Archive | हरदोई

मनरेगा में भुगतान पर लापरवाही में होगी अफसरों से वसूली- प्रमुख सचिव शासन

Posted on 28 September 2011 by admin

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण योजना में काम करने वाले अफसरों को श्रमिक भुगतान मेें अब जिम्मेदार समझा जाएगा। अगर नियमों के अंतर्गत भुगतान में प्रतिकर देना होगा। ऐसा आदेश ग्राम्य विकास के प्रमुख सचिव का शासन स्तर से आया है। जिसमें प्रतिकर वसूलने की कार्यक्रम अधिकारी पंचायत कर्मी  से करने का स्पष्ट करने का निर्देश है। शासन से प्राप्त पत्र के बाद सीडीओें ने संबंधित अधिकारियांे को आदेश निर्गत कर दिए। पहले मजदूरों को मजदूरी के लिए ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायतों की जी हुजुरी करनी पड़ती थी। न मिलने पर आला अधिकारियों को गुहार लगानी पड़ती थी। परंतु यह शिंकजा अब शासन स्तर से कस दिया गया है जिसमें मनरेगा के अंर्तगत एक्ट 2005 की धारा (3)3 के अतंर्गत 15 दिन के अंदर हल हाल में भुगतान की जिम्मेदारी तय कर दी गई है। यदि भुगतान निर्धारित तिथि पर नहीं होता है। तो अधिनियम की धारा 5 (2) शेड्यूल क्लास 30 के अंतर्गत वेजेज एक्ट के तहत प्रतिकर देना होगा। जो अनिवार्य हैं जिससे राज्यसरकार को भुगतान करना होगा। इसलिए शासन ने कड़ाई से यह सुनिश्चित कर दिया है यदि तब भी स्थित ठीक नहीं बन पाई तो ग्राम्य विकास प्रमुख सचिव एनएस रवि के अनुसार जिलों को पत्र भेजकर धन की वसूली खंड विकास अधिकारी कार्यक्रम अधिकारी और संबंधित पंचायत अधिकारी से वसूल की जाएगी। इस पत्र की आमद के साथ प्रशासन में हड़कंप मच गया है। सीडीओ एकेे द्विवेदी ने यह आदेश सभी को उपलब्ध करवा दिया हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

एचटीलाइन से छात्रा की मौत

Posted on 28 September 2011 by admin

बिजली विभाग अपनी लापरवाही और जान की कीमत कब समझेगा जब शायद सामूहिक हादसा नहीं हो जाएगा। क्योंकि एक दो बार के हादसों से वह सुधरना नहीं चाहता। अब आम जनता की यही सोच बन चुकी है। सुरसा के मोहकम पुर निवासी अशोक की पुत्री रूबीना 13 वर्ष गांव के ही आशा सिंह माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 7 की छात्रा थी। परिवार मेहनत मजदूरी करता और वह पड़ोस के गांव फतियापुर गई हुई थीं। दोपहर बाद वापस आ रही थी ईट भटठोे के पास एचटी लाइन टूटी पड़ी थी रूबीना का उसपर पैर पड़ गया। और वह मौके पर मौत का शिकार हो गई। ग्रामीण इकट्ठे हेा गए बिजली विभाग की लापरवाही पर उनमें एक फिर रोष जागा। सब यह कह रहे थे कि बिजली विभाग चेतना नहीं चाहता शायद अब बड़ा आंदेनल करना पड़ेगा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम भेजने के बाद ग्रामीणों को समझाबुझाकर वापस किया और विधिक कार्यवाही का आश्वासन दिया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

