17 सितंबर को हरपालपुर थाना क्षेत्र का कैखाई गांव के राजाराम की 16 वर्षीय पुत्री उमा उर्फ कल्पना का शव गांव के बाहर पूर्व प्रधान वीरेंद्र के खेत में मिला था। उमा कक्षा सात की छात्रा थी। शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट रिपोर्ट में गैंग रेप में दो लोगों का उल्लेख थां तब उमा के भाई अवधेश ने गांव के अखिलेश और अनिल केे खिलाफ अपराध संख्या 510, 2011 धारा 376/302 के तहत रिपोर्ट दर्ज करवाई। अखिलेश की गिरफ्तारी पर अनिल की तलाश हो रही थी। इसी बीच पुलिस जांच में यह तथ्य सामने आया कि गांव के बालस्टर पुत्र रामाधीन का छात्रा से काफी मिलना जुलना था। तयशुदा कार्यक्रम में दोनों प्रधान के खेत पर पहंुचे उमा शौच के बहाने गई थी। बालस्टर से संबंध बनाते समय अखिलेश भी आ गया और उसने भी संबंध बनाने के लिए दबाव डाला फिर दोनों ने प्रयास करके जबरन उससे संबंध बनाएं उमा ने यह बातें घर में बताने को कही तो इस धमकी पर इन लोगों ने हत्या का अंजाम दिया। अखिलेश और बालस्टर की गिरफ्तारी पर जब राज खोला गया तो निर्दोष अनिल जो उस दिन गांव में भी नहीं था दवाई खरीदने हरदोई आया था। एएसपी रूचिता चैधरी ने मीडिया के सामने यह भेद खोलकर किया। अनिल के घरवालों ने पुलिस की सूझबूझ की तारीफ की और कहा कि एक निर्दोष बच गया। लेकिन वहीं पर एक आवाज गूंजी जिसमें अनिल के बहनोई के शामिल होने की बात बताई गईं परंतु पुलिस ने उसे डाटकर चुप करा दिया। पुलिस का कहना है कि अनिल के बहनोई को यह रंजिशन फंसा रहा है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com