमता का अनुकूल उपयोग के साथ विद्युत चोरी पर लगाम लगाने हेतु साकारात्मक प्रयास सर्वोच्च प्राथमिकता पर करना होगा। इस सम्बन्ध में उन्होंने कन्ज्यूमर टर्न-अप रेशियों बढ़ाने एवं थ्रू रेट बढ़ाने हेतु सार्थक प्रयास करने हेतु निर्देशित किया।

माननीय उर्जामंत्री उ0प्र0 शासन द्वारा कार्यशाला में उपस्थित प्रतिभागियों का मार्गदर्शन करने हेतु अपना बहुमूल्य समय देने पर अध्यक्ष उ0प्र0 पावर कारपोरेशन एवं प्रमुख सचिव (ऊर्जा), द्वारा माननीय मंत्री जी का विशेष आभार व्यक्त किया गया। साथ ही साथ सभी उपस्थित आधिकारियों से बिजली कम्पनियों का टर्न अराउण्ड करने का आह्वाहन किया।

अधिकारियों को सम्बोधित करते हुये मानीनय ऊर्जा मंत्री जी द्वारा कहा गया कि वर्तमान सरकार ने ऊर्जा क्षेत्र में स्वतंत्रता से कार्य करने की आजादी दी है। हम उपभोक्ता फ्रेंडली कैसे बने। उपभोक्ता की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता पर किया जाना हमारा परम कर्तव्य है। अधिकारियों का सम्बोधित करते हुये उन्होने कहा कि सभी को अपना टास्क पता है। लाईन लास हमें हर हाल में कम किये जाने है। ऊर्जा क्षेत्र के विकास के सम्बन्ध में उन्होने कहा कि वर्तमान में अधिकारियों द्वारा अच्छा कार्य किया जा रहा है और भविष्य में ओर अच्छा कार्य करके हमें सरकार की अपेक्षाओं को पूरा करने हेतु ओर सुधार की आवष्यकता है। ईमानदार उपभोक्ताओं के संयोजन बिना नोटिस के विच्छेदित नही किये जाये। उपभोक्ताओं को समय से व सही बिल दिया जाना विभाग की प्राथमिकता होनी चाहिये।

कार्यषाला में अधिकारियों को सम्बोधित करते हुये उन्होने कहा कि सरकार का उद्देष्य स्पष्ट है भविष्य में उत्तर प्रदेष में बिजली सस्ती करने के लिये लाईन लास 15 प्रतिषत तक कम करने होगे। उ0प्र0 षासन द्वारा बिजली क्षेत्र में इनेसेटिव लेकर जनपदवार विद्युत के अलग थाने फरवरी के अंत तक खोले जाने प्रस्तावित है जिससे कि विद्युत चोरी पर लगाम लगेगी। विद्युत चोरी रोकने हेतु प्रवर्तन दलों का गठन किया गया है।

इस सम्बन्ध में अध्यक्ष उ0प्र0 पावर कारपोरेषन द्वारा माननीय ऊर्जा मंत्री जी को आष्वासन दिया कि 10 किलोवाट तक के सभी कनेक्षन लेने वाले उपभोक्ताओं को सहजता से बिना किसी परेषानी के कार्यालय में आमंत्रित कर मात्र 6 दिवसों में संयोजन प्राथमिकता पर निर्गत किये जायेगें। इस सम्बन्ध में उन्होंने समस्त डिस्काम के अधिकारियों को आई0टी0 (इन्फोरमेषन टेक्नोलोजी) का अधिक से अधिक उपयोग करने को निर्देषित किया।

कार्यशाला में ए0डी0जी0 (विजिलेंस) उ0प्र0 पावर कारपोरेशन लि0, लखनऊ, द्वारा महत्वपूर्ण विषय पर कार्यशाला के आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की। इस अवसर पर उन्होने कहा कि विद्युत लाईन हानियां कम करने हेतु विद्युत चोरी पर लगाम लगाने हेतु व्यवस्थित रूप से विजिलेंस टीम का गठन कर एवं यूटिलिटी इंजीनियर्स के साथ समन्वय स्थापित कर कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।

