Posted on 22 September 2011 by admin
जिला महिला चिकित्सालय की मौत होने पर उसके परिजनों द्वारा काफी हंगामा काटा गया। डाक्टरों और स्टाफ को आपेरशन कक्ष मंे बंदी बनाकर न्याय की फरियाद की गई। किसी प्रकार से पुलिस अधिकारियों की तहरीर पर रिपोर्ट और कार्यवाही का भरोसा दिलाकर उन्हंे मुक्त करवाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। घटना के संबंध में हमारे संवाददाता को बताया गया। कि बेहटागोकुल थाना क्षेत्र के आठदानपुर के अजय कुमार की पत्नी सुनीता 28 को प्रसव हेतु जिला अस्पताल लाया गया। परिजन के अनुसार डाक्टरों ने सुबह आपरेशन करने और पांच हजार रूपए की मांग रखी। हमनें रूपए दे दिए। 6 बजे आपरेशन शुरू किया गया। नववाज शिशु ठीक प्रकार से हुआ। अचानक सुनीता की हालत बिगड़ गईं। डाक्टरों को बताया गया पर कोई सुनवाई नहीं हुई। रात दस बजे उसकी मौत हो गई। उस समय ओटी में मौजूद डाक्टर हिली आरलीन और स्टाफ को बंदी बनाकर एक घ्ंाटा हंगामा किया। रेलवे चैकी प्रभारी और अस्पताल के सीएमओ आए पुलिस द्वारा समझाने पर परिजनों ने बताया कि डाक्टर अधिक रूपए की मांग कर रहे थे इसलिए लापरवाही में मृत्यु हो गई। डाक्टरों का कहना है कि मरीज के अंदर खून की कमी के चलते उसका आपरेशन होना जरूरी था। परिजन मरीज को लेकर चले गए फिर दोबार लाए परिजनों की तहरीर की तहरीर और डाक्टर के कथन पर कोतवाल यूपी ंिसह ने कहा कि दोनों पक्षों की बातों को और मृतका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर ही पूरी कार्यवाही नियमानुसार की जाएगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 20 September 2011 by admin
प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अब्दुल मन्नान ने शनिवार को देर शाम को गोड़वा कस्बे के पंच पकिरया विद्यालय के वार्षिकोत्सव पर बच्चों को बेहतर तालीम के साथ अपने देश की हिंदुस्तानी संस्कृति का ज्ञान बच्चों को अवश्य दे। जो सारी दुनिया में बेमिसाल है। हमारी संस्कृति दुनिया में सभी संस्कृतियों में श्रेष्ठ है मंत्री महोदय ने कहा कि किसी शिक्षा का व्यवसायी करण करने की सलाह दी। हमारी हिंदुस्तानी संस्कृति मंे मां बहन का सम्मान करने की पंरपरा को विश्व बिरादरी में आदर की दृष्टि से देखा जाता है। उन्होनंे इस अवसर पर विज्ञान कक्ष की स्थापना में सहयोग करने को कहा। मंत्र संचालन कौशल किशोर ने किया। छात्र छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रबंधक बाबू सिंह ने विद्यालय का प्रतीक चिंह भेंट किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान सरला द्विवेदी, पप्पू तिवारी, राहुल सिंह, कल्लू सिंह, सुरेंद्र द्विवेदी आदि रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 20 September 2011 by admin
बिलग्राम छिबरामऊ के दो गांव जो जनपद हरदोई के है बाढ़ की भीषण तबाही में कटान होने की वजह से चिरंजूपुरवा तथा शेखनपुरवा गांव का अस्तित्व लगभग समाप्त होने की कगार पहुंच गया है। यहां के वाशिंदों का 2/3 गांव पूरी तरह कटान की भंेट चढ़ गया। कटे हुए भाग के निवासी सामान सहित डेरा छोड़कर कूच रहे है या पास पड़ोस की रिश्तेदारी में इस उम्मीद के साथ रूके हुए कि शायद प्रशासन हमारी मद्द को आगे आए। शायद प्रशासन हमारी मद्द को आगे आए। शेष बचे हुए हिस्से के निवासी संक्रामक रोगों के शिकार बन रहे है यही स्थिति लगभग गन्नी पुरवा महानंदी पुरवा निहाल पुरवा और गुलाब पुरवा का भी करीब आधा हिस्सा कटान की भेंट चढ़ चुका हैं। सभी जगह के निवासियोें का रोरोकर यहीं कहना है कि पिछले साल मंे बाढ़ की चेंके अभी तक नहीं मिली है तो क्या भरोसा इस वर्ष हमंे शासन स्तर से मद्द मिलेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 20 September 2011 by admin
