Archive | शाहजहाँपुर

चेक पर ओवर राइटिंग कर 3,50,000 रूपए निकाले

Posted on 10 June 2011 by admin

बैंक कर्मियों द्वारा जोर शोर से चल रहा है हेराफेरी का खेल

शाहजहांपुर। हाल के दिनों में बैंक कर्मियों द्वारा हेराफेरी कर रूपया निकालने की कई घटनायें सामने आने के बाद भी बैंक प्रशासन मुकम्मल योजना नहीं बनाई है। फर्जी भुगतान हो जाना, एक खाते का पैसा दूसरे में ट्रांसफर हो जाना जैसी कई घटनायें प्रकाश में आने के बाद भी बैंक कर्मियों का निकम्मापन रूक नहीं पाया है। ऐसी ही घटना कच्चा कटरा स्थित पंजाब नेशनल बैंक की सामने आई है। जिसमें एक मिल को चेक पर ओवर राइटिंग कर 3,50,000 रूपए निकाल लिये गये। 10spn-1

मुक्तभोगी के अनुसार विष्णु एण्ड कम्पनी ने पंजाब नेशनल बैंक की कच्चा कटरा स्थित शाखा में अपना एक चालू खाता सं0-553242 खोल रखा है। इसी खाते से विष्णु एण्ड कम्पनी के प्रोपराइटर विशन चंद्र गोयल ने 16 मई को साढ़ तीन लाख रूपए का एक चेक गोयल पालीभर एण्ड फ्लोर मिल के नाम बैंक में जमा किया था जो रूपया गोयल पालीभर के खाते में ट्रांसफर किया जाना था किन्तु यह रूपया 18 मई तक गोयल पालीभर के खाते में ट्रांसफर नहीं हुआ। किन्तु उक्त खाते से रूपया निकाले जाने की सूचना विशन चंद्र गोयल के मोबाइल पर एसएमएस द्वारा दी गयी। जब श्री गोयल ने गोयल पालीमर एवं फ्लोर मिल को इसकी सूचना दी तो मिल के एकाउण्ट विभाग ने बताया कि उक्त पैसा उनके खाते में ट्रांसफर नहीं हुआ है। जिस पर श्री गोयल के हाथ पैर फूल गये और उन्होंने तत्काल बैंक जाकर मामले की जानकारी चाही तो उन्हें ज्यादा काम का बहाना बनाते हुए बैक कर्मियों ने उन्हें टरका दिया। जिस पर श्री गोयल के भतीजे मोहित गोयल ने थाना सदर बाजार में इसकी सूचना दी जिस पर थाने के एसआई श्री राणा ने बैंक जाकर जानकारी एकत्र की। जांच के दौरान जब यह चेक बैंक कर्मियों ने दुबारा निकाला तो उस पर ओवर राइटिंग कर गोयल पालीमर एण्ड फ्लोर मिल के स्थान पर गोयल रोपीमार्क एण्ड अलोर हिलराम लिखा हुआ था।
जिस पर श्री गोयल ने यह मामला एआईआई में उठाया जिस पर एआईआई ने कार्यवाही करते हुए आज अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज से लिखित शिकायत करते हुए जांच की मांग की। जिस पर कार्यवाही करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ने सीओ सिटी को जांच कर आख्या सोमवार तक देने का आदेश दिया।
गौरतलब है कि जिस दिन यह ट्रांस्जक्शन हुआ उस दिन बैंक के सभी सीसीटीवी कैमरे आफ थे वहीं इससे पूर्व भी इसी बैंक से सहारा इण्डिया के एक लाख सत्ताइस हजार रूपए निकल चुके है। वहीं बैंक मैनेजर आरके शर्मा ने बताया कि जांच डीजीएम को सौंप दी गयी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