गरीबों की मद्दगार है बसपा सरकार

Posted on 26 September 2011 by admin

manna-chc1आम जनमानस के गरीब तबके की हर हाल की मजबूती को प्रदान करने की तमन्ना रखने वाली यह बसपा की सरकार उपस्थित जनसमुदाय इसी बात का द्योतक है कि यह बात सामुदायिक स्वास्थ्य कंेद्र के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करते हुए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अब्दुल मन्नान ने कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी एके सिंह राठौर ने की। उन्होंने कहा कि गरीबी रेखा से नीचे रहने वालों को कानूनी सहायता हेतु अधिवक्ता शासन स्तर से मिलेगा। चेहरा बदलकर राजनीति करने वालों की कलई खुल जाती है जब चुनावों में हार कर वे गायब हो जाते है। जिलाधिकारी श्री राठौर ने जिले में 5 सीएचसी बनाए गए है जिनमें से 4 संडीला तहसील की उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि 52 हजार लोगों को महामाया योजना के अंतर्गत लाभान्वित किया गया है। नवनिर्मित भवन को काबीना मंत्री एवं जिलाधिकारी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्हांेने दो नीम के पेड़ भी लगाए। सांसद अशोक रावत ने भी सभा को संबोधित किया। इस अवसर पर राजेश अवस्थी, धर्मेद्र त्रिपाठी, प्रशांत त्रिपाठी, संतराम आदि मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

8 लाख रूपए की खाद पकड़ी गई

Posted on 26 September 2011 by admin

गुप्त रूप से प्राप्त एक सूचना पर जिला कृषि अधिकारी ने अमर सिंह ने शहर कोतवाल यूपी सिंह के साथ रेलवे गंज स्थित एक खाद की दुकान पर छापा डालकर 8 लाख रूपए की खाद तथा 800 खाली बांेरियां भी बरामद की। उन खाली बोरियों में नकली खाद भरकर बेची जाती थी। जिला कृषि अधिकारी और शहर कोतवाल ने रेलवे गंज में श्री कृष्ण अग्रवाल की दुकान और गोदाम दोनों जगह पर एक साथ छापा मारा जिसमें 8 लाख रूपए की खाद और खाली बोरी जो डीएपी की थी उनमें खाद भरकर बेची जाती थी। इसके अलावा जिंक सल्फेट क्यूरोबिन पालीथिन कीटनाशक के डिब्बे तथा अन्य काफी सामान भी बरामद किया। वहां पर खाद की पैकिंग का काम भी होता था। श्रीकृष्ण अग्रवाल का एक गोदाम सीतापुर रोड़ कंजड़पुरवा मेें भी है वहंा और घर पर दोनों जगह केवल पैकिंग और बेचने का काम होता था। कृषि अधिकारी एवं शहर कोतवाल का यह कहना कि बरामद सैंपल के आधार पर जो प्रयोगशाला भेजे जा रहे जंाच रिपोर्ट पर कार्यवाही की जाएगी। जबकि व्यापारी श्रीकृष्ण का यह कहना है कि हमारा भाई जयकिशन जो कुछ दिन पूर्व सेक्स रैकेंट कांड का आरोपी है उसने हमसे 10 हजार रूपए मांग थे। वह हमनें नहीं दिए इस लिए उसने फर्जी सूचना देकर हमकों परेशान करवाया। जिससे पुलिस ने छापा डाला।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

कर्तव्य प्रेरणा से कार्य करे अधिकारी-कामिनी अग्रवाल

Posted on 26 September 2011 by admin

विकास भवन के सभागार मेें स्थानीय निकाय की आहूत बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष कामिनी अग्रवाल ने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी पूरी तैयारी और जबावदेही सुनिश्चित करके आवें। विकास कार्यो में रूचि लेकर सभी अपना काम करें। जिला परिषद की अध्यक्षा ने जनप्रतिनिधियों की ओर से उठाए गए सवालों का निस्तारण संबंधित अधिकारियों को अवश्य करना चाहिए। जिससे विकास की गुणवत्ता पर कोई सवाल न उठ सकें। उन्होंने कहा कि मुख्य विकास अधिकारी संबंतिध अधिकारियों की जो भी समस्या या बाधकता बनती है उन्हंे दूर करें। ताकि प्रगति में वृद्धि हो सके। उन्हांेने अधिशाषी अभियंता जलनिगम को जनप्रतिनिधियों की सूची के अनुसार हैण्डपंप लगवाने का निर्देश भी दिया। पीडीडीआरडीए श्री निवास ने वित्तीय वर्ष मनरेगा मंे 8548.47 लाख रूपए का व्यय होना बताया जिसमें 97515 परिवारों का रोजगार उपलब्ध हुआ। श्री मिश्र ने बताया कि स्वर्णजयंती ग्राम स्वरोजगार योजना में 4728 स्वरोजगारियों को 1553.57 लाख रूपए का ऋण दिया गया और 462.93 लाख का अनुदान भी दिया गया। 725 इंदिरा आवासों के लक्ष्य के सापेक्ष में 2651 आवासों का निर्माण करवाया गया। बैठक मंे पीडब्लूडी, विद्युत, नलकूप, जिलानिगम, सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। जिन्होंने समीक्षा बैठक में जिला परिषद की अध्यक्षा को समुचित जबाव दिया। इस अवसर पर सांसद, विधायक, और जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

