बिलग्राम छिबरामऊ के दो गांव जो जनपद हरदोई के है बाढ़ की भीषण तबाही में कटान होने की वजह से चिरंजूपुरवा तथा शेखनपुरवा गांव का अस्तित्व लगभग समाप्त होने की कगार पहुंच गया है। यहां के वाशिंदों का 2/3 गांव पूरी तरह कटान की भंेट चढ़ गया। कटे हुए भाग के निवासी सामान सहित डेरा छोड़कर कूच रहे है या पास पड़ोस की रिश्तेदारी में इस उम्मीद के साथ रूके हुए कि शायद प्रशासन हमारी मद्द को आगे आए। शायद प्रशासन हमारी मद्द को आगे आए। शेष बचे हुए हिस्से के निवासी संक्रामक रोगों के शिकार बन रहे है यही स्थिति लगभग गन्नी पुरवा महानंदी पुरवा निहाल पुरवा और गुलाब पुरवा का भी करीब आधा हिस्सा कटान की भेंट चढ़ चुका हैं। सभी जगह के निवासियोें का रोरोकर यहीं कहना है कि पिछले साल मंे बाढ़ की चेंके अभी तक नहीं मिली है तो क्या भरोसा इस वर्ष हमंे शासन स्तर से मद्द मिलेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com