परिषदीय विद्यालयों के निर्माण कार्य पर भारी गोलमाल पर जब खूब हाय तोबा मची तो जंाच कमेटी बनाकर लीपापोती करके विभागीय लोगों को बचाकर केवल निर्माण प्रभारी शिक्षक एवं ग्राम प्रधान पर रिकवरी की तलवार लटकाकर धनराशि जमा करने का भुगतान करने की रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश दे दिया गया है। बेसिक शिक्षा विभाग की जांच टीम ने 10 शिक्षकों पर 50 लाख की संस्तुति पहले की थी जिसकी रिकवरी होनी थी परंतु फिर फेरबदल करके दोबारा टीम बनाई गई और कहा गया कि पुराने मूल्यों पर रिकवरी आदेश दे दिया गयां। उनमें जो तथ्य सामने आए उनमें शिक्षक नेता योगेश त्यागी पर मात्र 3.49 लाख रूपए का भुगतान उन्हंे देना है उनकी पत्नी अहिरोरी की बीआरसी सुनीता त्यागी पर 2.71 लाख रूपए, धर्मेंद्र ंिसह 4.64 लाख रूपए मनोज कुमार पर 2 लाख रूपए गौरव सिंह पर 95 हजार अनुराग अस्थाना पर 55 हजार अनुराग सिंह पर 54 हजार, आशीष श्रीवास्तव 79 हजार, धर्मेंद्र कुमार पर 4 हजार कंचन ंिसह पर 5 हजार लगभग रिकवरी का आदेश किया गया। इनमें प्रधान अध्यापक ग्राम प्रधान ही दोषी पाए गए। तत्कालीन प्रधानों से वसूली का प्राविधान बनाया गया है। ग्राम प्रधानों द्वारा खातों के प्रकार के हिसाब से खर्चो की अनुमानित राशि वसूल की जाएगी। बेसिक शिक्षाधिकारी सियाराम निर्मल का कहना है परंतु बीएसए इस संबध में मौन कि उनके शिक्षा विभाग के संबंधित अधिकारी जिन पर यह जिम्मेदारी है उन पर कार्यवाही होगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 19 September 2011 by admin
उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री सुश्री मायावती का स्वप्न था माननीय कांशीराम आवासीय कालोनी का निर्माण करवाकर गरीब बेसहारा बेघर लोगों को एक घर एक आवास एक छत का निर्माण करवाकर शासन स्तर पर प्रत्येक जिले मंे गरीबों की मद्द की जाए इसी बात को ध्यान मंे रखकर प्रदेश भर क के साथ हरदोई जिले के लखनऊ रोड़ पर झाला के निकट माननीय कांशीराम आवासीय कालोनी का निर्माण करवाकर गरीब तबके के लोगों को बसाया गया। परंतु इसमें लगे कर्मचार्रियों और अफसरों की मद्द से मुख्य मंत्री के निर्देश की नियमों की धज्जियां उड़ाकर पैसे और रसूख वालों को आवासों का तोहफा दिलवा दिया गया। जिनकें हरदोई शहर में कई कई मकान हैं इस कालोनी से प्राप्त मकानों पर गैर कानूनी समाज विरोधी कार्यो को अंजाम दिया जा रहा हैं। जिस वजह से यहां पर रहने वाला गरीब वाशिंदा परेशान हैं। इन 1500 आवासो मेें कई बार अपराध मंे लिप्त लोग चर्चाओं का विषय बनें। यहां के आवंटित निवासियों में एक व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष को भी आवंटन दिया गया है। जब कि वह स्वयं कई दुकानों के मालिक एवं रेलवे गंज में उनका पक्का मकान भी हैं प्रशासन से शिकायत हुई परंतु न तो आवंटन रद्द हुआ। ऐसे ही कई रसूख वालें प्रशासन मंे दखल देने वाले के नाम चर्चा में रहे है। आवासीय वाशिंदों की शिकायत पर उन्हंे धमकी प्रलोभन मामलों मंे फंसाने मुंह बंद रखने की धमकी भी दी जाती है। शासन स्तर से क्या सोचा गया था और यह क्या हो गया। भ्रष्टतंत्र की भ्रष्ट व्यवस्था की सब कुछ भेट चढ़ गया।
रामदगी के साथ जेल भेजने की तैयारी की जा रही हैै।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 16 September 2011 by admin
प्रदेश के विज्ञान और प्रौद्यिगीकी मंत्री अब्दुल मन्नान ने जिले के विकास कार्यो का आंकलन करने को पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में समीक्षा बैठक की। जिसमें जिलाधिकारी मुख्य विकास अधिकारी जिले के समस्त आला अफसर मौजूद रहे। काबीना मंत्री ने विकास कार्यो का गुणवत्ता परक जरूरत मंदांे को लाभान्वित करने संपर्क मार्ग, सीसी मार्ग, विद्युतीकरण, संडीला में निर्माणाधीन कांशीराम आवासीय कालोनी जल निकासी योजना की व्यवस्था न होने पर नाराजगी जताई। अतरौली थाना क्षेत्र की टूटी