Archive | शाहजहाँपुर

व्यवस्था का भ्रष्टाचार इतना क्रूर होता है कि वह व्यक्ति को भ्रष्ट आचरण के लिए मजबूर कर देता है: स्वामी चिन्मयानन्द

Posted on 20 August 2011 by admin

spn-04व्यवस्था का भ्रष्टाचार इतना क्रूर प्रभाव वाला होता है वह व्यक्ति को भ्रष्ट आचरण करने के लिए मजबूर कर देता है। ऐसे में लोक जीवन भ्रष्टाचार निरन्तर गहरी जगह बनाता चला जा रहा है। व्यक्ति मजबूरन इस खाई में गिरता है और इससे सहजता से निकल नहीं पाता। इस व्यवस्था के भ्रष्टाचार में आज आम आदमी को इतना व्यथित कर दिया है कि व्यक्ति इसके खिलाफ उठ खड़ा हुआ है। यह विचार पूर्व केन्द्रिय गृह राज्य मन्त्री स्वामी चिन्मयानन्द सरस्वती ने व्यक्त किए। स्वामी चिन्मयानन्द एस.एस. कालेज में आयोजित लोकपाल विधेयक और अन्ना हजारे विषयक परिचर्चा के अध्यक्ष के रूप में उपस्थित लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अंग्रेजों के खिलाफ लड़ी गयी स्वाधीनता की लड़ाई उतना गुलामी के विरूद्ध नहीं थी जितनी कि उस क्रूर भ्रष्टाचार के विरूद्ध थी जिससे कि देष व्यथित हो गया था। ऐसे में गांधी जी ने व्यवस्था परिवर्तन की जो आवाज उठायी वह जन-जन की आवाज बन गयी। यही स्थिति एक बार पुनः देष में निर्मित हो गयी। आज हमें लगता हो कि देष स्वाधीन हुआ है परन्तु वह व्यवस्था की गुलामी से आजाद नहीं हुआ है। यह शोषक खून चूसने वाली व्यवस्था जब तक रहेगी तब तक कुुछ सुधार नहीं होगा। इसी कारण अन्ना ने जब व्यवस्था बदले के बात की तो जनान्दोलन खड़ा हो गया। उन्होंने कहा कि सभी राजनैतिक दल भ्रष्टाचार के खिलाफ उंगली उठाने की हिम्मत नहीं जुटा सके तभी अन्ना ने इतना बड़ा सामाजिक आन्दोलन उद्वेलित कर दिया। यदि विपक्ष ने इस मुद्दे को उठाया होता तो अन्ना को अनषन करने की आवष्यकता नहीं पड़ती।
उन्होंने कहा कि सरकार कहती है कि जनलोकपाल बिल चुने हुए लोगों द्वारा नहीं बनाया गया परन्तु सरकार यह कहकर झूठ बोल रही है। सरकार ने जिस संगठित साम्प्रदायिक हिंसा बिल को संसद में प्रस्तुत किया है वह भी 21 गैर राजनैतिक लोगों द्वारा बनाया गया है। सरकार जब उस बिल को संसद में प्रस्तुत कर सकती है तो फिर जन लोकपाल बिल को क्यों नहीं? उन्होंने कहा कि जब तक शासक अमीर होते रहेंगे और जनता गरीब होती रहेगी तब तक ऐसे आन्दोलन तो जन्म लेते ही रहेंगे। ऐसे आन्दोलनों की जिम्मेदारी सरकारी की है जनता की नहीं। विनोबा सेवा आश्रम के संस्थापक रमेष भइया ने कहा कि स्वतन्त्रता से पहले जो हमारी गर्दन पर चलती थी वह विदेषी थी परन्तु वह छुरी देषी हो गयी है। परन्तु उसने गर्दन पर चलना नहीं छोंड़ा। हमें भ्रष्टाचार के खिलाफ नहीं वरन् सदाचार के समर्थन में खड़े होना होगा। आज पैसे का महत्व बढ़ा है जिसके चलते भ्रष्टचार को बढ़ावा मिला है। यही नहीं आज आर्थिक विषमताएं बढ़ी हैं जिसके कारण ज्यादा नुकसान हो रहा है। गरीबी उतनी भयानक नहीं है जितनी की आर्थिक विषमता। कृषि वैज्ञानिक डाॅ. सुरेष मिश्र ने कहा कि जो प्रकाष की किरण अन्ना ने दी है सब उसी में अपना रास्ता तलाष रहे हैं। अन्ना ने कृष्ण की भांति गोवर्धन पर्वत उठा लिया है हम सब भ्रष्टाचार की अतिवृष्टि से बचने के लिए उसके नीचे आ जाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि गद्दी नसीन लोगों को आदमकद आईनों के सामने खुदको खड़ा कर देखना चाहिए। नहीं तो नौजवान उन्हें पकड़कर आईनों के सामने खड़ा कर देंगे। सत्ता में बैठे लोग जनाक्रोष को देख कर आज बदहवास हैं। सत्ता के पास कोई नहीं है जो देष के समक्ष आकर स्पष्टीकरण दे सके। यही स्थिति रही तो गोमुख पर बैठे लोगों की गर्दन इस देष का युवा मरोड़ देगा। युवाओं का यह अथाह सागर जिस दिन अपनी सीमाएं तोड़ देगा भ्रष्टाचार समूल बह जाएगा।
व्यापारी नेता कुलदीप सिंह दुआ ने कहा कि देष में जो भी भ्रष्टचारी है उसे जेल तो जाना ही चाहिए परन्तु जेल जाना ही पर्याप्त नहीं है उससे देष का पैसा वसूला जाना चाहिए और वह उस आदमी तक जाना चाहिए जिसका कि वह हक है। हमें सबसे पहले स्वयं ईमानदार बनना होगा। अन्ना की आवाज इसी लिए ललकार बन पायी क्योंकि वह सच्चे व ईमानदार हैं।
डाॅ. रवि मोहन ने कहा कि लोगों का विष्वास संसद से उठ रहा है संसद को सुप्रीम कोर्ट निर्देष देता है कि उसे अनाज का वितरण किस प्रकार करना चाहिए। यह बहुत ही शर्म की बात है। हम मानते हैं कि हम अपने प्रतिनिधि के रूप में पांच साल के लिए एक सचेत और जाग्रत को चुनकर भेजते हैं पर वह संसद में जाकर सो जाता है। तब अन्ना हजारे जैसे लोग आते हैं और उन्हें झकझोर कर जगा देते हैं।
विषय का प्रवर्तन करते हुए प्राचार्य डाॅ. ए.के. मिश्र ने कहा कि नेताओं को संसदीय मर्यादाओं का पालन करना होगा। तभी भ्रष्टाचार समाप्त होगा। गांधी दर्षन विषय के मूल में भारतीय सनातन परम्परा है उसे जीवन में उतारना होगा तभी व्यक्ति के परिवर्तन की प्रक्रिया प्रारम्भ हो सकेगी और यही प्रक्रिया एक अच्छे समाज के निर्माण का आधार बनेगी।
परिचर्चा में इसके अतिरिक्त सुरेष सिंघल, डाॅ. हेमेन्द्र वर्मा, रोटेरियन अजय शर्मा, कीर्तिमान प्रकाष च्यवन, आषीष अर्जुन, संतोष पाण्डेय तथा इंजीनियर आर.के. अग्रवाल आदि ने भी विचार प्रकट किए। इससे पूर्व अतिथियों ने शुकदेवान्नद जी तथा धर्मानन्द जी के चित्र पर पुष्पांजलि अप्रित कर कार्यक्रम का आरम्भ किया। इस अवसर पर एस.एस. कालेज की छात्राओं ने वन्देमातरम तथा राष्ट्रगान गाया। लाॅ कालेज की छात्रा कु. रीतिका श्रीवास्तव ने अन्ना हजारे की अपील पढ़ी।
परिचर्चा के समापन पर आभार लाॅ कालेज के प्राचार्य डाॅ. संजय वरनवाल ने व्यक्त किया जबकि संचालन छात्र आदित्य श्रीवास्तव ने किया। इसके उपरान्त उपस्थित गणमान्य नागरिकों तथा विद्यार्थियों द्वारा एक कैण्डिल मार्च निकाला गया जिसमें वे भ्रष्टाचार के विरूद्ध और अन्ना हजारे के समर्थन मे नारे लगाते हुए चल रहे थे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डाॅ. अवधेषमणि त्रिपाठी, ओंकार मनीषी, डाॅ. के.के. शुक्ला, विभा अग्रवाल, अनिल मालवीय, प्रमोद गुप्ता, श्रीमती पूनम टंडन, मो. नाजिम, पंकज आचार्य, केषव चन्द्र मिश्र, गोपी वल्लभ सक्सेना, निर्मल कटियार, सुधीर टंडन, डी.सी. पाण्डेय, राजेष सिंह चैहान, डाॅ. एस.पी. अग्निहोत्री, हरिष्चन्द्र श्रीवास्तव, डाॅ. अनुराग अग्रवाल, डाॅ. प्रभात शुक्ल, डाॅ. मीना शर्मा, डाॅ. आदर्ष पाण्डेय सहित तमाम गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