उदय एक व्यापक डिस्काम पुनर्रचना योजना है जिसके अन्तर्गत बिजली वितरण कंपनियों क्षमता में सुधार। बिजली की लागत में कमी। वितरण कंपनियों की व्याज लागत में कमी। राज्य वित्त के साथ समन्वय के माध्यम से वितरण कंपनियों पर वित्तीय अनुशासन लागू करना। उल्लेखनीय है कि राज्यों द्वारा वितरण कंपनियों को भविष्य में होने वाली हानि का श्रेणीबद्ध ढंग से अधिग्रहण किया जाएगा इन योजनाओं में शामिल हैं-दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना (डी0डी0यू0जी0जे0वाई0), समेकित बिजली विकास योजना (आई0पी0डी0एस0), विद्युत क्षेत्र विकास कोष (पी0एस0डी0एफ0) अथवा विद्युत मंत्रालय और नवीन एवं अक्षय ऊर्जा मंत्रालय की इसी तरह की अन्य योजनाएं शामिल हैं।

कार्यशाला में उपरोक्त चारो डिस्काम के निदेशक वाणिज्य ने अपने-अपने डिस्काम के टर्न अराउण्ड प्लान का प्रस्तुतीकरण किया। इस सम्बन्ध में श्री अरविन्द राजवेदी निदेशक (वा0), पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि0, द्वारा डिस्काम की लाईन हानियों को एक वर्ष में समाप्त करने के प्लान का प्रस्तुतीकरण किया।

इस अवसर पर गेस्ट स्पीकर श्री अनिल सरदाना, प्रबन्ध निदेषक, टाटा पावर, श्री पी0के0 पुजारी, पूर्व सचिव ऊर्जा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा उपस्थित अधिकारियों को ऊर्जा क्षेत्र में सम्भावनायें एवं चुनौती के सम्बन्ध में विस्तार से सम्बोधित किया गया।

इस अवसर पर श्रीमती सौम्या अग्रवाल, ;प्।ैद्ध प्रबन्ध निदेशक, केस्को, कानपुर, श्री आशुतोष निरंजन, ;प्।ैद्ध प्रबन्ध निदेशक, पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि0, मेरठ, श्री अतुल कुमार निगम, प्रबन्ध निदेशक, पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लि0, वाराणसी, श्री एस0के0 वर्मा, प्रबन्ध निदेशक, दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लि0, आगरा, श्री ए0पी0 सिंह, प्रबन्ध निदेशक, मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लि0, लखनऊ, एवं सभी डिस्काॅम के निदेशकगण तथा मुख्य अभियन्ता एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी/अधिकारिक गण उपस्थित रहे।

Comments (0)

शहीद की पत्नी को 20 लाख रु0 व माता-पिता को 05 लाख रु0 की आर्थिक सहायता

Posted on 20 January 2018 by admin

परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री स्वतंत्र देव सिंह आज शहीद के आवास पहुंचकर उनके परिजनों से भेंट कर मुख्यमंत्री की ओर से संवेदना व्यक्त करेंगे

लखनऊ: 20 जनवरी, 2018

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद बुलन्दशहर निवासी बी0एस0एफ0 के शहीद जवान श्री जगपाल सिंह को नमन करते हुए उनके परिजनों को 25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है, जिसमें से 20 लाख रुपए शहीद की पत्नी को व 05 लाख रुपए शहीद के माता-पिता को दिए जाएंगे।
यह जानकारी आज यहां देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री स्वतंत्र देव सिंह आज जनपद बुलन्दशहर में शहीद के आवास पहुंचकर उनके परिजनों से भेंट कर मुख्यमंत्री जी की ओर से संवेदना व्यक्त करेंगे।

Comments (0)

काशी के सभी धर्म - गुरुजनों ने ली शपथ, सौर ऊर्जा से दूर करेंगे वायु प्रदूषण का अंधियारा

