Archive | हरदोई

दबंग सूदखोर की वजह से गरीब की जान गई

Posted on 24 June 2011 by admin

कोतवाली थाना क्षेत्र के चैहान थोक निवासी सुरेश चंद्र 45 वर्षीय खेती बाड़ी करके परिवार चला रहा था। उसके पास साढे़ सात बीघा कृषि योग्य भूमि थी। उसकी पत्नी रानी ने बताया कि तीन साल पहले उसके पुत्र सोनू का पैर खराब हो गया था। उसके इलाज के लिए उसके पति सुरेश सांडी रोड निवासी जय सिंह से पचास हजार रूपए बतौर कर्जा लिया था। उसके एवज में उसके पति ने ढ़ाई बीघा खेत का एग्रीमेंट किया कि अस्सी हजार रूपए की लागत पर खेत का बैनामा रूपए देने वाले जय सिंह के नाम करेगा। परंतु शर्त के मुताबिक उन्होंने बैनामा नहीं करवाया। खेत की कीमत बढ़ जाने के बाद जय सिंह ने दवाब बनाया और फिर पुलिसिया कार्रवाई करके प्रताड़ित कर रहा था। सदर चैकी के सिपाही पिता की अनुपस्थिति में भाई सोनू का एक दिन ले जा रहे थे। परंतु इस आश्वासन के बाद छोड़ गए कि सोनू के पिता को चैकी भेज दिया जाएगा। इस बावत तेरह जून को उन्होंने कोतवाली शहर में शिकायत भी दर्ज कराई। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इधर वह बराबर हम माह ब्याज का पैसा जय सिंह को भुगतान कर रहा था। मंगलवार की शाम को फिर वहीं सिपाही आए और सुरेश को धमकाया तथा बैनामा करने पर जोर दिया। परेशान सुरेश ने जहर खा लिया। परिजन उसे आनन फानन में अस्पताल लेकर के जहां उसकी मृत्यु हो गई। कोतवाली इंचार्ज यूपी सिंह इस संबंध में कोई भी जानकारी होेने से इंकार कर रहे है। और मामले की जांच का आश्वासन भी दे रहे है। यूपी सिंह कह रहे है जो कोई पुलिस कर्मी गया था उस दोषी व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अगर जिला पुलिस पहले ही मामलें को गंभीरता से लेती तो शायद सुरेश की जान नहीं जाती। पुलिस प्रताड़ना ही उसकी जान देने की वजह बना। सुरेश अपनी पुत्री सोनी की शादी करना चाहता परंतु पुत्र की बीमारी से ऊपर वह कर्जे से भी परेशान था। अब कैसे होगी उसकी बिटियां की शादी, इस घटना से परिवार और परिजन बदहवास है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

एसपी साहब का आदेश, देनी होगी शिकायत की रसीद

Posted on 15 June 2011 by admin

जिले का कोई भी थाना कोतवाली अब शिकायत कर्ता को बैंरग वापस नहीं कर पाएगा। शिकायत आने पर उसकी रिपोर्ट दर्ज करने के बाद हर शिकायत कर्ता को एक रसीद देनी होगी। रसीद पर बाकायद तिथि क्रंमाक जांच अधिकारी का नाम दर्ज होगा। यदि निस्तारण नहीं हुआ तो शिकायत कर्ता इस संबंध में उच्चाधिकारियों को अवगत करवा सकता है। एसपी लवकुमार ने कहा कि प्रत्येक क्षेत्र में प्रशासनिक अधिकारियों की नियुक्ति की जा चुकी है। स्वयं जिलाधिकारी महोदय उनके साथ मैं स्वयं तथा अन्य आला अधिकारी थाना दिवस पर भ्रमण करते रहेगे। इससे किसी भी शिकायत को एक सप्ताह या ज्यादा से ज्यादा एक पखवारा निर्धारित किया गया है। अब रसीद व्यवस्था से थाना की जवाबदेही बन गई है। जिससे थानाध्यक्ष को टालना संभव नहीं होगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

