Posted on 10 November 2011 by admin
मनरेगा जब से प्रदेश मे लागू की गयी तभी से अनमितता धाॅधली के आरोप लग रहे है । अब एक नही दो नही प्रदेश के हर जिले से इसी प्रकार के आरोपो की सूची बनती जा रही थी । एफ आई आर दर्ज हुई कार्यवाही हुई, सुलह समझौता आपसी मामला तय करके कही कही पर समस्या समाधान भी निकाला गया । कार्यवाही हुई या मामला लटका रह गया, अब शासन ने संख्ती के साथ गम्भीरता से लेकर सभी डीएम को पत्र भेजकर अब तक सारी रिपोर्ट उनका विवरण, कार्यवाही का ब्योरा तलब करके तीन दिन मे सूचना देने का आदेश दे दिया है शासन ने अबगत करावाया मनरेगा मे अनमितता पर रिपोर्ट क्रियान्वयन वित्तीय अनिमितता पर प्राथमिक दर्ज की जाये । कार्यवाही हुई या नही इसकी कोई जानकारी शासन के संज्ञान मे नही आई। तो अवशासन के प्रमुख सचिव एन0एस0 रवि ने डीएम और समन्व्ययो को पत्र भेज कर तीन दिन के अन्दर मनरेगा के तहत सारी रिपोर्ट कार्यवाही की स्थिति की जानकारी मागी गई दववा बनाने के लिये यहा पर अधिकारी रिपोर्ट दर्ज करवा देते है परन्तु कार्यवाही नही करते अब इसे स्पष्ट करने के लिये कहा गया शासन ने बकाया प्रारूप भेजकर जिले का नाम, वर्ष विकास खण्ड, एफआईआर संख्या, धनराशि का ब्यौरा व्यय अभियुक्तो के नाम पते आदि समस्त विवरण मांग लिये गये है
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 10 November 2011 by admin
देश के लिये मर मिटे बहादुर योद्वा शहीद हुये सैनिको की विधवाओं परिवारो को प्रतिवद्वता दिखाने के लिये वर्ष 2010-11 मे जमा की गई राशि पर झन्डा दिवस मे अब तक 7 लाख 92 हजार से की राशि जमा करके 62 साल का रिकार्ड जनपद हरदोई ने तोड दिया है । वर्ष 1949 से लगातार यह 7 दिसम्बर को मनाया जाता । प्रत्येक वर्ष 55 हजार सैनिको को 35 से 40 वर्ष की आयु मे सेवा निवृत्त हो जाते है या फिर शहीद या अयोग्य हो जाते है हो जाते है । उनके पुर्नवास हेतु राष्ट्र का दायित्व बढ जाता है उन्हें प्रतीक चिन्ह आबटित किया जाता है उसी के सापेक्ष यह राशि जमा की जाती है यह प्रक्रिया 62 सालो से जारी है इसमे अभी से 3 से 4 लाख रूपया ही जमा हो पाता था, वही भेजा जाता रहा है परन्तु अबकि बार अफसरो की सह पर देशभक्ति का ऐसा माहौल बना जो अब तक 7,78,000 से ऊपर रूपया इकठ्ठा हो गया है । अभी तक यह श्रेय प्रतापगढ के लोगो को मिलता रहा है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 10 November 2011 by admin
पिछले कुछ दिन पूर्व मंडी परिषद के स्ट्रांग रूम मे रखी गई साढे चार सौ के डिब्बो मे कैद ईवीएम का इन्तजार अब खत्म होने का समय आगया है देर से सही परन्तु आयोग के निर्देश पर हैदराबाद से आये इन्जीनियरों के दल द्वारा मंडी परिषद मे ईवीएम मशीनो की चेकिग शुरू करके रिर्पोट आयोग को भेज दी जायेगी । विधानसभा 2012 की तैयारिया मुकाम पर पहुचाने हेतु प्रशासन पूरी तरह से तैयार दिख रहा है । राजनैतिक पार्टिया अपने अपने लोगो के साथ क्षेत्रो सधन जनसम्पर्क अभियान मे लगे है । प्रशासनिक अमला भी तैयारियो का पूरा खाका तैयार करने मे जुटा है इसी क्रम मे