Posted on 17 January 2018 by admin

· सौर ऊर्जा से कार्बन खपत करेंगे कम, सर्व धर्म संवाद में लिया गया निर्णय

· वायु प्रदूषण के सवाल पर काशी का धार्मिक समाज प्रतिबद्ध,

· सौर ऊर्जा के अधिकाधिक उपयोग के आवाहन से स्वच्छ करेंगे आबोहवा,

आज दिनांक 17 जनवरी 2018 को अस्मिता चाइल्ड लाइन सिगरा के सभागार में 100 प्रतिशत उत्तर प्रदेश अभियान के अंतर्गत एक अंतर्धार्मिक संवाद का आयोजन किया गया. यह अंतर्धार्मिक सम्वाद मुख्य रूप से “सौर ऊर्जा वायु प्रदूषण का समाधान” विषय पर केन्द्रित रही. इस अंतर्धार्मिक संवाद में वाराणसी एवं आस पास के जिलों से कूल 10 विभिन्न धर्मों के प्रतिनिधि शामिल हुए. सभी प्रतिनिधियों ने संवाद के दौरान यह शपथ ली कि उनके द्वारा सभी धर्मावलम्बियों के बीच सौर ऊर्जा के अधिकतम उपयोग की अपील की जायेगी, और साथ ही यथा संभव स्वयं भी अपने धार्मिक परिसरों के लिए भी छतों पर सौर ऊर्जा घर को बढ़ावा दिया जाएगा. संवाद के दौरान सभी धर्मों के प्रतिनिधियों ने यह स्वीकार किया की सूर्य सभी धर्मों में उपासना और शक्ति का प्रतीक है. इस प्रतीक को ही अब जीवन से जुड़े सभी आयामों में अधिकतम उपयोग में लाना होगा और कोयला और डीजल आधारित सभी कार्यों में सौर ऊर्जा को ही प्रमुख इंधन के रूप में स्थापित करना होगा.

इस अंतर्धार्मिक संवाद का आयोजन 100 प्रतिशत ऊतर प्रदेश अभियान की ओर से भू सेवा जल सेवा अभियान, सर्वोदय विकास समिति और क्लाइमेट एजेंडा (केयर 4 एयर), के द्वारा किया गया. इस अभियान की मुख्य अभियानकर्ता एकता शेखर ने बताया कि पिछले 2 वर्षों में राजनैतिक दलों, सामाजिक संस्थाओं, व्यापार मंडलों, महिला मंडलों, छात्र नौजवान आदि विभिन्न सामुदायिक समूहों के बीच वायु प्रदूषण को कम किये जाने की कोशिशों के सन्दर्भ में 50 से अधिक वार्ताएं आयोजित की गयी हैं. इन आयोजनों का मकसद मुख्य रूप से आम जनता में जागरूकता लाना और राज्य एवं केंद्र सरकार के साथ इस विषय पर नीतिगत पैरोकारी करना रहा है. एकता ने बताया कि सौर ऊर्जा के बारे में बहुत सी भ्रामक बाते समाज में चलन में हैं, जैसे, यह बारिश या बादल के दिनों में काम नहीं करता या सौर ऊर्जा की मदद से केवल छोटे मोटे काम ही किये जा सकते हैं. इन आयोजनों का एक मकसद यह भी है कि इन भ्रांतियों को दूर किया जा सके.

इस अंतर्धार्मिक संवाद में संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय से प्रो सुधाकर मिश्रा जी, मुफ़्ती ए बनारस मौलाना अब्दुल बातिन नोमानी जी, सूफी संत मौलाना हारुन नक्शबंदी, श्रद्धेय फादर पी. विक्टर, प्रधानाचार्य, हार्टमन इंटर कॉलेज, हार्टमनपुर, गाजीपुर, श्रीमति गोडसी मोकबलपुर, बहाई समुदाय, ग्रंथी अमनप्रीत सिंह, नीचीबाग गुरुद्वारा, डॉ कमलेश कुमार जैन, जैन धर्म गुरु, डॉ सुमेध थेरो, सचिव, महाबोधी सोसायटी ऑफ इंडिया, श्रीमान देवेंद्र दास जी, कबीर मूलगादी मठ, श्रीमान प्रमोद कुमार आर्य, आर्य समाज मंदिर मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद रहे.

