Archive | शाहजहाँपुर

जन स्वाभिमान रैली की तैयारी में जुटे भाजपा कार्यकर्ता

Posted on 11 October 2011 by admin

कटरा, तिलहर मंे हुई बैठकें नेताओं ने दी रैली मंे पहुंचने की अपील

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री राजनाथ सिंह 21 अक्टूबर को जनपद आ रही जन स्वाभिमान यात्रा को सफल बनाने के लिए कटरा विधान के कार्यकर्ताओं की बैठक मंे नगर अध्यक्ष पिंकू गुप्ता के आवास पर कटरा में हुई तथा तिलहर विधानसभा कार्यकर्ताओं की बैठक सब्जी मण्डी धर्मशाला मंे हुई कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए जिला अध्यक्ष सत्यभान सिंह भदौरिया ने कहा कि राजनाथ सिंह कांग्रेस के भ्रष्टाचार घोटालों वजन विरोधी नीतियों के विरोध में जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से व प्रदेश मंे बसपा सरकार के काले कारनामों व भ्रष्टाचार व मंहगाई, बिजली पानी आदि मुद्दों को जनता के समक्ष रखेंगे। भदौरिया ने कहा कि प्रदेश की बसपा, सपा का केन्द्र की कांग्रेस सरकार को समर्थन है और सपा, बसपा मिलकर कांगे्रस की भ्रष्ट सरकार के चला रहे हैं। उत्तर प्रदेश मंे कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गयी है। मायावती आम जनता की गाढ़ी कमायी का पैसा पत्थरों व मुर्तियों पर व्यय कर रही है और पत्थरों पार्कों के नाम पर करोड़ों का चूना लगाया जा रहा है। कटरा व तिलहर नगर विधानसभा क्षेत्र की विशाल जनसभाओं मंे राजनाथ सिंह की जन स्वाभिमान यात्रा को सफल बनाने के लिए दायित्व सौंपे गये हैं। बैठक में सरोज शर्मा, सुधीर सिंह, राजेश कश्यप, लल्लाराम कश्यप, विधाराम शर्मा, विश्वनाथ त्रिपाठी, राशिद भाई, दीपू, प्रमोद, अनूप गुप्ता, संत कुमार अग्रवाल, दुर्गेश गुप्ता, श्याम रस्तोगी, रवि चक्रवर्ती, रोहित, आनन्द सहाय, संजय गुप्ता, महेश गुप्ता, सुरेश शर्मा आदि थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

भगवान राम को गाली देने वाले बसपाई हो सकते हैं: राकेश

Posted on 11 October 2011 by admin

भाजपा के सम्भावित प्रत्याशी राकेश कुमार दुबे ने कहा कि कितनी हास्यास्पद बात है कि बसपा के राज्यमंत्री अवधेश वर्मा ने शासन के पद पर विपदन की पोल खोल रहे हैं। जबकि उनकी पोल जब खुलेगी तो वह स्वयं और जनता आश्चर्य चकित रह जायेगी। जिला पंचायत के सहोर विकास का झूठा सपना दिखाने वाले राज्यमंत्री जिला पंचायत के अध्यक्ष बन कर रह गये हैं और जिला पंचायत अध्यक्ष को अपना अर्दली बना रखा है। जिले की सबसे बड़ी पंचायत तथा जिला पंचायत अध्यक्ष को अपने राज्य मंत्री के पद से बाध्य रखा है वह व्यक्ति विपदन की क्या पोल खोलेगा। दुबे ने कहा कि भाजपा को ठगने और बेचने का आरोप लगाने वाले भूल गये कि सत्ता आती है जाती है। भगवान राम को ना तो ठगा जा सकता है और ना बेचा जा सकता है। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम को गाली देने वाले बसपा की मुख्यमंत्री तथा बसपा के लोग ही हो सकते हैं। भाजपा के लोग मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के बताते हुए मार्गों पर चलते हैं और राम के भव्य मन्दिर बनाने के लिए अपनी चार प्रदेश की सरकारें तथा अपने सैकड़ों कार्यकर्ता कुर्बान कर देते हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता स्व. ब्रह्मदत्त द्विवेदी ने अपनी जान पर खेल कर मायावती की जान न बचायी होती और यदि भाजपा ने मायावती को तीन वर मुख्यमंत्री पद पर ना बैठाया होता तो आज ना बसपा होती ना मायावती होती और ना ही पोल खोलने वाले। राज्यमंत्री अवधेश वर्मा होते ना जिला पंचायत होती ना कोई ददरौल विधानसभा में शीशी रोड बनती। बसपा को तो स्व. द्विवेदी की वरसी मनानी चाहिए। बड़े शर्म का विषय है कि ददरौल विधानसभा में लगभग 1600किमी मीटर कच्ची रोड उसके सापेक्ष 20 करोड़ रुपये विकास शून्य और जिला पंचायत से विकास का झूठा ड्रामा, राज्यमंत्री ददरौल क्षेत्र की जनता को ठगने और बेचने का प्रयत्न कर रहे हैं। जबकि ददरौल क्षे की जनता राज्यमंत्री को सबक दिखाकर भाजपा का प्रत्याशी जितायेगी जो जनपद में इतिहास बनायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मिलावटी सरसों तेल के 17 ड्रम पकड़े गए