भ्रष्टाचार से लड़ाई में सपा पूर्ण रूप से साथ

Posted on 11 June 2011 by admin

सपा के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व मंत्री डा. अशोक बाजपेई ने कहा कि आगरा में हुए राष्ट्रीय अधिवेशन में उन्होंने जो आर्थिक प्रस्ताव पास किए उसमें पहला प्रहार मंहगाई एवं राष्ट्रीय स्तर पर व्याप्त भ्रष्टाचार ही है। सपा के आर्थिक प्रस्ताव में भूखे पेट को रोटी, खाली हाथों को काम, युवाओं को रोजगार, बेरोजगारी भत्ता की योजनाएं, युवाओं को बेरोजगारी भत्ता की योजनाओं को प्रमुखता से जोड़ा गया। डा. अशोक बाजपेई ने कहा उनके द्वारा पेश किए गए प्रस्ताव को नेता प्रतिपक्ष शिवपाल यादव, अहमद हसन, सांसद मोहन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने श्री बाजपेई की बातों का समर्थन किया। पे्रसवार्ता के दौरान विमल मिश्र, पारूल दीक्षित, अवनिकांत बाजपेई, नरेश गुप्ता आदि मौजूद थे।

सोनिया का पुतला फूंक निकाली सरकार के खिलाफ भड़ास-भाजपा व रामदेव समर्थक
पाली कस्बे में भाजपा कार्यकर्ताओं एवं बाबा रामेदव के सर्मथकों ने मिलकर पाली कस्बे के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जुलूस निकाल कर नारेबाजी करते हुए बस स्टाप पर सोनिया का पुतला फूंक कर केंद्र की कांग्रेस सरकार पर तीखे प्रहार किए। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामबहाुदर सिंह ने कहा कि आजकल अफजल गुरू को फंासी देने में तमाम भ्रष्टाचार में लिप्त कांग्रेस की ये सरकार विदेश से धन वापस लाने में अक्षम साबित हुई। नगर अध्यक्ष भाजपा आलोक शुक्ला ने कहा कि सरकार अपना नैतिक हक खो चुकी है सोते हुए लोगो पर लाठी डंडे से हमलाकर यह सरकार अपनी मानसिकता को उजागर कर चुकी है। इसमें समिति के अध्यक्ष प्रदीप अवस्थी पीसी बाजपेई, रंजन ़ित्रवेदी आदि थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

पानी को दोहन बंद करो नही तो भयंकर परिणाम

Posted on 11 June 2011 by admin

विकास भवन स्वर्णजयंती सभागार में भूजल दिवस पर सीडीओ आनंद कुमार द्विवेदी ने एक संगोष्ठी में बोलते हुए भूजल संचयन पर कहा कि जल का दोहन अब निकट भविष्य में न रोका गया तो समाज मे एक एक बूंद पानी को हमारा समाज तरस जाएगा इस लिए तहसील ब्लाक सभी जगह ऐसी गोष्ठिया आयोजित की जाए। जिससे जनजागरूकता पैदा हो। तथा जलदोहन रोकना होगा। गोष्ठी में परियोजना निदेशक श्रीनिवास मिश्र जिला कृषि अधिकारी अमर सिंह ने अपने अपने विचार प्रकट किए। गोष्ठी में डीजी कृषि बृजेश सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