केरला आसाम से लायी गई मशीनो को चेकिग का कार्य हैदराबाद से आये इन्जीनियरो के दल द्वारा करवाया जायेगा वैसे यह एक नवम्बर को ही आना था पर किसी कारणवश नही आ पाये सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय दलो के तथा राज्यीय दलो के प्रतिनिधि फस्र्ट लेबिल चेकिग वक्त मौजूद रहेगे जिले के निर्वाचन अफसरो ने बताया असम राज्य से 3500 केबल त्रिवेन्द्रम से 6 कन्ट्रोल यूनिट 1000 वैलेट कोल्लम से 2000 कन्ट्रोल यूनिट पथनमहिका से 900 कन्ट्रोेल यूनिट कुल मिलाकर 3500 कन्ट्रोल यूनिट एवं 4500 वैलेट यूनिट भेज दी गई है । जिनकी चेकिग की जानी है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 09 November 2011 by admin
राज्य मन्त्री रामपाल वर्मा -शिक्षा आज के बच्चों का जन्म सिद्ध अधिकार है। जिस प्रकार मनुष्य को अपने सभी अंगों की जरुरत है उसी प्रकार शिक्षा भी मौलिक जरुरत बन चुकी है यह बात कछौना विकारस खण्ड बालामऊ में ए0बी0सी पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव के मौके पर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री राम पाल वर्मा ने कहा की विजयी बच्चों को प्रतियोगिता में सफलता पर पुरुस्कृत भी किया छात्रो तथा उनके अभिभावको को संबोधित करते हुये कहा शिक्षा के बगैर कोई भी राष्ट्र या समाज का विकार सम्भव नहीं होगाा। कक्षा 1 से 8 तक बच्चों को निःशुल्क शिल्क का प्रावधान है बच्चों को बैग बजीफा खाना और स्कूल की ड्रेस सभी कुछ दिया जा रहा है आज के बच्चे देश का भविष्य है कार्यक्रम के दौरान स्कूल के प्रबन्धक वी0के सिंह प्राधानाचार्य गंगाा राम प्रेमी बसपा विधान सभा अध्यक्ष शिवा धार कुरील आादि मौजूद रहे
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 09 November 2011 by admin
राज्य बिजली नियामक आयोग ने एक बार फिर से बिजली वितरण संहिता 05 के मुवावजा धराओं के साथ जन सेवा गारंटी विनियम 2011 को जारी कर दिया जिसमें बिजली विभाग के उपभोक्ता बिजली विभाग पर अपने दायित्यों पर जागरुप हो जायेंगे अब अगर उपभोक्ता को कोई नुकसान होगाा तो उपभोक्ता बिजली विभाग पर हरजाने का दावा करेगाा ये कड़ाई से नियम लागू कर दिया गया है लेकिन ये समय ही बतायेगाा की यह कितना कामयाब होगा लाइन उर्जाना लाइन फाल्ट ट्रांसफार्मर की खराबी से अक्सर बिजली खराब हो जाती है तो आपका बिल भी कम आना चाहिये। विभाग स्वंम उसको घटाकर कम कर देगा। अब आयोग कुछ फेर बदलकर नये नियमों में इसे पेश कर दिया है वर्ष 06 में वर्ष 05 के बिजली वितरण नियमों को लागू किया था नये नियमों में 2011 में जन सेवा गारन्टी विनियम का सुधरा रुप प्रस्तुत करके लागू किया जिसमें कहा गया है हर काम का समय तय है काम न होने पर अब जुर्माना देना होगा विनियम 2011 में कनेक्शन की अवधि शहरी क्षेत्र में निश्चित है घरेलू कनेक्शन 4 किलो वाट तक का 1 सप्ताह में मिल जाना चाहिये ग्रामीध क्षेत्रों में समय सीमा 10 दिन में निश्चित की गयी है वही लोकल फाल्ट पर जुर्माना तय है 4 घण्टें की अवधि में 50 रु0 10 घण्टे की अवधि में 100 रु0 13 घण्टे की अवधि में ये जुर्माना 150रु0 होगा। राज्य नियामत बोर्ड ने कानून बनाकर लागू तो कर दिया परन्तु आदेशो का पालन बिजली विभाग कहाफं तक कार पायेगा । ये समय बतायेगा अभियन्ता एम0के अहिरवार ने कहा आदेश अभी मिला नहीं है जब मिलेगा तब इसे लागू कर देगें
