थाना कार्यालय का है यह फरमान
शपथ पत्र के स्थान पर हो रही वसूली
अब अगर आप का मोबाइल गुम हो जाये या चोरी हो जाये तो रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए शपथ पत्र देना होगा और अगर आप के पास समय नहीं है तो एक गांधी जी की बनी तस्वीर वाला हरा सौ का नोट तभी आपकी गुमशुदगी या रिपोर्ट दर्ज होगी। जी हां यह कोई शासन या प्रशासन का आदेश नहीं है बल्कि थाना कटरा के कार्यालय में बैठने वाले उन महोदयों का फरमान है जो अपनी कलम से क्या नहीं कर सकते। सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय वाली सरकार में जहां पुलिस की भ्रष्टाचारी पर अंकुश लगने के प्रमाण जारी होते हैं परन्तु नगर का थाना इस भ्रष्टाचारी के लिए हमेशा सुर्खियों मंे रहता है और यही कारण है कि कभी थानाध्यक्ष पर आरोप लगाते हैं तो कभी दरोगाओं पर और इन्हीं लोगों के नक्सेकदम को देेखते हुए अब कार्यालय के महोदय भी इन्हीं पढ़ चिन्हों पर चलने लगे हैं। सूत्र बताते है कि आज स्थिति यह है कि अगर किसी का मोबाइल चोरी हो जाये या गुम हो जाये तब वह अपने नम्बर को गलत हाथों मंे ना पहुंचने के भय गुमशुदगी सूचना देने जाता है तब कार्यालय की मेन कुर्सी पर बैठे महोदय सीधा सवाल करते हैं कि तहसील से शपथ पत्र लाये हो। अगर नहीं लाये हो तो गुमशुदगी दर्ज नहीं होगी। इस बाबत सीधा साधा पीड़ित यह कहने पर मजबूर हो जाता है कि साहब देख लो क्यों दौड़ओगे तब महोदय जवाब देते हैं चलो मैं बनवा लूंगा लेकिन इसके लिए सौ रुपये खर्च होगे। इस बाबत अगर पीड़ित सौ का नोट दे देता तब उसको रिसीविंग कापी उपलब्ध हो जाती है और इस बाबत कोई पढ़ा लिखा व्यक्ति उनसे यह कहता है कि इस तरह का कोई आदेश नहीं है तब उसे महोदय हड़काकर भगा देते हैं। फिलहाल अगर नियमावली के आधार पर कोई भी शिकायत शपथ पत्र पर देना अनिवार्य है परन्तु इसके एवज में जहां उक्त महोदय वसूली कर पीड़ित का आर्थिक शोषण कर रहे हैं। जिससे आम नागरिकों में रोष है। नागरिकों ने पुलिस की इस लूट खसोट पर अंकुश लगाने की उच्चाधिकारियों से मांग की है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com