बाबा रामदेव अहिंसा से हिंसा की तरफ-उमेश जी

Posted on 11 June 2011 by admin

कैम्प कार्यालय वंशीनगर मे आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ उमेश जी ने कहा कि योगगुरू बाबा रामदेव ने जो ख्याति प्राप्त की वह असाधारण थी। आज उनकी योग्यता का दुनिया लोहा मानती है। उन्होंने विलुप्त हो रही योग की शिक्षा का परचम उत्तराखंड में ही नहीं पूरे देश व विदेश लहराया जो अतिसराहनीय व अद्भुत कार्य था। भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी आवाज को बुलंदियों तक पहुचातें हुए उन्होंने जो कदम उठाए वह एक योगगुरू के लिए अशोभनीय था। यदि उन्हें यह सब करना ही था तो आध्यात्म की तर्ज पर वह ये सबकुछ कर सकते थे  परंतु बाबा जी यह भूल गए। सरकार उनकी मांगो पर पूर्ण रूप से विचार कर ही रही थी कि उन्होंने अपने आंदोलन को उग्र करते हुए भारतीय संविधान को ताक पर रखकर प्रशासन से नोकझोंक भी की जिसका ताजा उदाहरण है कि गत दिनों दिल्ली के रामलीला ग्रांउड पर चल रहे अनशन के दौरान बाबा जी के रवैय सेे आशंकित सरकार ने दिल्ली को बंधक होने से बचाने के लिए प्रशासन का सहारा लेकर उन्हें वहां से हटाया। परंतु बाबा व उनके समर्थक क्या साबित करना चाहते थे कि सरकार के मंत्री और दिल्ली जैसा शहर क्या दवाब में कैसे बंधक हो सकता है। वहीं बाबा के 11 हजार नवयुवकों को शस्त्र और शास्त्र की शिक्षा देने के प्रयोजन ने यह साफ कर दिया है कि वे किसी भी हद का जा सकते है। इससे साफ जाहिर होता है कि एक योगगुरू की आकांक्षाओं और लोभ का दमन न होना यह राष्ट्र के लिए हितकर नही होगा। ऐसे में वह भड़काऊ बयानबाजी कर स्वयं एक राष्ट्रभक्त होते हुए भी राष्ट्रद्रोही होने का प्रमाण वह स्वयं दे रहे है। इसमें कौन दोषी है सरकार या बाबा, यह आने वाला समय ही बातएगा। इतना धन होने के बावजूद आकांक्षाओं का अंत अभी तक न हुआ जिसका परिणाम स्वास्थ्य का गिरना, योगी शरीर जो दूसरों के हित के लिए बना था आज स्वयं कष्टों से युक्त है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष कीर्ति प्रकाश अवस्थी, अशोक सिंह लालू, घनश्याम श्रीवास्तव, जफर कलीम, सरला सक्सेना आदि लोग मौजूद थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सवाल के घेरे में सपा बसपा भाजपा कांग्रेस पार्टीयां सभी दाग