Posted on 11 October 2011 by admin

दीपावली पर्व के निकट आते ही नकली खाद्य पदार्थो की मंडी भी गरमाने लगी है। मंगलवार की सुबह पुलिस ने मिलावटी सरसों के तेल से भरे 17 ड्रम पकड़े, परन्तु मामला रफा-दफा कर दिया गया।
नगर में नकली जीरा, सौंफ, अजवाइन, पोस्ता, देशी घी, बीड़ी के बाद नकली सरसों के तेल का कारोबार बड़े जोरों से जारी है और फल फूल भी रहा है। खाद्य विभाग व पुलिस की मिली भगत से नकली खाद्य सामग्री का उत्पादन करने वाले माफिया बे-रोक-टोक पूरे क्षेत्र में सप्लाई कर आम आदमी के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। जलालाबाद में नल वाली गली स्थित गोदाम से 17 ड्रम सरसों का तेल बिक्री के लिए जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर 17 में से छह ड्रमों को पकड़ लिया और कोतवाली ले आयी बाकी बचे ड्रम ठेली चालक गलियों में लेकर भाग निकले। इधर कोतवाली से पुलिस ने ड्रम छोड़ दिए।
जनपद में कानपुर से हूबहू सरसों के तेल जैसा दिखने वाला केमिकल लाया जाता है। उसमें भूसी का तेल, कटैया के बीज का तेल, सेंट आदि मिलाकर तेल को कम रेट पर क्षेत्र के दुकानदारों में सप्लाई कर दिया जाता है।
उधर, फूड इंस्पेक्टर जावेद अख्तर ने बताया कि नकली सरसों के तेल के कारोबार की सूचना उनके पास है। बहुत जल्द अभियान चलाकर इन लोगों पर शिकंजा कसा जाएगा। आज जो पुलिस ने तेल के ड्रम पकड़े थे उनकी सूचना उन्हें नहीं है। यदि सूचना दी जाती तो सैम्पलिंग अवश्य की जाती।
एसडीएम शिवरतन लाल वर्मा ने बताया कि त्योहार पर नकली खाद्य सामग्री की जांच हेतु अभियान चलाया जाएगा। इस धंधे में लिप्त माफियाओं पर कड़ी कार्यवाही अवश्य की जाएगी।
कोतवाली प्रभारी चन्द्रकांत मिश्रा कहते हैं कि तेल पकड़े जाने की सूचना उन्हें मिली थी। परन्तु मामला उनके संज्ञान में पूरी तरह नहीं आया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