संवाद के आरम्भ में विषय प्रवेश करते हुए आयोजकों की ओर से फादर आनंद ने बताया कि उत्तर प्रदेश की हाल ही में घोषित सौर ऊर्जा नीति में सन 2022 तक कूल 10,700मेगावाट बिजली बनाने का लक्ष्य रखा गया है. वैज्ञानिकों का अनुमान है कि अगर इन सारे लक्ष्यों को हासिल कर लिया गया तो इससे आने वाले वर्षों में कूल 1 करोड़ 56 लाख 69हज़ार 250 टन कार्बन उत्सर्जन कम किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि इस नीति के तहत अपने घरों की छत पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने पर सरकार की ओर से 15000 रुपये प्रति किलोवाट का अनुदान घोषित किया गया है. साथ ही, घरों में लगे संयंत्र से आवश्यक मात्रा से अधिक बिजली का उत्पादन होने की स्थिति में इसे ग्रीड में बेचे जा सकने का भी प्रावधान है.

धन्यवाद ज्ञापित करते हुए श्री सतीश सिंह ने कहा कि समाज के विभिन्न तबकों को जोड़ते हुए वायु प्रदूषण से निजात पाने की यह कोशिश लाजवाब है और इस प्रक्रिया को निरंतर आगे बढाए जाने की जरूरत है. उन्होंने जोर देते हुए बताया कि पर्यावरणीय सवालों पर ऐसे अंतर्धार्मिक समाज को नेत्रित्वकारी भूमिका में लाना एक उम्दा प्रयास है. सभी धर्म गुरु जनों का एक मंच पर आ कर वायु प्रदूषण के खिलाफ साझी रणनीति बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया.

इस अंतर्धार्मिक संवाद में मुख्य रूप से प्रेरणा कला मंच के साथियों के अलावा फादर दिलराज, फादर महेशानंद, डा इंदु, जागृति राही, माँ भारती, डा आनंद प्रकाश तिवारी, अनूप श्रमिक, मुकेश उपाध्याय, फादर दयाकर, महेंद्र राठौर, मुकेश झांझरवाला, रानी तिवारी, श्वेता सिंह, प्रीतम, आदि मौजूद रहे.

Comments (0)

मिर्जापुर डायट के प्राचार्य निलम्बित

Posted on 10 January 2018 by admin

लखनऊ 09 जनवरी, 2018

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डा0 दिनेश शर्मा ने मिर्जापुर डायट के प्राचार्य श्री उदय राज को निलम्बित कर उनके विरुद्ध अनुशासनिक कार्यवाही किये जाने को अनुमोदित कर दिया है। साथ ही अपर निदेशक स्तर के अधिकारी को जांच करने के निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी फैजाबाद की संस्तुति पर श्री उदयराज को निलम्बित किया गया है। राजकीय बालिका इण्टर कालेज अमानीगंज, फैजाबाद में भवन निर्माण के लिए शासन द्वारा वर्ष 2009-10 में 171.96 लाख रुपये स्वीकृत किये थे, जिसकी सम्पूर्ण धनराशि तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक श्री उदयराज ने जानबूझकर कार्यदायी संस्था से मिलीभगत कर बिना कार्य की प्रगति का अनुश्रवण किये ही उपलब्ध करा दी थी। श्री उदयराज के इस गैर-जिम्मेदाराना उत्तरदायित्व के मद्देनजर निलम्बित कर कठोर अनुशासनिक कार्यवाही किये जाने का निर्णय लिया गया है।

Comments (0)