Posted on 29 May 2011 by admin

समाजवादी पार्टी भाजपा और कांग्रेस तीनों ही पार्टियों के नेता एक दूसरे की सियासी समीकरण पर दाग लगाने को पूरी तरह से तैयार है। सपा की सूची वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में भाजपा कांग्रेस छोड़कर शामिल नेताओं की लंबी सूची जारी की। सपा की जारी सूची का भाजपा नेता गलत बता रहे है। वहीं कांग्रेस पार्टी सूची में जारी नामो को कतई इंकार कर रही है। समाजवादी पार्टी व पूर्व मंत्री की अगुवाई में जारी सूची पर सैकड़ो लोगों पर भाजपा अध्यक्ष राजीव रंजन व कांग्रेस अध्यक्ष अजय ंिसह का कहना है कि वह लोग पाटी के स्थायी कार्यकर्ता या किसी पद पर कार्य नहीं कर रहे थे। राजनीतिक माहौल को बिगाड़ने की चाल हैं। सपा की जारी सूची में राजेंद्र सिंह यादव, अरविंद यादव, बसपा छोड़कर सपा में आने की बात रामेद्र सिंह पहले से ही सदस्यता तथा अरविंद मुलायम यूथ बिगे्रड के हरपालपुर के अघ्यक्ष है। इसी प्रकार समर सिंह यादव देशराज यादव आलोक यादव सपा के सदस्य है बसपा छोड़कर सपा में शामिल बताया गया। वह सभी सवायजपुर विधानसभा के बाहर के थे। सिलवारी के प्रधान रामपाल बसपा और कांग्रेस दोनो जगह दर्ज हैं अवनिकांत बाजपेई बसपा कांगे्रस दोनों पार्टियों के सक्रिय सदस्य है ं अब सपा की सूची में है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य नत्थू लाल और कांगे्रस और सपा छोडने वाले कांगेे्रस बसपा छोड़ने वाले में दर्ज हैं इसी प्रकार सांडी विधानसभा के राजबहाुदर यादव जो सचिव हैं बसपा में शामिल है। जबकि संगठन सूत्रों के मुताबिक सपा के सक्रिय कार्यकर्ता है। सपा कांग्रेस व भाजपा के स्वयं नेता इस सूचियों का उपहास उड़ाकर पार्टी को संशय में डालने का काम कर रहे है परंतु डा. बाजपेई जारी सूची का शतप्रतिशत बता रहे है। कांग्रेस पार्टी के हाई कमान पदाधिकारी उनका कहना हैं कि कांग्रेस में जो तीन वर्ष पहले जिन्होंने काग्रंेस में शामिल हुए है। या दूसरी पार्टी छोडकरके चुनाव के समय कांग्रेस में अपनी निष्ठा दिखाने का काम कर रहे है पार्टी ऐसे लोगों को बाहर का रास्ता दिखाएगी। यह बात राष्ट्रीय स्तर के नेताओं का कहना हैं जो लोग वर्षो से कांग्रेस भाजपा सपा बसपा इस सभी के वष्रिठ नेता लोग को पार्टी जरूर उनके निष्ठा का सम्मान रखेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

कांग्रेस की दावेदारी फैसला गया मुख्यालय के हाथ

Posted on 29 May 2011 by admin

मिशन 2012 जंग की ताल ठोक रहे कांग्रेसी विधानसभा के दावेदान पार्टी हाईकमान के निर्देश पर पार्टी के विधायक श्याम किशोर शुक्ला सभी विधानसभा के क्षेत्रों से पांच पांच की सूची लेकर ब्यौरा दर्ज कराके । लौट गए। पर्यवेक्षक को सलाम ठोकने आशीर्वाद लेने पर्यवेक्षकी क्लास में शीश नवाने हा हुजूरी करके काम करने वाले कांग्रेसी की भीड़ में जिलाध्यक्ष पीसी सदस्य प्रकोष्ठो के अध्यक्ष एवं युवा लोक सभा एवं विधानसभा के अध्यक्षों की उपस्थिति होनी थी। परंतु दावेदारी में सभी का भरोसा एक दूसरे पर ना होकर अधिक स्वयं पर अधिक था। तो पहुंच गए अपने सिपहसलारों के साथ सारे युवा अगवाकारों की सलाह पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अजय सिंह ही रहे। और अन्ततः पांच पांच की सूची बनाकर उन्हें रवाना कर दिया गया। सूत्रों के मुताबिक दावेदारी में पूर्व विधायक खालिद गौरी नेतम भारतीय, राशिद बिलग्रामी, बेगमइशरत रसूल राजपाल सिंह, बुधलाल शुक्ला तिलक चंद पासी रामबोली  सर्वेश जनसेवा आदि शामिल है। परंतु इन सबके पास एक सवाल पुराने कांग्रेसियों के अनुसार उन कर्मठ नेताओं का जो वर्षो से कांग्रेस का झंण्डा उठाएं पार्टी की नीतियों का प्रचार प्रसार जनपद में करते रहे। उसके लिए धरना प्रदर्शन करके आम जनता की समस्याओं को शहर में और जनपद में उठाते रहे ऐसे लोगों को पार्टी की दावेदारी में न प्रस्तुत करके पार्टी हाईकमान को क्या बताना चाहते है राहुल गांधी के यूपी मिशन 2012 वादा आयाराम गयाराम मौका परस्त चेहरों का लबादा पहनकर टिकट के लिए दावेदारी ठोकना पार्टी के हित में कितनी है। इसका तो फैसला आने वाला समय करेगा। ये नेतृत्व को सोचना है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