धूमधाम से मनाया गया मा. कांशीराम का पांचवां महापरिनिर्वाण दिवस

Posted on 10 October 2011 by admin

कांशीराम के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

spn-011उत्तर प्रदेश मंे जिस तरह से बसपा ने अपना परचम लहराया है और पूरे देश मंे एक अलग पहचान बनायी है। उसमें सर्वप्रथम अगर किसी का नाम आता है तब वह बसपा संस्थापक माननीय स्व. कांशीराम का नाम बड़े सम्मान के साथ लिया जाता है। उक्त विचार बसपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहे। श्री कुमार आज बरेली मोड़ स्थित कांशीराम आवासीय विकास कालोनी मंे आयोजित माननीय स्व. कांशीराम के पांचवें महा परिनिर्माण दिवस पर कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पूर्व जनपद के समस्त बसपा नेताओं ने स्व. कांशीराम के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। श्री कुमार ने कहा कि बसपा को आज इस स्थान तक पहुंचाने के लिए जितनी मेहनत स्व. कांशीराम ने की है शायद उतनी मेहनत आज के युग में कोई नहीं कर सकता और इसी का नतीजा है कि आज पार्टी अपनी दम पर उत्तर प्रदेश में अपनी सरकार चला रही है। ददरौल विधायक व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि एक समय वह था जब लोग बसपा को जानते भी नहीं थे लेकिन जैसे-जैसे बसपा ने अपनी नीतियों को लोगों के सामने रखा तब जनता के समक्ष मंे आया कि यह पार्टी ऐसी है जो जैसा कहती है वैसा ही करती है। इसीलिए आज यह कहना ठीक होगा कि बसपा की कथनी और करनी मंे कोई अन्तर नहीं है। आज जनता जान चुकी है कि उसका हित केवल इसी पार्टी मंे है। अन्य पार्टियों ने केवल जनता को छला है लेकिन बसपा ने उनके वोट का विकास कराकर कर्ज उतारने का काम किया है। विशिष्ट अतिथि निगोही विधायक रोशन लाल वर्मा ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जिसमंे सभी जातियों को सम्मान दिया जाता है और यही कारण है आज अन्य पार्टियां बहुजन समाज पार्टी के बढ़ते जनाधार को देखकर बौखला गयी हैं और उन्हें लग रहा है कि अब उत्त प्रदेश की सत्ता उनके हाथों मंे नहीं आने वाली। इसीलिए उक्त पार्टियां अनर्गल बयानबाजी करके जनता को बहकाने का कार्य कर रही हैं। परन्तु जनता अब जागरूक हो चुकी है और यह जान चुकी है कि जो पार्टी विकास करायेगी जनता उसी को ही चुनेगी और इसी कड़ी मंे सर्वप्रथम विकास कराने मंे अगर किसी का नाम आता है तब वह बसपा पार्टी है। कटरा विधानसभा प्रत्याशी राजीव कश्यप ने कहा कि आज दलितों को समाज में जो सम्मान मिल रहा है उसका दायित्व स्व. कांशीराम जी को जाता है क्योंकि स्व. कांशीराम ने ही अमीरों से टक्कर लेकर गरीबों और दलितों के उत्थान के लिए जो रणनीति चलायी थी उसी रणनीति के बल पर आज दलितों को सम्मान मिला है। उन्होंने अपील की कि अन्य पार्टियों के बहकावे में ना आयें दलितों का व गरीबों का हित केवल बहुजन समाज पार्टी में है अन्य पार्टियां जनता को वोट के लिए इस्तेमाल करती हैं। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में गुण्डाराज पर पूर्ण रूप से अंकुश लग गया है विगत सरकारों में जहां दलितों के साथ अन्याय हो रहा है वहीं अपहरण, लूट जैसी वारदातें लगातार हो रही थीं, लेकिन जब से बसपा सरकार ने प्रदेश की बागडोर सम्भाली है तब से वारदातों पर अंकुश लगा है। इससे यह अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है कि बहुजन समाज पार्टी केवल जनता की ही हित का काम करती है। शहर विधानसभा प्रत्याशी असलम खां ने कहा कि जब से प्रदेश में बसपा की सरकार बनी है तब से प्रदेश में विकास की लहर दौड़ गयी है। जहां मुख्यमंत्री मायावती ने गरीबों के लिए कल्याणकारी योजनाएं चलाकर उन्हें लाभ पहुंचाने का काम किया वहीं प्रदेश में बड़े पैमाने पर जंगलराज, गुण्डाटैक्स तथा अराजकतत्वों पर अंकुश लगा। इसके अलावा महत्वकांछी योजना के अन्तर्गत गंगा एक्सप्रेस परियोजना एवं योमना एक्सप्रेस परियोजना के लिए विकास कर्ता के रूप मंे जेपी समूह का चयन कराया। जिससे प्रदेश की जनता को लाभ मिल सके। वहीं उन्होंने प्रत्येक राजस्व ग्रामों में एक सफाई कर्मी की तैनाती हेतु पद श्रजित किये तथा सफाई कर्मियों की तैनाती करवाई। महामाया सर्वजन आवास योजना चलाकर गरबों को रहने के लिए आशियाने दिये, लेकिन पूर्व में रहीं सरकारों ने केवल आम जनता को ठगा और लूटा है। उन्होंने जनता से अपील की कि आने वाले समय में वह अपने-अपने क्षेत्र के घोषित प्रत्याशियों को भारी बहुमत से जितायें जिससे फिर से बसपा की पूर्ण बहुमत से उत्तर प्रदेश मंे सरकार बने। इस मौके पर जनपद के छह विधानसभा से आये हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