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 05 November 2011 by admin
- सतर्क चिकित्सा के दावों की पोल खोल रहे आए दिन होने वाले प्रसव
- चिकित्सकों की जिले में तैनाती होने के बावजूद नहीं रूक रहे तैनाती स्थल पर
- निजी अस्पताल, नर्सिग होम, झोलाछाप डाक्टरों की हो रही पौ बारह, मरीज हताहत
- 7 सीएचसी व 12 पीएचसी होने के बाद भी नहीं मिल रहा उचित इलाज
स्वास्थ्य महकमें पर हर वर्ष शासन की ओर से करोड़ो रूपए पानी की तरह बहाया जा रहा है फिर भी व्यवस्था में चार चांद लगते नज़र नहीं आ रहे है। आलम यह है कि कितना भी कहा जाए फिर भी सुधार होने के आसार नज़र नहीं आ रहे है। सूत्रों की मानें तो ग्रामीण क्षेत्र के डाक्टर सरकारी अस्पतालों में तैनाती के बावजूद भी जिले में रूकना नहीं पसंद नहीं कर रहे है प्रतिदिन बाहर से यात्रा कर आते है और समय से पहले फुर्र हो जाते है। जिसके चलते निजी अस्पताल, नर्सिग होमों और झोलाछाप चिकित्सकों की पौ बारह हो रही है। मरीज जाए तो कहा जाए आखिर उन्हें इनकी शरण में आना ही पड़ता है। यदि सतर्क चिकित्सा की ओर ध्यान दिया जाए तो इस बात से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रसव के लिए महिलाएं तड़पती रहती है और विभाग कर्मी उनकी सुध लेना भी उचित नहीं समझते और जब मामला तूल पकड़ जाता है तो विभागीय अधिकारियों द्वारा आश्वासन की घुट्टी पिलाकर मामला रफा दफा कर दिया जाता है जिसके चलते कभी कभी तड़पते मरीजों को बढ़ती पीड़ा से व्याकुल होकर अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है। इस संंबंध में सीएमओ का कहना है कि वह अभियान चला रहे है और जल्द ही समस्या से निजात दिलाई जाएगी। वही सीएमएस का कहना है 7 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 12 प्राथमिक केंद्र संचालित है। जिलें में 432 उपकेंद्र खोले गए है सभी जगह डाक्टर और स्वास्थ्य कर्मी तैनात है। वहीं ग्रामीणों क्षेत्रों में एएनएम तैनात है। उपकेंद्रों का काम कम प्रसव कराना है। कहने को जिले में सभी जगह डाक्टर व स्वास्थ्य कर्मी तैनात है परंतु वह हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 05 November 2011 by admin
गंगा स्नान मेला, बकरीद का पर्व निकट आ रहा है समाज में शांति सौहार्द बना रहे कहीं पर कोई गड़बड़ी न होने पाए। इसलिए सतर्कता बरतने हेतु जिलाधिकारी अवधेश कुमार सिंह राठौर ने कलेक्ट्रेट सभागार में एक समीक्षा बैठक शांति व्यवस्था के लिए आहूत की जिसमें पुलिस के आला अफसर जिले के एस0पी0 ने आपराधिक लोगों पर कड़ी नज़र रखने और उन पर कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए। बैठक में डी0एम0 ने कहा कि उपजिलाधिकारी और क्षेत्राधिकारी जनपद में शांति, सौहार्द बना रहे इसके लिए ठोस कदम उठाकर