बंदियों को कब्र से भी कम जगह

Posted on 07 June 2011 by admin

जिला में बंद बंदी को उनसे मिलने आने वाले परिजन बताते हैं कि यहां क्षमता से अधिक बंदियों-कैदियों के आ जाने से उसे बैरकों में भूसे की तरह ठूंसकर रखा जाता है। मंगलवार को पेशी पर कचहरी आये एक बंदी की व्यथा उसी के शब्दों में कि हम पैर फैलाते तो दूसरे बंदी के सिर तक पहुंच जाता है। करवट बदलते हैं तो दूसरे के बदन पर चढ़ जाने जैसी स्थिति रही है। एक ही करवट में न जाने कितनी रातें काटनीं पड़ीं हैं। यही आरोप कमोबेश हर कैदी-बंदी का है।

कारागार में इस समय क्षमता के मुकाबले कम से कम तीन गुना अधिक बंदी निरुद्ध हैं जिससे अव्यवस्थाएं हावी हैं। जेल सूत्रों के मुताबिक अंग्रेजों के जमाने में बनी इस जेल में प्रायः उन्हीं के जमाने की क्षमता भी है। यहां केवल 511 बंदियों को निरुद्ध करने की व्यवस्था है लेकिन वर्तमान में1936 बंदी निरुद्ध है। इनमें 50 महिलाएं तथा 400 सजायाफ्ता कैदी शामिल हैं।

इस कारागार में कुल 13 बैरकें हैं। प्रत्येक बैरक में 60 बंदी रखे जाने का प्राविधान है लेकिन इनमें से प्रत्येक में 130 बंदी हैं। बैरक नम्बर-5 और 9 को छोड़कर अन्य की छतें टीनशेड की हैं। गर्मियों में ये छतें आग बरसाती हैं तो जाड़ों में बर्फ के गोले। रातें समंदर सी अपार और दिन पहाड़ से लगते हैं। टुकड़ा-टुकड़ा रातें कटतीं हैं, धज्जी-धज्जी दिन। एक-एक पल एक-एक युग लगता है। ये बैरकें काल कोठरी से कम नहीं।

जेलर सुरेशचन्द्र का कहना है कि यहां क्षमता से अधिक बंदी होते हैं लेकिन उनका यह भी कहना है कि इसके बावजूद व्यवस्थाएं दुरुस्त रखी जा रही हैं। जेल में किसी प्रकार की अव्यवस्था नहीं है। आदेश मिलते ही सजायाफ्ता कैदियों को दूसरी जेल में शिफ्ट कर दिया जाता है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

खाड़ी देशों में जमा कालाधन बिना नाम के खातों द्वारा संचालित हो रहा हैः चंद्रवीर

Posted on 03 June 2011 by admin

व्यापारी नेता ने राष्टड्ढ्रपति को पत्र लिखकर अवगत कराया

भ्रष्टड्ढाचार के मुद्दे पर व्यापारी नेता चंद्रवीर गंगू ने राष्टड्ढ्रपति को प्रेषित एक पत्र में अवगत कराया कि विगत ऐमेनेस्टी इन्टरनेशनल की रिपोर्टाे के अनुसार दुनिया भर के जन सर्वेक्षण द्वारा सोने की चिडिय़ा कहलाने वाले भारत को विश्व के भ्रष्टड्ढाचार का केंद्र बिन्दु घोषित किया है और आगे कहा है कि खाड़ी देशों, जापान, स्विटजरलैण्ड व यूरोप में लाखों करोड़ रूपये कालाधन बेनामी खातों द्वारा संचालित हो रहा है तथा यह भारतवर्ष की आर्थिक नाव को डुबोने में एक महती भूमिका अदा कर रहा है। इसी श्रृंखला में स्पष्टड्ढ नीति, पारदर्शी व ईमानदार सरकार के दसियों शीर्ष अधिकारी, मंत्री आदि टू जी स्पेक्ट्रम घोटालों, आदर्श हाउसिंग सोसाइटी व राष्टड्ढ्रमण्डल के खेलों में संलिप्त लोग, जेल की सलाखों के पीछे जा चुके हैं और बदनाम वर्तमान सरकार हो रही है। अर्थात लोकतंत्र के दो स्तम्भ कार्यपालिका व विधायिका दागदार साबित हो चुकी है, जोकि गरीबों द्वारा लाखों, करोड़ रूपया, जो टैक्स के रूप में वित्त मंत्रालय को मिलता है, खोखला करके देश का आर्थिक चीर हरण करने से बाज नहीं आ रहे हैं।