‘‘इण्डिया अगेन्टस करेप्शन’’ मूवमेंट को और अधिक शक्तिशाली बनाये युवा: गंगू

Posted on 10 October 2011 by admin

11 नवम्बर को अन्ना टीम करेगी जन जागरण यात्रा का सूत्रपात
लखनऊ के झूलेलाल पार्क मे एक आमसभा के पश्चात 11 नवम्बर को अन्ना टीम अरविंद केजरीवाल, किरन बेदी, प्रशांत भूषण, मनीष सिसोदिया व संजय सिंह के नेतृत्व में जन जागरण यात्रा का सूत्रपात करेगी। जिसमें शाहजहंापुर की सिविल सोसाइटी के लोगों को भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी है। ताकि ‘‘इण्डिया अगेन्टस करेप्शन’’ मूवमेंट को और अधिक शक्ति मिल सके।
उक्त कथन लोक जनशक्ति अभियान के संयोजक व व्यापारी नेता चंद्रवीर गंगू ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से कहे। उन्होंने कहा कि शाहजहांपुर की जनता को आगे आकर अपना नाम, पता, मोबाइल नम्बर व दो फोटो लगाकर नामांकन फार्म भरना है और यह भी ध्यान रहे कि अभियान से जुड़ने वाले व्यक्ति किसी राजनीतिक पार्टी से सम्बद्ध न हो। ऐसे व्यक्ति हो जो तन-मन व धन देकर भ्रष्टाचार के विरूद्ध आवाज उठाकर, धरना-प्रदर्शन कर सकें। इसके लिए देश के कर्णधारों अर्थात छात्रों को इसमें वरीयता दी जायेगी।
श्री गंगू ने बताया कि अभियान में शामिल होने के लिए फार्म प्राप्त करने हेतु स्वर संगम पब्लिसिटी सर्विस, सरदार पटेल हिन्दू इण्टर कालेज रोड पर सम्पर्क करें। अभियान को सफल बनाने के लिए एक बैठक का आयोजन 16 अक्टॅबर को सायं 6 बजे खिरनीबाग स्थित धर्मशााला में आयोजित की गयी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

