सपा के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व मंत्री डा. अशोक बाजपेई ने कहा कि आगरा में हुए राष्ट्रीय अधिवेशन में उन्होंने जो आर्थिक प्रस्ताव पास किए उसमें पहला प्रहार मंहगाई एवं राष्ट्रीय स्तर पर व्याप्त भ्रष्टाचार ही है। सपा के आर्थिक प्रस्ताव में भूखे पेट को रोटी, खाली हाथों को काम, युवाओं को रोजगार, बेरोजगारी भत्ता की योजनाएं, युवाओं को बेरोजगारी भत्ता की योजनाओं को प्रमुखता से जोड़ा गया। डा. अशोक बाजपेई ने कहा उनके द्वारा पेश किए गए प्रस्ताव को नेता प्रतिपक्ष शिवपाल यादव, अहमद हसन, सांसद मोहन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने श्री बाजपेई की बातों का समर्थन किया। पे्रसवार्ता के दौरान विमल मिश्र, पारूल दीक्षित, अवनिकांत बाजपेई, नरेश गुप्ता आदि मौजूद थे।
सोनिया का पुतला फूंक निकाली सरकार के खिलाफ भड़ास-भाजपा व रामदेव समर्थक
पाली कस्बे में भाजपा कार्यकर्ताओं एवं बाबा रामेदव के सर्मथकों ने मिलकर पाली कस्बे के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जुलूस निकाल कर नारेबाजी करते हुए बस स्टाप पर सोनिया का पुतला फूंक कर केंद्र की कांग्रेस सरकार पर तीखे प्रहार किए। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामबहाुदर सिंह ने कहा कि आजकल अफजल गुरू को फंासी देने में तमाम भ्रष्टाचार में लिप्त कांग्रेस की ये सरकार विदेश से धन वापस लाने में अक्षम साबित हुई। नगर अध्यक्ष भाजपा आलोक शुक्ला ने कहा कि सरकार अपना नैतिक हक खो चुकी है सोते हुए लोगो पर लाठी डंडे से हमलाकर यह सरकार अपनी मानसिकता को उजागर कर चुकी है। इसमें समिति के अध्यक्ष प्रदीप अवस्थी पीसी बाजपेई, रंजन ़ित्रवेदी आदि थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com