Archive | कुम्भ मेला-2013

मौनी अमावस्या के महत्वपूर्ण पर्व को दृष्टिगत रखते हुए कमिश्नर एवं आईजी ने सभी विभागों की ली बैठक

Posted on 06 February 2013 by admin

राशन वितरण में गड़बड़ी पाये जाने एवं निर्धारित मूल्य से अधिक बिकते पाये जाने पर एआरओ को मिलेगी प्रतिकूल प्रविष्टि ।

जल-निगम को मेलाक्षेत्र के सड़कों पर गड्ढ़ों को बंद करने के निर्देश।

जल-निगम, स्वास्थ्य, बिजली, पीडब्लूडी एवं खाद्य एवं रसद विभाग को कर्मियों के कंट्रोल रूम में डियूटी लगाने एवं मूलभूत सुविधाओं की निरंतर जानकारी श्रद्धालुओं को देते रहने के निर्देश।

मौनी अमावस्या के पर्व के पहले सभी घाटों की विशेष साफ-सफाई करा ली जाये।

मौनी अमावस्या के महास्नान की तैयारियों का जायजा लेने और तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए कमिश्नर श्री देवेश चतुर्वेदी और आई0जी0 आलोक शर्मा की अध्यक्षता  में महत्वपूर्ण बैठक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुंभ के कार्यालय के सभागार में सम्पन हुई। उक्त बैठक में मेला के आयोजन से जुड़े सभी विभागों के प्रतिनिधि और सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट के अलावा पुलिस के सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे । बैठक को संबोधित करते हुए कमिश्नर श्री देवेश चतुर्वेदी ने कहा कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट मौनी अमावस्या के महा स्नान को ध्यान में रखते हुए स्नान घाटों का निरीक्षण कर लें। जहां कहीं भी कोई कमी हो उसे हर हाल में सात तारीख तक ठीक कर अवगत करायें। उन्होंने कहा कि जल निगम, स्वास्थ्य, बिजली ,लोक निर्माण विभाग एवं खाद्य एवं रसद विभाग कंट्रोल रूम में आठ-आठ घंटे की डियूटी अपने कर्मियों की लगाकर कल्पवासियों, श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को दी जाने वाली मूलभूत सुविधाओं की जरूरी सूचनाएं दें एवं प्राप्त शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को देकर उन्हे दूर करने का तेजी से प्रयास करें। उन्होने कहा कि अब मौनी अमावस्या का स्नान पर्व नजदीक है बार-बार निर्देश नहीं दिये जायेंगे जिस विभाग को जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उसे जी-जान से जुट कर पूरा करें अन्यथा कि स्थिति में संबंधित अधिकारियों के साथ साथ सेक्टर मजिस्ट्रेट को भी गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

श्री देवेश चतुर्वेदी ने संभागीय खाद्य नियंत्रक अटल राय को निर्देशित किया है कि वे राशन कोटेदारों पर पैनी नजर रखते हुए मेलाक्षेत्र में निर्धारित दर के अनुरूप ही श्रद्धालुओं, कल्पवासियों को खाद्यान मुहैया करायें। उन्होंने कहा कि राशन वितरण में किसी प्रकार की गड़बड़ी पाये जाने पर मौके पर ही न केवल राशन कोटेदारों के विरुद्ध सुसंगत धाराओ के तहत कार्यवाही की जाए बल्कि संबंधित एआरओ को प्रतिकूल प्रविष्टि भी दी जाये। उन्होंने मेला क्षेत्र में खाद्य विभाग की तरफ से दी जा रही खाद्यान की मात्रा एवं दर विभाग की वेबसाइट www.fcskumbh2013.com के अलावा सूचना विभाग के द्वारा मेला क्षेत्र में लगाए गये एलईडी पर भी व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिये हैं। उन्होने कहा कि यदि किसी व्यक्ति को निर्धारित दर से अधिक मुल्य पर खाद्यान मिलता है तो वह खाद्वय एवं रसद विभाग के अधिकारियों को षिकायत कर सकता है।  इसकी जानकारी उक्त वेव साइट  व सूचना विभाग की एल0ई0डी0 पर प्रचारित करायंे