उपेंद्र तिवारी लखीमपुर खीरी के भ्रमण पर बुधवार 10 जनवरी से

Posted on 10 January 2018 by admin

लखनऊ 09 जनवरी , 2018

राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जल संपूर्ति, भूमि विकास तथा जल संसाधन, परती भूमि विकास तथा वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री श्री उपेंद्र तिवारी 10 जनवरी 2018 से लखीमपुर खीरी के भ्रमण पर रहेंगे। प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार श्री तिवारी 10 जनवरी को लखीमपुर खीरी के लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। उसके उपरांत प्रेसवार्ता भी करेंगे। श्री तिवारी दुधवा नेशनल पार्क का व्यापक पैमाने पर भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे और 13 जनवरी, 2018 को राजधानी वापस आ जायेंगे।

Comments (0)

श्री आलोक कुमार श्रीवास्तव, सचिव/कार्यपालक अधिकारी दोषी पाये जाने पर तत्काल प्रभाव से निलम्बित

Posted on 10 January 2018 by admin

लखनऊ 09 जनवरी , 2018

जिला सहकारी बैंक लि0, बाँदा शाखा ओरन का शिथिल पर्यवेक्षण एवं निर्धारित रोस्टर का पालन न करनेे, गबन/अपहरण में श्री आलोक कुमार श्रीवास्तव, सचिव/कार्यपालक अधिकारी दोषी पाये जाने पर उनको तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हुए उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रारम्भ करायी गई है।
यह जानकारी प्रदेश के सहकारिता मंत्री श्री मुकुट बिहारी वर्मा ने दी है। उन्होंने बताया कि जिला सहकारी बैंक लि0, बाँदा की शाखा ओरन की समीक्षा के दौरान गबन/अपहरण का मामला प्रकाश में आया, जिसमें शाखा में कार्यरत कैशियर श्री नीरज त्रिपाठी एवं शाखा प्रबन्धक श्री विजय शुक्ला से मु0-31.53 लाख रू0 का गबन एवं श्री नीरज त्रिपाठी एवं प्रभारी श्री सर्वेश त्रिपाठी की आईडी से मु0-4.19 लाख रू0 कुल धनराशि मु0-35.72 लाख का गबन/अपहरण पाया गया। शाखा ओरन के निक्षेप 31 मार्च, 2016 में 222.16 लाख रू0 तथा 31 मार्च, 2017 में निक्षेप 106.98 लाख रू0 रहा, जो विगत वर्ष की तुलना में 115.18 लाख रू0 कम रहा।
सहकारिता मंत्री श्री मुकुट बिहारी वर्मा, ने बताया कि उ0प्र0 कोआपरेटिव बैंक लि0 में श्री त्रिभुवन सिंह, सहयोगी, नादान महल रोड शाखा, लखनऊ को विभागीय कार्यों में लापरवाही बरतने पर, बिना किसी सूचना के कार्य स्थल से गायब रहने, सौंपे गये कार्यों का भली- भाँति सम्पादन न करने, उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने, उपस्थिति पंजिका में अवकाश/क्रास अंकित होने के उपरान्त भी बिना सक्षम अधिकारी की अनुमति के हस्ताक्षर करने, शाखा में ग्राहक सेवा बाधित करने के साथ-साथ बैंक की छवि धूमिल करने तथा स्वेच्छाचारिता का आचरण अपनाने के कारण उ0प्र0 सहकारी समिति कर्मचारी सेवा विनियमावली, 1975 एवं यू0पी0 कोआपरेटिव बैंक लि0 स्टाफ सर्विस रूल्स 1981 में प्राविधानों के प्रतिकूल पाते हुए दिनाँक 05 जनवरी, 2018 को निलम्बित करते हुए अनुशासनिक कार्रवाई प्रारम्भ कर दी गई है।
सहकारिता मंत्री श्री वर्मा ने बताया कि उ0प्र0 कोआपरेटिव बैंक लि0 बैंक की ब्याज दर कम करने के फलस्वरूप 01 अप्रैल 2017 से 07 जनवरी, 2018 तक बैंक के रिटेल व्यवसाय में मु0-3972.69 लाख रू0 का 892 व्यक्तियों को ऋण वितरण किया गया, जो अभी तक बैंक का सर्वाधिक रिटेल व्यवसाय हुआ है। श्री वर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सहकारी बैंकों में स्वस्थ एवं स्वच्छ कार्य सुसंस्कृति का वातावरण स्थापित करने की सर्वोच्च प्राथमिकता एवं सहकारिता विभाग के कार्मिकों को भय/भ्रष्टाचार मुक्त र्;मतव ज्वसमतंदबमद्धकार्यपद्धति की नीति अपनाते हुए प्रदेश की जनता के हित में कर्तव्यों का निर्वहन किया जाना सुनिश्चित किया जाय।

