मिशन 2012 जंग की ताल ठोक रहे कांग्रेसी विधानसभा के दावेदान पार्टी हाईकमान के निर्देश पर पार्टी के विधायक श्याम किशोर शुक्ला सभी विधानसभा के क्षेत्रों से पांच पांच की सूची लेकर ब्यौरा दर्ज कराके । लौट गए। पर्यवेक्षक को सलाम ठोकने आशीर्वाद लेने पर्यवेक्षकी क्लास में शीश नवाने हा हुजूरी करके काम करने वाले कांग्रेसी की भीड़ में जिलाध्यक्ष पीसी सदस्य प्रकोष्ठो के अध्यक्ष एवं युवा लोक सभा एवं विधानसभा के अध्यक्षों की उपस्थिति होनी थी। परंतु दावेदारी में सभी का भरोसा एक दूसरे पर ना होकर अधिक स्वयं पर अधिक था। तो पहुंच गए अपने सिपहसलारों के साथ सारे युवा अगवाकारों की सलाह पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अजय सिंह ही रहे। और अन्ततः पांच पांच की सूची बनाकर उन्हें रवाना कर दिया गया। सूत्रों के मुताबिक दावेदारी में पूर्व विधायक खालिद गौरी नेतम भारतीय, राशिद बिलग्रामी, बेगमइशरत रसूल राजपाल सिंह, बुधलाल शुक्ला तिलक चंद पासी रामबोली सर्वेश जनसेवा आदि शामिल है। परंतु इन सबके पास एक सवाल पुराने कांग्रेसियों के अनुसार उन कर्मठ नेताओं का जो वर्षो से कांग्रेस का झंण्डा उठाएं पार्टी की नीतियों का प्रचार प्रसार जनपद में करते रहे। उसके लिए धरना प्रदर्शन करके आम जनता की समस्याओं को शहर में और जनपद में उठाते रहे ऐसे लोगों को पार्टी की दावेदारी में न प्रस्तुत करके पार्टी हाईकमान को क्या बताना चाहते है राहुल गांधी के यूपी मिशन 2012 वादा आयाराम गयाराम मौका परस्त चेहरों का लबादा पहनकर टिकट के लिए दावेदारी ठोकना पार्टी के हित में कितनी है। इसका तो फैसला आने वाला समय करेगा। ये नेतृत्व को सोचना है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com