प्रदेश के विज्ञान और प्रौद्यिगीकी मंत्री अब्दुल मन्नान ने जिले के विकास कार्यो का आंकलन करने को पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में समीक्षा बैठक की। जिसमें जिलाधिकारी मुख्य विकास अधिकारी जिले के समस्त आला अफसर मौजूद रहे। काबीना मंत्री ने विकास कार्यो का गुणवत्ता परक जरूरत मंदांे को लाभान्वित करने संपर्क मार्ग, सीसी मार्ग, विद्युतीकरण, संडीला में निर्माणाधीन कांशीराम आवासीय कालोनी जल निकासी योजना की व्यवस्था न होने पर नाराजगी जताई। अतरौली थाना क्षेत्र की टूटी हुई पुलिया को ठीक करानें में गांव के पास लगे बालू के ढेर को हटवाने गोपामऊ-बलेहरा, इमलिया बाग में फीडर लगवाने क्षतिग्रस्त पोंलांे का बदलवाने के भी निर्देश दिए। रोडवेज के अधिकारियों को बहलोल सब सेवा शुरू करने को कहा। एसपी लवकुमार से सभी शिकायतों का जल्द निस्तारण करवाने का सुझाव दिया। एसपी ने उन्हंे शीघ्र ही निपटाने का आश्वासन भी दिया। इस बैठक मेें सभी विभाग के आला अफसर मौजूद रहे। जिसमें मंत्री महोदय ने बाढ़ राहत सेवा पर तेजी लाने का आग्रह किया। दूसरी तरफ कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करते हुए अब्दुल मन्नान ने कहा कि पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता एकजुटता बनाए रखे। समाज के हर तबके की हित सुरक्षा में लगने से पार्टी का जनाधार बढे़गा। परती भूमि विकास मंत्री रामपाल वर्मा ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी के आधार स्तंभ है। उन्हंे पूरे जोश के साथ लगे रहना है। मिश्रिख सीट से बसपा सांसद अशोक रावत, शाहाबाद विधायक आसिफ खाॅ बब्बू, सदर विधायक नितिन अग्रवाली। विलग्राम विधायिका रजनी तिवारी, अहिरोरी विधायक वीरेंद्र वर्मा, जोनल पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सभी मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com