Comments (0)

निर्भया ज्योति यात्रा के काशी पहुंचने पर भव्य स्वागत

Posted on 25 December 2017 by admin

दिल्ली के बहुचर्चित निर्भया कांड की दर्दनाक घटना की याद मे रेड ब्रिगेड ट्रस्ट और निर्भया ज्योति ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में संचालित ‘निर्भया ज्योति यात्रा’ का वाराणसी नगर में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया. 17 दिसंबर से लखनऊ से बलिया तक निकाली गयी 14 दिवसीय निर्भया ज्योति यात्रा का दल सोमवार को सुबह 9 बजे अस्सी स्थित रानी लक्ष्मी बाई स्मारक पहुंचा. साझा संस्कृति मंच के सदस्यों द्वारा दल का स्वागत किया गया. प्रतिमा के समक्ष महिला हिसा को जड़ से समाप्ति तक आन्दोलन का संकल्प लेने के बाद यात्रा नदेसर पहुंची . क्रिसमस मेले में पर्चा बाँटते हुए लोगों को बालिका व महिला हिंसा के खिलाफ खड़े होने का आह्वान किया गया साथ ही हस्ताक्षर अभियान का संचालन किया गया. निर्भया ज्योति यात्रा की संयोजक पूजा विश्वकर्मा ने बताया कि 17 दिसंबर निर्भया के माता पिता व महिला व बाल कल्याण मंत्री श्रीमती रीता बहुगुणा जोशी ने लखनऊ से झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया। एक दर्जन से ज्यादा लड़कियों का यह दल ग़ाज़ीपुर, मऊ से होते हुए निर्भया के पैतृक गांव मडौरा कला, बलिया पहुंचेगा ।
इसके बाद सारनाथ में बुद्ध प्रतिमा के समक्ष पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. रेड ब्रिगेड ट्रस्ट के सचिव अजय पटेल बताया यात्रा का उद्देश्य समाज मे महिलाओ व बेटियो के खिलाफ हो रही हिंसा को रोकना है. यात्रा के दौरान जगह -जगह सभा करके लड़कियो व महिलाओ को विभिन्न कानूनों की जानकारी दी जा रही है। साथ ही रेड ब्रिगेड द्वारा आत्म रक्षा के गुण भी सिखाये जा रहे है। लड़कियो व महिलाओ की सहायता के लिये महिला हेल्प लाइन 1090 और 181 का प्रयोग करने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है। कार्यक्रम में शालिनी सिंह, ऋषि , प्रदीप सिंह, सूरज पाण्डेय,पवन पाण्डेय आदि ने सहयोग दिया. यात्रा का रात्रि पडाव कैथी में आशा ट्रस्ट के केंद्र पर रहा.

Comments (0)

चीनी मिल, पीलीभीत द्वारा पेराई सत्र 2014-15

Posted on 23 December 2017 by admin

चीनी मिल, पीलीभीत द्वारा पेराई सत्र 2014-15 में भू-जोत से अधिक गन्ना क्षेत्रफल दर्शाने, डबल सट्टा चलाने एवं अनियमित रूप से
फर्जी समिति पर्चियों पर तौल कराने की शिकायतों की अपर
गन्ना आयुक्त शोध एवं समन्वय से करायी गयी जांच