कमिश्नर देवेश चतुर्वेदी ने जल निगम को निर्देष दिये कि मेला क्षेत्र की सड़कों के किनारे गडढ़ों को भरे या फिर उसे हटा कर बैरिकेट करे  जिससे कि लोग उसमे गिरे नही।। उन्होंने इस संबंध में सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों एवं क्षेत्राधिकारियों को भ्रमण कर गड्ढ़ों को चिन्हित करने और उन्हे भराकर शीघ्र रिपोर्ट प्रस्तूत करने का निर्देश दिया।

सिंचाई विभाग से पानी की वर्तमान पोजिशन की जानकारी लेते हुए कहा कि ं जितना पानी मकर संक्राति के दिन था उतना जल का स्तर 16 फरवरी तक रहे ताकि घाटों को अंतिम रूम दिया जा सके। किसी प्रकार की कोई दिक्कत आने पर तत्काल मेलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेला को बतायें। उन्होंने जल स्तर की रोजाना सूचना देने के निर्देश भी दिये हैं।

लोकनिर्माण विभाग से पांटून पुलों की जानकारी लेते हुए सभी पांटुन पुलों की स्थिति देख लेने और प्रत्येक पुलों की बारीकी से जांच करने के निर्देश  दिये । उन्होने कटान पर खास ध्यान देने और तुरंत वैकल्पिक व्यवस्था तैयार रखने के निर्देश दिये हैं। सभी व्यवस्थाएं 6 फरवरी तक प्रत्येक दशा में पूर्ण करने के निर्देश दिये पांटून पुलों पर आने और जाने के संकेत सूचक लिखकर लगाने,तथा पांटून पुलों पर प्रकाश की बेहतर व्यवस्था बनाये रखने का निर्देश बिजली विभाग को दिये हैं। साथ ही घाटों के किनारों के खंभों की स्थिति की जांच कर लेने की सख्त हिदायत दी है।

उन्होंने नगर स्वास्थ्य अधिकारी को सचेत करते हुए कहा है कि माननीय नगर विकास मंत्री जी कभी भी मेलाक्षेत्र में आकर साफ-सफाई शौचालयों की स्थिति का जायजा ले सकते हैं इसलिए मेलाक्षेत्र की निरंतर साफ सफाई कराते रहें ताकि किसी भी श्रद्धालुओं, पर्यटकों, कल्पवासियों एवं साधु संतों को परेशानी न होने पाये ।।  गंदगी पाये जाने पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी सीधे तौर पर जिम्मेदार होंगे।और उनके विरूद्ध कार्यवाही अमल मे लायी जायेगी।

उन्होंने अखाड़ों के आने और जाने वाले मार्गों पर निरंतर साफ सफाई कराने के अलावा मेलाक्षेत्र में आवंटित दुकानों को निर्धारित स्थान के भीतर ही दुकान लगाने एवं अवैध तरीके से लगाई गई दुकानों को सात तारीख तक अभियान चलाकर हटाने का निर्देश सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को दिये हैं उन्होने निर्देश  दिये कि साफ सफाई का ख्याल नहीं रखने वाले दुकानों के आवंटन को रद्द कर दिया जाये ।

आईजी आलोक शर्मा ने उपस्थित सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों क्षेत्राधिकारियों को कड़े निर्देश दिये हैं कि वे मेलाक्षेत्र में आने जाने वाले सभी गाडियों की चेकिंग करें और अनुचित जगहों पर जिन्होंने पंडाल लगाया है उसे शीघ्र हटावें। सुरक्षा में किसी तरह की कोई चूक न रहने पाये उनके द्वारा स्वयं मेलाक्षेत्र का औचक निरीक्षण करके डियूटी पर तैनात अधिकारियों से सीधे जानकारी ली जायेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

राशन वितरण में गड़बड़ी पाये जाने एवं निर्धारित मूल्य से अधिक बिकते पाये जाने पर एआरओ को मिलेगी प्रतिकूल प्रविष्टि ।