छात्रा उमा की हत्या उसी के दोस्तों ने मिलकर की

Posted on 25 September 2011 by admin

17 सितंबर को हरपालपुर थाना क्षेत्र का कैखाई गांव के राजाराम की 16 वर्षीय पुत्री उमा उर्फ कल्पना का शव गांव के बाहर पूर्व प्रधान वीरेंद्र के खेत में मिला था। उमा कक्षा सात की छात्रा थी। शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट रिपोर्ट में गैंग रेप में दो लोगों का उल्लेख थां तब उमा के भाई अवधेश ने गांव के अखिलेश और अनिल केे खिलाफ अपराध संख्या 510, 2011 धारा 376/302 के तहत रिपोर्ट दर्ज करवाई। अखिलेश की गिरफ्तारी पर अनिल की तलाश हो रही थी। इसी बीच पुलिस जांच में यह तथ्य सामने आया कि गांव के बालस्टर पुत्र रामाधीन का छात्रा से काफी मिलना जुलना था। तयशुदा कार्यक्रम में दोनों प्रधान के खेत पर पहंुचे उमा शौच के बहाने गई थी। बालस्टर से संबंध बनाते समय अखिलेश भी आ गया और उसने भी संबंध बनाने के लिए दबाव डाला फिर दोनों ने प्रयास करके जबरन उससे संबंध बनाएं उमा ने यह बातें घर में बताने को कही तो इस धमकी पर इन लोगों ने हत्या का अंजाम दिया। अखिलेश और बालस्टर की गिरफ्तारी पर जब राज खोला गया तो निर्दोष अनिल जो उस दिन गांव में भी नहीं था दवाई खरीदने हरदोई आया था। एएसपी रूचिता चैधरी ने मीडिया के सामने यह भेद खोलकर किया। अनिल के घरवालों ने पुलिस की सूझबूझ की तारीफ की और कहा कि एक निर्दोष बच गया। लेकिन वहीं पर एक आवाज गूंजी जिसमें अनिल के बहनोई के शामिल होने की बात बताई गईं परंतु पुलिस ने उसे डाटकर चुप करा दिया। पुलिस का कहना है कि अनिल  के बहनोई को यह रंजिशन फंसा रहा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

कछुआ की रफ्तार से अंबेडकर गांवों में निर्माण, सीडीओ द्वारा निरीक्षण

Posted on 25 September 2011 by admin

अंबेडकर गांवों में जनपद की सभी जगहों पर कुछ न कुछ काम बराबर चल रहा है। पर जरेउन अंबेडकर गांव में काम काफी हो चुका है। और बाकी भी काफी है। प्रस्तावित सीएम के दौरे का खौफ शायद प्रशासन को सता रहा है। इसलिए वह कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है सीडीओं आनंद कुमार द्विवेदी ने निरीक्षण करते हुए पाया कि काम कछुएं की गति से चल रहा है। जरौना ग्राम में 240 शौचलयों में 200 तैयार हो गए पर 40 अभी भी बाकी है। प्राथमिक विद्यालय में शौचालय तथा अतिरिक्त कक्षा का निर्माण अभी नहीं हुआ है। विद्यालय की पुताई चल रही है ग्रामीण अभियंत्रण विभाग ने 1513 मीटर सीसीरोड 3032 मीटर केसी ड्रेन लक्ष्य के सापेक्ष 460 मीटर और 920 मीटर ड्रेन का निर्माण हो चुका है। सीडीओे ने तत्काल पूरा करने का निर्देश है। महात्मा गंाधी राष्ट्रीय रोजगार पंचायत सचिवालय जो 92 हजार की लागत से करवाना शेष है। 40 श्रमिकों से उन्हांेने स्वयं बात की। और उनकी समस्याएं सुनी। भुगतान की कठिनाई पूंछी। परंतु श्रमिकों ने रूपए के भुगतान में कोई शिकायत नहीं की।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

बसपा की सरकार ने उत्तर प्रदेश में विकास की चैमुखी गंगा बहाई- नरेश

Posted on 23 September 2011 by admin

बसपा के राष्ट्रीय महासचिव नरेश अग्रवाल ने कहा कि बसपा सरकार के कार्यकाल की सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि उत्तर प्रदेश में चैमुखी विकास की गंगा बह रही है। समाज के प्रत्येक वर्ग को इसका लाभ प्राप्त हो रहा है। गुरूवार को वैटगंज स्थित अपने आवास पर पार्टी के कार्यकर्ताओं और जनता की समस्याओं का निस्तारण कर रहे थें उन्होंने कहा कि हरदोई जनपद में शासन की योजनाओं का लाभ हर गरीब के दरवाजें पर मूलभूत सुविधाएं पहंुचाकर हमनें सेवा की हैं हमारे दरवाजे से कभी किसी को किसी प्रकार की निराशा हाथ नहीं लगी है हमें सेवा भाव जो विरासत में मिली है उसी परंपरा को हमारो बेटा नितिन अग्रवाल भी जारी रखेगा। बेटा नितिन को भी हमनें जनता को ही सौप दिया है। जिस उम्मीद से हमनें सौपा आपने उसी उम्मीद से उसे विधायक चुन लिया। यह क्रम टूटना नहीं चाहिए। इस मौके पर जिलाध्यक्ष बसपा के शिवदत्त सिंह, हरियावां के ब्लाॅक प्रमुख प्रेम सिंह सुरसा के संजय मिश्रा महेंद्र ंिसंह और महेंद्र गुप्ता आदि मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

श्राद्ध पक्ष, देवपुत्र ब्राहम्ण को भोजन कराने की परंपरा- उमेश मिश्रा

Posted on 22 September 2011 by admin

पितृयोनी पूर्वज को प्रसन्न व उनकी आत्म तृप्ति कराने की परंपरा इसी में है। कि ब्राहम्ण का आदर क साथ भोजन कराके उनका पूर्ण संतुष्ट करना चाहिए। क्योंकि ब्राहम्ण के संतुष्ट होने पर ब्रह्म संतुष्ट होता है ब्रह्म के सतुष्ट होने पर समस्त जीव, समस्त देवता, समस्त ऋषि और यमदेवता के साथ साथ परिवार के पिता पितामह पर पितामह दादा दादी नाना नानी अन्नय जन्मों के बंध बांधव पितर सभी प्रसन्न होते है इनके प्रसन्न होने पर परिवार में सुख शांति धन और वैभव के साथ संतान सुख की अद्भुत, अवर्णनीय अलौकिक सुख रस की प्राप्ति होती है इसलिए हमारे सनातन धर्म में पितृ पक्ष का बहुत ही बड़ा महत्व है। क्योंकि इसमंे ब्राह्म्ण को ही भोजन नहीं अपितु सारे संसार के सभी जीव वह किसी भी मंे क्यों न हो उन्हें श्रद्धा से श्राद्ध करना चाहिए। क्योंकि सीय राम मय सब जग जानी, करहुं प्रमाण जोर जुग पाणि।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

योग गुरू बाबा रामदेव - योग शिविर 30 सितंबर

Posted on 22 September 2011 by admin

योग क्रांति प्रभारी जयप्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि आध्यात्मिक व क्रांतिकारी योग गुरू बाबा रामदेव दो दिवसीय योग शिविर को 30 सिंतबर को संबोधित करेगें। जिसमें असहाय, मानसिक, शारीरिक विकारों से मुक्ति हेतु छुटकारा पाए जाने के गुरू बताए जाएगें जिला संयोजक कमल किशोर ने कहा कि हरिद्वार से आए हुए कुशल वैध यहां की जनता को मुफ्त परीक्षण चिकित्सा परामर्श देगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in