भारत माता की अस्मत को 63 साल पहले फिरंगियों ने लूटा और अब अपने देश के नियंत्ता ही उसे लूट रहे है इससे द्रवित होकर जब 5 अप्रैल को अन्ना हजारे ने अपने पांच साथियों के साथ जन्तर-मन्तर, दिल्ली में आंदोलन करके इण्डिया अगेस्ट्र करेप्शन के बैनर तले पूरे देश को झकझोर दिया और इस जन आन्दोलन पर केंद्र सरकार ने घुटने टेके तथा 15 अगस्त 2011 तक प्रस्तावित जनलोकपाल विधेयक जो विगत 48 साल से संसद की अलमारियों में धूल फांक रहा था, को पारित करने की आम सहमति देकर, दस सदस्यीय समिति बना डाली।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री, मंत्री, विधायक व अधिकारी लोक-सेवक पहले हैं, नेता बाद में और जब जनता ही उनको कुर्सी मुहैया कराती है तो क्यों नहीं लोकहित में वे लोकपाल बिल पास कराने की पहल करते। भ्रष्टड्ढाचार पर अब तक प्रभावी अंकुश लगाना ही होगा क्योंकि अब अधिक समय तक जनता धृतराष्टड्ढ्र बनी देश की अस्मत को लुटते देख नहीं सकती। उन्होंने कहा कि रामलीला ग्राउण्ड दिल्ली में बाबा रामदेव भी इस भ्रष्टड्ढाचार के विरूद्घ मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए आमरण अनशन पर बैठ रहे है। अच्छा ही हो यदि आप अपने प्रभाव से सरकार पर दबाव बनाकर जन लोकपाल बिल को व्यवहारिक रूप देकर संसद के दोनों सदनों से पास कराकर प्रशंसा के पात्र बने और यदि उसमें मुनासिब समझे तो यह क्लाज भी डाल दें कि ईमानदार सांसद- विधायकों व अफसरों का वर्ष में एक बार नागरिक अभिनंदन जनता के द्वारा किया जाये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मतदाताओं का नाम सूची में दर्ज कर परिचय पत्र उपलब्ध करायेः पांचाल

Posted on 03 June 2011 by admin

मतदाता सूची में संशोधन, परिर्वधन और विलोपन के बाद सूची को दुरूस्त करने और मतदाताओ को उनके परिचय पत्र उपलब्ध कराने और मतदाताओं को उनके परिचय पत्र उपलब्ध कराने के लिए जिन बीएलओ को जिम्मेदारी सौंपी गयी है। वह अपने कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही बरत रहे है। जिसके कारण तमाम मतदाताओं को अभी तक परिचय-पत्र नहीं मिल सके है। इतना ही नहीं बीएलओ भी ढूंढे नहीं मिल रहे है।

उक्त जानकारी भारतीय जनता पार्टी के निवर्तमान मीडिया प्रभारी नरेश पांचाल ने आरोप लगाये है कि बीएलओ की लापरवाही का घोर प्रमाण आज तहसील सदर में हुई बीएलओं की बैठक में देखने को मिला है। जहां तमाम बीएलओ नदारद रहे।

जिन मतदाताओं ने फोटो सहित आवेदन पत्र बीएलओ को सौंपे थे उनका नाम मतदाता सूची में नहीं है। जिनके पास पहले से जारी मतदाता पहचान-पत्र है उनका नाम मतदाता सूची से गायब है। जिससे मतदाताओं को भारी असुविधा हो रही है। श्री पांचाल ने राष्टड्ढ्रीय महत्व के विषय मे मतदाता सूची का दुरूस्तीकरण प्रत्येक मतदाता का नाम सूची में दर्जकर उसे परिचय-पत्र उपलब्ध कराने में घोर लापरवाही बरती जा रही है। लाख प्रयासों के बाद भी सूची में तमाम खामियां है। शिकायतों पर जिम्मेदार अधिकारी गौर नहीं करते। उन्होंन जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी से सभी मतदाताओं का नाम सूची में दर्ज कर परिचय पत्र उपलब्ध कराने की मांग की है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