हरिहरपुर की पावर कारपोरेशन की सौगात, गन्ना धान किसान का वरदान

Posted on 29 May 2011 by admin

जनपद का अति पिछड़ा इलाका हरिहरपुर के किसानों की एक दशक पुरानी मांग पूरा करके पावर कारपोरेशन ने स्थानीय किसानों की मुराद को पूरा कर दिया। किसान अति प्रसंन्न है। 33 केवी पावर सब स्टेशन बनाने का फैसला जो लगभग 2 करोड़ 50 लाख का हैं हरिपुर गांव में ही जमीन चयन का काम पूरा हो गया है। इस प्रकार किसानों का सपना पूरा होगा। उन्हंे अब किसी दूसरे उपकेंद्र का मोहताज नही होना पडे़गा। इस कें्रद्र से हरिपुर के अलावा पिपरी सैदापुर बहोरवा सिहौना निबुआई तेलयानी कमालपुर सरवन भराउ के गांव अब इटौली उपकेंद्र से कटकर अब हरिपुर से जुड़ जाएगे। अधिशाषी अभियंता राजेश कुमार के अनुसार सब स्टेशन बन जाने पर ग्राव वासियों का भला होने के अलावा पावर कारपोरेशन की परेशान लोड समस्या काफी हद तक हो जाएगी। बिजली उपलब्ध न होेन के कारण पहले किसान गन्ना धान की खेती बहुत ही कम करते थें। परंतु अब पर्याप्त खेती करेगे। ग्रामीण मुख्य रूप से भारतीय किसान यूनियन से जुड़े रामऔतार बाजपेई कलमौरा सरदार प्ररगट सिंह शिवप्रसाद खिलौना के प्रधान आदि सभी बहुत खुश है ंकहते है कि हमारी मुराद पूरी हो गई।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

महावीर की चाल सपा और भाजपा मंे चुनावी विसात का टकराव

Posted on 25 May 2011 by admin

जनपद हरदोई की शियासत को दो दशक तक भाजपा की नैया के खेवनहार महावीर सिंह का हृदय परिवर्तन हुआ और वह सपा में शामिल हो गए। कुंवर महावीर सिंह 1991 व 93 मेें भाजपा के टिकट पर विधायक रहे। और एक बार फिर जिलाध्यक्ष की कमान भी संभाली। भाजपा हाईकमान के अति विश्वसनीय साथी कुंवर महावीर सिंह को पराजय के बावजूद 1996 में 2002 में विधानसभा के चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी रहे थे। और 2012 में उनकी उम्मीदवारी तय मानी जा रही थी। परंतु कुछ दिन पहले अचानक वह भाजपाई से टाटा करके सपाई बन गए। भाजपा को करारा झटका लगा। वह उबरने की कोशिश कर रही थी। इस हादसे से हालाकिं जिलाध्यक्ष भाजपा राजीव रंजन किसी भी प्रकार के नुकसान से इंकार कर रहे है। जिसकी भरपाई न हो सके। सपा की राजनीति करवट ले रही है लखनऊ से आई खबरों ने हलचल मचा दी। संडीला विधानसभा के सपाई दावेदार पूर्व एमएलसी अवध कुमार बागी एल्पसंख्यक नेता शराफत अली और कंुवर वीरेंद्र सिंह की दावेदारी सम्भावित खतरे की ओर इशारा कर रही है। रणनीतिकार इसे अच्छा नहीं मान रहे है। पूर्व एमएलसी अवध कुमार बागी 1989 में जनता के टिकट पर चुने गए थे वह भी भाजपा सपा और बसपा तीनों दलों की यात्रा कर चुके है। और अब फिर सपाई बनकर राजनीति को दिशा दे रहे है। हालाकिं मुलायम के दौरे पर अपने यहां कार्यालय का उद्घाटन करवाकर अपना दावा मजबूत बता रहे थे। परंतु अब शतरंज की बिसात पर कौन मोहरा कामयाब होगा यह संडीला विधानसभा की जनता तय करेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

