- पूर्व विधायक के पेट्रोल पम्प का किया उद्घाटन
- जनसभा मंे उमड़ा जन सैलाब
- विधायक को जिताने की अपील की
जब से बसपा सरकार बनी है तब से चारों तरफ लूट खसोट, भ्रष्टाचारी और रिश्वतखोरी का बोलबाला हो गया है। इस सरकार ने जहां जनता का खून चूस लिया है वहीं आज काम के नाम पर केवल थाने में बन्द कराना व छोड़ना ही है। उक्त विचार केन्द्रीय भूतल सड़क परिवहन मंत्री जितिन प्रसाद ने खुदागंज स्थित पूर्व विधायक वीरेन्द्र प्रताप उर्फ मुन्ना भईया के पैट्रोल पम्प उद्घाटन के दौरान आयोजित विशाल जनसभा में कहे। निर्धारित समय से दो घंटा लेट पहुंचे जितिन प्रसाद का ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया। उसके उपरान्त उन्होंने हजारों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति मंे हिन्दुस्तान के नाम से संचालित हुए पूर्व विधायक मुन्ना के पेट्रोल पम्प का फीता काटकर शुभारम्भ किया। उसके बाद श्री प्रसाद ने एक बाइक व एक ट्रैक्टर मंे तेल भरकर मंत्रोच्चारण के साथ पेट्रोल पम्प पर बिक्री का श्री गणेश किया। उन्होंने आयोजित जनसभा मंे सम्बोधित करते हुए कहा कि खुदागंज में आने पर उनका सीना गर्व से चैाड़ा हो जाता है। क्योंकि यहां के वाशिन्दों ने उनका जिन कठिन परिस्थितियों मंे सहयोग दिया है वह उसे कभी नहीं भूलेंगे। उन्होंनेे कहा कि मैं अभी तक यहां की जनता का ऐहसान नहीं चुका पाया हूं और न ही चुका पाऊंगा। श्री प्रसाद ने बसपा पर तीखे प्रहार करते हुए कहा कि बहुजन समाज पार्टी ने प्रदेश में जो लूट खसोट मचाई है उससे जनता त्राहि-त्राहि करने लगी है लेकिन अब जनता जान चुकी है कि उसका हित केवल कांग्रेस में ही है। उन्होंने अन्य पार्टियों की ओर इशारा करते हुए कहा कि अब जनता किसी पार्टी की ओर न देखे क्योंकि उन पार्टियों ने वोटों का केवल सौदा किया है। लेकिन अब उत्पीड़न नहीं सहेंगे। श्री प्रसाद ने कहा कि अगर कटरा विधानसभा की जनता वीरेन्द्र प्रताप को जिताकर विधानसभा भेजती है तब इस क्षेत्र में विकास की लहर दौड़ेगी और गांव-गांव से लेकर घर-घर तक पक्के मार्ग बनवाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि मैं इन मार्गों के लिए अभी भी धन आवंटित करा सकता हूं लेकिन बसपा के कार्यकर्ता इस धन को कब चाट जायेंगे किसी को पता भी नहीं चलेगा। उन्होंने क्षेत्रीय जनता से वीरेन्द्र प्रताप को जिताने की अपील की। इस मौके पर जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र दीक्षित, पूर्व विधायक चेतराम, मानवेन्द्र सिंह, जगदीश गंगवार, परिमाल सिंह, सुरेन्द्र सिंह, कौशल मिश्रा, रामाधार गुप्ता, कृष्ण विनोद मिश्रा, लल्ला बाबू, सुरेन्द्र सिंह, द्वारिका प्रसाद, सगीर खां, विश्वदीप अवस्थी, चिरंजीव शुक्ला, अब्दुल हयात, विनोद अवस्थी, शिवराम कुशवाहा, नरेन्द्र गुप्ता, ताहिर अली, स्माइल खां, वीर विक्रम सिंह आदि लोग मौजूद रहे। सभा का संचालन रामदेव पाण्डेय ने किया तथा अंत में वीरेन्द्र प्रताप ने आभार व्यक्त किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com