बाबा रामदेव के सत्याग्रह में शामिल होगी महिलाएं

Posted on 03 June 2011 by admin

योगगुरु स्वामी रामदेव के भ्रष्टाचार विरोधी सत्याग्रह में प्रतिभाग के लिए जिले से बड़ी संख्या में महिलाएं दिल्ली कूच करेंगी। पतंजलि चिकित्सालय की निदेशक कानन सिंघल ने महिलाओं को दिल्ली तक ले जाने की विशेष व्यवस्थाएं की है।

पतंजलि योग पीठ हरिद्वार के कारपोरेट सदस्य विनय कुमार सिंघल की पत्नी व पतंजलि चिकित्सालय शाहजहांपुर की निदेशक कानन सिंघल ने यह जानकारी दी। उन्होने बताया कि चार जून से योग गुरु स्वामी रामदेव विदेशों बैंकों में जमा काले धन को वापस लाने के लिए सत्याग्रह आंदोलन शुरू कर रहे है। देश की खुशहाली और तरक्की के लिए प्रत्येक व्यक्ति को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से शिरकत कर राष्ट्रधर्म का पालन करना चाहिए। उन्होंने बताया कि काले धन की वापसी के लिए पांच तरीके सुझाये गये। लेकिन सरकार अब तक संजीदा नहीं हुई हैं। यदि काला धन वापस मिल गया तो प्रत्येक गांव को 60-60 हजार करोड़ रुपया मिल जाएगा। तब भारत विकासशील से विकसित देशों की श्रेणी मे हम शामिल हो जाएगा और हम समृद्धिशाली देशवासी कहलाएंगे। उन्होंने बताया कि जिले से करीब पचास महिलाओं समेत सैकड़ों लोग सत्याग्रह के लिए दिल्ली कूच करेंगे। इसके लिए पतंजलि योग समिति और भारत स्वाभिमान मंच की ओर से वाहनों की व्यवस्था की गई है। जो लोग दिल्ली नहीं जा पा रहे हैं वह चार जून की सुबह 9 बजे कचहरी में प्रदर्शन कर काला धन की वापसी के राष्ट्रधर्म यज्ञ में आहुति दे सकेंगे। उन्होंने बताया कि सत्याग्रह के मद्देनजर चिकित्सालय में चार जून का अवकाश भी घोषित कर दिया गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

ग्रामोद्योग रोजगार योजना साक्षात्कार 9 जून को

Posted on 03 June 2011 by admin

जनपद के ग्रामीण क्षेत्र में विकसित मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के अन्तर्गत आवेदन करने वाले वाले पात्रों का साक्षात्कार मुख्य विकास अधिकारी अध्यक्ष चयन समिति की सहमति पर 9 जून को पूर्वान्ह साढे बारह बजे विकास भवन सभागार में सम्पन्न होगा।

यह जानकारी जिला उद्योग अधिकारी ने देते हुए बताया कि समस्त आवेदक समय से विकास भवन सभागर, शाहजहांपुर में साक्षात्कार हेतु उपस्थित हों। साक्षात्कार उपरांत ही पात्र ऋण पत्रावलियां क्षेत्रीय बैंकों को भेजी जायेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक युवक की मौत, आधा दर्जन से अधिक घायल

Posted on 03 June 2011 by admin

अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक युवक की मौत हो गई जबकि पुलिस विभाग के फालोवर सहित आठ अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक बदायूं जिले का निवासी था।

जनपद बदायूं के असफपुर निवासी 32 वर्षीय रजनेश अपने साले 18 वर्षीय कमल किशोर तथा 40 वर्षीय धनपाल सिंह निवासी सीकमपुर, थाना जलालाबाद के साथ मंगलवार की शाम आठ बजे बाइक से सरावल (हरदोई) जा रहे थे। कुर्रियाकला रोड पर सामने से आ रही वैन ने बाइक को जबरदस्त ०टक्कर मार दी। जिससे तीनों लोग गंभीर रूप से गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने रजनेश को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। चालक वैन सहित घटनास्थल से फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

