अंबेडकर गांवों में जनपद की सभी जगहों पर कुछ न कुछ काम बराबर चल रहा है। पर जरेउन अंबेडकर गांव में काम काफी हो चुका है। और बाकी भी काफी है। प्रस्तावित सीएम के दौरे का खौफ शायद प्रशासन को सता रहा है। इसलिए वह कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है सीडीओं आनंद कुमार द्विवेदी ने निरीक्षण करते हुए पाया कि काम कछुएं की गति से चल रहा है। जरौना ग्राम में 240 शौचलयों में 200 तैयार हो गए पर 40 अभी भी बाकी है। प्राथमिक विद्यालय में शौचालय तथा अतिरिक्त कक्षा का निर्माण अभी नहीं हुआ है। विद्यालय की पुताई चल रही है ग्रामीण अभियंत्रण विभाग ने 1513 मीटर सीसीरोड 3032 मीटर केसी ड्रेन लक्ष्य के सापेक्ष 460 मीटर और 920 मीटर ड्रेन का निर्माण हो चुका है। सीडीओे ने तत्काल पूरा करने का निर्देश है। महात्मा गंाधी राष्ट्रीय रोजगार पंचायत सचिवालय जो 92 हजार की लागत से करवाना शेष है। 40 श्रमिकों से उन्हांेने स्वयं बात की। और उनकी समस्याएं सुनी। भुगतान की कठिनाई पूंछी। परंतु श्रमिकों ने रूपए के भुगतान में कोई शिकायत नहीं की।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com