मकर संक्रांति 14 जनवरी और पौष पूर्णिमा 27 जनवरी के मुख्य स्नान सकुशल संपन्न हो जाने के बाद राज्य सरकार के निर्देशानुसार कुम्भ मेला प्रशासन आगामी मुख्य स्नान पर्वों 10ए 15ए 25 फरवरी तथा 10 मार्च 2013 के लिए संभावित लाखों श्रध्दालुओंए पर्यटकों तथा साधू संतों के स्नानए सुगम आवागमनए स्वच्छताए सुरक्षाए भीड़ प्रबंधन की रूपरेखा को अंतिम रूप देने में जुट गया हैण् दूसरी ओर कुम्भ नगरी में साधू संतोंए श्रद्धालुओं तथा तीर्थ यात्रियों का आगमन भी तेज़ हो गया हैण्
राज्य सरकार ने आगामी स्नान पर्वों को भी सकुशल संपन्न बनाने के लिये समस्त राज्यों से कुम्भ मेले के मुख्य स्नान पर्वों पर संभावित अति विशिष्ट व्यक्तियों तथा फिल्म एवं अन्य क्षेत्रों के अति सुरक्षा जोखिम वाली हस्तियों के संभावित आवागमन को देखते हुए पुनः यह परामर्श दिया है कि कुम्भ मेले में आने के इच्छुक अति विशिष्ट तथा गणमान्य व्यक्ति मुख्य स्नान पर्वों पर उसके एक दिन पहले तथा एक दिन बाद छोड़ कर भ्रमण कार्यक्रम बनाएं तो उनकी सुविधाओंए सुरक्षा तथा प्रोटोकाल के मुताबिक व्यवस्थायें एवं स्वागत सुनिश्चित करना आसान हो जायेगाण्
इलाहाबाद के मंडलायुक्त श्री देवेश चतुर्वेदी ने इस सम्बन्ध में अपने समस्त अधीनस्थों को पर्याप्त निर्देश जारी कर दिए.
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com