Posted on 06 February 2013 by admin

श्री देवेश चतुर्वेदी ने संभागीय खाद्य नियंत्रक अटल राय को निर्देशित किया है कि वे राशन कोटेदारों पर पैनी नजर रखते हुए मेलाक्षेत्र में निर्धारित दर के अनुरूप ही श्रद्धालुओं, कल्पवासियों को खाद्यान मुहैया करायें। उन्होंने कहा कि राशन वितरण में किसी प्रकार की गड़बड़ी पाये जाने पर मौके पर ही न केवल राशन कोटेदारों के विरुद्ध सुसंगत धाराओ के तहत कार्यवाही की जाए बल्कि संबंधित एआरओ को प्रतिकूल प्रविष्टि भी दी जाये। उन्होंने मेला क्षेत्र में खाद्य विभाग की तरफ से दी जा रही खाद्यान की मात्रा एवं दर विभाग की वेबसाइट

www.fcskumbh2013.com के अलावा सूचना विभाग के द्वारा मेला क्षेत्र में लगाए गये एलईडी पर भी व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिये हैं। उन्होने कहा कि यदि किसी व्यक्ति को निर्धारित दर से अधिक मुल्य पर खाद्यान मिलता है तो वह खाद्वय एवं रसद विभाग के अधिकारियों को षिकायत कर सकता है।  इसकी जानकारी उक्त वेव साइट  व सूचना विभाग की एल0ई0डी0 पर प्रचारित करायंे
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

नौटंकी के कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर दर्षकों का कराया मनोरंजन। सूचना विभाग के सांस्कृतिक पण्डाल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम।

Posted on 06 February 2013 by admin

cultural-3सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सांस्कृतिक पाण्डाल में चल रहे कार्यक्रमों का श्रीमंत प्रयास भजन कीर्तन दल द्वारा कार्यक्रमों का शुभारम्भ करके उपस्थित जनमानस का मनोरंजन कराया गया। सर्वेष्वर कला मंच लखनऊ के कलाकारों के कलाकार भी पीछे नहीं रहे। तरंग सेवा संस्थान कानपुर द्वारा पण्डाल के मंच पर भी गंगा को साफ रखने का संदेष देते हुए एक नाटक की प्रस्तुति देकर लोगों को भी गंगा की गहरी आस्था पैदा करने का कार्य किया। इनके अलावा इन कलाकारों ने अपने नाटक के माध्यम से शराब न पीने का संकल्प दिलाया। वाराणसी से लोकगीत गायक श्री दीपक सिंह एण्ड पार्टी द्वारा भोजपुरी लोकगीतों से दर्षकों का मन मोह लिया।
कार्यक्रमों की श्रंखला में बिजनौर जनपद से आये हुए एन0ए0 पासा जादूगर द्वारा बहुत ही सुन्दर जादू के कार्यक्र्रमों की प्रस्तुति देकर लोगों को मनोरंजन कराया वही प्रदेष सरकार की नीतियों की जानकारी भी दर्षकों को दिया। जादू के कार्यक्र्रमों को लोगों ने भूरि-भूरि प्रषंसा की। मथुरा वृन्दावन से आये बृजवाणी सांस्कृतिक केन्द्र से कलाकारों ने ’’इन्दल हरण’’ नौटंकी मंचन किया गया। इस नौटंकी को दर्षकों ने खूब सराहा। मथुरा की वीणा सांस्कृतिक केन्द्र पार्टी द्वारा अमर सिंह राठौर नौटंकी का भाव पूर्ण  मंचन करते हुए लोगों को मध्य भारत के इतिहास की यादें ताजा कर दी। आकाषवाणी के कलाकारों द्वारा संगीत संध्या के आयोजन में शास्त्रीय संगीत को पेष करते हुए दर्षकों को मत्र मुग्ध कर दिया।
सूचना विभाग के प्रदर्षनी पंण्डाल में विभिन्न विभागों की लगी प्रदर्षनी दर्षकों के आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है। प्रतिदिन हजारों की संख्या में दर्षक आते है और प्रदर्षनी देखकर उसका लाभ उठा रहे है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

महाकुभ्ंा मे श्रद्धालुओ को गन्तव्य तक पहुचाने मे भारत की लाईफ लाइन कही जाने वाली भारतीय रेल की महत्वपूर्ण भूमिका।