बारिश के बाद अब उफनाई नदियां, कई गांव जलमग्न

Posted on 19 August 2011 by admin

रामगंगा, बहगुल, गर्रा और खन्नौत ने मचाया ताण्डव

spn-051लगातार हो रही बारिश के कारण जहंा पूरे जनपद की नदियों का जल स्तर लगातार बढ़ता नजर आ रहा है वहीं खन्नौत व गर्रा नदियां भी उफान पर आ गयी हैं। खन्नौत के आस पास रहने वाले लोगों का जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है वहीं बढ़ते जल स्तर के कारण पानी घरों मंे घुस गया है अधिकांश गृह स्वामी सुरक्षित स्थानों के लिए पलायन कर चुके हैं। वहीं कुछ लोग अपना सामान छतों पर ले जाकर अपना गुजर बसर कर रहे हैं।
बैराजों से पानी छोड़े जाने से क्षेत्र की सभी प्रमुख नदियों साथ सहायक नदियां उफना कर चल दी। तबाही के आतुर किन्तु तहसील पर मौजूद कन्ट्रोल रुम के पास बाढ़ से सम्बन्धित आज तक कोई सूचना नहीं। मालूम हो कि चार दिनों से जारी बरसात के साथ विभिन्न बैराजों से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है। यह प्रमुख नदियां गंगा, रामगंगा, तथा बहगुल नदियों में आने से बाढ़ की विकराल स्थिति बनी हुई है। यही नहीं ढाई रोड के अलावा जरीनपुर से कुनिया जाने वाली रोड पर पानी क्रास करके बह रहा है। नदियों किनारे बसे गांवों के तमाम लोग सुरक्षित स्थानों की तलाष में पलायन में जुटे हुये हैं परन्तु इस सम्बन्ध में जब तहसील स्थित कन्ट्रोल रूम से जानकारी लेना चाहा तो वहां बाढ़ के समबन्ध में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं रहती। यहां के प्रभारी तथा एआरके हेमराज के अनुसार उनके पास जिले अथवा किसी भी बैराज प्रशासन की ओर से पानी रिलीज किये जाने की सूचना नहीं भेजी गई।
कालागढ़ व नरौरा बांध से पानी छोड़े जाने के कारण गंगा व रामगंगा उफान पर आ गयी हैं। वहीं नदियों के किनारे बसे गांव मंे फिर खतरा उत्पन्न हो गया है। कालागढ़ बांध से 10 हजार क्यूसेक पानी रिलीज किये जाने के कारण लगातार जल स्तर बढ़ता जा रहा है। दर्जनों गांवों में पानी घरांे मंे घुसने लगा है। जहां प्रशासन अभी तक चुप्पी साधे बैठा हुआ है वहीं क्षेत्र में हाहाकार मचा हुआ है। इसके अलावा कानपुर-मुरादाबाद मार्ग पर पानी भरने से मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया और आवागमन ठप्प हो गया। संवाददाता के अनुसार पानी ने ग्राम मौजमपुर में कटाव शुरू कर दिया है तथा कुनिया अतरी निजामपुर, औरंगाबाद, बीघापुर, सिठौली, डीलापुर, घाघरा, आजादपुर नगर, चैाड़ा, कुरैती, इस्लामनगर ग्रामों मंे पानी घरों मंे घुस जाने से अफरा तफरा का माहौल बना हुआ है।
रामगंगा व बहगुल नदी के बीच में बसा गांव इस बढ़ते जल स्तर के कारण भयभीत नजर आ रहे हैं। नदियों के पानी के बढ़ते बहाव से जगतियापुर, सरसवा, लोहरगढ़ी, महेना, रूदपुर, टाटराबाद, नगला देहात माली, बसंतपुर में पानी घरों मंे घुस गया है। वहीं गढ़िया रंगीन मार्ग पर दो फिट पानी चलने से पूरा मार्ग अवरूद्ध है तथा उक्त मार्गों का मुख्यालय से सम्पर्क टूट गया है। इस भीषण स्थिति को देखते हुए खण्ड विका स अधिकारी बनवारी लाल व उप जिलाधिकारी बृजेश कुमार ने दौरा कर जायजा लिया और बाढ़ की विभीषिका को मद्देनजर नाव डलवाने की अधिकारियों को निर्देश दिये।
कालागढ़ से पानी छूटने से लगातार रामगंगा का जल स्तर बढ़ने लगा जिस कारण पूरे क्षेत्र मंे त्राहि-त्राहि मची हुई है। पानी के बढ़ते हुए जल स्तर को देखते हुए क्षेत्रवासियों पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। वहीं ग्राम बढ़ाकेसी नगला, छोटा केसी नगला, खूबपुर, अचिंतपुर, लोहरगढ़ी, पीही, रामनगर, रामपुर घसा, दुबला कलीमनगर, कल्यानपुर, नवादा रूकणिया, बस्ती नगला आदि ग्रामों में पानी ने अपना आतंक शुरू कर दिया है। ग्राम खूबपुर व अचिंतपुर मंे मकानों के अन्दर पानी जाने के कारण हाहाकार मचा हुआ है वहीं उक्त ग्रामों को पानी ने चारों ओर से घेर लिया है। जिस कारण लोग छतों पर पहुंच गये हैं वहीं अधिकांश ग्रामीणों ने मार्गों के किनारे त्रिपाल डाल लिये हैं। आवागमन हेतु नाव की व्यवस्था कर दी गयी है जिससे ग्रामीण अपना सामान घरों से निकालकर अन्यत्र स्थानों पर ले जा रहे हैं। उप जिलाधिकारी बृजेश कुमार के निर्देश पर ग्राम सिमरिया रायपुर स्थित ग्राम पंचायत घर को खाली करवा दिया गया तथा बाढ़ से घिरे ग्रामीणों को सुरक्षित निकालकर बाहर लाया जा रहा है। अब तक बाढ़ की चपेट में आकर रवि व चन्द्रपाल का मकान ध्वस्त हो गया। वहीं कई मकान गिरने की कगार पर पहुंच चुके हैं। स्थिति का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी बृजेश कुमार व तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया और हर सम्भव ग्रामीणों को मदद करने व सुरक्षित रखने का आश्वासन दिया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

