जनपद का अति पिछड़ा इलाका हरिहरपुर के किसानों की एक दशक पुरानी मांग पूरा करके पावर कारपोरेशन ने स्थानीय किसानों की मुराद को पूरा कर दिया। किसान अति प्रसंन्न है। 33 केवी पावर सब स्टेशन बनाने का फैसला जो लगभग 2 करोड़ 50 लाख का हैं हरिपुर गांव में ही जमीन चयन का काम पूरा हो गया है। इस प्रकार किसानों का सपना पूरा होगा। उन्हंे अब किसी दूसरे उपकेंद्र का मोहताज नही होना पडे़गा। इस कें्रद्र से हरिपुर के अलावा पिपरी सैदापुर बहोरवा सिहौना निबुआई तेलयानी कमालपुर सरवन भराउ के गांव अब इटौली उपकेंद्र से कटकर अब हरिपुर से जुड़ जाएगे। अधिशाषी अभियंता राजेश कुमार के अनुसार सब स्टेशन बन जाने पर ग्राव वासियों का भला होने के अलावा पावर कारपोरेशन की परेशान लोड समस्या काफी हद तक हो जाएगी। बिजली उपलब्ध न होेन के कारण पहले किसान गन्ना धान की खेती बहुत ही कम करते थें। परंतु अब पर्याप्त खेती करेगे। ग्रामीण मुख्य रूप से भारतीय किसान यूनियन से जुड़े रामऔतार बाजपेई कलमौरा सरदार प्ररगट सिंह शिवप्रसाद खिलौना के प्रधान आदि सभी बहुत खुश है ंकहते है कि हमारी मुराद पूरी हो गई।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com