गन्ना आपूर्ति में चीनी मिल से सांठ-गांठ करके कतिपय कृषकों को अनुचित लाभ पहुॅचाने, चीनी मिल के विरूद्ध विधिक कार्यवाही न करने एवं स्थानान्तरण आदेश का अनुपालन न करने हेतु दोषी पाये जाने
श्री वशी अहमद, विशेष सचिव को किया गया निलम्बित

लखनऊः 23 दिसम्बर, 2017
चीनी मिल, पीलीभीत द्वारा वर्ष 2014-15 में गन्ना आपूर्ति नीति के विरूद्ध किसानों की भू-जोत से अधिक गन्ना क्षेत्रफल दर्शाने, डबल सट्टा चलाने एवं अनियमित रूप से फर्जी समिति पर्चियों पर तौल कराने की शिकायतों की अपर गन्ना आयुक्त (शोध एवं समन्वय) से करायी गयी। जांच रिपोर्ट में चीनी मिल से सांठ-गांठ करके कतिपय कृषकों को अनुचित लाभ पहुॅचाने एवं चीनी मिल द्वारा बरती गयी
अनियमितताओं के संज्ञानित होने पर चीनी मिल के विरूद्ध विधिक कार्यवाही न करने एवं उच्चाधिकारियों को अवगत न कराने के दोषी पाये जाने पर श्री वशी अहमद, विशेष सचिव से स्पष्टीकरण मांगा गया। श्री वशी अहमद, विशेष सचिव का स्पष्टीकरण संतोषजनक न पाये जाने एवं प्रारम्भिक जांच रिपोर्ट में आरोप सिद्ध पाये गये।
श्री वशी अहमद, विशेष सचिव का स्थानान्तरण गन्ना समिति, पीलीभीत से गन्ना समिति, नवाबगंज, जनपद-गोण्डा में माह अगस्त 2017 में किया गया था, किन्तु श्री वशी अहमद द्वारा चार माह व्यतीत हो जाने के उपरान्त भी आदेशों का अनुपालन नहीं किया गया।
उपरोक्त बरती गयी अनियमितताओं हेतु दोषी पाये जाने एवं स्थानान्तरण आदेश का अनुपालन न करने को गम्भीरता से लेते हुए श्री वशी अहमद, तत्कालीन विशेष सचिव, सहकारी गन्ना समिति, पीलीभीत को गन्ना आयुक्त, उ.प्र. द्वारा निलम्बित कर दिया गया है।

Comments (0)

कानपुर देहात की सिकन्दरा विधानसभा के उपचुनाव में मुख्यमंत्री ने किया जनसभा को सम्बोधित