स्वतंत्रता संग्राम की एक और निशानी का अंत

Posted on 18 August 2011 by admin

18spn1स्वतंत्रता संग्राम में कूदकर अंग्रेजों के लिए
मुसीबत बने प्रमुख सेनानी सुशील चंद्र गुप्त का बीते दिन यहां निधन हो गया।
वे 85 साल के थे। श्री गुप्त के निधन से शहर के लोग शोक में डूब गए। उनका
अंतिम संस्कार आज को सुबह नौ बजे गर्रा फाटक स्थित स्वर्गधाम में किया गया।
छात्र जीवन से ही आजादी के आन्दोलन में कूदे सुशील चंद्र गुप्त के पुत्र
राजीव गुप्ता ने कहा कि 22 जुलाई को उन्हें पक्षाघात हो गया था। इसके बाद
उन्हें बरेली के एक अस्पताल में भर्ती किया गया था। आठ अगस्त को उन्हें
वापस लाया गया था। बीते दिवस सुबह लगभग साढ़े 11 बजे उन्होंने अंतिम सांस
ली।
स्व. गुप्त अपने पीछे दो बेटे राजीव व संजीव, पौत्र आनंद और अनुराग समेत भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं।
मूल रूप से सीतापुर के निवासी श्री गुप्त के पिता लाला गुलजारीलाल,
दादा-चाचा सहित पांच सदस्य 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन में जेल गए थे। 14
अगस्त 1942 को बिसवां सीतापुर में सरकारी खजाने के गेट पर अंग्रेजो भारत
छोड़ो लिखने के चलते उन्हें तेरह महीने नजर बंद रखा गया था। इससे पूर्व
कांग्रेस का झंडा फहराने के जुर्म में उन्हें स्कूल से भी निष्कासित कर
दिया गया था। समाज सेवा में संलग्न रहे श्री गुप्ता जिला सूचना सहायक
निदेशक पद से रिटायर हुए थे।
उनके निधन पर शहर की तमाम हस्तियों व विभिन्न संगठनों ने इसे अपूरणीय क्षति
बताया है। रचनात्मक संस्था संकल्प के डा. अवधेश मणि त्रिपाठी, सुनील
अग्निहोत्री, डा.अवनीश मिश्र, ओंकार मनीषी, आशापाल, डा. इंदु अजनबी आदि ने
शोक सभा में मौन रखकर दिवंगत को श्रृद्धांजलि दी। इसी कड़ी में लोक जनशक्ति
अभियान व यूथ फॉर सोशल सर्विस ने श्री गुप्ता की आत्मा की शांति के लिए
प्रार्थना की। सेंट्रल बार संघ ने भी शोक सभा कर उन्हें अपनी श्ऱद्धांजली
अर्पित की।
आज सुबह उनके आवास से शुरू हुई अंतिम यात्रा में नगर विधायक सुरेश कुमार
खन्ना, जिला पंचायत अध्यक्ष बहादुर लाल आजाद, पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री
अवधेश वर्मा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वीरेन्द्र पालि सिंह सहित डा.
सुरेश मिश्र, कवि इंदु अजनबी, नेशनल जर्नलिस्ट यूनियन के पार्षद मो. इरफान,
सरदार शर्मा, प्रेस क्लब के अध्यक्ष ओंकार मनीषी, दल सिंह यादव, चन्द्रवीर
गंगू, डा0 चैधरी, डा0 प्रशांत अग्निहोत्री, विनय गुप्ता, डा0 आफताब अख्तर,
महेन्द्र गुप्ता, शमिन्दर सिंह सहित शहर के तमाम समाजसेवी संस्थाये,
उद्योगपति सहित कई गणमान्य नागरिक शामिल थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