कार्यवाही करें। बकरीद, गंगा स्नान पर बिलग्राम और राजघाट, मल्लावां बेरिया घाट पर लगने वाले मेले में विशेष रूप से सतर्कता बरती जाय। उन्होने तहसील दिवस में आने वाली शिकायतों के निस्तारण में त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए आने वाले प्रार्थना पत्रों पर शिकायत कर्ता का mobile नं0 अंकित करने को भी कहा जिससे कि फर्जी शिकायत करने वालों पर कार्यवाही की जा सके। एस0पी0 आर0के0श्रीवास्तव ने कहा कि एस0डी0एम0 और क्षेत्राधिकारी दोनों आपस में तालमेल बैठाकर अपराध नियिंत्रत करें। क्षेत्र के प्रभावशाली लोगों से, समाजसेवियों से अतिरिक्त जानकारी लेकर सहयोग लें ताकि शांति व्यवस्था भंग न होने पाए। बैठक में अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) राकेश मिश्रा, नगर मजिस्ट्रेट लालमणि मिश्रा, सभी एस0डी0एम0, सभी क्षेत्राधिकारी आदि मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 04 November 2011 by admin
मैग्सेसे पुरस्कार विजेता संदीप पांडेय के नेतृत्व में इंडिया अगेंस्ट करेप्शन के कार्यकर्ताओं ने आज कलेक्ट्रेट परिसर मेंं धरने पर बैठ गए। बैठने के पूर्व संदीप पांडेय ने पत्रकारों के सम्मुख कहा कि हमारी यहीं मांग है कि अब िशक्षा का अधिकार लागू हो तथा इसमें व्याप्त भ्रश्टाचार को जड़ से उखाड़ फेंका जाए। जब यह अधिकार लागू होगा तो अनियमितताएं दूर होगी। लोगों के बच्चें िशक्षित होगे और व्याप्त भ्रश्टाचार भी दूर होगा। इसमें सबसे पहले बेसिक िशक्षा विभाग में व्याप्त भ्रश्टाचार को दूर करना ही होगा। आज हम माननीय मुख्यमंत्री जी को जिलाधिकारी हरदोई के माध्यम से एक 25 सूत्रीय ज्ञापन धरना के बाद देगे। जिसमें परिशदीय विद्यालयों में डायट और विभाग के कार्यालयों में attachment सिस्टम बिल्कुल बंद कर दिया जाए। शहर के नजदीकी schools में पुरूश िशक्षकों की संख्या दो करने महिला िशक्षकों को सड़क मार्ग के schools में नियुक्त करने स्थानांतरण समायोजन के नाम पर अवैध वसूली कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में पटल सहायक का पद समाप्त करने पटल सहायक रामनाथ और बेसिक िशक्षाधिकारी सियाराम निर्मल की संपित्तयों की जांच करने और इन्हें अविलंब स्थानातंरित करने आदि की मांगे शामिल की है। वित्त एवं लेखा विभाग के श्रवण कुमार राही सहित सभी को जांच के दायरें में लाकर विभागीय सप्लाई पर अविलंब जांच कमेटी द्वारा जांच करवाई जाए। स्मरणीय हो कि बेसिक िशक्षा विभाग में व्याप्त भ्रश्टाचार पर कांग्रेस व्यापार प्रकोश्ठ के जिलाध्यक्ष कीर्ति प्रकाश अवस्थी और प्रदेश उपाध्यक्ष और मंडल प्रभारी उमेश जी ने सहयोगियों के साथ अगस्त माह मेंं एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा था। जिमसे बीएसए समेत सभी लिपिकों की कारगुजारियों का भंडाफोड़ किया था।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 01 November 2011 by admin