उधर, एएसपी जेपी नगर अनिल कुमार सिंह का फालोवर 25 वर्षीय रईस अहमद निवासी नई बस्ती, उनका सामान लेकर स्वराज माजदा से बुधवार की सुबह छह बजे जनपद हरदोई जा रहा था। राजमार्ग पर बंथरा गांव के पास आगे चल रहे ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगाया। जिससे स्वराज माजदा पीछे जाकर ट्रक में घुस गई। फालवर रईस अहमद, वाहन चालक 30 वर्षीय हेमंत सिंह तथा हेल्पर 24 वार्षिय इसरार खां गंभीर घायल हो गए। तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वाजिद खेल निवासी 22 वर्षीय अली अहमद सुबह स्कूटर से कहीं जा रहा था। राजमार्ग पर जमुका तिराहे पर पिकअप ने स्कूटर को टक्कर मार दी। जिससे वह गिर गया और अली अहमद गंभीर घायल हो गया। जनपद के थाना रोजा क्षेत्र के मोहल्ला आदर्शनगर कालोनी निवासी 45 वर्षीय सुशीला पांडे पत्नी मनसुख राम पांडे फूलमति मंदिर से बाइक से घर जा रहे थे। पक्का पुल के पास कार ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

लोक निर्माण विभाग में करोड़ों के घपले का मामला उजागर

Posted on 03 June 2011 by admin

अभियंताओं ने वार्षिक मरम्मत अनुबंधों में चालीस गुना से अधिक की वृद्धि कर सरकार को लगायी भारी चपत

लोक निर्माण विभाग में करोड़ों के घपले का मामला उजागर हुआ है। अभियंताओं ने शासनादेश को धता बताकर वार्षिक मरम्मत अनुबंधों में चालीस गुना से अधिक की वृद्धि कर सरकार को भारी चपत लगायी है। एसई ने अधिकार से बाहर जाकर निर्माण कार्य मंजूर कर कुर्सी की भी परवाह नहीं की। उन्हें मात्र 15 फीसदी वृद्धि का ही अधिकार था। लेकिन उन्होंने इससे कई गुना अधिक वृद्घि की है।

जनपद की तहसील जलालाबाद में करोड़ों की हेराफेरी का यह मामला सामने आया है। यहां सड़क निर्माण का जिम्मा निभाने वाली लोक निर्माण विभाग की निर्माण खंड -प्रथम शाखा के अभियंताओं ने 11 सड़कों की वार्षिक मरम्मत के लिए एक-एक लाख के अनुबंध स्वीकृत किये थे। राज्य सड़क निधि का बजट आने पर चहेते ठेकेदारों के इन्हीं अनुबंधों को चालीस गुना विस्तार दे दिया जबकि सरकार को प्रतिस्पर्धात्मक लाभ दिलाने के लिए निविदा प्रकाशन जरूरी था।
आपसी सांठगांठ के चलते एक्सईन के प्रस्ताव को एसई कार्यालय से भी आनन-फानन में 2.31 करोड़ के निर्माण कार्याे को स्वीकृत दे दी गई जबकि प्रमुख अभियंता के सर्कुलर के मुताबिक एसई को अनुबंध के निर्माण लागत में सिर्फ 15 प्रतिशत वृद्धि का ही अधिकार है। इससे अधिक की लागत आने पर शासन द्वारा गठित विशेष तकनीकी समिति से अनुमति लेना जरूरी है। इस मामले में मुख्य अभियंता तक को किसी भी बात की खबर नहीं लगने दी गयी।
इस करोड़ों के घपले के का खुलासा तब हुआ जब लेखाधिकारी आरएम लाल ने नियमों के विरुद्ध स्वीकृत निर्माण कार्याे के भुगतान पर रोक लगा दी जिससे अभियंताओं से लेखाधिकारी की काफी नोंक झोंक हुई। इस पर लेखाधिकारी को कार्रवाई की भी धमकी दी गई। इससे लोनिवि के सभी लेखाधिकारी लामबंद हो गये और मामला शासन तक पहुंच गया। मुख्य अभियंता ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है।