भीषण वर्षा से नदियों ने शुरू किया ताण्डव

Posted on 18 August 2011 by admin

तीन दिन से लगातार हो रही बारिश के कारण नदियां उफान पर तो दूसरी ओर जलभराव ने भी तबाही का ताण्डव शुरू कर दिया है। कालागढ़ बांध से दस हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। मिर्जापुर क्षेत्र में एक बार फिर से गंगा-रामगंगा तबाही मचाने को तैयार हैं हालांकि प्रशासन अभी भी स्थिति सामान्य होने का दावा कर रहा है।
भादौं की बारिश ने लोगों को गर्मी से निजात भले ही दिलायी हो लेकिन नदी के किनारे बसे लोगों के लिए तबाही का मंच तैयार कर दिया है। गर्रा, खन्नौत में जलस्तर तेजी से बढ़ा है। तो वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्थिति विकराल होती जा रही है। हालांकि प्रशासन अभी भी स्थिति सामान्य होने का दावा कर रहा है।
कस्बा मिर्जापुर में गंगा-रामगंगा उफान पर होने के कारण नदी किनारे बसे गांवों के अस्तित्व को एक बार फिर से खतरा उत्पन्न हो गया है। कालागढ़ बांध से दस हजार क्यूसेक पानी रिलीज किए जाने के कारण रामगंगा का जलस्तर और ज्यादा बढ़ने की संभावना है।
रामगंगा के किनारे बसे गांव कुनियांशाह, नजीरपुर, मौजमपुर, पाहरुआ, कुंडरी, कीलापुर जबकि गंगा किनारे बसे गांव पंखिया नगला, चैरा सहित दर्जनों गांवों में पानी घुसने के कारण बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। बावजूद इसके प्रशासन पूरी तरह से चुप्पी साधे हुए हैं। पिछले साल भी अधिकारियों की लापरवाही के कारण क्षेत्र के दर्जनों गांव रामगंगा में समा गए थे। बारिश का पानी कानपुर-मुरादाबाद राज्यमार्ग पर भरने के कारण आवागमन बाधित हो रहा है। मिर्जापुर के कुतुलुपुर निवासी चंद्रपाल तथा नरेश भोजवाल के मकान बारिश में धराशायी हो गए। माना जा रहा है कि कालागढ़ से छोड़ा गया दस हजार क्यूसेक पानी पहुंचते ही रामगंगा का जलस्तर और ज्यादा बढ़ जाएगा हालांकि एसडीएम जलालाबाद शिव रतन वर्मा की माने तो तहसील क्षेत्र में कहीं भी बाढ़ की स्थिति नहीं है। उन्होंने कहा कि गंगा-रामगंगा खतरे के निशान से काफी नीचे बह रही हैं। कालागढ़ बांध से जो पानी छोड़ा जा रहा है उसका खास असर नहीं पड़ेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

टंकी फटने से महिला की मौत, चार घायल

Posted on 18 August 2011 by admin

रोजा क्षेत्र में बुधवार को स्वजल धारा अभियान के तहत एक घर में लगाई गई पानी की टंकी फटकर एक छप्पर पर गिर गयी। इससे छप्पर और उसकी दीवार का एक हिस्सा ढह गया। जिससे मलबे में दबकर एक महिला की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए।
क्षेत्रीय निवासी लोगों के अनुसार वर्ष 2002-03 में राजीव गांधी स्वजल धारा अभियान के अंतर्गत ब्लाक भावलखेड़ा के जमुही गांव के ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए गांव में बहादुरलाल, शत्रुघन सिंह, धर्मेन्द्र सिंह और सरदार माखन सिंह के घरों पर पीवीसी की चार टंकियां लगायी गयीं थीं।
बुधवार को तड़के चार बजे शत्रुघन सिंह के मकान पर लगी पानी की टंकी अचानक फट गई। यह टंकी पानी समेत पड़ोस में वीरेन्द्र सिंह के छप्पर पर जा गिरी। छप्पर के नीचे 38 वर्षीय वीरेन्द्र सिंह, उसकी मां कमला देवी उनकी पत्नी 34 वर्षीय रेनू, 13 वर्षीय पुत्र हरिओम, सुरजीत तथा पुत्री शोभा सो रहे थे। छप्पर का पूरा मलवा इन लोगों के ऊपर गिर जाने से दबकर घायल हो गए। शोर-शराबा होने पर गांव वालों ने मलवे में दबे सभी लोगों को बाहर निकाला।
उन्हें इलाज के लिये जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने कमला देवी को मृत घोषित कर दिया। अन्य चार लोगों को भर्ती कराया गया है। पुलिस ने महिला के शव का पीएम करवाया। उपजिलाधिकारी सदर इन्द्रमणि त्रिपाठी मौके पर गांव में पहुंचे और मृतका कमला देवी के वारिसों को एक लाख रुपये का चेक दिया। उधर भाजपा विधायक सुरेश खन्ना तथा बसपा नेता मो. असलम खां जमुही गांव पहुंचे और महिला की मौत पर परिजनों को सांत्वना दी। उन्होंने शासन से भी आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

अलग-अलग थाना क्षेत्रों में गौ मांस भरी तीन गाडिय़ां पकड़ीं हुई मुठभेड़ में एसओ मिर्जापुर व दरोगा प्रवेश पाठक बाल-बाल बचे