Posted on 06 February 2013 by admin

इलाहाबाद में चल रहे है महाकुंभ को सफल बनाने में भारत की लाइफलाइन कही जाने वाली भारतीय रेलवे की भूमिका भी महत्वपूर्ण है। उत्तर मध्य रेलवे ने भी कुंभ के लिए ऐसी व्यवस्था की है जिससे कि श्रद्धालुओं को सुविधायुक्त त्रिवेणी स्नान का मौका मिल सके। इलाहाबाद तक श्रद्धालुओं को पहुंचाने और उन्हे वापस अपनी जगह तक ले जाने के लिए दर्जनों विशेष ट्रेने चलाईं गई हैं। वही यात्री टिकट और सूचना के लिए कुंभ क्षेत्र में कई जगहों पर पूरे कुंभ के लिए केंद्र बनाये गये हैं ।
10 फरवरी मौनी अमावस्या के दिन कुंभ नगरी में  4 करोडों़ श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है। अगर इतने लोग प्रयागराज की धरती पर पहुंचते हैं तो उन्हे लाने और वापस उनके गन्तव्य स्थानों तक पहुंचाने की बड़ी जिम्मेदारी भारतीय रेल पर होगी। हालांकि इसके लिए भारतीय रेलवे पूरी तरह से तैयार भी है। उत्तर मध्य रेलवे की तरफ से कुंभ के लिए दर्जनों गाडियां चलाई जा रही है और 10 फरवरी के लिए कुछ विशेष ट्रेनों का संचालन भी किया जायेगा। मौनी अमावस्या के दिन लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए रेलवे 145 अतिरिक्त ट्रेने भी चलायेगी।
कर्मिशियल इंस्पेक्टर मेला, ए के सिंह के मुताबिक यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे ने इलाहाबाद, नैनी, और छिवकी रेलवे स्टेशनों पर अतिरिक्त बुकिंग काउंटर खोले हैं। इलाहाबाद रेलवे परिसर में 56, नैनी में 36, और छिव्की में एक अतिरिक्त काउंटर खोले गये हैं। वहीं संगम क्षेत्र में दस टिकट खिड़की बनाई गई है जहां से यात्री, टिकट ले सकते हैं। आरक्षित टिकटों की भी अतिरिक्त व्यवस्था रेलवे की तरफ से की गई है। 25 स्थायी आरक्षण खिड़की के अलावा संगम क्षेत्र में त्रिवेणी रोड पर एक और फोर्ट रोड पर एक खिड़की ऐसी है जहां से आरक्षित टिकट लिया जा सकता है। वहीं यात्रियों के ठहरने के लिए कुछ जगहों पर यात्री आश्रय की भी व्यवस्था की गई है। ये सारी व्यवस्था उत्तर मध्य रेलवे के इलाहाबाद डिवीजन के जीएम आलोक जौहर और डीआरएम हरेंद्र राव की देखरेख और दिशा निर्देशों पर की गई है।
रेलवे ने स्टेशन पर नया पैदल पार पुल, स्वचलित सीढ़ी, प्रतीक्षालय, पेयजल सुविधा, और  शौचालय सुविधा की व्यवस्था भी की है। सीसीटीवी, चिकित्सा सुविधा और भीड़ नियंत्रण तंत्र का बंदोबस्त भी रेलवे ने किया है । इन सारी व्यवस्थाओं से मेला क्षेत्र में आये साधु संत और श्रद्धालु काफी खुश है…यात्रियों के मुताबिक टिकट के लिए जो अतिरिक्त काउंटर अलग अलग जगहों पर बनाये गये हैं उससे उन्हे काफी सुविधा हो रही है।
मेला क्षेत्र से निकलते ही यात्रियों को ट्रेनों की आवाजाही के बारे में बताने के लिए इलेक्ट्रॉनिक बोर्ड भी लगाये गये हैं जिनसे यात्रियों को नैनी स्टेशन और इलाहाबाद स्टेशन से गाडियों के आने जाने के बारे में रात दिन जानकारी दी जा रही है। इसके अलावा एनटीईएस के माध्यम से आवश्यक सूचना देने के लिए इलाहबाद में 7, नैनी में 6, छिव्की में एक और संगम क्षेत्र में 2 अतिरिक्त पूछताछ कार्यालय भी खोला गया है। वहीं रेलवे की व्यवस्था के लिए कई तरह के पम्पलेट भी छपवाये गये हैं जिससे श्रद्धालुओं को ट्रेनों की आवाजाही और उनके लिए की गई व्यवस्था की जानकारी मिल सके और वो सुविधायुक्त कुंभ स्नान करके अपने घरों को लौट सकें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

उ0प्र0 सरकार द्वारा बालिकाओं के विकास हेतु संचालित योजनाओं का संतों ने की भूरि-भूरि प्रषंसा।