हुई पुलिया को ठीक करानें में गांव के पास लगे बालू के ढेर को हटवाने गोपामऊ-बलेहरा, इमलिया बाग में फीडर लगवाने क्षतिग्रस्त पोंलांे का बदलवाने के भी निर्देश दिए। रोडवेज के अधिकारियों को बहलोल सब सेवा शुरू करने को कहा। एसपी लवकुमार से सभी शिकायतों का जल्द निस्तारण करवाने का सुझाव दिया। एसपी ने उन्हंे शीघ्र ही निपटाने का आश्वासन भी दिया। इस बैठक मेें सभी विभाग के आला अफसर मौजूद रहे। जिसमें मंत्री महोदय ने बाढ़ राहत सेवा पर तेजी लाने का आग्रह किया। दूसरी तरफ कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करते हुए अब्दुल मन्नान ने कहा कि पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता एकजुटता बनाए रखे। समाज के हर तबके की हित सुरक्षा में लगने से पार्टी का जनाधार बढे़गा। परती भूमि विकास मंत्री रामपाल वर्मा ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी के आधार स्तंभ है। उन्हंे पूरे जोश के साथ लगे रहना है। मिश्रिख सीट से बसपा सांसद अशोक रावत, शाहाबाद विधायक आसिफ खाॅ बब्बू, सदर विधायक नितिन अग्रवाली। विलग्राम विधायिका रजनी तिवारी, अहिरोरी विधायक वीरेंद्र वर्मा, जोनल पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सभी मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 16 September 2011 by admin
पीस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव युसुफ अंसारी ने कहा कि प्रदेश के विकल्प मंे आई पीस पार्टी आगमी चुनाव 250 सीटो पर अपना प्रत्याशी उताकर कर शंखनाद करेगी। जिमसें हरदोई की आठो सीटो हमारा प्रत्याशी होगा। शहर स्थित एक होटल में पत्रकारों से वार्ता करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि बसपा सरकार में बाकायदा रिश्वत लेने का सिस्टम बनाकर राजनीति को कलंकित कर दिया है। भ्रष्टाचार के इस दलदल में धीरे धीरे सभी शामिल हो गए है। सपा विकास के नाम पर कुछ नहीं करती। केवल वोट हासिल करने के लिए बरोजगारों को भत्ता देकर एक प्रकार की घूस देती है उसका कहना है कि तुम हमंे वोट दो हम तुम्हें नोट देगे। उन्होंने कहा कि सपा, शिवसेना, भाजपा कभी भी हमसें गठबंधक नहीं करेगे। जबकि कांग्रेस के साथ सशर्त समझौता हो सकता हैं इस मौके पर प्रदेश सचिव शैलेंद्र द्विवेदी मंण्डल अध्यक्ष उस्मान खाॅ, जिलाध्यक्ष राजवर्द्धन सिंह, सुनीता मित्रा, सुभाष पाल आदि मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 16 September 2011 by admin
श्राद्ध एक ऐसा कर्म है जिसे पितरों के निमित्त विधि पूर्वक श्रद्धाभाव से पुरूष या महिला कर सकती हैं जो हमें सब पापों से मुुक्ति दिला सकती है। यदि आप गरूण पुराण की बात मानें तो महिला भी यह श्राद्ध कर सकती है। बशर्ते उसके कुल में पति या पिता के कुल में कोई पुरूष न हों। जानकारों के अनुसार कल्पतला गं्रथ के अनुसार श्राद्ध के पात्र पुत्र पौत्र पत्नी भाई मामा पुत्रवधू बहन या भांजा कहा गया है जबकि पिता का श्राद्ध केवल पुत्र ही कर सकता है। पुत्र यदि नहीं है तो नाती, भांजे को श्राद्ध का अधिकार मिलता है। शास्त्री उमाकांत अवस्थी के अनुसार जो संतान हीन है पुत्र या पुत्री कोई संतान नहीं है तो भाई या भतीजा के द्वारा श्राद्ध कर्म किया जा सकता हैं यदि महिला श्राद्ध करना चाहती है तो सास ससुर के अलावा अपने पिता का श्राद्ध कर सकती है। लेकिन इसमें यह शर्त है कि दोनों के कुलों में कोई पुरूष नहीं हैं। ऐसी स्थिति में महिला श्राद्ध करने की हकदार है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 16 September 2011 by admin