Posted on 14 August 2011 by admin

बीती रात मुखबिर की सूचना पर अलग-अलग थाना क्षेत्रों में गौ मांस से भरी तीन गाडिय़ां पकड़ी गयीं। धड़ पकड़ के दौरान गाडिय़ों के चालक मौके से फरार हो गये, लेकिन पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। इस सफलता को पाने के दौरान एसओ मिर्जापुर अल्हागंज व दरोगा प्रवेश पाठक को अपनी जिन्दगी खतरे में डालनी पड़ी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मिर्जापुर क्षेत्र में पकड़ी गयीं गाड़ी व सांसद प्रतिनिधि कांग्रेस लिखा हुआ है।  जिसके बाद से जनपद के कांग्रेसियों में खलबली मची हुई है। बीती रात एसओ मिर्जापुर अतुल प्रधान को मुखबर से सूचना मिली की कुछ गाडिय़ां गौ मास लेकर क्षेत्र से गुजरने वाली हैं। सूचना पर रात करीब दो बजे थाने के सामने से गुजर रही गाडिय़ों को थाने गेट पर रोकना चाहा लेकिन  गाड़ी संख्या यूपी21क्यू4807 पुलिस को गुर्राती हुई भागने लगी, जबकि उसमे पीछे चल रही गाड़ी पीछे के लिए फरार हो गयी। गाड़ी संख्या यूपी21क्यू4807 को दौड़ाकर एसओ मिर्जापुर ने पुलिस तजीप की सहायता से पिडऱा पुलिया के पास ओवर टेक करके गाड़ी को रोक लिया इस दौरान एसओ मिर्जापुर व उनके साथी  दरोगा प्रवेश पाठक बाल-बाल बच गये। उक्त गाड़ी चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने गाड़ी कब्जे में लेकर थाने ले आयी। गाड़ी पर सांसद प्रतिनिधि कांग्रेस लिखा हुआ है। तलाशी के दौरान गाड़ी में गौमास तो बरामद नहीं हुआ है लेकिन गाड़ी में गन्ध बहुत आ रही थी। इसके बाद एसओ मिर्जापुर अल्हागंज थाना अध्यक्ष को गाडिय़ों की सूचना दी जिस पर तत्काल हरकत में आये अल्हागंज थाना अध्यक्ष एसआर गौतम चेकिंग करना शुरू कर दी। इस दौरन पुलिस ने एक स्कार्पियो यूए03/4380 में साठ कुन्टल गौ मास व एक पिकप जोगो में सात कुन्टल गौ मास पकड़ लिया। वहीं पकड़ी गयी गाडिय़ों के चालक पुलिस को चमका देकर फरार हो गये। उक्त सफलता पाने के लिए दोनों थाना क्षेत्र की पुलिस पूरी रात कड़ी मशक्कत में जुटी रही। अधिकारियों ने दोनों अध्यक्षों को सफलता पाने पर शाबासी दी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

अधिकारी जनहित गारन्टी अधिनियम का कड़ाई से करें अनुपालन: डीएम

Posted on 12 August 2011 by admin

विभिन्न विभागों द्वारा प्रदान की जा रही लोक सेवाओं को सुगमता एवं समय सीमा के अन्तर्गत उपलब्ध कराये जाने का हर सम्भव प्रयास किया जायेगा। उक्त आषय की जानकारी जिलाधिकारी नवदीप रिणवा ने दी। उन्होंने कहा कि सेवाओं हेतु जन सामान्य को भी जागरूक होने की आवष्यकता है। श्री रिणवा ने बताया कि षासन द्वारा विभिन्न विभागों की सेवाओं को निष्चित समय पर उपलब्ध कराये जाने हेतु जनहित गारण्टी अध्यादेष लागू किया गया है, जिसके अनुसार राजस्व विभाग से सम्बन्धित सेवाएं जाति प्रमाण, आय प्रमाण पत्र तथा किसान बही जो कि तहसीलदार द्वारा निर्गत किये जायेंगे, जिसकी समय सीमा 20 कार्य दिवस है। इसके प्रथम अपीलीय अधिकारी सम्बन्धित उप जिलाधिकारी तथा द्वितीय अपीलीय अधिकारी जिलाधिकारी है। निवास प्रमाण पत्र के लिए प्रथम अपीलीय अधिकारी जिलाधिकारी व द्वितीय अपीलीय अधिकारी मण्डलायुक्त होंगे। भूमि का अविवादित नामान्तरण तहसीलदार द्वारा 45 दिन में तथा किसान बही तहसीलदार द्वारा 30 दिन मंे जारी किया जायेगा। जिसके अपीलीय उप जिलाधिकारी व जिलाधिकारी है। नगर पालिका परिशद/पंचायतों के अन्तर्गत बनाये जाने वाले जन्म/मृत्यु प्रमाण पत्र 45 दिन के अन्दर निर्गत किये जायेंगे। उनके विरूद्ध अपील उप जिलाधिकारी, जिलाधिकारी के यहां की जायेगी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किये जाने वाले विकलांगता प्रमाण पत्र मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा 60 दिन के अन्दर निर्गत किया जायेगा उनके खिलाफ अपर निदेषक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा मण्डलायुक्त के यहंा अपील की जायेगी। खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा जारी किये जाने वाले राषन कार्ड 30 दिनों के अन्दर जारी किये जायेंगे। नगरीय क्षेत्र के लिए इनके अपीलीय अधिकारी जिलाधिकारी व मण्डलायुक्त तथा ग्रामीण क्षेत्र के लिए अपीलीय अधिकारी उप जिलाधिकारी व जिलाधिकारी होंगे। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को कड़े निर्देष दिये हैें कि वे अध्यादेष के अनुसार निष्चित समय सीमा के अन्दर प्रमाण पत्र आदि जारी करना सुनिष्चित करें, जिससे कि आम जन लाभान्वित हो सकें। किसी भी प्रकार की लापरवाही पाये जाने पर सम्बन्धित अधिकारी के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