वहीं कोलाघाट सड़क निर्माण में भी मतभेद सामने आ रहे है। कोलाघाट पुल के पास एक किमी तथा 7 किमी पर बाढ़ से सड़क का कटान हो गया था। जिसमें एसआरएमडी के तहत दोनों जगह 17 से 18 लाख की लागत से मरम्मत कार्य कराया गया। इसी बीच शासन से राज्य सड़क निधि का बजट आ गया। अभियंताओं ने राज्य सड़क निधि के बजट को हजम करने के लिए दोबारा सड़क निर्माण के प्रयास शुरू कर दिये। इस मामले में भी लेखा और अभियंताओं के बीच मतभेद उभरने लगें। जिलाधिकारी के द्वारा स्वीकृत मुतिहासा सम्पर्क मार्ग के एक, दो व तीन किमी पर एसआरएमडी के तहत 36 लाख की लागत से काम कराया गया। अब तीन किमी पर राज्य सड़क निधि से पुनरू निर्माण कराये जाने के प्रयास किये जा रहे हैं।

लोनिवि की निर्माण खंड-1 शाखा के अधिशासी अभियंता खुशनुद अली ने निर्माण कार्य में किसी भी तरह की धांधली से इंकार किया है। सभी 11 निर्माण अनुबंधों के विस्तार की अनुमति एसई से ली गई थी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

ममता का दर्द नहीं समझ सकी संवेदनाहीन पुलिस

Posted on 03 June 2011 by admin

पुलिस कप्तान के आदेश बेअसर, तीन माह से बेटी के लिए भटक रही है मां
परिवार सहित पीड़ित महिला ने शुरू की भूख हड़ताल

तीन महीने से एक अभागिन मां अपनी मासूम आठ वर्षीय बच्ची की तलाश करने के लिए आला अफसरों की चैखटों को चूमती घूम रही है। मगर किसी भी अधिकारी से उसको न्याय नहीं मिला। पुलिस कप्तान जब दो बार दिये जा चुके प्रार्थना पत्र के बावजूद भी थाना आरसी मिशन पुलिस पर जूं नहीं रेंगी। महिला ने जिन लोगों पर अपनी बेटी को गायब करने का आरोप लगाया पुलिस ने उन्हें थाने लाकर छोड दिया। हार थक कर पीड़ित महिला कलेक्ट्रेट में भूख हड़ताल पर बैठ गयी है। उसका कहना है कि जब तक उसकी बेटी नहीं मिलेगी तब तक हम बैठे रहेंगे। चाहें मेरे प्राण क्यों न चले जाये।

थाना रामचंद्र मिशन के मोहल्ला चमकनी गाढ़ीपुरा निवासी जगदीश कनौजिया की पत्नी लक्ष्मी कनौजिया अपने पूरे परिवार के साथ कलेक्ट्रेट में भूख हड़ताल पर बैठी है उसने कहा कि उसका पति मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता है। पीड़ित दलित महिला ने बताया कि मेरी आठ वर्षीय पुत्री रानी 13 मार्च को दोपहर लगभग साढे तीन बजे घर के बाहर खेलते समय गायब हो गयी। काफी प्रयास के बावजूद भी उसका कोई पता नहीं चला तो 14 मार्च को उसने थाना आरसी मिशन में सूचना दी जहां उसकी पुलिस ने एक न सुनी। उसके बाद उसने 18 मार्च को पुलिस कप्तान के समक्ष उपस्थित होकर अपनी बेटी की तलाश कराने की गुहार की। उसके बाद उसने सीओ सिटी, अपर पुलिस अधीक्षक व आरसी मिशन थाने के सम्पर्क में रह उसने कुछ संदिग्ध लोगों के नाम पते पुलिस को बताये। मगर उस पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। लोगों को लाकर थाने में बिठाया और छोड दिया उसके बाद से उसकी दुश्मनी और अधिक बढ गयी है। पकडे गये लोग उसे जान से मारने की धमकी दे रहे है। 16 अप्रैल को इन लोगों ने शराब पीकर चढाई कर दी और गाली गलौच की। इसकी सूचना महिला ने तुरंत थाने के एक दरोगा को दी। पुलिस ने फिर भी सुनी की अनसुनी कर दी। उसने कहा कि मेरा परिवार असुरक्षित है लोग उसके परिवार को मारने की धमकियां दे रहे है। 18 अप्रैल को वह दोबारा पुलिस अधीक्षक के समक्ष प्रस्तुत हुई जिसमें उसने सीबीसीआईउी या किसी उच्च अधिकारी से पुत्री का पता लगाने की गुहार लगाई। उसके बाद 24 अप्रैल को वह फिर पुलिस कप्तान कार्यालय पर पहुंची मगर उसकी फरियाद फिर भी नहीं सुनी गयी। पीड़ित महिला का बच्ची के बिना रो-रोकर बुरा हाल है। उसने कहा कि संवेदन शून्य होकर मां की ममता व उसके दर्द को समझने वाला अब कोई नहीं है। उसके पास मात्र एक रास्ता बचा और वह अपने पूरे परिवार के साथ अपनी पुत्री का पता लगवाने के लिए कलेक्ट्रेट पर भूख हड़ताल पर बैठ गयी है। उसने कहा जब तक पुत्री का पता नहीं लगेगा तब तक हम भूख हड़ताल से नही हटेगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

