किसी अन्य पार्टी या निर्दलयी लड़ सकते हैं चुनाव
एक साल से कर रहे थे क्षेत्र में भ्रमण
कांगे्रस पार्टी द्वारा चार विधानसभाओं के लिए प्रत्याशी घोषित हो जाने पर प्रत्याशियों के लिए चल अटकलों पर भले ही विराम लग गया हो परन्तु जहां इन प्रत्याशियों की घोषणा होने से कांग्रेसियों को खुशी हुई वहीं कांग्रेसियों को झटका भी लगा और यही कारण है उक्त कांगे्रसी जो टिकट पाने की होड़ में अपनी अपनी विधान सभाओं में पानी की तरह पैसा बहा रहे थे लेकिन हाई कमान एक फैसले ने उनके सपनों को चकना चूर कर दिया। अगर हाई कमान की कहानी कांगे्रसियों की जुबानी माने तब कांग्रेसियों का कहना था कि जनपद की छह विधानसभाओं मंे एक सीट पर युवक कांग्रेस के खाते में जायेंगे और यही कारण था कि कांग्रेस पार्टी के युवक दल का एक सच्चा पक्का सिपाही जो हाई कमान के निर्देशों के पालन के अनुसार अपना टिकट पक्का मान कर चुनाव हेतु युद्ध स्तर से जुटे नजर आये जहंा नेताजी ने अपनी युवा टीम मजबूत की वहीं छोटी छोटी सी सभाओं मंे भी अपनी टीम का जज्बा दिखाया और उन सभाओं को विशाल बनाकर अपनी ताकत दिखायी। जहां बड़े लीडरों का उन्हें आर्शीवाद प्राप्त था। वहीं लगातार नेताजी को लीडरों का टिकट मिलने का आश्वासन मिलने से नेता जी का जोश दुगना नजर आ रहा था, लेकिन काफी इंतजार करने के बाद जब हाई कमान ने अपने पत्ते खोले तब सब भौचक्के रह गये। जहां अभी तक कांग्रेस ने चार विधानसभाओं से प्रत्याशियों की घोषणाा की वहीं शहर से रजनीश गुप्ता उर्फ मुन्ना पुवायां से चेतराम सिंह को फिर मौका दिया गया तथा तिलहर मंे कांग्रेस सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए और अन्य दावेदारों को दर किनार करते हुए सपा के वरिष्ठ नेताओं में गिनती कराने वाले कोविद कुमार की पत्नी सुनीता सिंह को टिकट देकर राजनैतिक गलियारों में हलचल पैदा कर दी तथा कटरा विधानसभा मंे वरिष्ठ कांग्रे्रसी नेता व चार बार विधायकी का स्वाद चख चुके वीरेन्द्र प्रताप उर्फ मुन्ना को प्रत्याशी घोषित किया गया। जहां जनपद की चार विधानसभाओं के प्रत्याशी घोषित होने से दावेदारी कर रहे थे नेताओं को गहरा झटका लगा। वहीं सूत्र का कहना है कि लगातार विधानसभाओं में मेहनत करने के उपरान्त भी जब उन्हें टिकट नहीं दिया तब उक्त लोग या तो किसी दूसरी पार्टी से चुनाव लड़ेंगे या फिर निर्दली बरहाल अब स्थिति यह है कि जब से प्रत्याशियों की घोषणा की गयी तब से कोई भी नेता कुछ कहते दिखायी नहीं दे रहा है। अब देखना यह है कि आने वाले समय मंे टिकट के दावेदार रहे कांग्रेसी नेता किस करवट बैठेंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com