जनपद में नहीं रूक रहा है मिलावटी दूध का धंधा

Posted on 10 October 2011 by admin

कुपोषण जैसी बिमारियों ने पसारे पैर, स्वास्थ्य विभाग मौन
जिले में मिलावटी व क्रीम रहित दूध का धंधा अब थमने के बजाये कुटीर उद्योग का रूप ले चुका है वहीं मिलावटी दूध से नैनिहालों में कुपोषण जैसी काफी हद तक बीमारियां पनप रही हैं। स्वास्थ्य विभाग यह सब जानकर भी चुप्पी साधे हुए है।
जनपद की समस्त तहसील क्षेत्रों मंे क्रीम रहित दूध की बिक्री धड़ल्ले से जारी है वहीं खाद्य विभाग व स्वास्थ्य विभाग मौन बने हुए है। दूध में किये जाने वाली मिलावट से शिशुओं मंे कुपोषण जैसी गम्भीर बीमारी फैलाने की आशंका बनी रहती है। वहीं मिलावटी दूध की बिक्री रोकने के सिलसिले में शासन व प्रशासन तथा विभाग को कई बार अवगत कराया परन्तु विभागीय अधिकारी अपने निहित स्वार्थपूर्ति के चलते इस ओर देख कर भी अनदेखा कर रहे हैं। ग्रामीण इलाको को छोड़कर शहर की ही बात करें, तो फार्मों पर दूध से क्रीम निकालकर बेचने का धंधा एक कुटीर उद्योग का रूप ले चुकी है। आश्चर्य की बात यह है कि स्वास्थ्य व खाद्य विभाग सब कुछ जानकर भी चुप है। वहीं विभाग की उदासीनता के चलते यह धंधा काफी जोरों पर है। यही नहीं सार्वजनिक जानकारी होने पर भी इस अवैधानिक व्यवसाय को रोकने की दशा में जिला प्रशासन द्वारा कोई कारगर कदम नहीं उठाया गया। परिणाम स्वरूप क्षेत्र मंे मिलावटी दूध तथा क्रीम रहित दूध की बिक्री बड़े पैमाने पर की जा रही है। इस धंधे से जुड़े कुछ लोगों का कहना है कि जनपद में करीब-करीब सभी स्थानों पर स्थापित मशीनों द्वारा दूध से क्रीम निकाल कर बेचा जाता है। बताते चलें कि एक लीटर दूध से करीब 100 ग्राम  तक क्रीम निकलती है तथा मार्केट में यह क्रीम 80 से 90 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिकती है। इस क्रीम से अधिकांश देशी घी बनाया जाता है। यही नहीं इस क्रीम को मशीन मालिक स्वयं खरीद लेते हैं। शेष दूध को यह दूधिया 15-18 की रेट में होटल आदि जगहों पर बेच देते हैं। वहीं दूधिया क्रीम रहित दूध में किसी भी प्रकार का रासायनिक मिश्रण मिलाने से इंकार कर रहे हैं वहीं दूध में मिलावट का धंधा काफी अर्से से चल रहा है।
स्वास्थ्य विभाग के अपने स्वार्थ के खातिर इस धंधे की ओर अनदेखा करने की वजह से यही मिलावटी दूधस जिला अस्पताल मंे भी मरीजों के लिए पहुंच गया था। सीएमएस इसके बाद भी इस ओर कोई भी ध्यान नहीं दे रहे थे, लेकिन जब सबूतों के साथ अखबारों में प्रकाशित किया गया तब कहीं जाकर अस्पताल में मिलावटी दूध खुलेआम बन्द हो गया है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों मंे चर्चा है कि क्रीम व मिश्रण दूध की बिक्री पर रोक नहीं लगायी जा सकती है। इसका मुख्य कारण सम्बन्धित खाद्य निरीक्षक प्रति माह दूध विक्रेताओं से हजारों में मोटी रकम लेते हैं। जिसकी वजह से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

हाई कमान के फैसले ने किया दावेदार कांगे्रसियों का सपना चकना चूर

Posted on 08 October 2011 by admin

किसी अन्य पार्टी या निर्दलयी लड़ सकते हैं चुनाव
एक साल से कर रहे थे क्षेत्र में भ्रमण