बसपा सरकार ने मचा रखी है प्रदेष में लूट: जितिन

Posted on 10 August 2011 by admin

- पूर्व विधायक के पेट्रोल पम्प का किया उद्घाटन
- जनसभा मंे उमड़ा जन सैलाब
- विधायक को जिताने की अपील की

spn-031जब से बसपा सरकार बनी है तब से चारों तरफ लूट खसोट, भ्रष्टाचारी और रिश्वतखोरी का बोलबाला हो गया है। इस सरकार ने जहां जनता का खून चूस लिया है वहीं आज  काम के नाम पर केवल थाने में बन्द कराना व छोड़ना ही है। उक्त विचार केन्द्रीय भूतल सड़क परिवहन मंत्री जितिन प्रसाद ने खुदागंज स्थित पूर्व विधायक वीरेन्द्र प्रताप उर्फ मुन्ना भईया के पैट्रोल पम्प उद्घाटन के दौरान आयोजित विशाल जनसभा में कहे। निर्धारित समय से दो घंटा लेट पहुंचे जितिन प्रसाद का ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया। उसके उपरान्त उन्होंने हजारों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति मंे हिन्दुस्तान के नाम से संचालित हुए पूर्व विधायक मुन्ना के पेट्रोल पम्प का फीता काटकर शुभारम्भ किया। उसके बाद श्री प्रसाद ने एक बाइक व एक ट्रैक्टर मंे तेल भरकर मंत्रोच्चारण के साथ पेट्रोल पम्प पर बिक्री का श्री गणेश किया। उन्होंने आयोजित जनसभा मंे सम्बोधित करते हुए कहा कि खुदागंज में आने पर उनका सीना गर्व से चैाड़ा हो जाता है। क्योंकि यहां के वाशिन्दों ने उनका जिन कठिन परिस्थितियों मंे सहयोग दिया है वह उसे कभी नहीं भूलेंगे। उन्होंनेे कहा कि मैं अभी तक यहां की जनता का ऐहसान नहीं चुका पाया हूं और न ही चुका पाऊंगा। श्री प्रसाद ने बसपा पर तीखे प्रहार करते हुए कहा कि बहुजन समाज पार्टी ने प्रदेश में जो लूट खसोट मचाई है उससे जनता त्राहि-त्राहि करने लगी है लेकिन अब जनता जान चुकी है कि उसका हित केवल कांग्रेस में ही है। उन्होंने अन्य पार्टियों की ओर इशारा करते हुए कहा कि अब जनता किसी पार्टी की ओर न देखे क्योंकि उन पार्टियों ने वोटों का केवल सौदा किया है। लेकिन अब उत्पीड़न नहीं सहेंगे। श्री प्रसाद ने कहा कि अगर कटरा विधानसभा की जनता वीरेन्द्र प्रताप को जिताकर विधानसभा भेजती है तब इस क्षेत्र में विकास की लहर दौड़ेगी और गांव-गांव से लेकर घर-घर तक पक्के मार्ग बनवाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि मैं इन मार्गों के लिए अभी भी धन आवंटित करा सकता हूं लेकिन बसपा के कार्यकर्ता इस धन को कब चाट जायेंगे किसी को पता भी नहीं चलेगा। उन्होंने क्षेत्रीय जनता से वीरेन्द्र प्रताप को जिताने की अपील की। इस मौके पर जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र दीक्षित, पूर्व विधायक चेतराम, मानवेन्द्र सिंह, जगदीश गंगवार, परिमाल सिंह, सुरेन्द्र सिंह, कौशल मिश्रा, रामाधार गुप्ता, कृष्ण विनोद मिश्रा, लल्ला बाबू, सुरेन्द्र सिंह, द्वारिका प्रसाद, सगीर खां, विश्वदीप अवस्थी, चिरंजीव शुक्ला, अब्दुल हयात, विनोद अवस्थी, शिवराम कुशवाहा, नरेन्द्र गुप्ता, ताहिर अली, स्माइल खां, वीर विक्रम सिंह आदि लोग मौजूद रहे। सभा का संचालन रामदेव पाण्डेय ने किया तथा अंत में वीरेन्द्र प्रताप ने आभार व्यक्त किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