तीन सूत्रीय मांग काकेमऊ प्रकरण पर हो कार्रवाई - संदीप पाण्डेय

Posted on 25 May 2011 by admin

विकास खंड ग्राम पंचायत काकेमऊ में मनरेगा के तहत विकास कार्यो पर हुए कार्यो पर गोलमाल प्रकरण की वजह से 25 मई से आमरण अनशन की घोशणा करने की चेतावनी देने वाले मैग्सेसे पुरस्कार विजेता डा. संदीप पाण्डेय ने प्रशासन के सन्मुख तीन सूत्रीय मांग पत्र रखा है। जो एडीएम को जांच रिपोर्ट सौपी गई उसमें पहली जांच जिलाधिकारी द्वारा दूसरी जांच शासन स्तर से अपर आयुक्त ग्राम विकास के स्तर से निश्चित की गई है। संदीप पाण्डेय ने कहा कि डीडीओ जनसूचना अधिकारी द्वारा पूर्व में तीन सदस्यीय अधिकारियों की कमेटी जांच रिपोर्ट दे दी है। जांच रिपोर्ट के आधार पर 6,90,400 रूपए का भुगतान मजदूरांे पर बिना बैंक के खातों द्वारा लिया गया है। जब कि मस्टररोल में 2,24,500 रूपए के संलग्नक भी लगाए गए हैं। इसी आधार पर शेष धनराशि पर 4,65,900 का प्रमाण भी दिया गया है। रविवार को आशा आश्रम मनरेगा के मजदूरों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर ग्राम विकास आयुक्त के निर्देश पर जिलास्तर से आए तकनीकी सहायक महेश तिवारी धर्मेंद्र सिंह ने स्पष्ट किया कि संपर्क मार्गो से निर्माण कार्य 12.5 प्रतिशत का टालरेंश है। जबकि ड्रेन और तालाबों को कोई टालरेंश नहीं है। पूर्व की जांच में काकेमऊ मनरेगा मंे 6 लाख रूपए से अधिक का गोलमाल मिला। जबकि 56,059 रूपए ही दिखाया गया जिससे व्यय राशि 5.1 प्रतिशत होने से गबन की श्रेणी से पृथक कर दिया गया काकेमऊ में संपर्क मार्ग पर 83,000 संपर्क मार्ग के अलावा शेष करीब 11 लाख से अधिक की धनराशि ड्रेन की खुदाई पर बताई जा रही हैं इसलिए संदीप पाण्डेय ने मनरेगा के गोलमाल को सार्वजनिक करने की मांग उठाई। तथा तीसरी मांग में काकेमऊ प्रकरण जांच गैर सरकारी सदस्यों को शामिल किया जाए।जिससे लोगों में विश्वसनीयता कायम हो। गैरसरकारी सदस्यों में हरदोई के राधेश्याम कपूर, पूर्व एसपी अवकाश प्राप्त नसीम,पूर्व आईजी एसआर दानापुरी, सर्तकता विभाग पोष्ट आफिस के देवेद्र दीक्षित तथा विद्युत विभाग के अवकाश प्राप्त इंजीनियर टीपी सिंह का नाम भी इनमें शामिल किया जाएं।इधर केंद्र सरकार से ग्राम विकास मंत्रालय के संयुक्त सचिव अमिता श्रीवास्तव के पत्र पर प्रदेश की प्रमुख सचिव ग्राम विकास की तरफ से अपर आयुक्त एनके अग्निहोत्री को काकेमऊ प्रकरण की जांच सौपी गई। शासन और प्रशासन दोनों में जांच पक्षकारों अधिकारियों के बयान लेने में तेजी लाने की बात संदीप पाण्डेय ने स्वीकार की है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in