अंध विश्वास या आस्था की महिला की मन्नत पूरी हो गई। महिला ने काली मंदिर पर ब्लेट से काटकर अपनी जीभ मां के चरणों मंे अर्पित कर दी। घटना कोतवाली शहर क्षेत्र की बिलग्राम चुंगी निवासी विभूति नगर की महिला पत्नी लालाराम गुप्ता काली ज्वैलर्स के नाम से सोने चांदी की दुकान भी है। भरापूरा परिवार पत्नी शशि गुप्ता की दो पुत्रियां चार पु़त्र है। और बड़ी पुत्री की शादी भी हो चुकी है। वह प्रतिदिन मंा काली के मंदिर में पूजन अर्चन हेतु आती रही है। सोमवार की सुबह शशि गुप्ता घर से पूजन हेतु आई मंदिर पर काफी भीड़ थी। पूजा के बाद वह सीधें मूर्ति के पास चली गईं और जेब से ब्लेड निकालकर अपनी जीभ का अगला हिस्सा काटकर चढ़ा दिया। जब तक लोग कुछ समझे वह मां के चरणों मंे लेट गई। जीभ कटते ही खून बहने लगा सूचना पर परिजन भी आ गए। महिला बोली हमारी मनौती पूरी हो गई है लेकिन मनौती के विषय में परिजनों ने कुछ नहीं बताया। महिला की दिमागी हालत भी ठीक बताई जा रही है। चार वर्ष पूर्व महिला की बड़ी बेटी ने भी इसी प्रकार अपनी जीभ काटकर चढ़ाई थी। कुछ समय बाद उसकी जीभ पूरी हो गई थी और वह बोलनेे लगी। इस संबंध में डाक्टरों की राय के मुताबिक मनुष्य की जीभ में एक विशेष प्रकार का तरल पदार्थ निकलता है वह श्राव होने के कारण जीभ का कटा हिस्सा पूरा कर देता है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 01 November 2011 by admin
बाल विकास निदेशालय और जिला प्रशासन के अधिकारी लाख कोशिस करें ब्यवस्था सुधारने की जीतोड़ कोशिस कर रहे है परन्तुनतीजा ढाक के तीन पात हो रही है इसी सन्दर्भ में कल डी0पी0ओ और शहर की सी0डी0पी0ओ के साथ लेकर शहर के केन्द्रों की हकीकत देखी उन्हे आश्चर्य हुआ अनिमितिताओं की कोई सीमा नहीं तब उन्होनें दो सुपरवाइजर और 5 कार्यकत्रियों की तीन सहायिकाओं की और सी0डी0पी0ओं से जवाब तलब करके कार्यवाही की लापरवाही से फुरसत में बैठी इन लोगों में औचक निरिक्षण से हडकंप मच गया सी0डी0पी0ओ गीता गीता पाॅंडेय के साथ मलिन बस्ती बगियापुर भट्रटा पुरवा केन्द्र पर 5 बच्चें मिलें। सहायिका राम रखि गायत्री देवी नदारत मिली अभिलेख भी देखने को नही मिले भट़टा पुरवा में सहायिका किरन देवी मीना देवी गायब थी अभिलेख में भी गड़ब़ड़ी थी अपूर्ण रजिस्टर पर सी0डी0पी0आ सेे जवाब तलब किया। यही हाल काशी राम कालोनी पर एक भी बच्चा नही मिला। सहायिका किताबा देबी उर्मिला नीलम देवी सरिता और उमा कान्ती गायब थी। एक दिन का मानदेय काटने की संस्तुति की गई सुपरवाइजर रामलली ऊषाा साहनी पर कार्यवाही के निर्देश भी दिए गए। ग्रोथ चार्ट पूरा करने का आदेश भी दिया। दूसरी तरफ सीडीओ आनंद कुमार द्विवेदी ने विकास भवन सभागार में जिला कार्यक्रम अधिकारी ब्लाॅक परियोजना अधिकारी सहित सभी अधिकारियों के साथ बैठक करके आदेशित किया कि औचक निरीक्षण बच्चों का वजन चार्ट अंकित करने अभिलेखों का सत्यापन महिला और बच्चों का टीकाकरण पोषण कार्य सभी पर सत्त निगरानी शून्य से 6 वर्ष के बच्चों की डाटा फिडिंग कराने का भी निर्देश दिया। पात्रों का लाभ न देने पर कार्यवाही अवश्य करे। इस अवसर पर डीपीओ प्रकाश कुमार सहित सभी अधिकारी मौजूूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com