सांडी थाना क्षेत्र के हाइवे मार्ग पर ट्रक की टक्कर से सामने आ रही सफारी गाड़ी मंे सवार हिंदुस्तान कांस्ट्रेक्शन फर्म के पार्टनर प्रदीप मिश्र उर्फ सल्ले की मौत हो गई। जिनको ट्रक मंे फंसी सफारी गाड़ी से निकालने में जेसीबी और क्रेन की मद्द से निकाला जा सका। घटना के संबंध में जानकारी मिली की मलकापुर निवासी रामकुमार के पुत्र प्रदीप मिश्रा उर्फ सल्ले 42 वर्षीय फर्रूखाबाद के अढ़तियान में रहते थे। उनकी फर्म हिंदुस्तान कांस्टेªेक्शन मुंडेर गांव के पास है। फर्म के काम से उन्नाव गए थे। शाम को करीब 5.30 बजे वापस आते समय चैधरिया हाइवे पर तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने सफारी को जोरदार टक्कर मार दी। आस पास के लोगों ने घटना स्थल से प्रदीप को बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। चालक प्रताप निवासी अढ़तियान फंसा रह गया। पुलिस ने ग्रामीणों की मद्द से निकालना चाहा परंतु कामयाबी नहीं मिली। हरपालपुर से जेसीबी मंगाई गई तो भी सफलता नहीं मिली। तब हरदोई से क्रेन मंगवाकर गाड़ी और ट्रक को अलग करके गैस कटर से गाड़ी काटकर ड्राइवर को निकाला गया। इन सबमें दो घंटे लग गए। चालक को जिला अस्पताल तथा प्रदीप के शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल लाया गया। ट्रक चालक को हिरासत में लेकर किसी तरह भीड़ से बचाकर थाने में छिपाकर रखा गया। थानाध्यक्ष के अनुसार तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी। खबर पाकर विधायक आसिफ खाॅ बब्बू, विधायिका रजन वितारी, पूर्व मंत्री डा. अशोक बाजपेई, पूर्व ब्लाॅक प्रमुख जगमोहन आदि घटना स्थल पर पहुंच गए। दूसरी घटना बघौली थाना क्षेत्र के गंगापुर निवासी अशोक की पुत्री शशि बाला 18 वर्ष जो बघौली चैराहा स्थित डा. भीमराव अंबेडकर इंटर काॅलेज में कक्षा 11 की छात्रा थी प्रतिदिन सहेलियों के साथ स्कूल जाती रहती थी। कल गुरूवार को एक तेज गति से आ रहे ट्रक ने साइकिल को जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह ट्रक के नीचे आ गई और उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची बघौली पुलिस ने भीड़ का हटाकर शव को कब्जें में लिया और परिजनों को सूचना दी गई। सूचना पर घर में कोहराम मच गया। परिजनों के पहुंचने पर विधिक कार्यवाही की जा रही हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 15 September 2011 by admin
जनपदीय पत्रकार एसोसिएशन के तत्वाधान में शाहाबाद हरदोई के ब्लाॅक सभागार के पत्रकार सम्मेलन में अधिकांश वक्ताओं ने इस दुर्दशा के लिए उच्च पदों पर बैठे व्यक्तियों को ही कसूरवार माना है। जिस प्रकार इस विश्वनीयता हिंदी पत्रकारिता करने वाले लोग हिंदी बनाए रखते है यह पत्रकार राजनेताओं के कृपापात्र नहीं है। जब तक उनका जनता का विश्वास प्राप्त है। पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए विधायक आसिफ खाॅ बब्बू ने कहा कि पश्चिमी सभ्यता के दौर में हम हिंदी का भूलते जा रहे है। विदेश ही नहीं भारत में कुछ स्थानों पर हम हिंदी भाषी का दोयम दर्जे का नागरिक बना दिया है। लोक सभा राज्य सभा में भी अगं्रेजी का ही बोलबाला है। हिंदी पर शांति छा जाती है जिलाधिकारी एके सिंह राठौर ने कहा कि पूर्व में दक्षिण के राज्यों से हिंदी की स्वीकार्यता थी। परंतु समय परिवर्तन के बाद अंग्रेजी का बोलबाला हो गया। जिससे उत्तरी और दक्षिणी भाग में निवासियोें ने हिंदी और ऊर्दू दोनों का अहित किया है। हमें अपने बच्चों मंे अच्छे संस्कार देने होगे। हम जब गुस्सें में बोलते है तो अंग्रेजी भाषा का प्रयोग करते है तो हमारे बच्चें हमसे क्या सीखेगें। हिंदी का योगदान सबसे ज्यादा हमें सिनेजगत दे रहा है। समाज सेवी अरूणेश बाजपेई ने कहा कि पत्रकारिता करने वाले हिंदी भाषी लोग इसे विश्वनीय बनाएं। अभयशंकर गौढ़, शीतला बक्श ंिसह, अतुल कपूर ने भी विचार प्रकट किए। इस अवसर पर कवि करूणेश दीक्षित, सुखदेव सरल, ओम देव दीक्षित, रामदेव बाजपेई, शायर अजमल ने रचनाए पढ़ी। लवलीन और मालदी देवी ने भजन गाए।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com