Posted on 06 February 2013 by admin

महंत दातीजी महाराज और योगी सत्यम ने उत्तर प्रदेश सरकार की बालिकाओं के विकास हेतु संचालित कल्याणकारी योजनाओं की तारीफ की। कन्या विद्याधन योजना और वुमेन पावर हेल्प लाइन- 1090 लड़कियों और महिलाओं के वरदान है। दातीजी महाराज ने कहा कि कन्याविद्याधन योजना से गरीब परिवारों की लड़कियों का आत्मविश्वास बढ़ा है। योगी सत्यम कन्या विद्याधन योजना और वुमेन पावर हेल्प लाइन को दूसरे राज्यों मे भी लागू करने हेतु कहा।
तीर्थराज प्रयाग में चल रहे महाकुंभ में उत्तर प्रदेश सरकार की कई जनकल्याणकारी योजनाओं की जमकर तारीफ हो रही है। महाकुंभ में पधारे साधु-संतों और महात्माओं ने राज्य सरकार की योजनाओं की तारीफ करते हुए दूसरे राज्यों से इन्हें अपने यहां लागू करने की अपील की है। संतों और महात्माओं का कहना है कि उत्तर प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कुशल नेतृत्व में शुरू की गईं कल्याणकारी योजनाओं से समाज के सभी वर्गों के लोगों को बेहद फायदा पहुंच रहा है।
दिल्ली में छतरपुर स्थित शनि धाम मंदिर के महंत दाती जी महाराज और इलाहाबाद में झँूसी स्थित क्रियायोग आश्रम और रिसर्च सेंटर के प्रमुख योगी सत्यम का कहना है कि उत्तर प्रदेश सरकार की कन्या विद्याधन योजना गरीब परिवारों की लड़कियों के लिए एक वरदान की तरह है। आर्थिक अभाव में गरीब परिवारों की लड़कियां अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाती हैं। कन्या विद्याधन योजना शुरू होने के बाद गरीब परिवारों की लाखों लड़कियों को फायदा पहुंचा है। इस योजना से गरीब परिवारों की लड़कियों को उच्च शिक्षा हासिल करने में काफी मदद मिल रही है।
दातीजी महाराज और योगी सत्यम का कहना है कि गरीब परिवारों में कन्या का जन्म होना एक अभिशाप माना जाता है। कन्या विद्याधन योजना से गरीब मां-बाप को बहुत सहारा मिला है। गरीब माता-पिता के मन में एक उम्मीद जगी है कि वह इस योजना के तहत मिलने वाली आर्थिक मदद से अपनी बेटी को पढ़ा-लिखाकर काबिल बना सकेगा। इस योजना के लागू होने के बाद गरीब परिवारों की लड़कियों का आत्मविश्वास बढ़ा है। अभी समाज में गरीब परिवारों की लड़कियों को हेय दृष्टि से देखा जाता है और मां-बाप भी अपनी बेटियों को बोझ के रूप में देखते हैं। कन्या विद्याधन योजना से निश्चित रूप से उत्तर प्रदेश में एक सकारात्मक बदलाव आएगा। यह योजना एक अच्छी शुरूआत है। गरीब परिवारों की लड़कियां पढ़-लिखकर तरक्की करेंगी और प्रदेश और देश की तरक्की में अपना योगदान देंगी।
कन्या भू्रण हत्या के खिलाफ राष्ट्रव्यापी मुहिम चला रहे दातीजी महाराज कहते हैं कि कन्या विद्याधन योजना से कन्या भू्रण हत्या में कमी आएगी। दातीजी महाराज और योगी सत्यम यह भी कहते हैं कि लड़कियों की भलाई और उनके कल्याण के लिए कन्या विद्याधन योजना को सभी राज्य सरकारों को अपने यहाँ लागू करना चाहिए।

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई वुमेन पावर हेल्प लाइन- 1090 की तारीफ करते हुए दातीजी महाराज और योगी सत्यम ने कहा कि इस योजना से महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों में भारी कमी आई है। उत्तर प्रदेश में वुमेन पावर हेल्प लाइन-1090 की सफलता को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने भी अपने वुमेन पावर हेल्प लाइन-1090 शुरू की है। महिलाओं की सुरक्षा के लिए हम केंद्र और सभी राज्य सरकारों से अपील करते हैं कि वो अपने यहां वुमेन पावर हेल्प लाइन की शुरुआत करें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments Off