किसानों पर बर्बरता पूर्ण हमले लोकतांत्रिक प्रणाली की खुली हत्या रू सिंह भारतीय सम्पूर्ण क्रान्तिकारी पार्टी के राष्टड्ढ्रीय महासचिव की प्रेस वार्ता

Posted on 01 June 2011 by admin

मनमोहन सिंह की केंद्र सरकार द्वारा जो आसमान छूती महंगाई लगातार बढाई जा रही है जिसकी वजह से आज गरीब की थाली की दाल, सब्जी और मूलभूत खाद्य सामग्री गायब होती जा रही है तथा पेट्रोल के दामों में एक साथ इजाफा करके गरीबो को और गरीब बनाने की एवं अमीरों को और अमीर बनाने की जो प्रक्रिया चलाई जा रही है इसके लिए पूर्ण रूप से जिम्मेदार है जनता के नपुंसक जनप्रतिनिधि जिन्हे सिर्फ स्विस बैंक भरने से तथा अपनी शारीरिक सुन्दरता बढ़ाने से ही फुरसत नहीं मिलती। उक्त विचार भारतीय सम्पूर्ण क्रान्तिकारी पार्टी के राष्टड्ढ्रीय महासचिव एवं सुप्रीम कोर्ट के प्रसिद्घ अधिवक्ता अजय प्रकाश सिंह, ने पीडब्ल्यू डी के गेस्ट हाउस में पत्रकार को सम्बोधित करते हुए कहे।