नकली की मंडी बना षाहजहांपुर

Posted on 10 August 2011 by admin

-घी,तेल, दालें, पान मसाला, जीरा और न जाने क्या-क्या नकली

लगता है यह जिला ‘नकली’ की मंडी बन गया है। शहीदों की नगरी के नाम से विख्यात इस जिले में घी, तेल गुड़, दालें, जीरा, पान मसाला, दूध और न जाने क्या-क्या नकली बन रहा है। हालात यही रहे तो हो सकता है कि जिले का नाम तो शाहजहांपुर ही रहे, लेकिन लोग इसे ‘नकलीपुर’  कहने लगें।
तीन साल पहले कोतवाली क्षेत्र में नकली दाल बनाने का कारखाना पकड़ा गया था। कुछ दिन पहले कोतवाली पुलिस ने ही नकली मेंहदी बनाने की फैक्ट्री पकड़ी थी। इस मामले में पुलिस ने क्या किया, पता नहीं। चार साल पहले जलालाबाद में नकली जीरा का जखीरा पकड़ा गया था। यह लोग फूल वाली झाड़ू की सीकों के फूल में सीरा मिलाकर असली जैसा जीरा तैयार करते थे। जानकार बताते हैं कि नकली जीरा बनाने का काम जलालाबाद में आज भी जारी है। करीब दो साल पहले कोतवाली क्षेत्र में ही नकली पान मसाला की फैक्ट्री पकड़ी गई थी। एसओजी ने यहां छापा मारकर एक व्यापारी को पकड़ा था। अभी चार महीने पहले आरसी मिशन थाना क्षेत्र में भारी मात्रा में नकली गुड़ बरामद किया गया था। नकली गुड़ बनाने की पूरी फैक्ट्री लगी थी। वर्षों से यह धंधेबाज मिट्टी से गुड़ बनाकर लोगों को खिला रहे थे। हैरत की बात तो यह है कि जब भी इन धंधेबाजों पर पुलिस या प्रशासन ने शिकंजा कसा, व्यापारी उनके फेवर में आगे आ गए। इन व्यापारियों ने यह नहीं सोचा कि जो नकली आम जनता को परोसा जा रहा है, उससे वह भी अछूते नहीं हैं। आज इन्हें नहीं रोका गया तो आने वाली पीढ़ियां इनका खामियाजा भुगतेंगी।
इस सबके अलावा जिले में नकली दूध बनाने का धंधा भी खूब चल रहा है। कई तरह के घातक रसायनों और रंग से तैयार किया दूध सीधा मौत के मुंह में धकेल कर ले जाता है। जिले में नकली असली दूध की पहचान करने वाली किटें भी आई हुईं हैं। परंतु विभाग नकली दूध की बिक्री के प्रति उदासीन है। पेट्रोल पंपांे पर नकली डीजल बिक रहा है। जिले में षायद ही ऐसी कोई चीज हो जिसका नकली रूप मौजूद न हो। यह नकली देखने में असली को भी मात करते हैं। इन नकली धंधेबाजों के खिलाफ जब तक कठोर कार्रवाई नहीं की जाएगी। यह सब चलता ही रहेगा। व्यापार मंडलों को भी ऐसे नकली के कारोबारियों की हिमायत से दूर रहना चाहिए। वर्ना यह हम सब और पूरे समाज के लिए घातक होगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

अधिवक्ता एवं पत्रकार प्रमोद षुक्ला का निधन

Posted on 09 August 2011 by admin

9spn-03अधिवक्ताओं व पत्रकारों ने की षोक सभा

सेन्ट्रल बार एसोसिएषन की एक षोक सभा राजीव सभागार में बृजेष चन्द्र मिश्रा की अध्यक्षता तथा जदुवीर सिंह के संचालन मंे हुई, जिसमें अधिवक्ता प्रमोद कुमार षुक्ला, के आकस्मिक निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए गहरा दुःख व संवेदना प्रकट की गयी और ईष्वर से प्रार्थना की कि वह दिवंगत आत्मा को स्वर्ग में षान्ति प्रदान करें तथा उनके षोक संतृप्त परिवार को इस असीम दुःख को सहन करने की क्षमता प्रदान करें। षोक सभा में निर्णय लिया गया कि उक्त षोक में आज अधिवक्तागण न्यायालयों में न्यायिक कार्य नहीं करेंगे। प्रमोद अधिवक्ता के साथ पत्रकार भी थे। उनका निधन पर कौषलेन्द्र मिश्र, गायत्री प्रकाष अवस्थी, राजीव मिश्र, आषुतोष षर्मा, अभिषेक सिंह, संजय मिश्रा, फरीद अंसारी, सोनू कष्यप ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2025
M T W T F S S
« Sep    
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
-->









 Type in