कांगे्रस पार्टी द्वारा चार विधानसभाओं के लिए प्रत्याशी घोषित हो जाने पर प्रत्याशियों के लिए चल अटकलों पर भले ही विराम लग गया हो परन्तु जहां इन प्रत्याशियों की घोषणा होने से कांग्रेसियों को खुशी हुई वहीं कांग्रेसियों को झटका भी लगा और यही कारण है उक्त कांगे्रसी जो टिकट पाने की होड़ में अपनी अपनी विधान सभाओं में पानी की तरह पैसा बहा रहे थे लेकिन हाई कमान एक फैसले ने उनके सपनों को चकना चूर कर दिया। अगर हाई कमान की कहानी कांगे्रसियों की जुबानी माने तब कांग्रेसियों का कहना था कि जनपद की छह विधानसभाओं मंे एक सीट पर युवक कांग्रेस के खाते में जायेंगे और यही कारण था कि कांग्रेस पार्टी के युवक दल का एक सच्चा पक्का सिपाही जो हाई कमान के निर्देशों के पालन के अनुसार अपना टिकट पक्का मान कर चुनाव हेतु युद्ध स्तर से जुटे नजर आये जहंा नेताजी ने अपनी युवा टीम मजबूत की वहीं छोटी छोटी सी सभाओं मंे भी अपनी टीम का जज्बा दिखाया और उन सभाओं को विशाल बनाकर अपनी ताकत दिखायी। जहां बड़े लीडरों का उन्हें आर्शीवाद प्राप्त था। वहीं लगातार नेताजी को लीडरों का टिकट मिलने का आश्वासन मिलने से नेता जी का जोश दुगना नजर आ रहा था, लेकिन काफी इंतजार करने के बाद जब हाई कमान ने अपने पत्ते खोले तब सब भौचक्के रह गये। जहां अभी तक कांग्रेस ने चार विधानसभाओं से प्रत्याशियों की घोषणाा की वहीं शहर से रजनीश गुप्ता उर्फ मुन्ना पुवायां से चेतराम सिंह को फिर मौका दिया गया तथा तिलहर मंे कांग्रेस सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए और अन्य दावेदारों को दर किनार करते हुए सपा के वरिष्ठ नेताओं में गिनती कराने वाले कोविद कुमार की पत्नी सुनीता सिंह को टिकट देकर राजनैतिक गलियारों में हलचल पैदा कर दी तथा कटरा विधानसभा मंे वरिष्ठ कांग्रे्रसी नेता व चार बार विधायकी का स्वाद चख चुके वीरेन्द्र प्रताप उर्फ मुन्ना को प्रत्याशी घोषित किया गया। जहां जनपद की चार विधानसभाओं के प्रत्याशी घोषित होने से दावेदारी कर रहे थे नेताओं को गहरा झटका लगा। वहीं सूत्र का कहना है कि लगातार विधानसभाओं में मेहनत करने के उपरान्त भी जब उन्हें टिकट नहीं दिया तब उक्त लोग या तो किसी दूसरी पार्टी से चुनाव लड़ेंगे या फिर निर्दली बरहाल अब स्थिति यह है कि जब से प्रत्याशियों की घोषणा की गयी तब से कोई भी नेता कुछ कहते दिखायी नहीं दे रहा है। अब देखना यह है कि आने वाले समय मंे टिकट के दावेदार रहे कांग्रेसी नेता किस करवट बैठेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मोबाइल गुम हो जाने की सूचना दर्ज कराने पर देने होंगे सौ रुपये