उत्तराखण्ड पी0ए0सी0 बाढ़ राहत कम्पनी के जवानांे ने गतदिवस 4 डूबते लोगों को बचाया

Posted on 06 February 2013 by admin

कुम्भ मेला क्षेत्र में उत्तरी झूँसी में अपर संगम मार्ग घाट पर नहाते समय गंगा नदी में डूब रहे 4 व्यक्तियों  को उत्तराखण्ड पी0ए0सी0 की बाढ़ राहत कम्पनी के जवानों ने अपनी जान जोखि़म में डालकर अधम्य साहस का परिचय देते हुए उनको सुरक्षित बाहर निकाला। पुलिस की सजगता व त्वरित कार्यवाही से 4 व्यक्ति डूबने से बच गये। कल समय करीब 02ः00 बजे भारी संख्या में लोग स्नान कर रहे थे कि अचानक 1-कृष्णा पुत्र श्री कमल किषोर निवासी रायबरेली उम्र 19 वर्ष व 2-श्रीमती चम्पा पत्नी श्री बब्लू विष्वकर्मा उम्र 60 वर्ष प्रतापगढ़, 3-अतुल त्रिपाठी पुत्र श्री राम कृष्ण त्रिपाठी उम्र 22 वर्ष इलाहाबाद 4-असुमान त्रिपाठी पुत्र श्री कष्यप त्रिपाठी उम्र 24 वर्ष निवासी इलाहाबाद गहरे पानी में अचानक बहाव में बहने लगे तथा वहाँ ड्यूटी पर तैनात कम्पनी कमाण्डर श्री हीरा सिंह का0 मुकेर भट्ट का0 प्रवीण चैहान व का0 प्रवीण नेगी ने पानी में कूद कर चारों को बाहर निकाला। उपरोक्त सराहनीय कार्य हेतु श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक श्री आलोक शर्मा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आर0के0एस0 राठौर ने उपरोक्त सभी जवानों को प्रषस्ति पत्र व नकद पुस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है। कुम्भ मेेला में 19 महत्वपूर्ण स्नान घाट बनाए गये हैं, जिन पर श्रद्धालुओं को स्नान कराया जा रहा है। सुगम एवं सुरक्षित स्नान हेतु एक प्रभारी निरीक्षक 15 उपनिरीक्षक 02 मु0आ0 175 आरक्षी व 75 होमगार्ड 100 गोताखोर तथा 06 बाढ़राहत पी0ए0सी0 का व्यवस्थापन किया गया है। इसके अतिरिक्त एक कम्पनी एन0डी0आर0एफ0 की भी नियुक्ति की गयी है। 200 नाव तथा 50 मोटर वोट स्नानार्थियों की सुरक्षा एवं सुगम यातायात संचालन हेतु लगायी है। जल यातायात नियंत्रण हेतु ड्रम लाइन एवं कन्ट्रोल की स्थापना की गयी है। इसके पूर्व भी 07 लोगों को डूबने से बचाया जा चुका है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सुरक्षा व्यवस्था को समझने पहुंची महाराष्ट्र पुलिस

Posted on 05 February 2013 by admin

दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन प्रयागराज कुंभ के लिए हाईटेक सुरक्षा व्यवस्था m0iz0 dh पुलिस ने की है। हर किसी पर नजर रखने और व्यवस्था को सुचारु रुप से चलाने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस ने कंट्रोल रूम बनाया हैA जहां पर चौबिसो घंटे कुंभ क्षेत्र के हर कोने पर नजर रखी जा रही है और हर वक्त कंट्रोल रुम के तीस फोन लाइन काम करते रहते हैं। इसी व्यवस्था को समझने के लिए महाराट्र पुलिस की एक टीम भी इलाहाबद पहुंची और सुरक्षा व्यवस्था को समझने की कोशिश कर रही है। इस टीम का नेतृत्व कर रहे हैं महाराष्ट्र पुलिस के उपाधhक्षक सुनिल सावंत जिनके साथ महाराष्ट्र पुलिस के चार और अधिकारी हैं। महाराष्ट्र पुलिस की इस टीम की तरफ से इस व्यवस्था को समझने की कोशिश हो रही है और इसे नासिक में लगने वाले कुंभ में अमल में लाने की योजना है । पिछले चार दिनों से ये टीम कुंभ मेला क्षेत्र में घूम घूम कर सुरक्षा की बारhकियों को जानने में लगी है। इस टीम का नेतृत्व कर रहे महाराष्ट पुलिस के उपाधhक्षक सुनिल सावंत ने यूपी पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की जमकर तारीफ भी की है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रमुख स्नान पर्वों के दिन व एक दिन पहले, व एक दिन बाद कुम्भ मेला में वी0वी0आई0पी0 के न आने का अनुरोध