Posted on 17 December 2017 by admin

प्रदेश में भू-माफिया किये गए चिन्हित- योगी आदित्यनाथ
लखनऊ 17 दिसम्बर 2017, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर देहात की सिकन्दरा विधानसभा के उपचुनाव में जनसभा को सम्बोधित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि भूमाफिया चिन्हित किये जा चुके है, जल्द ही कानूनी दायरें में होंगे। लाखों भार्तियों के माध्यम से युवाओं को जल्द रोजगार मिलेगा, भर्तियों में किसी की भी एक पैसा लेने की हिम्मत नहीं होगी। kanpur-dehat-sikandra-vidhansabh-photo
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने पहली बार 86 लाख किसानों के कर्ज को माफ किया। पहली बार गरीबो को 11लाख मकान देने का कार्य किया। उत्तर प्रदेश के अंदर अपराधी अपराध करने की जुर्रत नही कर रहा है। उन्होनें कहा कि सपा समस्याओं का नाम है, सपा पूरी समस्या की जड़ है। अखिलेश सरकार 5 वर्ष में 30 लाख मीट्रिक टन गेंहू नही खरीद सकी उससे ज्यादा हमने 1 वर्ष में खरीदा। अब तक धान 18 लाख मीट्रिक टन खरीदा जा चुका है। नगर निकाय के चुनाव में जनता ने कांग्रेस, सपा का सफाया कर दिया। इस चुनाव में भी सफाया होगा।kanpur-dehat-sikandra-vidhansabh-photo_1
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जनपद को बुंदेलखंड जैसा पैकेज मिलेगा तथा कैनाल पंप व बेहमई पुल का निर्माण, पाईप लाईनो के माध्यम से चम्मल का मीठे पानी की सुविधा आपको मिलेगी। विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से महिला सशक्तिकरण का कार्य किया जा रहा है। गरीब कन्याओं की शादी के लिए 35 हजार रुपया देकर सामूहिक विवाह कराने का काम करने जा रहे है जिसमे विधायक, सांसद कन्यादान करेगा। इस विधान सभा मे मध्यावधि चुनाव के लिए आना पड़ा है। मथुरापाल की कैंसर ये मृत्यु होने से सीट खाली हुई तो उनके सपने को पूरा करने के लिए इंजीनियर अजीतपाल को टिकट दिया गया।
श्री योगी ने कहा कि विद्युत विभाग की सौभाग्य योजना आज लागू होगी जिसमें गरीबो को मुफ्त विजली कनेक्शन देने का कार्य किया जाएगा। आवारा पशुओं के समस्याओं के निराकरण के लिए गौशाला निर्माण की कार्य योजना तैयार कर ली गयी है। प्रदेश में 4 लाख से अधिक रिक्त पदों की भर्ती होना है जिसमे एक भी पैसा नही लिया जायेगा जो पैसा लेगा जेल मे होगा। प्रदेश में भू-माफियाओं का चिन्हांकन हुआ है। तो कुछ माफिया यह कहने लगे है हम जमीने छोड़ देंगे लेकिन कार्यवाही न करंे लेकिन कानून अपना काम करेगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानपुर देहात में सिकन्दरा विधानसभा के उपचुनाव में जनसभा को सम्बोधित करने पहुॅचे। प्रदेश महामंत्री विजय बहादुर पाठक, प्रदेश सरकार के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, डाॅ0 महेन्द्र ंिसह, अर्चना पाण्डेय, एसपी सिंह बघेल, आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Comments (0)

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने कार्यकर्ताओंसे किया सीधा संवाद

Posted on 17 December 2017 by admin

वाराणसी/लखनऊ 17 दिसम्बर 2017, भारतीय जनता पार्टी े प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद डॉ महेंद्र नाथ पांडे अपने दो दिवसीय प्रवास पर चंदौली और वाराणसी में विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए और इस अवसर पर उन्होंने वाराणसी सर्किट हाउस में पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। डाॅ0 पाण्डेय ने कार्यकार्तओं एवं भाजपा पदाधिकारियों की समस्याओं को सुना तथा उनके निराकरण का आश्वासन भी दिया।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से बातचीत में कहा कि भाजपा कार्यकर्ता अन्य दलों के कार्यकर्ताओं की अपेक्षा अत्यंत जिम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए जाना जाता है। भाजपा कार्यकर्ता पार्टी के दायित्व के साथ राष्ट्रवाद की भावना का भाव अपने अंदर रखता है। हम कार्यकर्ता राजनीति स्वयं के लिए नहीं बल्कि समाज और राष्ट्र के लिए करते हैं, यही हमारा मूल संस्कार है।
उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश के जितने भी विकास कार्य चल रहे हैं उन सब विकास कार्यों पर निगाह रखने की आवश्यकता है। जिससे एक गुणवत्तायुक्त व्यवस्था जनता को इस सरकार के माध्यम से मिल सके इसमें भाजपा का कार्यकर्ता एक बड़ी भूमिका निभा सकता है।
इस अवसर पर भाजपा महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि, जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष नागेंद्र रघुवंशी, पूर्व जिला अध्यक्ष राम प्रकाश दुबे, जिला महामंत्री उमेश दत्त पाठक, जिला उपाध्यक्ष जय नाथ मिश्रा, भाजपा पूर्व विधायक प्रभाशंकर पांडे, रमेश मिश्रा, डॉक्टर अशोक राय, चंद्र शेखर उपाध्याय, राकेश पांडे एवं क्षेत्रीय प्रवक्ता संजय भारद्वाज रहे।

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in