Posted on 08 October 2011 by admin

थाना कार्यालय का है यह फरमान
शपथ पत्र के स्थान पर हो रही वसूली

अब अगर आप का मोबाइल गुम हो जाये या चोरी हो जाये तो रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए शपथ पत्र देना होगा और  अगर आप के पास समय नहीं है तो एक गांधी जी की बनी तस्वीर वाला हरा सौ का नोट तभी आपकी गुमशुदगी या रिपोर्ट दर्ज होगी। जी हां यह कोई शासन या प्रशासन का आदेश नहीं है बल्कि थाना कटरा के कार्यालय में बैठने वाले उन महोदयों का फरमान है जो अपनी कलम से क्या नहीं कर सकते।  सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय वाली सरकार में जहां पुलिस की भ्रष्टाचारी पर अंकुश लगने के प्रमाण जारी होते हैं परन्तु नगर का थाना इस भ्रष्टाचारी के लिए हमेशा सुर्खियों मंे रहता है और यही कारण है कि कभी थानाध्यक्ष पर आरोप लगाते हैं तो कभी दरोगाओं पर और इन्हीं लोगों के नक्सेकदम को देेखते हुए अब कार्यालय के महोदय भी इन्हीं पढ़ चिन्हों पर चलने लगे हैं। सूत्र बताते है कि आज स्थिति यह है कि अगर किसी का मोबाइल चोरी हो जाये या गुम हो जाये तब वह अपने नम्बर को गलत हाथों मंे ना पहुंचने के भय गुमशुदगी सूचना देने जाता है तब कार्यालय की मेन कुर्सी पर बैठे महोदय सीधा सवाल करते हैं कि तहसील से शपथ पत्र लाये हो। अगर नहीं लाये हो तो गुमशुदगी दर्ज नहीं होगी। इस बाबत सीधा साधा पीड़ित यह कहने पर मजबूर हो जाता है कि साहब देख लो क्यों दौड़ओगे तब महोदय जवाब देते हैं चलो मैं बनवा लूंगा लेकिन इसके लिए सौ रुपये खर्च होगे। इस बाबत अगर पीड़ित सौ का नोट दे देता तब उसको रिसीविंग कापी उपलब्ध हो जाती है और इस बाबत कोई पढ़ा लिखा व्यक्ति उनसे यह कहता है कि इस तरह का कोई आदेश नहीं है तब उसे महोदय हड़काकर भगा देते हैं। फिलहाल अगर नियमावली के आधार पर कोई भी शिकायत शपथ पत्र पर देना अनिवार्य है परन्तु इसके एवज में जहां उक्त महोदय वसूली कर पीड़ित का आर्थिक शोषण कर रहे हैं। जिससे आम नागरिकों में रोष है। नागरिकों ने पुलिस की इस लूट खसोट पर अंकुश लगाने की उच्चाधिकारियों से मांग की है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

विकास अधिकारी ने ली समीक्षा बैठक

Posted on 08 October 2011 by admin

spn-01मुख्य विकास अधिकारी मुरली मनोहर लाल की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार मंे जनपद मंे कराये गये विकास एवं निर्माण कार्य की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। इसके अथवा डाॅ कांशीराम जी शहरी मलिन बस्ती विकास योजना के तहत गढ़ीागढ़ीपुरा में कराये गये विकास एवं निर्माण कार्यों की भी गहन समीक्षा की गयी। मुख्य विकास अधिकारी श्री लाल ने अधिकारियों को निर्देशित किया के वह अपने से सम्बन्धित कार्यों को यथाशीघ्र तत्परता से पूर्ण करना सुनिश्चित करें ताकि जनपद भ्रमण के दौरान उच्चाधिकारियों को किसी भी प्रकार की शिकायत का मौका ना मिले। इसके साथ ही समयानुसार विकास एवं निर्माण कार्य भी सम्पन्न हो सकें। उन्होंने समस्त विकास खण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह स्वयं क्षेत्रों का संघन भ्रमण कर कराये गये निर्माण कार्य स्थलीय निरीक्षण कर उसकी सूची तैयार करें तथा लाभार्थी परक योजनाओं का भी सत्यापन कर उसकी सूची तैयार कर अपने हस्ताक्षर, नाम व मोहर सहित प्रमाणित सूची शीघ्रातिशीघ्र उपलब्ध कराये ताकि उसकी क्रास चेकिंग भी करायी जा सके। बैठक में विकास अधिकारी ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शिक्षा कार्यक्रम, समाज कल्याण, विद्युत विभाग, पंचायत व अन्य सम्बन्धित विभागों द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यों की गहन समीक्षा भी की तथा सम्बन्धी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन ओपी राय, जिला पंचायत राज अधिकारी एके शाही, जिला विद्यालय निरीक्षक श्यामा कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी जेके वर्मा सहित अन्य जनपदीय अधिकारियों व खण्ड विकास अधिकारियों ने भाग लिया।
मुख्य विकास अधिकारी ने डाॅ कांशीराम जी शहरी मलिन बस्ती विकास योजना के अन्तर्गत गढ़ीगाढ़ीपुरा मंे कराये जा रहे विकास कार्यों एवं निर्माण कार्यों की भी गहन समीक्षा की तथा अधिकारियों को नवम्बर के अन्त तक प्रत्येक दशा में सम्पूर्ण बस्ती को संतृप्त किये जाने के कड़े निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने सचेत किया कि जिस विभाग का कार्य नवम्बर के पश्चात अपूर्ण पाया जायेगा उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लायी जायेगी।
जनपद के 38 नये अम्बेडकर ग्रामों कराये गये विकास एवं निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की गयी तथा अपूर्ण कार्यों को तत्परता के साथ पूर्ण किये जाने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

