सांडी थाना क्षेत्र के हाइवे मार्ग पर ट्रक की टक्कर से सामने आ रही सफारी गाड़ी मंे सवार हिंदुस्तान कांस्ट्रेक्शन फर्म के पार्टनर प्रदीप मिश्र उर्फ सल्ले की मौत हो गई। जिनको ट्रक मंे फंसी सफारी गाड़ी से निकालने में जेसीबी और क्रेन की मद्द से निकाला जा सका। घटना के संबंध में जानकारी मिली की मलकापुर निवासी रामकुमार के पुत्र प्रदीप मिश्रा उर्फ सल्ले 42 वर्षीय फर्रूखाबाद के अढ़तियान में रहते थे। उनकी फर्म हिंदुस्तान कांस्टेªेक्शन मुंडेर गांव के पास है। फर्म के काम से उन्नाव गए थे। शाम को करीब 5.30 बजे वापस आते समय चैधरिया हाइवे पर तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने सफारी को जोरदार टक्कर मार दी। आस पास के लोगों ने घटना स्थल से प्रदीप को बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। चालक प्रताप निवासी अढ़तियान फंसा रह गया। पुलिस ने ग्रामीणों की मद्द से निकालना चाहा परंतु कामयाबी नहीं मिली। हरपालपुर से जेसीबी मंगाई गई तो भी सफलता नहीं मिली। तब हरदोई से क्रेन मंगवाकर गाड़ी और ट्रक को अलग करके गैस कटर से गाड़ी काटकर ड्राइवर को निकाला गया। इन सबमें दो घंटे लग गए। चालक को जिला अस्पताल तथा प्रदीप के शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल लाया गया। ट्रक चालक को हिरासत में लेकर किसी तरह भीड़ से बचाकर थाने में छिपाकर रखा गया। थानाध्यक्ष के अनुसार तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी। खबर पाकर विधायक आसिफ खाॅ बब्बू, विधायिका रजन वितारी, पूर्व मंत्री डा. अशोक बाजपेई, पूर्व ब्लाॅक प्रमुख जगमोहन आदि घटना स्थल पर पहुंच गए। दूसरी घटना बघौली थाना क्षेत्र के गंगापुर निवासी अशोक की पुत्री शशि बाला 18 वर्ष जो बघौली चैराहा स्थित डा. भीमराव अंबेडकर इंटर काॅलेज में कक्षा 11 की छात्रा थी प्रतिदिन सहेलियों के साथ स्कूल जाती रहती थी। कल गुरूवार को एक तेज गति से आ रहे ट्रक ने साइकिल को जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह ट्रक के नीचे आ गई और उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची बघौली पुलिस ने भीड़ का हटाकर शव को कब्जें में लिया और परिजनों को सूचना दी गई। सूचना पर घर में कोहराम मच गया। परिजनों के पहुंचने पर विधिक कार्यवाही की जा रही हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com