श्री सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के इशारे पर पुलिस द्वारा भट्टड्ढा पारसौल के किसानों पर बर्बरता पूर्ण हमले ब्रिटिश जमाने के सान्डर्स के द्वारा किए गए जलिया वाला बाग कांड की याद दिलाता है। ये लोकतांत्रिक प्रणाली की खुली हत्या है और केंद्र सरकार को इस पर शीघ्र कारगर कदम उठाकर सम्बन्धित दोषी पुलिस अधिकारियों को तुरंत बर्खास्त कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि ये हमले देश की न्यायिक व्यवस्था पर खुलेआम हमला है जिसे भारतीय सम्पूर्ण क्र्रान्तिकारी पार्टी कभी बदाश्त नहीं करेगी।
उन्होंने पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष डॉ.ओमप्रकाश सिंह कष्टड्ढहरिया को स्मरण करते हुए कहा कि उनकी प्रेरणा तथा उनके दिखाए हुए रास्ते पर पार्टी के कर्मठ, क्रान्तिकारी कार्यकर्ता देश को नई दिशा देगे जिससे देश में व्याप्त भ्रष्टड्ढाचार, जातिवाद, भाषावाद, क्षेत्रवाद, आतंकवाद का समूल नाश हो सकेगा। श्री सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में डाली गई स्विस बैंक से पैसा वापस हिन्दुस्तान में लाने के लिए याचिका में वरिष्ठड्ढ अधिवक्ता रामजेठमलानी द्वारा दिए गए सहयोग के लिए उनकी भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने उत्तर प्रदेश में पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से 18 से 20 जून तक चलने वाली राष्टड्ढ्रीय महाअधिवेशन में गुलबर्ग, श्रीनगर, जम्मू एण्ड कश्मीर में पहुंचने की अपील की तथा पार्टी के विधायक गनी साहब के घर पर हुए हमले की घोर निंदा करते हुए कहा कि ये सारी गैर जिम्मेदाराना हरकते हमारे विधायकों का हौसला तोडऩे के लिए की जा रही है लेकिन इन्हें नहीं पता कि हमारे कार्यकर्ता पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश सिंह कष्टड्ढहरिया की कहीं हुई बातें व विचार कि गेंद को जितना अधिक दबाया जाता है वो उतनी ही और ऊंची जाती है पर चलने के लिए कटिबद्घ है। श्री सिंह ने कहा ऐलान किया कि आने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव में बीएसकेपी सभी सीटो से चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि महिला मुख्यमंत्री होने के बावजूद भी महिलाओं और  दलितो पर अत्याचार जारी है ओर उत्तर प्रदेश अन्य राज्यों की तुलना में अपराधियों की शरण स्थली बनता जा रहा है और यह प्रदेश का दुर्भाग्य ही कहा जाएगा कि तत्कालीन मुलायम सिंह की सरकार ने जंगल राज व गुण्डा राज का बोलबाला था और सरकार को भूमाफिया तथा हत्यारे और बलात्कारी चला रहे थे प्रदेश की आम जनता ने उस गुण्डा राज को एवं जंगलराज के खिलाफ मायावती सरकार को बहुमत दिया। उन्होंने एक तरफ प्रदेश में अपने तूफानी दौरे करके अधिकारियों को भयभीत तो किया परंतु प्रदेश में कानून का राज कायम नहीं हो सका और न्यायालयों में व्याप्त भ्रष्टड्ढाचार की तरह उंगली उठानी पड़ी। इससे बड़ी और शर्म की बात क्या होगी कि जिस इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने पूरे देश को अच्छी न्याय व्यवस्था का पैंगाम दिया और कभी न्याय व्यवस्था में सिरमौर कहलाने वाला न्यायालय आज शरमिंदगी का दंश झेल रहा है। प्रदेश में किसानों की बुरी दशा पर किसानों के नेता चै.अजित सिंह को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उन्होंने अपने पिता चै.चरण सिंह के पदचिन्हों पर चलने का रास्त नहीं अपनाया और यदि उन्होंने चै.चरण सिंह की किसान हित भावना को आगे बढ़ाया होता तो प्रदेश में किसानों की हत्याएं और दुर्दशा नहीं होती और कांग्रेस के राहुल गांधी केंद्र में सत्तारूढ तो है परन्तु उत्तर प्रदेश के किसानो और दलितों और मुस्लिम अल्पसंख्यकों पर हो रहे शोषण को रोकने में पूरी तरह नाकामयाब रहे है। इसका ताजा उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली से अपहरण कर लायी हुई दलित लड़की नेहा का खुलेआम तिलहर में सामूहिक  बलात्कार होता रहा ओर दलित सांसद और पुलिस प्रशासन चुप्पी साधे रहा और अभी तक किसी के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी। इससे अधिक अफसोस, लज्जाजनक और दुरूख की बात और क्या होगी? उन्होनें किसी भी तहर की शिकायत के निदान के लिए भारतीय सम्पूर्ण क्रान्तिकारी पार्टी के केंद्रीय कार्यालय 370, दीपाली, पीतमपुरा, दिल्ली पर 24 घण्टे कार्यरत शिकायत सेल पर शिकायत दर्ज करने का अनुरोध किया। अंत में उन्होंने किसानों के सच्चे मसीहा महेंद्र सिंह टिकैत को श्रद्घांजलि दी। पत्रकार सम्मेलन में वीना बहन, एचएन सिंह एडवोकेट, प्रतिमा रानी एडवाकेट, राजपाल सिंह, शिवपाल सिंह एडवाकेट, प्रदेश महासचिव, सुनेश पाल सिंह, लल्ला जी, आशा रानी, प्रवीण प्रताप सिंह, भोले मियां आदि पार्टी के वरिष्ठड्ढ कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2025
M T W T F S S
« Sep    
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
-->









 Type in