मुख्य विकास अधिकारी मुरली मनोहर लाल की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार मंे जनपद मंे कराये गये विकास एवं निर्माण कार्य की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। इसके अथवा डाॅ कांशीराम जी शहरी मलिन बस्ती विकास योजना के तहत गढ़ीागढ़ीपुरा में कराये गये विकास एवं निर्माण कार्यों की भी गहन समीक्षा की गयी। मुख्य विकास अधिकारी श्री लाल ने अधिकारियों को निर्देशित किया के वह अपने से सम्बन्धित कार्यों को यथाशीघ्र तत्परता से पूर्ण करना सुनिश्चित करें ताकि जनपद भ्रमण के दौरान उच्चाधिकारियों को किसी भी प्रकार की शिकायत का मौका ना मिले। इसके साथ ही समयानुसार विकास एवं निर्माण कार्य भी सम्पन्न हो सकें। उन्होंने समस्त विकास खण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह स्वयं क्षेत्रों का संघन भ्रमण कर कराये गये निर्माण कार्य स्थलीय निरीक्षण कर उसकी सूची तैयार करें तथा लाभार्थी परक योजनाओं का भी सत्यापन कर उसकी सूची तैयार कर अपने हस्ताक्षर, नाम व मोहर सहित प्रमाणित सूची शीघ्रातिशीघ्र उपलब्ध कराये ताकि उसकी क्रास चेकिंग भी करायी जा सके। बैठक में विकास अधिकारी ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शिक्षा कार्यक्रम, समाज कल्याण, विद्युत विभाग, पंचायत व अन्य सम्बन्धित विभागों द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यों की गहन समीक्षा भी की तथा सम्बन्धी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन ओपी राय, जिला पंचायत राज अधिकारी एके शाही, जिला विद्यालय निरीक्षक श्यामा कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी जेके वर्मा सहित अन्य जनपदीय अधिकारियों व खण्ड विकास अधिकारियों ने भाग लिया।
मुख्य विकास अधिकारी ने डाॅ कांशीराम जी शहरी मलिन बस्ती विकास योजना के अन्तर्गत गढ़ीगाढ़ीपुरा मंे कराये जा रहे विकास कार्यों एवं निर्माण कार्यों की भी गहन समीक्षा की तथा अधिकारियों को नवम्बर के अन्त तक प्रत्येक दशा में सम्पूर्ण बस्ती को संतृप्त किये जाने के कड़े निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने सचेत किया कि जिस विभाग का कार्य नवम्बर के पश्चात अपूर्ण पाया जायेगा उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लायी जायेगी।
जनपद के 38 नये अम्बेडकर ग्रामों कराये गये विकास एवं निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की गयी तथा अपूर्ण कार्यों को तत्परता के साथ पूर्ण किये जाने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com