Posted on 05 February 2013 by admin

मकर संक्रांति 14 जनवरी और पौष पूर्णिमा 27 जनवरी के मुख्य स्नान सकुशल संपन्न हो जाने के बाद राज्य सरकार के निर्देशानुसार कुम्भ मेला प्रशासन आगामी मुख्य स्नान पर्वों 10ए 15ए 25 फरवरी तथा 10 मार्च 2013 के लिए संभावित लाखों श्रध्दालुओंए पर्यटकों तथा साधू संतों के स्नानए सुगम आवागमनए स्वच्छताए सुरक्षाए  भीड़ प्रबंधन की रूपरेखा को अंतिम रूप देने में जुट गया हैण् दूसरी ओर कुम्भ नगरी में साधू संतोंए श्रद्धालुओं तथा तीर्थ यात्रियों का आगमन भी तेज़ हो गया हैण्

राज्य सरकार ने आगामी स्नान पर्वों को भी सकुशल संपन्न बनाने के लिये समस्त राज्यों से कुम्भ मेले के मुख्य स्नान पर्वों पर संभावित अति विशिष्ट व्यक्तियों तथा फिल्म एवं अन्य क्षेत्रों के अति सुरक्षा जोखिम वाली हस्तियों के संभावित आवागमन को देखते हुए पुनः यह परामर्श दिया है कि कुम्भ मेले में आने के इच्छुक अति विशिष्ट तथा गणमान्य व्यक्ति मुख्य स्नान पर्वों पर  उसके एक दिन पहले तथा एक दिन बाद छोड़ कर भ्रमण कार्यक्रम बनाएं तो उनकी सुविधाओंए सुरक्षा तथा प्रोटोकाल के मुताबिक व्यवस्थायें एवं स्वागत सुनिश्चित करना आसान हो जायेगाण्

इलाहाबाद  के मंडलायुक्त श्री देवेश चतुर्वेदी  ने इस सम्बन्ध में अपने समस्त अधीनस्थों को पर्याप्त निर्देश जारी कर दिए.

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

VVIPs requested to avoid coming to the Kumbh Mela on one day before and after and on the main bathing days.

Posted on 05 February 2013 by admin

After the successful completion of the important bathing days of Makar Sankranti , 14th January and Paush Poornima 27th January, Kumbh Mela administration is making rigorous arrangements to ensure the safe arrival, hygiene, crowd management, security and bath for the lacs of anticipated devotees, tourists and saints for the baths of 10th, 15th and 25th February and 10th March following the orders of the state government. On the other hand, the arrival of saints, devotees and pilgrims has also increased in the city.

In order to make the upcoming baths hassle-free, the state government has again suggested the anticipated VVIPs and other renowned personalities from film and other industries coming from different states to visit the Kumbh Mela to avoid coming on the important bathing days and also one day before and after those important dates. That way, it will be easier to ensure their comfort, security, and arrangements and welcome according to the protocol.

The commissioner of Allahabad Shri Devesh Chaturvedi has issued orders to all his subordinates in this matter.

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Maharashtra Police reaches the Kumbh Mela to comprehend the security arrangements.

Posted on 05 February 2013 by admin

Uttar Pradesh Police has made hi-tech security arrangements for the world’s biggest religious congregation Kumbh Mela. The state police have made a control room to watch and execute the arrangements in a proper and smooth manner from where every nook and corner of the Kumbh area is under surveillance round the clock. Thirty phone lines are active in the control room twenty four hours. In order to understand these security arrangements in the Kumbh area, a team of Maharashtra Police had visited Allahabad.  This team was represented by DSP Maharashtra Police Shri Sunil Sawant accompanied by four other officials of Maharashtra Police. For the last four days, this team tried to inspect and review the security arrangements in the Kumbh Mela at Allahabad so that they can implement them in the Kumbh at Nasik in 2015. DSP Maharashtra Police Shri Sunil Sawant also praised the security arrangements made by the Uttar Pradesh Police.

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in