धुम्रपान कर रहा है युवा पीढ़ी को खोखला

Posted on 08 October 2011 by admin

सुप्रीम कोर्ट का आदेश: स्कूल, काॅलेज के पास नहीं होने चाहिए र्दुव्यसनों के खोखे

सुप्रीम कोर्ट के आदेशों को धता बताकर स्कूल व काॅलेज के आसपास बड़ी संख्या में धूम्रपान, गुटखा आदि के खोखे अनवरत खुले हैं। प्रशासन का डण्डा भी आदेशों पर अमल नहीं कर रहा है। जिससे व्यवसायियों को बल मिल रहा है। जिस कारण किशोर गलत व्यसनों के आदी बन रहे हैं।
ज्ञात हो कि सुप्रीम कोर्ट के सख्त आदेश हैं कि स्कूल व काॅलेज के 100 मीटर की परिधि के भीतर र्दुव्यसनों(सिगरेट, गुटखा, तम्बाकू, सुपारी) के खोखे, दुकानें नहीं लगायी जायेंगी। यदि ऐसा पाया जाता है तो सम्बन्धित दुकानदार के विरूद्ध कानून कड़ी कार्रवाई करेगा। कोर्ट के आदेश शासन, प्रशासन पर इस कदर बेअसर साबित हुए हैं कि अधिकांश विद्यालयों के सामने इन व्यसनों से सुसज्जित खोखे, खोमचे व दुकानें बड़ी तादात में देखे जा सकते हैं। ऐसे में दुकान होगी तो युवा वर्ग के पद भ्रमित होने से कैसे बच सकते हैं। वानगी के तौर पर शहर के कचहरी चैाराहे के पास स्थित दो मुख्य काॅलेजों जीआईसी इण्टर काॅलेज और सुदामा प्रसाद इण्टर काॅलेज के आस पास बड़ी तादात में ऐसी दुकानें देखी जा सकती हैं। कलेक्ट्रेट मुख्यालय के करीब होने के बावजूद किसी अधिकारी ने इसके विरूद्ध कोई अभियान नहीं चलाया है।
कमोवेश यही हाल इस्लामियां इण्टर काॅलेज, देवी प्रसाद इण्टर काॅलेज, गुरुनानक कन्या हाई सेकेन्ड्री स्कूल, नेशनल गल्र्स इण्टर काॅलेज, एबीरिच इण्टर काॅलेज, तारा पाठक कन्या इण्टर काॅलेज, मंगलसेन इण्टर काॅलेज, जनता इण्टर काॅलेज, राजकीय कन्या इण्टर काॅलेज, सरदार पटेल इण्टर काॅलेज, आर्य महिला इण्टर काॅलेज, एनटीआई, सेण्ट पाॅल, जीएफ काॅलेज, श्री शंकर मुमुक्षु विद्यापीठ, श्री शुकदेवानन्द देवी सम्पदा डिग्री काॅलेज, सरस्वती शिशु मन्दिर आदि तमाम स्कूल काॅलेजों के पास बड़ी संख्या में र्दुव्यसनों से सजी दुकानों पर युवा वर्ग की भीड़ सिगरेट का कस लेते देखी जा सकती हैं। यदि इसी तरह कोर्ट के आदेशों की अवमानना होगी तो कानून बनाने का फायदा क्या निकलेगा। चिन्तनीय तथ्य है?

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2024
M T W T F S S
« Sep    
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  
-->









 Type in